संदेश

नवंबर 3, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेला अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में बैंडबाजों और काली अखाड़ों के साथ भगवान श्रीराम की बरात निकाली गयी

चित्र
बुलडोजर पर चढ़कर झंडी दिखाकर विधायक पुत्र ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह साथ रामलीला कमेटी उसहैत अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता मनु महामंत्री अनुज गुप्ता नरेश चंद्र गुप्ता ने श्रीराम जी की बरात को किया रवाना किया बैंड बाजों काली अखाड़ों हनुमान भगवान की खाकी के साथ निकली राम बरात उसहैत में श्रीरामलीला महोत्सव में शुक्रवार को मेला अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में बैंडबाजों और काली अखाड़ों के साथ भगवान श्रीराम की बरात निकाली गयी । मुख्य अतिथि दातागंज विधायक पुत्र ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह के साथ मेला अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता व महामंत्री अनुज गुप्ता ने बुलडोजर पर चढ़ाकर भगवान श्रीराम जी की बरात को रवाना किया डेढ़ दर्जन झाकियां आकर्षण का केंद्र रही घुड़सवार बरात के आगे चल रहे भगवान श्रीराम जी की बरात में नगर व क्षेत्र के हजारों रामभक्त सम्मलित हुये इस दौरान थाना उसहैत प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह मय फोर्स सक्रिय रहे मेला अध्यक्ष अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता अजय प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह अनुज गुप्ता रामप्रकाश गुप्ता सतीश चंद्र गुप्ता महेश गुप्ता पूर्व चेय...

सिद्धार्थ शर्मा बने रालोजपा के प्रदेस संगठन महामंत्री एव भरतपुर संभाग प्रभारी*

चित्र
*सिद्धार्थ शर्मा बने रालोजपा के प्रदेस संगठन महामंत्री एव भरतपुर संभाग प्रभारी* राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेस अध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एव खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री भारत सरकार श्री पशुपति कुमार पारस एव युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार जी के निर्देशानुसार पर कोटा निवासी सिद्धार्थ शर्मा को युवा मोर्चा प्रदेस संगठन महामंत्री एव भरतपुर संभाग प्रभारी किया, सिद्धार्थ शर्मा ने प्रदेस अध्यक्ष गोविन्द ठाकुर एव पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि वो पूरी निष्ठा से संगठन का विस्तार करेगे, सिद्धार्थ शर्मा इससे पहले श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पद पर भी कार्य कर चुके है उन्हें कई प्रकार के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है

डॉ बियानी ने किया नामांकन दाखिल बैटरी रिक्शा पर सवार होकर पहुंचे नामांकन करने

चित्र
डॉ बियानी ने किया नामांकन दाखिल बैटरी रिक्शा पर सवार होकर पहुंचे नामांकन करने आम आदमी की तरह नजर आए नामांकन के दौरान डॉ बियानी आम आदमी पार्टी से विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ संजय बियानी ने अपना नाम अंकल दाखिल किया नामांकन से पहले नामांकन रैली निकाली गई जिसमें रैली की शुरुआत बियानी कॉलेज से की गई रैली में हजारों लोग मौजूद रहे नामांकन रैली के अवसर पर डॉ संजय बियानी बैटरी रिक्शा पर सवार रहे नामांकन रैली में हाथी पर आम आदमी को बिठाया और खुद बैटरी रिक्शा पर सवार रहे नामांकन रैली के दौरान डॉक्टर संजय बियानी अरविंद केजरीवाल की तरह नजर आए वही गले में मफलर और एक साधारण आदमी की तरह नामांकन करने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे मीडिया को जानकारी देते हुए डॉ संजय बियानी ने बताया कि हम राजस्थान में भी दिल्ली का मॉडल लागू करेंगे पंजाब और दिल्ली की जनता ने हम पर विश्वास जताया है हमें आशा है कि राजस्थान की जनता भी हम पर विश्वास जताएगी मैं बेहतर शिक्षा को लेकर कई नए आयाम स्थापित करूंगा गरीबों के लिए कई प्रकार की नई योजनाएं लेकर आऊंगा

अंतस रा सुर सांतरा" राजस्थानी काव्य संग्रह का लोकार्पण हुआ

चित्र
"अंतस रा सुर सांतरा" राजस्थानी काव्य संग्रह का लोकार्पण हुआ   की विभीषिका में भी डॉ. सुमन बिस्सा ने सक्रियता से लेखन किया -डॉ. नीरज दइयाबीकानेर/ नवकिरण सृजन मंच द्वारा पवनपुरी स्थित आशीर्वाद भवन में डॉ. सुमन बिस्सा के राजस्थानी काव्य संग्रह "अंतस रा सुर सांतरा" के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार डॉ. नीरज दइया ने कहा कि यह राजस्थानी काव्य संग्रह साहित्य के बन्द कपाट खोलने का काम करेगा। मुख्य अतिथि व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि लेखिका की कविताओं ने कोरोनाकाल में ऑन लाइन कवि सम्मेलनों में अपने भावों से लोगों में उमंग भरी। विशिष्ट अतिथि व्यंग्यकार डॉ. अजय जोशी ने बताया कि हर मन को लुभाने वाली कविताओं को पढ़ते हुए भावों की सुखद अनुभूति होती है। संस्कृतिकर्मी राजेन्द्र जोशी, राजाराम स्वर्णकार, कमल रँगा ने भी काव्यसंग्रह पर अपने विचार रखे। वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास विनोद ने कहा कि साहित्यकार को एक सामाजिक व्यक्ति के रूप में देखा जाना चाहिए। सामाजिक व्यक्ति ही समाज की विडंबनाओं को अपने पाठकों के सम्मुख रख सकता है। कवयित्री डॉ. सुमन ...

स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से प्रतियोगिताओं में भाग लेने से स्काउट गाइड में निखार आता है - लाटा

चित्र
स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से प्रतियोगिताओं में भाग लेने से स्काउट गाइड में निखार आता है - लाटा सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ प्रतियोगिता रैली समापन* राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना व उदयपुरवाटी की संयुक्त प्रतियोगिता रैली के पांचवें दिवस को सर्वधर्म सभा प्रार्थना के साथ समापन हुआ। विभिन्न धर्मों के स्काउट्स व गाइड्स ने अपनी अपनी प्रार्थना की। प्रार्थना सभा में शिविर प्रभारी गिरधारी लाल डांवर ने शिविर संभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि एक स्काउट्स सच्ची सेवा,लग्न व धर्म के साथ अपना जीवन यापन करता है। स्काउट भावना,नियम व प्रतिज्ञा ही जीवन में सर्वोत्तम होता है। प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी बसन्ती लाल सैनी ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीओ जिला सीकर व नीमकाथाना बसन्त कुमार लाटा रहे। उन्होंने स्काउट गाइड आंदोलन की जानकारी दी व कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने से स्काउट गाइड में निखार आता है और योग्यता वृद्धि करने गुणात्मक सुधार करने में मदद मिलती है ‌ इस अवसर पर रैली के भामाशाह है राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर के एडवोके...

बॉलीवुड आशिकी फिल्म के फेमस हीरो राहुल रॉय के हाथों नेहा कश्यप को बेस्ट मॉडल ऐक्ट्रेस का अवार्ड देखर सम्मानित किया गया*

