संदेश

दिसंबर 7, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर को नोडल अधिकारी ने ली बैठक

चित्र
 राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर को नोडल अधिकारी ने ली बैठक उदयपुर, 7 दिसंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला एवं सेशन न्यायाधीश के अध्यक्ष के निर्देशन में आगामी 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत के संबंध में नोडल अधिकारी व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती संदीप कौर ने उदयपुर न्यायक्षेत्र के समस्त न्यायिक अधिकारीगण की बैठक ली। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य लंबित प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण पर चर्चा हुई। साथ ही प्रतिदिन न्यायालय में प्री-काउंसलिंग आयोजन की भी समीक्षा की गयी। वहीं राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम (एनआई एक्ट), धन वसूली, मामलों के संबंध में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्र.स. 3 द्वारा तालुका सलूंबर के बैंक अधिकारी एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठक ली गई। मोटर दुर्घटना एवं दावा अधिकरण एवं श्रम न्यायालय के न्यायिक...

9 दिसंबर को विद्युत विभाग कार्यालय में लगेगा प्री कैंप

चित्र
 9 दिसंबर को विद्युत विभाग कार्यालय में लगेगा प्री कैंप पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।प्रदेश में 9 दिसंबर से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शुरू हो रहा है। उपरोक्त लोक अदालत के क्रम में सहायक अभियंता कार्यालय अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा पाटन कस्बे में प्री कैंप लगाया जाएगा, जिसमें पुराने कटे हुए( डीसी/पीडीसी)के बकाया तथा वीसीआर संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं के प्रकरण लंबित है वो प्रकरण प्री कैंप में निस्तारित हो जाएंगे। ऐसे उपभोक्ताओं को 9 दिसंबर को न्यायालय परिसर नीमकाथाना में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सहायक अभियंता अरविंद कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक उपभोक्ता प्री कैंप में आकर अपने बकाया प्रकरणों का निस्तारण करवा सकते है।

केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए जिले चलाई जाएगी 'विकसित भारत संकल्प यात्रा'

चित्र
 केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए जिले चलाई जाएगी 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।केन्द्र सरकार की ओर से जल्द ही जिले में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ का आगाज किया जाएगा। इस यात्रा की तैयारियों के संबंध में गुरूवार को जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्डों में मोबाइल प्रचार वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश, केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव, कृषि से संबंधित प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्वीज, चिकित्सा शिविर जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।  इन योजनाओं का किया जाएगा प्रचार-प्रसार आयुष्मान भारत,पीएम गरीब कल्याण अन्न योजन,दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान,  किसान क्रेडिट कार्...

सरकार द्वारा अग्रणी कृषकों को किया जाएगा पुरस्कृत मनोनयन प्रस्ताव 31 दिसंबर तक आमंत्रित

चित्र
 सरकार द्वारा अग्रणी कृषकों को किया जाएगा पुरस्कृत मनोनयन प्रस्ताव 31 दिसंबर तक आमंत्रित उदयपुर, 7 दिसंबर। कृषोन्नति योजना के कृषि विस्तार पर उप मिशन आत्मा योजना अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में राज्य, जिला तथा पंचायत समिति स्तर पर पांच विभिन्न कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को पुरस्कृत किया जाएगा। कृषि विभाग के उप निदेशक सुधीर कुमार वर्मा ने बताया कि योजना में पुरस्कृत किये जाने हेतु कृषक के मनोनयन प्रस्ताव 31 दिसंबर तक आमंत्रित किये गये है। प्रस्ताव प्रतापनगर स्थित उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक, (आत्मा) कार्यालय में जमा करवाने होंगे। वर्मा ने बताया कि इन पुरस्कारों हेतु प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर पांच कृषकों का चयन प्रत्येक गतिविधि वार यथा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन डेयरी व मत्स्य पालन, जैविक खैती, नवाचारी खेती, कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन आदि गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य के आधार पर किया जावेगा। पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों में से 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों को (प्रत्येक गतिविधि में 2) जिला स्तर पर चयनित किया जायेगा, तथा समस्त जिलों से चयनित कृषकों में से रा...

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया कलक्टर-एसपी को लगा झंडा दिवस के स्टीकर

चित्र
 सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया कलक्टर-एसपी को लगा झंडा दिवस के स्टीकर उदयपुर, 7 दिसंबर। भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु गुरुवार को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस उदयपुर में मनाया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कमलेन्द्र सिंह भाटी उदयपुर ने बताया कि इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण को झण्डे के स्टीकर्स लगाये गये। उनके द्वारा झण्डा दिवस फण्ड मे सहयोग प्रदान किया गया। कलक्टर-एसपी ने आमजन से इस फण्ड में अधिक से अधिक दान करने की अपील की। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर, मधुवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विंग कमांडर वी.के.ठाकुर ने की, वहीं मुख्य अतिथि शहीद अभिनव नागौरी के पिता समाजसेवी धर्मचन्द नागौरी थे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भाटी ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाये जाने एवं सेना के प्रति आम नागरिक के कर्तव्य और समर्पण के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि आम नागरिक को सैन्य कर्मियों के कल्याण हेतु अधिक से अधिक दान किया जाना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र के आम नागरिकों, व्यावसायिक प्रति...

नवचेतना अभियान जारी नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने व नशा मुक्ति के लिए लोगों को कर रहे है जागरूक

चित्र
 नवचेतना अभियान जारी नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने व नशा मुक्ति के लिए लोगों को कर रहे है जागरूक उदयपुर, 7 दिसंबर। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में नवचेतना अभियान जारी है। प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने हेतु जारी नवचेतना अभियान के तहत मोबाइल वैन का उपयोग करते हुए आमजन को जागरूक किया जा रहा है। शर्मा ने बताया कि एमएलएसयू के विधि महाविद्यालय में लॉ इंटर्नशिप कर रहे विद्यार्थियों ने सखी वन स्टॉप सेंटर, सीएचसी भुवाणा, किशोर गृह, संप्रेक्षण गृह, बाल कल्याण समिति उदयपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानपुर, लकड़वास, उदयसागर में आमजन व छात्र-छात्राओं को जागरूक नशे के दुष्प्रभाव बताए और इससे दूर रहने का आह्वान किया। इसके साथ ही जिले भर में मोबाइल वैन के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है। वहीं आगामी 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी आमजन को मोबाइल वैन के माध्यम ...

प्रदेश में चलेगा विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान हर पंचायत तक जाएगी जागरूकता वैन केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की कवायद मुख्य सचिव ने वीसी में दिए निर्देश

चित्र
 प्रदेश में चलेगा विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान हर पंचायत तक जाएगी जागरूकता वैन केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की कवायद मुख्य सचिव ने वीसी में दिए निर्देश उदयपुर, 7 दिसंबर। केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गत 15 नवम्बर को जनजाति गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लांच किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान अब राजस्थान में प्रारंभ होगा। इसके तहत शहरी क्षेत्र तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता वैन पहुंचेगी। इस दौरान योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा। शुक्रवार को प्रदेश की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सभी जिला कलक्टर्स की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक लेते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। वीसी में मुख्य सचिव श्रीमती शर्मा ने सभी जिलों से अभियान का रूट प्लान तत्काल प्रेषित कर उसके अनुरूप तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह जनहित का राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है, समन्वित प्रयासों से इसे सफल बनाएं। वीसी में ग्रामीण विकास विभाग सचिव एवं मिशन...