संदेश

दिसंबर 27, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अरविंद कुमार बने भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के बानसूर तहसील अध्यक्ष !

चित्र
 अरविंद कुमार बने भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के बानसूर तहसील अध्यक्ष ! आज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला प्रभारी सुरेंद्र सिंह चौधरी व प्रदेश संयोजक दिव्यन्दु शर्मा की अध्यक्षता में बानसूर विधानसभा में किसानों के हितों के लिए आगामी रणनीति को लेकर चर्चा हुई इस मौके पर बानसूर विधानसभा से तहसील अध्यक्ष अरविंद कुमावत नियुक्त किया इस मौके पर छत्रपाल चौधरी  कटारिया अशोक कुमार मनोज गुर्जर बाबूलाल यादव सोहनलाल लोकेश वर्मा मुकेश धर्मपाल लेखराम इत्यादि कार्यक्रम मौजूद रहे

नए साल पर होगा धमाल, अर्बन स्क्वायर मॉल में दुबई-स्टाइल आतिशबाज़ी और भव्य आयोजन की तैयारी*

चित्र
 *नए साल पर होगा धमाल, अर्बन स्क्वायर मॉल में दुबई-स्टाइल आतिशबाज़ी और भव्य आयोजन की तैयारी* उदयपुर।राजस्थान के सबसे बड़े मॉल, अर्बन स्क्वायर मॉल ने क्रिसमस के मौके पर एक भव्य आयोजन कर शहरवासियों को यादगार अनुभव दिया। करीब 20,000 लोग इस उत्सव में शामिल हुए और दुबई-स्टाइल आतिशबाज़ी का आनंद लिया। अब मॉल नए साल के जश्न की तैयारियों में जुट गया है। 31 दिसंबर को मॉल में 2024 को शानदार विदाई देने और 2025 का स्वागत करने के लिए भव्य आयोजन होगा। इसमें फायर एक्रोबैटिक्स, वैलेंटीना का बेली डांस, भरत वर्मा का बॉडी परकशन शो, डीजे दीपाली की धुनें और लाइव बैंड की शानदार प्रस्तुति जैसे कई आकर्षक कार्यक्रम होंगे। इसके साथ ही दुबई-स्टाइल आतिशबाज़ी का एक और भव्य संस्करण पेश किया जाएगा, जो इस जश्न को और खास बनाएगा। बता दें कि क्रिसमस के दौरान मॉल ने शानदार आयोजन कर हर उम्र के लोगों के चेहरे पर खुशी बिखेरी थी। डीजे और वायलिन वादक डेनिका की आकर्षक  परफॉर्मेंस, बॉडी परकशन आर्टिस्ट भरत वर्मा की ताल, और बेली डांसर केट की दिलकश प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। भूमिका ग्रुप के सीएमडी उद्धव पोद्द...

श्रीमाली समाज ओलंपिक के क्रिकेट वल्र्ड कप का आगाज, लक्ष्यराज सिंह मेंवाड श्रीमाली समाज ओलंपिक के क्रिकेट वल्र्ड कप का आगाज, लक्ष्यराज सिंह मेंवाड ने किया विजेता ट्राफी का अनावरण

चित्र
 श्रीमाली समाज ओलंपिक के क्रिकेट वल्र्ड कप का आगाज, लक्ष्यराज सिंह मेंवाड श्रीमाली समाज ओलंपिक के क्रिकेट वल्र्ड कप का आगाज, लक्ष्यराज सिंह मेंवाड ने किया विजेता ट्राफी का अनावरण उदयपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था मेवाड द्वारा आयोजित श्रीमाली ओलंपिक के पहले चरण में हो रहे क्रिकेट वल्र्ड कप का रंगारंग आगाज हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में मेवाड पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड बतौर मुख्य अतिथि मौजुद रहे। लक्ष्यराज सिंह मेवाड के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने की तो वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में दिनेश श्रीमाली मौजुद रहे। अतिथियों ने उद्घाटन कार्यक्रम में विजेता को मिलने वाली ट्राफी का अनावरण किया और खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पहला मैच टीम लिजेंड्स और टीम मोरवीनंदन द्वारा खेला गया। पहले मैच का टॉस लक्ष्यराज सिंह मेवाड द्वारा किया गया जिसका टॉस टीम मोरवीनंदन के कप्तान राहुल श्रीमाली ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने एक बॉल खेलते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत भी की। क्रिकेट प्रति...

