संदेश

अक्टूबर 6, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महाविद्यालय मे महिला नीति के अंतर्गत भी महाविद्यालय की सफाई और स्वयं सहायता समूह के निर्माण

चित्र
 आज महाविद्यालय मे  महिला नीति के   अंतर्गत भी महाविद्यालय की सफाई  और स्वयं सहायता समूह  के निर्माण एवं कार्य प्रणाली  पर  महाविद्यालय की प्राचार्य  डॉ  अलका त्रिपाठी ने  कैम्पस  की सफाई  और  स्वयं  सहायता समूह  पर व्याख्यान देते हुए गांधी से प्रेरणा लेकर महाविद्यालय परिसर को साफ सुथरा  रखने  और गांधीजी के कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन देने को आगे बढाने के लिए  कैसे स्वयं सहायता समूह  आज अधिकाधिक संख्या मे सक्रिय भूमिका निभा रहे है और  समाज मे महिलाओ मे आर्थिक आत्मनिर्भरता का भाव जगा रहे है पर विस्तार से छात्राओं के साथअपने विचार साझा किए। साथ ही आज  रोड सेफ्टी  मे युवाओ की जिम्मेदारी और  भूमिका  पर  ममता जी  और  ऋतु  जी ने  यूनेस्को द्वारा  चलाए अभियान के बारे  मे  छात्राओं   को   जानकारी दी  तथा रोड  सेफ्टी  के लिए  जागरूक किया । महिला नीति की संयोजक डॉ  मधुलिका सिंह  ने ज्ञ...

उदयपुर में कामिनी गुर्जर ने दिखाई शक्ति, जेसीबी से पुष्पवर्षा कर किया कांग्रेस प्रभारियों का भव्य स्वागत

चित्र
 उदयपुर में कामिनी गुर्जर ने दिखाई शक्ति, जेसीबी से पुष्पवर्षा कर किया कांग्रेस प्रभारियों का भव्य स्वागत उदयपुर। उदयपुर की राजनीति में सोमवार को शक्ति प्रदर्शन का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब कांग्रेस की सक्रिय महिला नेता और जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर ने जिला अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश करते हुए अपने समर्थकों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत उदयपुर पहुंचे प्रभारी श्रीमती यशोमति ठाकुर, पीसीसी प्रभारी चेतन डूडी, अभिषेक चौधरी और गोविंद दागा का स्वागत कामिनी गुर्जर के नेतृत्व में अभूतपूर्व उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं और युवाओं की जबरदस्त भागीदारी रही — करीब 150 से 200 कार्यकर्ता, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएँ भी शामिल थीं, ने स्वागत में हिस्सा लिया। प्रवेश द्वार को सजाया गया, और जब प्रभारीगण पहुंचे तो जेसीबी मशीन से पुष्पवर्षा कर अभिनव तरीके से उनका स्वागत किया गया। इस दौरान मेवाड़ी पगड़ी और उपरना पहनाकर अतिथियों का पारंपरिक सम्मान किया गया, जबकि ढोल की गूंज और नारों से पूरा माहौल कांग्रेसमय...

राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह के तहत मीडिया कार्यशाला आयोजित मानव व वन्यजीव दोनों के दृष्टिकोण का समावेशन जरूरी :आइएफएस सुले

चित्र
 राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह के तहत मीडिया कार्यशाला आयोजित  मानव व वन्यजीव दोनों के दृष्टिकोण का समावेशन जरूरी :आइएफएस सुले वन्यजीव संरक्षण की दिशा में उत्तरदायी रिपोर्टिंग अहम :आइएफएस सुले प्रभावशाली रिपोर्टिंग के लिए संतुलित दृष्टिकोण आवश्यक :आइएफएस सुले राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद। राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह (2 से 8 अक्टूबर) के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।  कार्यशाला का नेतृत्व उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले ने किया, वहीं सहायक वन संरक्षक श्रीकिशन चौधरी ने प्रस्तुति देते हुए मीडिया रिपोर्टिंग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कार्यशाला के पश्चात वन विभाग की ओर से वन्यजीव रेस्क्यू उपकरणों जैसे ट्रैंक्विलाइज़र गन, पिंजरे, स्नेक कैचिंग स्टिक तथा ट्रैंक्विलाइज़ेशन के दौरान उपयोग में आने वाली दवाइयों आदि का विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया। इस अवसर पर “‘सनसनी से समाधान तक: मानव–वन्यजीव सहअस्तित्व में मीडिया की भूमिका’ विषय पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। चर्चा के दौरान बताया गया कि मीडिया जन धारणा, नीति निर्माण और जमी...

