संदेश

जनवरी 25, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वन विभाग के मुख्यालय अरण्य भवन जयपुर में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक, राजस्थान, जयपुर श्री पवन कुमार उपाध्याय द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए ध्वजारोहण कर 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।

चित्र
वन विभाग के मुख्यालय अरण्य भवन जयपुर में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक, राजस्थान, जयपुर श्री पवन कुमार उपाध्याय द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए ध्वजारोहण कर 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्ला स से मनाया गया।  इस अवसर पर विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।  क्र.सं. नाम पद कार्यालय 1 श्री रविन्द्र सिंह राणावत क्षेत्रीय वन अधिकारी  उप वन संरक्षक, वन्यजीव, राजसमन्द़ 2 श्री गुलाब चन्द शर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी  उप वन संरक्षक, कोटा 3 श्री संदीप सिंह शेखावत क्षेत्रीय वन अधिकारी  उप वन संरक्षक, नागौर 4 श्री दिनेश कुमार नाथ क्षेत्रीय वन अधिकारी  उप वन संरक्षक, वन्यजीव, कोटा 5 डाॅ0 तेजेन्द्र सिंह रियाड वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी उप वन संरक्षक, वन्यजीव मुकन्दरा राष्ट्रीय उद्यान कोटा 6 श्री भंवर सिंह राजावत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प.नि.रा.वा. एवं जै.वि.वि.प., राज, जयपुर 7 श्री रमेश कुमार कुमावत लेखाध...

श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गणपति नगर, रेलवे कॉलोनी, जयपुर में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया।

चित्र
 श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गणपति नगर, रेलवे कॉलोनी, जयपुर में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया। *उत्तर पश्चिम रेलवे ने समारोह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया* *महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने किया ध्वजारोहण* उत्तर पश्चिम रेलवे के गणपति नगर रेलवे कॉलोनी, जयपुर स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने ध्वजारोहण किया।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार समारोह में राष्ट्रगान के पश्चात महाप्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल तथा स्काउट व गाइड की परेड का निरीक्षण किया तथा रेलकर्मियों के नाम संदेश पढ़ा। संदेश में श्री अमिताभ ने उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस वर्ष में अर्जित की उपलब्धियों तथा कार्यों की जानकारी प्रदान की तथा रेलकर्मियों को उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन के लिये शुभकामनाएं दी। समारोह में एकता के प्रतीक बैलून भी छोड़े गये। इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री अशोक माहेश्वरी, विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारीगण...

स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम तथा द्वितीय द्वारा आज 36 वां सड़क सुरक्षा माह मनाया गया।

चित्र
 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम तथा द्वितीय द्वारा आज 36 वां सड़क सुरक्षा माह मनाया गया। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ चौकी प्रभारी श्री रामदेव सिंह , कांस्टेबल श्री विनोद कुमार, एडवोकेट श्री बाबूलाल ढाका, बीएलओ श्री बलदेव शर्मा व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत द्वारा तोदी महाविद्यालय सड़क पर वाहनों के लाल व पीले रंग के रिफ्लेक्टर लगाकर किया गया।इस दौरान वाहन चालकों को सुरक्षा से वाहन चलाने तथा यातायात नियमों के बारे में समझाईश की गई।इस दौरान स्वयंसेवकों ने ऊंटगाड़ियो, बैलगाड़ियों, मोटरसाइकिल्स,टेम्पो, ट्रेक्टर आदि पर रिफ्लेक्टर लगाये। इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद शर्मा द्वारा उपस्थित स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों को यातायात नियमों की पालना हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्री घनश्याम वर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

भारतीय रेल को मिला बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड

चित्र
 भारतीय रेल को मिला बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय रेल को मतदाता जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पुरस्कृत किया। भारतीय रेल की ओर से यह पुरस्कार रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने ग्रहण किया।

राजकीय बीआर अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर सेकंड में छात्रावास अधीक्षका प्रियंका चौधरी के नेतृत्व में आज 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में राजकीय बीआर अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर सेकंड में छात्रावास अधीक्षका प्रियंका चौधरी के नेतृत्व में आज 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया जिसमें इस अवसर पर पोस्ट लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, स्काउट कवि ओम अलवरिया नागेंद्र मीणा गौरव मीना रोहित पालीवाल उदय सिंह बलवंत सिंह पीयूष मीणा गोलू मीणा अनिल कुमार गुलशन गोलू मीणा सिद्धार्थ मीणा सुधांशु नितिन बृजेश अखिलेश मीणा देवराज अंकित कुमार दीपांशु सुनील सोनू बजरंगलाल नायक आदित्य वैष्णव अंकित नायक दिलकुश बुनकर विजेंद्र बुनकर पंकज नायक अभिराज रणवीर मीणा भूपेंद्र बाकोलिया कपिल नायक अजय कुमार प्रजापत रामदेव कृष्ण कुमार सेन गंभीर देव बाकोलिया शिवम मीणा स्काउट मास्टर ओमप्रकाश रेगर ने बताया कि इस अवसर पर रैली का भी आयोजन किया गया

कमांडेंट घनश्याम सिंह गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से होंगे सम्मानित,

चित्र
 कमांडेंट घनश्याम सिंह गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से होंगे सम्मानित, कमांडेंट पूर्व में बिहार के नक्सली जिले में कर चुके हैं कार्य, कमांडेंट घनश्याम सिंह फुलेरा के हैं निवासी, फुलेरा :- समीपवर्ती काचरोदा निवासी कमांडेंट घनश्याम सिंह गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे । कमांडेंट ने भारतीय सेवा के ऑपरेशन पराक्रम में भाग लिया एवं अपने उच्च नेतृत्व कौशल का भी परिचय दिया वही कमांडेंट घनश्याम सिंह बिहार के अत्यंत संवेदनशील हार्ड नस्कली जिले बांका एवं गया में कार्य कर चुके हैं एवं राज्य व केंद्र सरकार से DG कमांडेंट डिस्क से भी सम्मानित हो चुके हैं, वहीं राज्य के बॉर्डर जिले बीकानेर एवं बाड़मेर में कमांडेंट के पद पर उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके हैं । कमांडेंट घनश्याम सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलने की खबर से कस्बे में खुशी की लहर है व घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का सफल आयोजन

चित्र
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का सफल आयोजन  राजकीय कन्या महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अलका त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी छात्राओं को मतदाता दिवस की शपथ दिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। आज के मुख्य अतिथि श्रीमती अनीता भाटी ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है, और यह दिन हमारे लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके बाद मुख्य वक्ता प्रशांत जी ने बताया कि इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को चुनावों में भाग लेने की शपथ दिलाई जाती है, क्योंकि चुनाव लोकतंत्र का एक अहम हिस्सा हैं। चुनावों के माध्यम से ही देश का भविष्य निर्धारित होता है और नागरिकों के मत का प्रभाव लोकतंत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  कार्यक्रम के इसी क्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर भारती शर्मा, द्वितीय पायल राठौड़ व वंदना सैनी तृतीय रही। “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डाले...