कांग्रेस नेता और राजस्थान से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की तबीयत बिगड़ी

चित्र
 कांग्रेस नेता और राजस्थान से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की तबीयत बिगड़ी आबूरोड़। सांसद नीरज डांगी को कर्नाटक के बेलगावी स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी नीरज डांगी से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनकी कुशलक्षेम पूछी दरअसल नीरज डांगी गुरुवार को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक में शामिल होने पहुंचे थे जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई इसके बाद उन्हें बेलगावी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका उपचार जारी है राज्यसभा सांसद नीरज डांगी राजस्थान के पाली जिले के मूल निवासी हैं वे वर्ष 2020 से राज्यसभा सांसद हैं वे यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सहित कांग्रेस संगठन में भी कई पदों पर रह चुके हैं और आबूरोड-रेवदर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं वहीं सांसद डांगी के पिता स्वर्गीय दिनेशराय डांगी भी देसूरी विधानसभा से निर्विरोध विधायक व पूर्व मंत्री रह चुके हैं

प्रेरणा प्रतिष्ठान, आचार्यों का चौक, बीकानेर**29 दिसम्बर को अपराह्न 4.00 बजे तीन विभूतियों का होगा सम्मान

चित्र
*प्रेरणा प्रतिष्ठान, आचार्यों का चौक, बीकानेर**29 दिसम्बर को अपराह्न 4.00 बजे तीन विभूतियों का होगा सम्मान * बीकानेर 27 दिसम्बर। साहित्य, संगीत, संस्कृति, चिकित्सा एवं समाजसेवा के लिए संकल्पित संस्थान प्रेरणा प्रतिष्ठान बीकानेर द्वारा तीन विभूतियों  को सम्मान अर्पित किया जाएगा।  प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास ने बताया कि खेल समीक्षक एवं लेखक आत्माराम भाटी को राजरत्न सम्मान, बियर्ड्स कलानुरागी चन्द्र प्रकाश व्यास को अमर कीर्ति शिखर सम्मान और शिक्षाविद प्रो.डॉ. नरसिंह बिन्नाणी को सुन्दर सुरभि सम्मान अर्पित किया जाएगा।  कार्यक्रम संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान साहित्य अकादमी, बीकानेर के पूर्व सचिव डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य एवं मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास होंगे | विशिष्ट अतिथि कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी होंगे।                                       

सीए फाइनल नवम्बर 2024 का परिणाम घोषित - उदयपुर में यश सोनी प्रथम स्थान, अलकामा मदारवाला द्वितीय स्थान व नितिन जैन तृतीय स्थान पर रहे

चित्र
 सीए फाइनल नवम्बर 2024 का परिणाम घोषित - उदयपुर में यश सोनी प्रथम स्थान, अलकामा मदारवाला द्वितीय स्थान व नितिन जैन तृतीय स्थान पर रहे - उदयपुर में सीए फाइनल का 23 प्रतिशत रहा रिजल्ट -  उदयपुर। द इन्स्टीटयूट् ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंडिया की ओर से शुक्रवार को सीए फाइनल नवम्बर 2024 का परिणाम घोषित किया गया। उदयपुर ब्रंाच अध्यक्ष सीए रौनक जैन ने उदयपुर केन्द्रों का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि सीए फाइनल में कुल 485 विद्यार्थी बैठे, जिसमें से 112 विद्यार्थी पास हुए। 27 विद्यार्थी दोनों ग्रुप, 48 विद्यार्थी प्रथम ग्रुप व 37 विद्यार्थी द्वितीय ग्रुप में पास हुए। उदयपुर में सीए फाइनल का 23 प्रतिशत रिजल्ट रहा। उदयपुर सीकासा अध्यक्ष सीए हितेश भदादा ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर जिले से सीए फाइनल में टॉपर में यश सुरेश सोनी प्रथम स्थान, अलकामा मदारवाला द्वितीय स्थान, नितिन जैन तृतीय स्थान, सानिया पोरवाल चतृर्थ स्थान और अमन तलरेजा पांचवे स्थान पर रहे। उन्होने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई ब्रंाच उदयपुर में सभी नए सीए बने विद्यार्थियों का स्वागत अभिनंदन...