भीम में 100 से अधिक लोगों को विधिक अधिकारों की दी गई जानकारी — टोगी भीम व आसपास के क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन

चित्र
 भीम में 100 से अधिक लोगों को विधिक अधिकारों की दी गई जानकारी — टोगी भीम व आसपास के क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन दं राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशन में तथा तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के तत्वावधान में परा विधिक स्वयंसेवक पुष्पा सोनी द्वारा टोगी भीम एवं आसपास के विभिन्न स्थलों पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन एवं छात्राओं को विधिक अधिकारों तथा निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को लोक अदालत, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, महिला सुरक्षा से संबंधित कानून, बाल विवाह निषेध अधिनियम तथा संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविरों के दौरान प्रतिभागियों को जानकारी के साथ-साथ विधिक साक्षरता संबंधी पैंफलेट भी वितरित किए गए। कुल मिलाकर, इन सभी शिविरों में 100 से अधिक लोगों ने भाग लेकर लाभ प्राप्त किया तथा विधिक सहायता सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय सहयोग दिया। इन विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम ...

अन्नपूर्णा रसोई महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अंदर 8रूपये के बजाय ₹30 ले रही है

चित्र
 अन्नपूर्णा रसोई महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अंदर 8रूपये के बजाय ₹30 ले रही है   सुनील कुमार मिश्रा राजस्थान  उदयपुर महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अंदर बनी अन्नपूर्णा रसोई ₹8 जो सरकार ने निर्धारित कर रखे लेकिन संचालक मनमाने तरीके से ₹30 प्रति व्यक्ति से वसूली कर रहे हैं

स्वच्छ भारत-सुंदर भारत की थीम के साथ जिला स्तरीय शिविर का हुआ समापन*

चित्र
 *स्वच्छ भारत-सुंदर भारत की थीम के साथ जिला स्तरीय शिविर का हुआ समापन* उत्तर पश्चिम रेलवे राज्य भारत स्काउट व गाइड के 2025-26 के वार्षिक कार्यक्रमानुसार जिला/एल.ए. स्तरीय द्वितीय/तृतीय सोपान स्काउट/गाइड, निपुण रोवर रेंजर अभिशंषा एंव जम्बूरी पूर्व तैयारी शिविर का आयोजन स्काउट गाइड भवन मंडल प्रशिक्षण केंद्र, जयपुर में किया गया, जिसमें कब बुलबुल स्काउट एंड गाइडस, रोवर रेंजर ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर संचालक प्रवीण शर्मा ने बताया की शिविर मे बालक बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक, सामाजिक विकास हेतु नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, राष्ट्रगान, पायनियरिंग अनुमान लगाना, पेट्रोल सिस्टम,पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता,प्राथमिक सहायता, मानचित्र,कपास, हाईक, सामुदायिक विकास कार्य आदि कई विषयों का ज्ञान दिया गया। शिविर का आरंभ प्रथम दिन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री डी.के. शर्मा ने ध्वजारोहण कर किया। दूसरे दिन दिवस मुख्य अतिथि सहायक कमिश्नर हेडक्वार्टर/ एलए श्री विनोद कुमार बेनीवाल द्वारा औचक निरीक्षण किया, शिविर को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्काउटिंग/गाइडिंग के माध...

नीमकाथाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 10o में वर्ष में प्रवेश पर शहर भर में भव्य रैली निकाली**

चित्र
 *नीमकाथाना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 10o में वर्ष में प्रवेश पर शहर भर में भव्य रैली निकाली** ** नीमकाथाना शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी के उपलक्ष पर भगवान नरसिंह मंदिर पर सभा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद नीमकाथाना द्वारा किया गया। उसके पश्चात नरसिंह मंदिर से कई सैकड़ो की संख्या में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने आप कपिल मंडी, सुभाष मंडी ,खेतड़ी मोड़ होते हुए  पुराना बाजार और शहर के मुख्य मुख्य मार्गों पर भव्य आयोजन विशेष अनुशासन द्वारा बैंड बाजे की विशेष ध्वनि के साथ रैली निकाली गई।  आरएसएस कार्यकर्ताओं का जोश अद्भुत था। और 10 वर्ष से लेकर बुजुर्ग भी इस भव्य रैली में भाग ले रहे थे। नीम का थाना शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने इस  भव्य रैली पर अनेकों स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई । रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीम का थाना शिंभू सिंह  शेखावत

उत्तर पश्चिम रेलवे पर दिनांक 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है स्वच्छता के लिए विशेष अभियान 5.0*

 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर दिनांक 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है स्वच्छता के लिए विशेष अभियान 5.0* *नागरिक-केंद्रित पहल अमृत संवाद का जगह जगह हो रहा आयोजन* उत्तर पश्चिम रेलवे पर दिनांक 02 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता के लिए विशेष अभियान 5.0 चलाया जा रहा जिसके अंतर्गत ट्रेनो, रेलवे स्टेशनो,रेलवे कार्यालय आदि पर स्वच्छता बढ़ाने के साथ ही जनसाधारण से संबंधित लंबित मामलों मामलों के निपटान के लिए समय सीमा तय की गई है। नागरिक-केंद्रित पहल अमृत संवाद द्वारा आम जनता से रेलवे के कार्यों पर प्रतिक्रिया और सुझाव लिए जा रहे हैं।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत, प्रमुख लक्ष्यों में स्क्रैप निपटान से राजस्व अर्जित करना, ई-कचरा प्रबंधन, स्थान का अधिकतम उपयोग, ई-फाइलों की समीक्षा और उनका निराकरण, तथा लंबित संदर्भों और जन शिकायतों का समय पर निपटान सुनिश्चित करना शामिल है। स्वच्छता अभियान चलाने के अलावा, अपशिष्ट से धन बनाने की पहल और प्रभावी ई-फाइल प्रबंधन पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत उत्तर प...

वरिष्ठ पत्रकार डा.सुरेन्द्र शर्मा का इस्तकबाल किया गया

चित्र
 मीम 2.0 यंग सिटीजन ऑफ इंडिया  इंटर स्कूल क्विज़ एंड स्पीच कंपटीशन    माइनॉरिटी के बच्चे चढ रहे सफलता की सीढिया,   पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का  दे रहे संदेश  वरिष्ठ पत्रकार डा.सुरेन्द्र शर्मा  का इस्तकबाल किया गया  जयपुर । कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ राजस्थान के ऑडिटोरियम में  मीम सीजन 2 यंग सिटीजन ऑफ़ इंडिया की ओर से इंटर स्कूल क्विज और स्पीच कंपटीशन का आयोजन किया गया। कंपटीशन में जयपुर और टोंक की 11 स्कूलों ने भाग लिया सभी स्कूलों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। जजेज को बच्चों के स्पीच और कंपटीशन में जज करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहला लाइफ टाइम एच एम सुलेमान अचीवमेंट अवार्ड से रेशमा खान को देकर नवाजा।प्रोग्राम की मुख्य अतिथि बशीरन बेगम रही। विशेष अतिथि मे आकाशवाणी की डायरेक्टर रेशमा खान,वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन खानु खान बुधवाली,ए एल पेपर के डायरेक्टर जावेद खान कागज़ी, ज्वैलरी व्यापारी शकील अंसारी,डॉ आरिफ हुसैन,अंजुमन तालीमुल मुस्लिम के सेक्रेटरी शब्बीर खान, ओसवाल सोप ग्रुप के अचल जैन,जामा मस्जिद के सेक्रेटरी ज़हीरुल्लाह खान,जिन एजुकेशन ग्रुप के...

सौ वर्षों पूर्व से जारी परम्परा नृसिंह लीला मंचन

चित्र
 सौ वर्षों पूर्व से जारी परम्परा नृसिंह लीला मंचन ....                  सौ वर्षों पूर्व से जारी नृसिंह लीला महोत्सव परम्परा उदयपुरवाटी क्षेत्र में लगातार चली आ रही है इस लीला के मंचन में आसपुरा गांव का ब्राह्मण परिवार अपनी सेवाएं दे रहा है              परिवार के महेश कुमार शर्मा रासधारी ने बताया सौ वर्षों पूर्व सिद्ध संत ने हमारे पूर्वजों को धर्म प्रचार के लिए नृसिंह लीला मंचन का आशीर्वाद प्रदान किया तब से हमारा परिवार लगातार इस परम्परा का निर्वहन कर रहा है आसोज माह की नवमी तिथि से यह कार्यक्रम शुरू होता था जहाज मणकसास पचलंगी गुडा पौंख अडवाणा व क्षेत्र के अनेक गांवों में यह कार्यक्रम होता था       वर्षों पूर्व परिवार का आजीविका उपार्जन का यहीं एकमात्र साधन हुआ करता था अब परिवार के लोग राजकीय सेवा व्यापार आदि में कार्य करतें हैं इसलिए समय अभाव के कारण अब यह परम्परा कुछ गांवों तक ही सीमित रह गयी है लीला में भगवान् के चोबीस अवतारों की लीला का मंचन श्रीहरि विष्णु एवं भगवान गणेश की झांकी...

स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा का वार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन्न*

चित्र
 *स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा का वार्षिक अधिवेशन हुआ सम्पन्न*  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा जिला सीकर का वार्षिक अधिवेशन शिवपाल सिंह मील उप प्रधान की अध्यक्षता एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड सुमन चौधरी ,जिला संगठन आयुक्त बसंत कुमार लाटा ,सहायक जिला कमिश्नर स्काउट राजेंद्र प्रसाद मील ,जिला बुलबुल कमिश्नर सरोज लॉयल, सरोज गिल प्रधानाचार्या ,राजकमल जाखड़ ,सुल्तान सिंह मील विजय कुमार शर्मा ,बनवारी लाल शर्मा ,नवरंग लाल शर्मा के आतिथ्य में दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को राजकीय फुटबॉल एकेडमी कोलीडा  में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का संचालन  महेंद्र कुमार पारीक द्वारा किया गया।स्थानीय संघ सचिव किशनलाल सियाक ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन में पधारे हुए  अतिथि महानुभावो  एवं संभागियों का आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा तिलकार्चन एवं  कलर पार्टी के द्वारा अतिथियों को ससम्मान मंच पर पहुंचाया गया। स्कार्फ, प्रतीक चिन्ह एवं बैग प्रदान कर अतिथियो का सम्मान किया गया। वार्षिक अधिवेशन में स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा की कार्यकारि...

स्थानीय संघ पाटन का द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर शुरू से

चित्र
 स्थानीय संघ पाटन का द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर शुरू से    राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान में मीठाराम धाम डोकन 6 अक्टूबर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक आयोजित द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्री भंवरलाल डूकिया  एवं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री महेश कुमार मीणा तथा श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री बजरंग दास जी महाराज द्वारा किया गया । शिविर संचालक श्री ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि पांच दिवसीय इस शिविर में विभिन्न गतिविधियों के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाएगी प्राथमिक सहायता , पायनरिंग दिशा ज्ञान,नैतिक शिक्षा , कला कौशल शिविर  के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर सचिव महेश कुमार योगी पूर्व सचिव शिशपाल सैनी पूर्व सचिव खाटू श्याम जी श्री मनोज कुमार  शर्मा ,योगेश शर्मा, रामकिशन मीणा ,संजय गुर्जर, मनोज कुमावत ,आशीष नायक, कन्हैयालाल यादव, विजय सैनी, वैशाली शर्मा आदि उपस्थित रहे।

