संदेश

अप्रैल 15, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गरीब असहाय की मदद के संकल्प के साथ हुई ब्रह्मदेव जागरण मंच की दुरदुरिया

चित्र
 गरीब असहाय की मदद के संकल्प के साथ हुई ब्रह्मदेव जागरण मंच की दुरदुरिया   सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से नगर के श्री बेल्हादेवी मंदिर प्रांगण में दुरदुरिया का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम अवसान मैया का पूजन अर्चन हुआ । इस दौरान लगभग 1000 महिलाओं ने कार्यक्रम मे सहभागिता करते हुए समाज की गरीब असहाय महिलाओ को सहयोग करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम की संयोजक विभा तिवारी ने कार्यक्रम मे आयी हुई महिलाओ का अभिनंदन करते हुए इसे नारी शक्ति के अभ्युदय की दिशा मे सार्थक कदम करार दिया ।    अन्त मे कार्यक्रम के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी ने आए हुए सभी लोगो के प्रति आभार प्रकट किया । इस मौके पर ब्रह्मदेव जागरण मंच जिलाध्यक्ष पंडित श्रीप्रकाश दुबे , ब्रह्मदेव जागरण मंच अधिवक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंडित घनश्याम शुक्ल, जिलाउपाध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ल श्याम शंकर दुबे दिनेश ओझा लालता प्रसाद शुक्ल नगर अध्यक्ष राजेश नारायण मिश्र, विनोद कुमार पाण्डेय पुष्पराज मिश्र व रमापति मिश्र राहुल शुक्ल, आशीष दुबे सहित तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित...

फायर ऑफ लव: रेड'' में शांतनु भामरे ने निभाई जेलर की अहम भूमिका - टीजर और पोस्टर रिलीज!*

चित्र
 *''फायर ऑफ लव: रेड'' में शांतनु भामरे ने निभाई जेलर की अहम भूमिका - टीजर और पोस्टर रिलीज!* रोमांस फिल्मों के प्रशंसकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया, क्योंकि *'फायर ऑफ लव: रेड*' का बहुप्रतीक्षित पोस्टर और टीजर आज रिलीज किया गया, जिसने सिनेप्रेमियों के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी। प्रशंसित फिल्म निर्माता द्वारा निर्देशित यह आगामी रोमांटिक ड्रामा, सभी स्टार कलाकारों और एक वीर दल को एक साथ लाता है और यह एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव होने का वादा करता है। फिल्म में पायल घोष, कृष्णा अभिषेक और कंचन भोर हैं। फिल्म का लेखन और निर्देशन लीजेंडरी और गोल्ड मेडलिस्ट श्री अशोक त्यागी ने किया है और इसे राजीव चौधरी, जगन्नाथ वाघमारे और रेखा सुरेंद्र जगताप ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का सह-निर्माण शांतनु भामरे ने किया है और उन्होंने प्रसिद्ध कमलेश सावंत (जिन्होंने दृश्यम में अजय देवगन के साथ काम किया है और भूतनाथ रिटर्न्स, खाकी, फोर्स आदि में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया है) के खिलाफ एक जेलर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म को चंद्रकांत पवार और अवंतिका दत्तात्रेय पाटिल ने अवं...

ठोकरे देकर हमे सही राह दिखाती हैं, इस तरह जिंदगी जीनेका पाठ सिखाती हैं - अभिनेता राजेश गायकवाड*

चित्र
 *ठोकरे देकर हमे सही राह दिखाती हैं, इस तरह जिंदगी जीनेका पाठ सिखाती हैं - अभिनेता राजेश गायकवाड*             संवाददाता मुंबई  पुणे के संवाददाता *सुनिल ज्ञानदेव भोसले* ने मुंबई कल्याण में घर जाके उनकी मुलाखत लिया तभी उन्होंने अपने कलेकी शुरुआत कैसे हुई ये अपने interview मे कथन की l सर मैं एक मराठी ॲक्टर हूं। मेरा जन्म 17/11/1970 को मुंबई में हुआ था, लेकिन मेरा बचपन गाँव (सतारा) में बीता। विठाबाई और कालू बालू का तमाशा हमारे गांव में आता था l उसी समय से मुझे प्रदर्शनों में दिलचस्पी होने लगी। यानी उमरके दसवें साल से l पहली से सातवीं तक की पढ़ाई गांव में हुई। मेरी दादी ने गांव में मेरी और मेरे भाई और बहेनिकी देखभाल करती थी । फिर ना में मेरे माता- पिता ने आठवी कक्षा के लिये मुंबई ले आए। लेकिन मेरा पढ़ाई में मनही नहीं लगता था। कैसे भी करके मैने दसावी पास कर ली l बादमे पिताजीने मुझे आई टी आई मे डाल दिया। तभी हम सब मतलब मेरे पिताजीकी फॅमिली और मेरे दो चाचाकी फॅमिली . करिबन पचीस लोग खार ( मुंबई )मे एकी १० बाय १५ के घरमे रहेते थे . फिर आई टी आई करते सम...

डॉ. अंबेडकर की 132वी जन्मजयंती शिवाजी कॉलोनी में धूमधाम से मनाई

चित्र
 डॉ. अंबेडकर की 132वी जन्मजयंती शिवाजी कॉलोनी में धूमधाम से मनाई सभी ने बाबा साहब के दिए रास्तों पर चलने का लिया संकल्प  आबूरोड। संविधान निर्माता, विश्व रत्न, बोधिसत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वी जन्म जयंती 14 अप्रैल को शिवाजी कॉलोनी गांधीनगर में  सम वैचारिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ पूर्व मीडिया प्रभारी सतीश अग्रवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष छतर सिंह देवड़ा, गांधीनगर विकास मंच के अध्यक्ष जितेंद्र परिहार के मुख्य आतिथ्य में शिवाजी कॉलोनी गांधीनगर आबूरोड में बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में रात्रि 8 बजे बाबा साहब की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात अतिथियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी, नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ पूर्व मीडिया प्रभारी सतीश अग्रवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष छतर सिंह देवड़ा, पूर्व पार्षद जितेंद्र परिहार, अंबेडकर सेवा समिति के तहसील अध्यक्ष देवीलाल भाटी, अविनाश...

आयुर्वेद मतानुसार स्वस्थ जीवन शैली :डॉ प्रदीप शर्मा

चित्र
 आयुर्वेद मतानुसार स्वस्थ जीवन शैली :डॉ प्रदीप शर्मा ------------------- आयुर्वेद का प्रयोजन एवं उद्देश्य है कि "स्वास्थ्य स्वास्थ्य रक्षणम्" अर्थात स्वस्थ व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की रक्षा कैसे कैसे करें, ऐसा क्या खान-पान रहन-सहन करें जिससे व्यक्ति स्वस्थ ही रहे! हर व्यक्ति की यह आकांक्षा रहती है कि जीवन में "जीवेम शरद शतम्" याने कि शतायु जीवन प्राप्त करूं। अब प्रश्न यह होता है कि स्वस्थ व्यक्ति कौन है? आयुर्वेद के शास्त्रों में हजारों वर्ष पूर्व स्वस्थ व्यक्ति की बड़े ही वैज्ञानिक शब्दों में व्याख्या की है "सम दोषः समाग्निश्च समधातु मलक्रियः प्रसन्नात्मेन्द्रियमनः स्वस्थ इत्यभिधीयते!" जिसके वात पित्त कफ, तीनों दोष समान है, जिसकी रस रक्त मांस मेद अस्थि मज्जा शुक्र आदि सातों धातु समान है, मल मूत्र श्वेद की प्रवृत्ति सम्यक रूप से होती है तथा जिसकी आत्मा, इंद्रियां और मन प्रसन्न है वह व्यक्ति स्वस्थ है। इस स्वस्थ शरीर की हम कैसे रक्षा करें ऐसा क्या आहार विहार करे , क्या रहन-सहन करें जिससे हम स्वस्थ बने रहें? आयुर्वेद के आचार्यों ने कहा है कि "सर्वमन...

डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती धूमधाम से मनाई रैली निकालकर पुरे शहर में लहराया नीला रंग

चित्र
 डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती धूमधाम से मनाई रैली निकालकर पुरे शहर में लहराया नीला रंग आबूरोड। संविधान निर्माता, भारत रत्न, बोधिसत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती 14 अप्रैल का आयोजन डॉक्टर अंबेडकर सेवा समिति, भीम आर्मी और सम वैचारिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व विधायक लालाराम गरासिया, पंचायत समिति आबूरोड प्रधान लीलाराम गरासिया, नगरपालिका आबूरोड के चेयरमैन मगनदान चारण के मुख्य आतिथ्य में अंबेडकर चौक मानपुर आबूरोड में बड़े धूमधाम से किया गया कार्यक्रम में सुबह 10:00 बजे अंबेडकर सर्कल मानपुर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात अतिथियों का भीम दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम को पूर्व विधायक लालाराम गरासिया, प्रधान लीलाराम गरासिया, नगर पालिका चेयरमैन मगनदान चारण, ग्राम पंचायत गणका सरपंच ललिता गरासिया, कांग्रेस देलदर मंडल अध्यक्ष सुमित्रा परमार आदि ने संबोधित कर बाबासाहेब की विचारधारा पर चलने का आह्वान किया। तत्पश्चात केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। अंत में डॉक्टर अंबेडकर सेवा समिति के तहसील अध...