बीकानेर की वंदे मातरम टीम द्वारा गोवंश के प्रति अनूठा प्रेम जो की अन्य से भिन्न हैं* **

 *बीकानेर की वंदे मातरम टीम द्वारा गोवंश के प्रति अनूठा प्रेम जो की अन्य से भिन्न हैं* **



*

बीकानेर की वंदे मातरम टीम और बीकानेर के समस्त सनातन प्रेमियों में अनेकों  राजनीतिक और सामाजिक संगठन जो की सभी आपस में मिलकर वह अंश की रक्षा हेतु गोवंश और गोवंश के लिए राजाओं महाराजाओं के छोड़ी हुई ,ओरण भूमि जिसमें की राजा महाराजा इसलिए छोड़ते थे कि इसमें गोवंश ही जाकर के प्रतिदिन अपना पेट भर के आए। 

और

लेकिन वर्तमान में कुछ तथाकथित भूमाफियाओं द्वारा और सोलर एजेंसी के नाम पर कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने वर्षों से राजाओं महाराजाओं की छोड़ी हुई गोचर भूमि को हथिया लिया है , जिसके कारण बीकानेर के सनातन प्रेमी, वंदे मातरम टीम और जनप्रतिनिधि देवी सिंह भाटी पूर्व सिंचाई मंत्री, राजस्थान सरकार एवं प्रबुद्ध नागरिक हमेशा तन मन धन से गोवंश और गोचर भूमि को बचाने में निरंतर प्रयासरत है। लेकिन बीकानेर का प्रशासन भले ही वहां संभागीय आयुक्त कार्यालय है।। जिसके अधीन संपूर्ण बीकानेर के कार्यालय हैं । वह भी आंखें मुंदे बैठा है यह भी घोर विडम्बना  है।। जिसका परिणाम यह हो रहा है , कि गोवंश के लिए  गोचर भूमि है ,उस पर  अतिक्रमण करके भूमामिया अपने-अपने प्रतिष्ठान बनाकर बैठ गए हैं। और अपने धन बल और बाहू बल से अपने आप को ईश्वर ईश्वर से ऊपर मान बैठे हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि *जब ईश्वर की चलती है,, तब किसी की नहीं चलती यहां तक की प्रधानमंत्री की भी*।।।

अत: बीकानेर के उच्च प्रशासनिक लवाजमें को निवेदन है ,कि गोचर भूमि को अतिक्रमण से बचाए। और अतिक्रमणकारियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए , जिससे कि कोई दूसरा ऐसा करने की सोच भी ना सके।

रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: राजस्थान ,शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई