राष्ट्रीय स्तरीय बाल दिवस समारोह में सीकर के 2रोवर व 3स्काउट ने भाग लिया

राष्ट्रीय स्तरीय बाल दिवस समारोह में सीकर के 2रोवर व 3स्काउट ने भाग लिया भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित बाल दिवस समारोह व आई टीचर, हिप्पो टूल्स लांचिंग समारोह में भाग लेने के लिए 14 नवंबर 2024 को सीकर के दो रोवर्स तीन स्काउट ने भाग लिया । जिसमें कला महाविद्यालय कटराथल के रोवर श्यामरथ, अमित कुमार ,डॉ.बी.आर.अंबेडकर छात्रावास द्वितीय के स्काउट हेमंत अलवरिया ,पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खंडेला के स्काउट नितिन यादव ,सेठ रामप्रताप रामस्वरूप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरारा के स्काउट आदित्य शर्मा ने सहभागिता कर सीकर जिले का मान बढ़ाया। पांचो सदस्यों को भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया। सीकर जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए बसंत कुमार लाटा सी ओ स्काउट सीकर ने शुभकामनाएं प्रदान की।