53वीं अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में हिन्दुस्तान जिं़क की लगातार तीसरी जीत

चित्र
 53वीं अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में हिन्दुस्तान जिं़क की लगातार तीसरी जीत विभिन्न श्रेणियों में कुल 11 पुरस्कार सहित कंपनी की पुरुष टीम कोे मेटल माइंस श्रेणी में शीर्ष स्थान   उदयपुर। भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिं़क लिमिटेड ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, धनबाद में आयोजित53वीं अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में 11 प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किये। खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश की 32 टीमों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम खानबचाव सेवाओं के निदेशक श्याम मिश्रा एवं अंतर्राष्ट्रीय खान बचाव निकाय के सचिव  एलेक्स सहित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। हिन्दुस्तान जिं़क की रामपुराआगुचा खदान की पुरुष टीम ने ओवरआॅल मेटल माइंस श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया, जो इस प्रतियोगिता में कंपनी की लगातार तीसरी जीत है। इस कार्यक्रम में वास्तविक जीवन के परिदृश्यों केमाध्यम से आपातकालीन तैयारियों पर बल दिया गया। हिन्दुस्तान जिं़क रामपुरा आगुचा क्लस्टर, राजपुरा दरीबा कॉम्प्लेक्स और ज...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक* *महाप्रबन्धक श्री अमिताभ की अध्यक्षता में हुई बैठक*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक*    *महाप्रबन्धक श्री अमिताभ की अध्यक्षता में हुई बैठक*  उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय, जयपुर में शुक्रवार दिनांक 27.12.2024 को श्री अमिताभ, महाप्रबन्धक/ उपरे की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 67वीं बैठक आयोजित की गई।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बैठक में सितम्बर, 2024 को समाप्त तिमाही अवधि की हिंदी प्रगति की समीक्षा क्षेत्रीय स्तर पर की गई । बैठक के दौरान सभी समिति सदस्यों के साथ विभिन्न मदों में राजभाषा नीति के अनुरूप हिंदी का प्रयोग बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया।  महाप्रबंधक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि उ.प.रेलवे का अधिकांश हिस्सा राजभाषा नियमानुसार “क” क्षेत्र में आता है। इसलिए हमारा यह कर्तव्य हो जाता है कि हम अपने ग्राहकों को सेवा उनकी भाषा में ही दें। इसमें कोई संदेह नहीं है कि रेल कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग में निरंतर प्रगति हो रही है लेकिन हिंदी का प्रयोग राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *44 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 94 डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *44 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 94 डिब्बे* रेलवे द्वारा सर्दियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 44 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 94 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-  1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.01.25 से 31.01.25 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.01.25 से 02.02.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.01.25 से 31.01.25 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.01.25 से 01.02.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.01.25 से 31.01.25 तक एवं दादर से दिनांक 02.01.25 से 01.02....

