कोटपूतली ब्लॉक में महँगाई राहत कैम्पों का आयोजन जारी मंगलवार को दूसरे दिन 08 जगहों पर लगे कैम्पों में 7882 परिवारों का हुआ पंजीयन दो दिनों में लाभार्थियों का आंकड़ा 13 हजार पार

कोटपूतली ब्लॉक में महँगाई राहत कैम्पों का आयोजन जारी मंगलवार को दूसरे दिन 08 जगहों पर लगे कैम्पों में 7882 परिवारों का हुआ पंजीयन दो दिनों में लाभार्थियों का आंकड़ा 13 हजार पार कोटपूतली, 25 अप्रैल 2023 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के वार्षिक बजट 2023 के बचत, राहत व बढ़त के लक्ष्य को साकार करने के लिए सोमवार 24 अप्रैल से प्रदेश भर में शुरू हुए महँगाई राहत कैम्पों का आयोजन कोटपूतली ब्लॉक में लगातार दुसरे दिन भी 08 स्थानों पर बदस्तुर जारी रहा। मंगलवार को यहाँ 7882 परिवारों ने प्रशासन गाँवों के संग अभियान का लाभ उठाया। सोमवार को करीब 5126 परिवारों ने योजनाओं में अपना पंजीयन करवाया था। इस प्रकार दो दिन में 13008 परिवारों ने दस योजनाओं में अपना पंजीयन करवाकर महँगाई से राहत पाई एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया। हालांकि क्षेत्र में आयोजित हो रहे कैम्पों में आ रही भीड़ के लिए गर्मी से राहत के लिए कोई व्यवस्थायें नहीं किये जाने के समाचार भी मिले है। वहीं दुसरी ओर नगर परिषद भवन पर पंजीयन करवाने के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थियों की भीड़ उमड़...