वरिष्ठ पत्रकार डा.सुरेन्द्र शर्मा का इस्तकबाल किया गया
मीम 2.0 यंग सिटीजन ऑफ इंडिया इंटर स्कूल क्विज़ एंड स्पीच कंपटीशन
माइनॉरिटी के बच्चे चढ रहे सफलता की सीढिया,
पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का दे रहे संदेश
वरिष्ठ पत्रकार डा.सुरेन्द्र शर्मा का इस्तकबाल किया गया
जयपुर । कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ राजस्थान के ऑडिटोरियम में मीम सीजन 2 यंग सिटीजन ऑफ़ इंडिया की ओर से इंटर स्कूल क्विज और स्पीच कंपटीशन का आयोजन किया गया। कंपटीशन में जयपुर और टोंक की 11 स्कूलों ने भाग लिया सभी स्कूलों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। जजेज को बच्चों के स्पीच और कंपटीशन में जज करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहला लाइफ टाइम एच एम सुलेमान अचीवमेंट अवार्ड से रेशमा खान को देकर नवाजा।प्रोग्राम की मुख्य अतिथि बशीरन बेगम रही। विशेष अतिथि मे आकाशवाणी की डायरेक्टर रेशमा खान,वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन खानु खान बुधवाली,ए एल पेपर के डायरेक्टर जावेद खान कागज़ी, ज्वैलरी व्यापारी शकील अंसारी,डॉ आरिफ हुसैन,अंजुमन तालीमुल मुस्लिम के सेक्रेटरी शब्बीर खान, ओसवाल सोप ग्रुप के अचल जैन,जामा मस्जिद के सेक्रेटरी ज़हीरुल्लाह खान,जिन एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर डॉ आजम बैग,अल कबीर के असरार कुरैशी,सी के एस हॉस्पिटल के सीईओ डॉक्टर शरीफ खान ,वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार इमरान खान,सुप्रीम कोर्ट के वकील हमनशीन अहमद,चिन्मय केडिया,टैक्सेशन के एडवोकेट सज्जाद अजीज,रिटायर्ड आईएएस यू डी खान, बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट याकूब अली खान,हर्ष वर्धन समेत्रिक,अमन फायर वर्क डायरेक्टर फरहान फारूकी,अमीरा प्रिंट के डायरेक्टर नूर इस्लाम,अमन फायर वर्क के फरहान फारूकी,मार्शल एडवरटाइजमेंट डायरेक्टर जुल्फिकार अली रहे सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विभाग को लेकर बच्चों को कैरियर गाइडेंस और करियर काउंसलिंग की। इस प्रोग्राम में सुप्रीम कोर्ट के वकील हमनशीन अहमद ने कहा कि माइनॉरिटी में शिक्षा को लेकर काफी जागरूकता आई है अब शिक्षा के क्षेत्र में 2023-24 में 79.5%तक बढ़ी है जे एल एन एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ आज़म बैग ने कहा कि विप्रो के अजीम प्रेम जी जैसी शख्सियत ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी कमाई के 1774 करोड़ खर्च किया जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। मैनेजर सारा इस्माइल ने बताया कि यह दूसरा सीजन कामयाबी के साथ पूरा हुआ जयपुर और टोंक की स्कूलों ने इसमें भाग लिया उन्होंने कहा कि साल भर अलग-अलग स्कूल में जाकर इंट्रा स्कूल कंपटीशन किया जाता है फिर वहां से जीतने वाली टीम को इंटर स्कूल कंपटीशन के लिए बुलाया जाता है इस तरह सभी स्कूलों के बीच पहले सेमीफाइनल होता है और फिर ग्रैंड फिनाले सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया 250 से ज्यादा स्टूडेंट्स प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस क्विज कंपटीशन की सबसे बड़ी खास बात यह रहती है कि इसमें किसी भी बच्चे या स्कूल से कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं ली जाती फ्री ऑफ कॉस्ट उनकी एंट्री होती है इस कंपटीशन का मकसद बच्चों को अपने भविष्य के बारे में कुछ करने का मकसद हासिल होता है साथ ही नई लीडरशिप भी तैयार होती है बच्चों के दहशत और बोलने का कॉन्फिडेंस भी मिलता है । प्रोग्राम में वरिष्ठ पत्रकार डा. सुरेन्द्र शर्मा सहित शहर की मशहूर मारूफ हस्तियों का इस्तकबाल किया गया। आए मेहमानों का माला पहनाकर शॉल ओढ़ा कर और मोमेंटो देकर इस्तकबाल किया गया। विजेता टीम को मोमेंटो सर्टिफिकेट देकर नवाज़ा प्रोग्राम की शानदार एंकरिंग आकाशवाणी की आरजे डॉक्टर ज़ेबा जीनत ने शानदार अंदाज में की।
बेस्ट स्कूल अवॉर्ड दी इंडियन पब्लिक स्कूल रही,स्पीच में विनर ब्राइट कैरियर,दूसरे न: गुड लक तीसरे न: पर ब्राइट फ्लावर रही क्विज में विनर आर पी एस स्कूल,दूसरे न :टोंक पब्लिक स्कूल तीसरे न पर ज़ैतुना मोमिन रही।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें