संदेश

मई 6, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिजली से होने वालीदुर्घटनाओं के बचाव में उपकरणों के रखरखाव तथा ऊर्जा की बचत का प्रशिक्षण निशुल्क दिया

चित्र
 पुलिस थाना अनूपगढ़ जिला अनूपगढ़ में श्रीमान पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार श्री विनोद कुमार सेवानिवृत्ति इंजीनियर सुपरवाइजर प्लांट नंबर 57गंगा विहार कॉलोनी चोमू जिला जयपुर एवं उनके सहयोगी श्री बादल पालावत ने बिजली से होने वालीदुर्घटनाओं के बचाव में उपकरणों के रखरखाव तथा ऊर्जा की बचत का प्रशिक्षण निशुल्क दिया । इस प्रशिक्षण में थाना स्टाफ .उपस्थित रहा .प्रशिक्षण के दौरान डेमो श्री गोपाल जी कांस्टेबल 982व महिला महिला सुरक्षासलाह केंद्र की ओर से सुश्री द्रोपती जी व अर्चना जी ने सहयोग किया ।प्रशिक्षण के उपरांत श्रीअनिल कुमार निरीक्षक इस थाना अधिकारी पुलिस थाना अनूपगढ़ ने सबको धन्यवाद दिया

उदयपुर के नैसर्गिंक सौंदर्य को देख अभिभूत हुआ संयुक्त राष्ट्र अमेरिका दुतावास का दल तीन दिवसीय प्रवास के बाद खूबसुरत यादों को लेकर लौटा अमेरिका

चित्र
 उदयपुर के नैसर्गिंक सौंदर्य को देख अभिभूत हुआ संयुक्त राष्ट्र अमेरिका दुतावास का दल तीन दिवसीय प्रवास के बाद खूबसुरत यादों को लेकर लौटा अमेरिका उदयपुर, 6 मई। नई दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र अमेरिका दुतावास की एक्टिंग एम्बेसेडर प्रेट्रिशिया ए लेसिना और मिनिस्टर काउंसलर ऑफ पब्लिक अफेयर्स ग्लोरिया एफ बारबेना उदयपुर और पाली जिले के तीन दिवसीय प्रवास के पश्चात सोमवार की शाम हवाई मार्ग से अपने गंतव्य को रवाना हुए। पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से उदयपुर आए प्रतिनिधियों की जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना ने उन्हें उदयपुर व पाली के प्रमुख दर्शनीय एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करवाया और उन्हें यहां की कला-संस्कृति और विरासत से अवगत कराया। अतिथियों ने उदयपुर एवं आसपास के पर्यटन स्थलों को बेहत खुबसूरत बताया और कनेक्टिविटी को बढाते हुए टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही। वहीं पर्यटकों के लिए शॉपिग हेतु छोटे छोटे हब्स बनाने की बात कही जहां एक ही स्थान पर पर्यटकों को लुभाने वाली सभी आकर्षक वस्तुएं सुलभ हो सके। अतिथियों के पस्थान के दौरान शिखा सक्सेना ने प...

कलक्टर द्वारा गठित कमेटी ने विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण

चित्र
 कलक्टर द्वारा गठित कमेटी ने विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण उदयपुर, 6 मई। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल द्वारा गठित कमेटी ने सोमवार को विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर के निर्देशन में कमेटी सदस्य जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने प्रादेशिक रोजगार कार्यालय, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र उदयपुर के कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित कार्यालयों में कार्यप्रणाली एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वक्त निरीक्षण संबंधित कार्यालय में जो अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, उनकी रिपोर्ट निरीक्षण प्रतिवेदन में जिला कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई। विभिन्न कार्यालयों में 26 कार्मिक मिले अनुपस्थित इस दौरान उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय में 5 कार्मिक, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय पटेल सर्कल में 9 कार्मिक, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी कार्यालय में 3 कार्मिक, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीएचईडी कार्यालय में 5 कार्मिक, सह...

दैनिक भास्कर सिंगापुर एडिशन द्वारा डी पी एस के चेयरमेन का सिंगापुर में होगा सम्मान

चित्र
 दैनिक भास्कर सिंगापुर एडिशन द्वारा डी पी एस के चेयरमेन का सिंगापुर में होगा सम्मान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के चेयरमेन गोविंद अग्रवाल को देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक भास्कर द्वारा ‘साउथ ईस्ट एशिया बिजनेस आइकन‘ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अग्रवाल को यह पुरस्कार शिक्षा के द्वारा समाज के उत्थान हेतु किए जा रहे सतत प्रयासों के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने अपने अथक परिश्रम से शिक्षा के क्षेत्र में नए मानदंडों को स्थापित कर अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने विद्यालयी शिक्षा में अकादमिक स्तर पर सफलता की ऊँचाइयों को छूने के लिए तथा व्यक्तित्व के विकास हेतु सर्वश्रेष्ठ आधुनिकतम सुविधाएँ उपलब्ध करवाई हैं। जिसके परिणाम स्वरूप दिल्ली पब्लिक स्कूल ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। डी पी एस, उदयपुर के प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि उन्हें यह पुरस्कार सिंगापुर में 7 मई 2024 को दैनिक भास्कर के सिंगापुर एडिशन द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में दिया जाएगा।

खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन का पहला सम्मलेन आयोजित

चित्र
 - खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन का पहला सम्मलेन आयोजित     उदयपुर, 6 मई। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन का पहला सम्मलेन, महिला मण्डल कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं नारी शक्ति सम्मान समारोह सोमवार को सज्जनगढ़ रोड स्थित निजी रिसोर्ट में संस्थापक जय निमावत एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष बागड़ी ने बताया कि समाज में महिलाओं को हर वर्ग में आगे बढ़ाना हमारा पहला दायित्व है। आयोजित कार्यक्रम में खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन महिला कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह एवं नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयेाजन किया गया। जिसमें महिलाओं को स्मृती चिन्ह, साड़़ी, प्रमाण पत्र व उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी महिला सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि समाज को नि:शुल्क एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए लाइब्रेरी खोली जाएगी। जिसमे समाज के बच्चों को पडऩे के लिए नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। खटीक समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह, समाज को श...

जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक विकट मोड़ पर सावधानी सूचना संबंधी बोर्ड लगेंगे

चित्र
 जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक विकट मोड़ पर सावधानी सूचना संबंधी बोर्ड लगेंगे पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। जिला कलेक्टर नीमकाथाना शरद मेहरा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली तथा रोज हो रहे सडक हादसों पर चिंता जताते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में सभी दुर्घटना संभावित स्थानों एवं विकट मोड़ों पर सावधानी सूचना संबंधी बोर्ड लगाए जिससे आते जाते लोग सडक दुर्घटनाओं का शिकार न हो, साथ ही स्पीड ब्रेकर पर सफेद पेन्ट की पट्टी दुर्घटना वाले मोड़ों पर पुतवाने के निर्देश दिए । मेहरा ने विभाग के अधिकारियों को विकट मोड वाली जगह पर सडक को चौडा करने एव फोर लेन कर ने का भी सुझाव दिया । सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी आरएसआरडीसी व कार्यकारी ऐजेंसी से समन्वय कर निर्माणधीन कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करवाने को कहा।चिकित्सा विभाग को गर्मी के मौसम में होने वाली बिमारियों को ध्यान में रखते हुए सभी उपचार व सावधानी संबंधी व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलो...

अब जिला व ब्लॉक स्तर पर भी होगा जनआधार से संबंधित समस्याओं का समाधान

चित्र
 अब जिला व ब्लॉक स्तर पर भी होगा जनआधार से संबंधित समस्याओं का समाधान पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।आयोजना विभाग के शासन सचिव, नवीन जैन ने बुधवार को निदेशालय, आर्थिक एवं सांख्यिकी जयपुर में जनआधार योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान श्री जैन ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को जनआधार के संबंध में आ रही समस्याओं का निस्तारण प्रभावी रूप से किया जावें और सभी जिला/ब्लॉक स्तरों पर शीघ्र हैल्प डेस्क स्थापित करवाये जायें। नोडल अधिकारी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, नीमकाथाना महेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि वर्तमान में जिला स्तर पर हैल्प डेस्क संचालित की जा रही हैं, जिले के निवासी कार्यालय समय में सुबह 9.30 से सांय 6.00 बजे तक अथवा जिला स्तर पर दुरभाष नम्बर 01574-230524 एवं 7425838379, 7023297455 तथा ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक श्रीमाधोपुर 01575-250361, 9887309528, 9549991030 पाटन 01574-294170, 9680092042, 8955077339 उदयपुरवाटी 01594-234922, 9413111630, 9166775609 एवं खेतडी- 01593-234122, 8741045769, 9829868687 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकते हैं। घर के समीप ही ...

