बिजली से होने वालीदुर्घटनाओं के बचाव में उपकरणों के रखरखाव तथा ऊर्जा की बचत का प्रशिक्षण निशुल्क दिया

पुलिस थाना अनूपगढ़ जिला अनूपगढ़ में श्रीमान पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार श्री विनोद कुमार सेवानिवृत्ति इंजीनियर सुपरवाइजर प्लांट नंबर 57गंगा विहार कॉलोनी चोमू जिला जयपुर एवं उनके सहयोगी श्री बादल पालावत ने बिजली से होने वालीदुर्घटनाओं के बचाव में उपकरणों के रखरखाव तथा ऊर्जा की बचत का प्रशिक्षण निशुल्क दिया । इस प्रशिक्षण में थाना स्टाफ .उपस्थित रहा .प्रशिक्षण के दौरान डेमो श्री गोपाल जी कांस्टेबल 982व महिला महिला सुरक्षासलाह केंद्र की ओर से सुश्री द्रोपती जी व अर्चना जी ने सहयोग किया ।प्रशिक्षण के उपरांत श्रीअनिल कुमार निरीक्षक इस थाना अधिकारी पुलिस थाना अनूपगढ़ ने सबको धन्यवाद दिया