जयपुर विद्याधर नगर पापड़ वाले हनुमान मंदिर के महंत श्री राम सेवक दास जी महाराज का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

चित्र
 जयपुर विद्याधर नगर उसके पापड़ वाले हनुमान मंदिर के महत श्री राम सेवक दास जी महाराज का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर जयपुर शहर की कई मंदिरों के महाराज जन्म दिवस समारोह पर उपस्थित हुए तथा हनुमान मंदिर पापड़ वाले के महंत  राम सेवकदास से आशीर्वाद प्राप्त कर जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी गई उक्त जानकारी देते हुए पापड़ वाले हनुमान मंदिर विकास समिति संत विकास समिति के सदस्य मीठालाल जी समोटा ने बताया कि पापड़ वाले हनुमान जी मंदिर के महाराज का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया

सड़क हादसों की रोकथाम के लिए हर संभव उपाय करें, कोई कोताही नहीं बरतें :कलक्टर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर कलक्टर ने दिए गंभीर रहने के निर्देश

चित्र
 सड़क हादसों की रोकथाम के लिए हर संभव उपाय करें, कोई कोताही नहीं बरतें :कलक्टर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर कलक्टर ने दिए गंभीर रहने के निर्देश राजसमंद, 27 दिसंबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शुक्रवार को अपने कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्त सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित कर हादसों की रोकथाम करें, कोई भी व्यक्ति अगर अनाधिकृत कट को बंद करने में व्यवधान पैदा करने तथा सर्विस रोड पर रेलिंग तोड़ने जैसे कार्य करे तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। सड़क हादसों को लेकर कोई कोताही स्वीकार्य नहीं है। बैठक में एडिशनल एसपी (महिला सेल) रजत, एसडीओ बृजेश गुप्ता, डीटीओ डॉ कल्पना शर्मा, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता मगनीराम रैगर, एक्सईएन नाथद्वारा भानु माथुर, एनएचएआई, आरएसआरडीसी के अधिकारी आदि मौजूद रहे। कलक्टर ने कहा कि पुलिस एवं परिवहन विभाग संबंधित क्षेत्र के एसडीओ अथवा तहसीलदार को साथ लेकर जॉइंट टीम बना कर हर सप्ताह हाईवे और अन्य सड़कों पर औचक निरीक्षण करें। उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग को ओवरलोड और ओवरस्पीड के मामलों पर सघन चेकिं...

कृष्णकुलम स्कूल में स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ*

चित्र
 *रिपोर्ट :- रजत शर्मा* *कृष्णकुलम स्कूल में स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ* मथुरा। जनपद के राया क्षेत्र के कृष्णकुलम स्कूल में स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ उत्साह पूर्वक किया गया। प्रथम दिवस विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढचढ कर भाग लिया। इस स्पोर्ट्स वीक का शुभांरभ मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ मुन्ना भैया द्वारा किया गया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने परेड के द्वारा उनका स्वागत किया । उसके पश्चात कक्षा सातवीं और आठवीं के छात्र -छात्राओं ने श्लोक सुनाकर और स्वागत गान के द्वारा स्वागत किया । चारों हाउस के हाउस कैप्टन द्वारा मुख्य अतिथि के कर- कमल से मशाल जलाई गई। कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ मुन्ना भैया ने बच्चों को अनेक प्रकार से खेल के बारे में प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स वीक काआयोजन बच्चों के शारीरिक विकास और खेल को बढ़ावा देने के लिए किया गया है स्पोर्ट्स वीक में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें फाइनल मैच शनिवार को खेले जाएंगे बच्चों को अलग-अलग ग्रुप और कैटेगरी में बांटा गया है जिसमें बच्चे अलग-अलग खेलों में प्रतिभा करेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्य...

जयपुर जिले के चौमूं कस्बे मे राज ब्रह्म कार्मिकों के जिला स्तरीय समारोह मे सागर सिटी राधा स्वामी बाग, चौमूं की वंदना शर्मा पुत्री श्री मुरारी लाल शर्मा को वरिष्ठ अध्यापक पद पर चयन होने पर सम्मानित किया गया

चित्र
 जयपुर जिले के चौमूं कस्बे मे राज ब्रह्म कार्मिकों के जिला स्तरीय समारोह मे सागर सिटी राधा स्वामी बाग, चौमूं की वंदना शर्मा पुत्री श्री मुरारी लाल शर्मा को वरिष्ठ अध्यापक पद पर चयन होने पर सम्मानित किया गया । पुरस्कृत करने पर परिवार और मोहल्ले वालों को खुशी हुई।