चित्र
*बॉलीवुड आशिकी फिल्म के फेमस हीरो राहुल रॉय के हाथों नेहा कश्यप को बेस्ट मॉडल ऐक्ट्रेस का अवार्ड देखर सम्मानित किया गया* नेहा कश्यप को शो में शोज़ टॉपर और मुख्य अतिथि के रूप में इन्वाइट किया गया था नेहा कश्यप ने फिर एक बार बाँदा जिले का नाम रोशन किया एस के अकैडमी ऑर्ट सोसाइटी समीर खान द्वारा झाँसी में मिस बुंदेलखंड 2023 और अवार्ड शो का आयोजन किया गया था ।जिसमें बॉलीवुड सिलेब्रिटी जाने माने अभिनेता राहुल रॉय ने नेहा कश्यप को बेस्ट मॉडल ऐक्ट्रेस का अवार्ड देकर उनको सम्मानित किया ।हीरो राहुल रॉय ने बहुत से फ़िल्मों में काम किया और उनकी हर एक बॉलीवुड कीं फिल्म सुपरहिट गई इनकी सबसे फेमस फिल्म आशिक़ी रही जिसमें उन्होंने अच्छी ऐक्टिंग और सुपर हिट गानो से लोगों का दिल जीत लिया राहुल रॉय की आशिक़ी फिल्म ने दिलो में राज किया है जिसको लोग अभी तक भी भूल पाए नेहा कश्यप ने बताया की उनको सपना था राहुल रॉय से मिलने का उनका सपना पूरा हो गया जिसके लिए वो समीर सर का बहुत आभार प्रकट करती है नेहा कश्यप कई बॉलीवुड के सितारों के द्वारा सम्मानित की गई है नेहा कश्यप ने अवार्ड के साथ साथ मंच में ...

बिहार समाज संगठन की बैठक सम्पन्न* *डाला छठ महापर्व का मुख्य आयोजन किशन बाग में होगा*

चित्र
*बिहार समाज संगठन की बैठक सम्पन्न*   *डाला छठ महापर्व का मुख्य आयोजन किशन बाग में होगा*   जयपुर | बिहार समाज संगठन की ओर से शास्त्री नगर स्थित किशन बाग में डाला छठ महापर्व पर मुख्य रूप से चर्चा किया गया | जिसमें समाज के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से भाग लिया | डाला छठ महापर्व पर जगह-जगह समाज के कार्यकर्ता बैठक कर इस महापर्व को करने के लिए सहयोग करेंगे | बैठक की अध्यक्षता मनोहर गुप्ता जी ने किया | बैठक में चुनावी माहौल पर खुलकर चर्चा किया गया | समाज जोडो अभियान पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया | संस्था के महासचिव सुरेश पंडित ने बताया कि इस वर्ष किशन बाग में मुख्य आयोजन किया जाएगा | समाज हर वर्ष कही न कही मुख्य आयोजन करता है समाज 20 वर्षों तक गलता जी तीर्थ पर भव्य आयोजन किया है | करोना काल के समय से एनबीसी के पीछे दुर्गा विस्तार कॉलोनी में भी भव्य आयोजन किया गया | इस वर्ष भी दोनो जगह बिहार समाज संगठन की ओर से डाला छठ महापर्व का आयोजन होगी | समाज के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने बताया कि इस बार सरकार से सहयोग लिया जाएगा | आगामी कार्यक्रम के लिए वि...

भाजपा प्रत्याशी जयदीप बिहानी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया*

चित्र
 श्रीगंगानगर* *A मोदी जिन्दाबाद - जयदीप बिहाणी जिन्दाबाद के नारों से गूंज उठा श्री गंगा नगर* *आज भाजपा प्रत्याशी जयदीप बिहानी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया*

स्काउट का प्रशिक्षण प्राप्त किया

चित्र
स्काउट का प्रशिक्षण प्राप्त किया पचलंगी जिला नीम का थाना के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे स्व डॉक्टर आनंद शर्मा की स्मृति में स्काउट कैंप में अभिनंद पुत्र अंकुर शर्मा ने सफल प्रशिक्षण प्राप्त किया

विद्यालय मे बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने व ऊर्जा की बचत के बारे मे निशुल्क जानकारी दी।

चित्र
पचलंगी जिला नीमकाथाना ग्रीन वैली एकेडमी स्कूल पचलंगी मे श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार विनोद शर्मा इंजीनियर सुपरवाइजर सेवानिवृत्त ने इस विद्यालय मे बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने व ऊर्जा की बचत के बारे मे निशुल्क जानकारी दी। इस कार्यक्रम मे प्रधानाध्यापक शंकर लाल सैनी,दिनेश कुमावत गुहाला,बबीता सैन,इन्द्रा कुमावत, राजेश वर्मा,मातेश्वरी शिक्षण संस्थान निदेशक ख्यालीराम कुड़ी, अनिता सैनी,कोमल,सोनू सैनी ,युसुफ मोहम्मद, इस कार्यक्रम मे डेमो शंकर लाल सैनी अंत मे विद्यालय के सचिव रेणु कुड़ी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

उदयपुरवाटी और नीमकाथाना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्थानीय संघ प्रतियोगिता रैली

चित्र
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ उदयपुरवाटी और नीमकाथाना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्थानीय संघ प्रतियोगिता रैली के दौरान स्वर्गीय डॉ.आनन्द शर्मा की धर्मपत्नी एंव शास्त्री सदन पचलंगी की प्रमुख भामाशाह ने सपरिवार रैली, द्वितीय और तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी लेने और समस्या का तुरंत समाधान के उद्देश्य से शिविर का विजिट किया।इस दौरान उन्होंने शिविर कला ( कैम्प क्राफ्ट) पायनियरिंग प्रोजेक्ट आदि की जानकारी ली। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुड़ा पौंख द्वारा पायनियरिंग प्रोजेक्ट के तहत बहुत ही सस्ते में निर्मित झुले पर अपने साथ अपनी नन्ही परी को झूला भी झुलाया।

राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में छात्रों ने दिया ज्ञापन,महाविद्यालय में हो रही अव्यवस्थाओं से कराया अवगत*

चित्र
*राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में छात्रों ने दिया ज्ञापन,महाविद्यालय में हो रही अव्यवस्थाओं से कराया अवगत* कोटा|| राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के समस्त छात्रों द्वारा छात्र नेता रिद्धम शर्मा व लोकेंद्र कुमार के नेतृत्व में व हाड़ोती विकास मोर्चा व एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में हो रही अव्यवस्थाओं के खिलाफ प्राचार्य को अवगत कराया साथ उन्हे जो भी टूट फूट महाविद्यालय में हो रही हे उनका फोटो प्राचार्य को दिखाया साथ ही महाविद्यालय में नए एडमिशन हुए करीब 4 महीने से उपर का समय बीत चुका है पर अभी तक ना ही छात्रों को उनके आईडी कार्ड वितरित किए गए ना ही लाइब्रेरी कार्ड दिए गए हे जिस की वजह से छात्रों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा ही साथ ही छात्रों ने कई और परेशानियों से प्राचार्य रोशन भारती जी को अवगत कराया इस दौरान छात्र नेता शोएब आलम, रोहित मेघवाल, फरदीन आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

मरु नवकिरण का लोकार्पण*

चित्र
*मरु नवकिरण का लोकार्पण*                 ~~~~~~~~~~~~~~~~~ *साहित्यकार मौन साधक और तपस्वी होता है: मरु नवकिरण के भवानीशंकर व्यास विनोद पर केन्द्रितअंक का लोकार्पण*  ==================== बीकानेर/ साहित्य कला और संस्कृति को समर्पित हिंदी की त्रैमासिक पत्रिका मरु नवकिरण के वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास विनोद पर केंद्रित सितंबर - अक्टूबर अंक का लोकार्पण पवनपुरी में किया गया। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि आदरणीय गुरूजी के रचनाकर्म पर आधारित यह अंक पाठकों हेतु पठनीय एवं संग्रहणीय है। मुख्य अतिथि डाॅ.नीरज दइया ने बताया कि बीकानेर की कला, साहित्य एवं संस्कृति की गौरवशाली परंपरा रही है उसी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम व्यास जी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीकानेर को कला साहित्य संस्कृति की राजधानी कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। विशिष्ट अतिथि कमल रँगा ने कहा कि मरु नवकिरण का यह विशेषांक संग्रहणीय है, युवा पीढी को इनके व्यक्तित्व-कृतित्व को आत्मसात करना चाहिए।  पत्रिका के प्रधान संपादक ड...