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था द्वारा ब्लॉक जयपुर 1 में चेनपुरिया समुदाय में कक्षा 1 में जाने वाले बच्चों के साथ स्कूल रेडिनेस मेले का आयोजन किया

चित्र
 प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था द्वारा ब्लॉक जयपुर 1 में चेनपुरिया समुदाय में कक्षा 1 में जाने वाले बच्चों के साथ स्कूल रेडिनेस मेले का आयोजन किया गया। हर साल की तरह इस साल भी अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की शाला पूर्व तैयारी करवाई जा रही है | जिसमें बच्चों के सामाजिक व भावनात्मक विकास, भाषा विकास, गणितपूर्व तैयारी के अलग-अलग स्टॉल लगाकर स्वयंसेवकों द्वारा बच्चों की जांच की गई। जांच के बाद माताओं को बच्चों के स्तर का रिपोर्ट कार्ड दिया गया। स्कूल रेडिनेस मेले में समुदाय के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे|

_मात्स्यकी महाविद्यालय में वार्षिक महोत्सव लहर का आयोजन_

चित्र
 *_मात्स्यकी महाविद्यालय में वार्षिक महोत्सव लहर का आयोजन_ * उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत मात्स्यकी महाविद्यालय में वार्षिक महोत्सव लहर-2024 का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. आर. ए. कौशिक अधिष्ठाता मात्स्यकी महाविद्यालय, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एम. एल. ओझा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुमन ताकर के द्वारा किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे रंगोली में सुश्री काव्या, पोस्टर प्रतियोगिता में सुश्री खुशी राव, एकल गान में सौरभ नोगीया, एकल नृत्य में सुश्री रिया वैष्णव,युगल गान में केशव व सौरभ, युगल नृत्य में सौरभ व सुनीता तथा समूह नृत्य में कुलिशा व समूह प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम में अध्यक्षता महाविध्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. आर. ए. कौशिक, मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय विशिष्ठ अतिथि डॉ. बी. डी. कुमावत, कुलसचिव, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मौजूद रहे। डॉ. आर. ए. कौशिक ने कार्य...

सुविवि नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 133 वे सप्ताह में योग प्रशिक्षक युवराज राजपुरोहित ने कराया योगाभ्यास

चित्र
 सुविवि नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के 133 वे सप्ताह में योग प्रशिक्षक युवराज राजपुरोहित ने कराया योगाभ्यास उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सामाजिक सरोकारिता के मद्देनजर सुखाडिया विश्वविद्यालय योग केंद्र के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम के प्रांगण में विगत 19अक्टूबर 2021 से निरंतर चल रहे नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बिना किसी अवकाश के विगत 133सप्ताह से निरंतर चल रहे इस शिविरके 931दिन पूर्ण हुए, इस सप्ताह योग प्रशिक्षक युवराज राजपुरोहित द्वारा हार्ट स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए सूक्ष्म व्यायाम, शशांकासन. मकरासन.भुजंगासन. नौकासन. सर्वंगासन. मंडूकासन.आसन के साथ कपालभाति, नाड़ी शोधन एवं भ्रामरी प्राणायाम तथा योगनिद्रा का अभ्यास करवाया गया। भ्रामरी प्राणायाम से तनाव, गुस्सा और अवसाद दूर होता है तथा दिमाग शांत होता है, यह प्राणायाम माइग्रेन की समस्या के लिए बहुत फायदेमंद है। योग प्रशिक्षक युवराज राजपुरोहित बताया कि योगनिद्रा का अभ्यास रक्तचाप, मधुमे...

सूरतगढ़ हाउसिंग बोर्ड वार्ड नंबर 2 सूरतगढ़ की मनवीत कौर पुत्री धर्मेंद्र सिंह ने अपनी दादी गुरबचन कौर की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए

चित्र
 सूरतगढ़ हाउसिंग बोर्ड वार्ड नंबर 2 सूरतगढ़ की मनवीत कौर पुत्री धर्मेंद्र सिंह ने अपनी दादी गुरबचन कौर की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए उनकी देखभाल माता चरणजीत कौर एवं बहन अर्शप्रीत कौर करेगी