संदेश

अप्रैल 25, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोटपूतली ब्लॉक में महँगाई राहत कैम्पों का आयोजन जारी मंगलवार को दूसरे दिन 08 जगहों पर लगे कैम्पों में 7882 परिवारों का हुआ पंजीयन दो दिनों में लाभार्थियों का आंकड़ा 13 हजार पार

चित्र
 कोटपूतली ब्लॉक में महँगाई राहत कैम्पों का आयोजन जारी मंगलवार को दूसरे दिन 08 जगहों पर लगे कैम्पों में 7882 परिवारों का हुआ पंजीयन दो दिनों में लाभार्थियों का आंकड़ा 13 हजार पार  कोटपूतली, 25 अप्रैल 2023  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के वार्षिक बजट 2023 के बचत, राहत व बढ़त के लक्ष्य को साकार करने के लिए सोमवार 24 अप्रैल से प्रदेश भर में शुरू हुए महँगाई राहत कैम्पों का आयोजन कोटपूतली ब्लॉक में लगातार दुसरे दिन भी 08 स्थानों पर बदस्तुर जारी रहा। मंगलवार को यहाँ 7882 परिवारों ने प्रशासन गाँवों के संग अभियान का लाभ उठाया। सोमवार को करीब 5126 परिवारों ने योजनाओं में अपना पंजीयन करवाया था। इस प्रकार दो दिन में 13008 परिवारों ने दस योजनाओं में अपना पंजीयन करवाकर महँगाई से राहत पाई एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया। हालांकि क्षेत्र में आयोजित हो रहे कैम्पों में आ रही भीड़ के लिए गर्मी से राहत के लिए कोई व्यवस्थायें नहीं किये जाने के समाचार भी मिले है। वहीं दुसरी ओर नगर परिषद भवन पर पंजीयन करवाने के लिए बड़ी संख्या में लाभार्थियों की भीड़ उमड़...

कोटपूतली नगर परिषद् द्वारा मास्टर प्लान को लेकर कार्यवाही का मामला राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई 15 मई को

चित्र
 कोटपूतली नगर परिषद् द्वारा मास्टर प्लान को लेकर कार्यवाही का मामला राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई 15 मई को कोटपूतली, 25 अप्रैल 2023  स्थानीय नगर परिषद् द्वारा कोटपूतली के मास्टर प्लान 2011-31 व रियासतकालीन (खेतड़ी रियासत) के नक्शे अनुसार सडक़ों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए की जा रही कार्यवाही के विरूद्ध दुकानों व भवन मालिकों की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई अब आगामी 15 मई को होगी। उल्लेखनीय है कि इस सम्बंध में हाईकोर्ट में लम्बित याचिकाओं पर नगर परिषद की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश महर्षि द्वारा न्यायालय के निर्देशानुसार जवाब प्रस्तुत किये गये थे। जिस पर परिवादी अधिवक्ताओं की ओर से समय मांगा गया था। जिसके बाद कई बार न्यायालय में हड़ताल व अन्य कारणों के चलते सुनवाई स्थगित होने के कारण तारिख दी जा रही थी। विगत 31 मार्च को हुई सुनवाई में याचीगण अधिवक्ता ने जवाब अध्ययन व अपना पक्ष रखने हेतु समय मांगा था। जिस पर 25 अप्रैल मंगलवार की तारिख तय की गई थी। मंगलवार को भी सुनवाई को स्थगित करते हुए प्रकरण में अग्रिम तिथि 15 मई नियत की गई है। उल्लेखनीय ह...

100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने एएसपी विधा प्रकाश के नेतृत्व में की छापेमारी अलग-अलग जगहों से 58 हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर व वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

चित्र
 जयपुर ग्रामीण पुलिस का विशेष अभियान धरपकड़  100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने एएसपी विधा प्रकाश के नेतृत्व में की छापेमारी अलग-अलग जगहों से 58 हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर व वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार कोटपूतली, 25 अप्रैल 2023  पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर क्षेत्र में जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा एएसपी विधा प्रकाश के नेतृत्व में हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, विभिन्न प्रकरणों में वांछित अभियुक्तों, स्टेडिंग वारन्टियों, असामाजिक तत्वों व अपराधियों को सोशियल मीडिया पर लाईक, शेयर व फॉलो करने वाले बदमाशों के विरूद्ध विशेष अभियान धरपकड़ चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा अपराधियों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस प्रदेश भर में जिला स्तर पर यह अभियान मासिक रूप में चला रही है। अभियान के तहत मंगलवार को एएसपी विधा प्रकाश के नेतृत्व में डीएसपी गौत्तम कुमार, कोटपूतली एसएचओ मांगे लाल, पनियाला एसएचओ लक्ष्मी नारायण, सरूण्ड एसएचओ इन्द्राज सिंह व प्रागपुरा एसएचओ सवाई सिंह आदि की टीम के साथ करीब 100 पुलिसकर्मियों के जाप्ते ने मंगलवार अल स...

दसवीं पुण्यतिथि मनाई

चित्र
 स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ (सीकर) मुख्यालय पर आज दिनांक 25/04/2023 को जाने माने शिक्षाविद् ,स्काउटिंग के लिए समर्पित ,समाजसेवी सांवर शर्मा (भाई साहब ) की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई ।इस अवसर पर रामनिवास जी शर्मा मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी ,रामनिवास जी राजोतिया , स्थानीय संघ सचिव प्यारे लाल नायक ,बलवीर सिंह , स्थानीय संघ प्रधान अर्जुन लाल जी वर्मा ,सहायक ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्यारे लाल जी पुनिया व कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे । इस अवसर पर पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गये और सांवर शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट की स्थानीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया।

विप्र सेना विद्याधर नगर द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव

चित्र
 *विप्र सेना विद्याधर नगर द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर 22 अप्रैल 2023 को तृतीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जागृति विद्या मंदिर में हुए इस रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया रक्तदान शिविर में 438 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ*, शिविर में विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा जी, विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा जी ,विप्र हेल्थ केयर फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सर्वेश जोशी जी, विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ कुलदीप जी शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवीन उपाध्याय जी, रक्तदान शिविर आयोजक विप्र सेना विद्याधर नगर अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा जी, विद्याधर नगर विधानसभा महामंत्री रविकांत जी गौड ने रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं भगवान परशुराम जी की फोटो देकर सम्मानित किया

झालावाड़ महिला मोर्चा दिपिका गौड जिला उपाध्यक्ष का जन्म दिन पक्षियों के लिए परिढे बन्धवा कर मनाया

चित्र
 आज दिनांक 25अप्रेल 2023 मंगलवार को जयहिंद क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन ईकाई झालावाड़ में झालावाड़ महिला मोर्चा दिपिका गौड जिला उपाध्यक्ष का जन्म दिन पक्षियों के लिए परिढे बन्धवा कर मनाया दिपिका गौड ने बताया मेरे पापा जी बृजमोहन गौड वह माता जी पार्वतीबाई व मेरे पती गज्जू जी गौड कि प्रेरणा से मेने मेरे जन्म दिन पर बेजुबान पक्षियों को पीने के पानी के लिए झालावाड़ में मेरे घर के आस पास 11 परिढे बन्धवाये ईस मोके पर मेरी बेटी जानवी बेटा यश गौड वह गिरीराज बाई केदार बाई व शालू उपस्थित रहे ईन्होने इस पुण्य कार्य में मेरा सहयोग किया जयहिंद जय वन्देमातरम