01 जनवरी 2025 से नई समय सारणी-गाड़ियों के समय में होगा आंशिक परिवर्तन* *उ. प. रेलवे पर 66 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय में होगी बचत*

 *01 जनवरी 2025 से नई समय सारणी-गाड़ियों के समय में होगा आंशिक परिवर्तन* *उ. प. रेलवे पर 66 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय में होगी बचत* रेलवे प्रशासन द्वारा 01 जनवरी 2025 से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर गाडियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तिन किया गया है।  उत्तर पश्चिम  रेलवे पर 66 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय की बचत होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 01 जनवरी 2024 से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाडियों के आगमन/प्रस्थान समय में आंषिक परिवर्तन किया गया है। 01 जनवरी 2025 से लागू नई समय-सारणी अनुसार स्टेशनों पर विभिन्न रेलसेवाओं के आगमन/प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन होगा।    *उत्तर पश्चिम रेलवे सिस्टम पर निम्नलिखित रेलसेवाओं को स्पीडअप किया जा रहा है:* 1. गाडी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा के संचालन समय में 90 मिनट की बचत । 2. गाडी संख्या 09632, रेवाडी-हिसार रेलसेवा के संचालन समय 35 मिनट की बचत। 3. गाडी संख्या 04855, बीकानेर-रतनगढ रे...

मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान का सबसे अनुशासित और जमीनी स्तर का संगठन

चित्र
 मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान का सबसे अनुशासित और जमीनी स्तर का संगठन  मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान का सबसे अनुशासित संगठन है और इस संगठन के साथ मातृशक्ति का आशीर्वाद है आज मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान के 17 से 18 जिलों में सक्रिय रूप से किसान मजदूर दलित आदिवासी छात्र और महिलाओं के हितों के लिए संघर्ष कर रहा है , रेखा शर्मा ने सभी से इससे जुडने की अपील करते हुए कहा है कि इस संगठन में 50 से ज्यादा पूर्व वर्तमान सरपंच पार्षद और जनप्रतिनिधि और बहुत से सरकारी विभागों से रिटायर्ड सेवानिवृत अधिकारी जुडे हुए हैं, यह संगठन एक ऐसा संगठन है जिसमें महिलाओं का सबसे पहले सम्मान होता है व सभी माता बहने अपने आप को बहुत मजबूत और सुरक्षित महसूस करती हैं, क्योंकि कृषि प्रधान इस देश में महिलाओं ने भी कृषि में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है और अपने भूमिका निभाई है आज भी महिलाएं खेती कर रही हैं आज हम सब मिलकर उनकी आवाज को बुलंद कर रहे हे महिला हो या पुरुष कोई भी अपनी समस्या मरुधरा किसान यूनियन के साथ...

डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता पंकज कुमार शर्मा ने व्यक्त किया शोक

चित्र
 डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता पंकज कुमार शर्मा ने व्यक्त किया शोक उदयपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का योगदान भारतीय राजनीति और आर्थिक सुधारों में हमेशा याद किया जाएगा। पंकज कुमार शर्मा ने अपने संदेश में कहा, "डॉ. मनमोहन सिंह ने 1991 में भारतीय अर्थव्यवस्था को उदारीकरण की राह पर ले जाकर देश को एक नई दिशा दी। उनका दूरदर्शी नेतृत्व और आर्थिक नीतियां भारत को वैश्विक पटल पर मजबूत स्थिति में लेकर आईं। दो कार्यकाल तक प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया। उनका निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।" उन्होंने डॉ. सिंह के परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। डॉ. मनमोहन सिंह, जो अपने शांत और सादगीपूर्ण व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे, ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐतिहासिक फैसले लिए, जिनमें सूचना का अधिकार अधिनियम औ...