चार्टर डे एवं प्रांतपlल की आधिकारिक यात्रा*

चित्र
 *चार्टर डे एवं प्रांतपlल की आधिकारिक यात्रा*  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर लेकसिटी द्वारा 4 अक्टूबर 2025 में चार्टर नाइट एवं प्रांतपाल के अधिकारिक दौरे के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन लायंस भवन, देवाली में किया गया। इस अवसर पर सभी चार्टर सदस्यों का अभिनंदन उपरना, माला, पगड़ी, शाल एवं श्रीफल प्रदान कर किया गया। सम्मानित चार्टर सदस्यों मे लायन ओ.पी. चपलोत, लायन  डाॅ  बी.एस. बम्ब, लायन डाॅ बी.एल. दलाल, एम.जे.एफ., लायन मान सिंह पानगड़िया, लायन एस.के. पोखरना, लायन आर.के. चतुर्, लायन एस.के. त्रिपाठी, लायन वी.सी. व्यास तथा लायन सिद्धार्थ चतुर शामिल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतपाल एम.जे.एफ. लायन रामकिशोर गर्ग रहे। विशिष्ट अतिथियों में  रीजन चेयरपर्सन लायन अजय मोर, ज़ोन चेयरपर्सन लायन डाॅ दीपेन्द्र सिंह चौहान, क्लब अध्यक्ष लायन सिद्धार्थ चतुर, सचिव लायन यतीन्द्र सिंह बाबेल तथा कोषाध्यक्ष लायन मनीष शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजक लायन चारु शर्मा रहीं। क्लब सचिव बाबेल  ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ सदस्य लायन अशोक जैन...

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में RAMAS 2025 का सत्रहवाँ वार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न*

चित्र
 *गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में RAMAS 2025 का सत्रहवाँ वार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न* उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में RAMAS 2025 का सत्रहवाँ वार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय अधिवेशन में देश-विदेश से ख्यातनाम लेप्रोस्कॉपिक एवं रोबोटिक सर्जनों ने भाग लिया। अधिवेशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल, सह-अध्यक्ष डॉ. अजय चौहान एवं सचिव डॉ. मोहित कुमार बडगुर्जर ने बताया कि RAMAS 2025 का उद्देश्य शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में दूरबीन विधि (लेप्रोस्कॉपिक सर्जरी) और रोबोटिक तकनीक से संबंधित अत्याधुनिक शल्य प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करना है। गीतांजली ग्रुप, रामास और उदयपुर सर्जिकल सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित इस सत्रहवें वार्षिक अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों से 400 से अधिक शल्य चिकित्सकों ने भाग लिया। रामास के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक माथुर, वर्तमान अध्यक्ष डॉ. उमेश दत्त शर्मा और सचिव डॉ. सुनील कट्टा का इस आयोजन में विशेष योगदान रहा। अधिवेशन के वैज्ञानिक सत्रों में डॉ. सुधीर श्रीवास्तव (भारतीय रोबोट SSI मंत...

सांसद खेल महोत्सव का सरदार पटेल मंडल में हुआ भव्य समापन

चित्र
 सांसद खेल महोत्सव का सरदार पटेल मंडल में हुआ भव्य समापन उदयपुर। सरदार पटेल मंडल में सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन सेक्टर 14 स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड पर रोमांचक खेल मुकाबले आयोजित हुए। विभिन्न खेलों के परिणाम: लोकसभा सहसंयोजक और शहर जिला महामंत्री पंकज बोराणा ने बताया कि वॉलीबॉल में वार्ड 18 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि वार्ड 20 की टीम उपविजेता रही। आलोक स्कूल में आयोजित नींबू-चम्मच दौड़ में अलका गुर्जर ने पहला स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर दौड़ में भंवर सिंह देवड़ा विजेता रहे, वहीं 100 मीटर दौड़ में मुकेश शर्मा और विपिन मेहरा ने जीत दर्ज की। तीरंदाजी प्रतियोगिता में विपिन मेहरा, अमृत मेनारिया, धीरेंद्र सिंह और पुष्कर मेघवाल विजेता बने। रस्साकशी में वार्ड 17 की टीम विजेता रही तथा वार्ड 20 की टीम उपविजेता रही। कबड्डी मुकाबले में भी वार्ड 17 की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया जबकि वार्ड 16 की टीम उपविजेता रही। बैडमिंटन मुकाबले खेड़ा गांव स्थित कोर्ट में संपन्न हुए।  मुख्य अतिथि एवं सम्मान समारोह: शहर जिला मीडिया प्रभार...