भारत की संस्कृति को सनातन बनाए रखने में पत्रकारिता का बड़ा योगदान हैशेखावत -निम्स जयपुर में एनयूजेआई का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन - मीडिया जगत के समक्ष चुनौतियों और उनके समाधान पर हुई चर्चा

भारत की संस्कृति को सनातन बनाए रखने में पत्रकारिता का बड़ा योगदान हैशेखावत -निम्स जयपुर में एनयूजेआई का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन - मीडिया जगत के समक्ष चुनौतियों और उनके समाधान पर हुई चर्चा जयपुर, 26 अगस्त। भारत की संस्कृति को सनातन बनाए रखने में पत्रकारिता का बड़ा योगदान है। जब कभी भी संस्कृति का ह्रास होने की स्थिति का भान होता है, तब पत्रकारिता अपनी लेखनी से जनजागरण की भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह पीएम मोदी की नेतृत्व में देश तरक्की के पथ पर बढ़ रहा है और आज का युवा इस गति को लेकर उत्साहित है, इन स्थितियों में पत्रकारिता को भी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी और निष्ठा से निभानी चाहिए। यह बात केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को यहां निम्स यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया (एनयूजे आई) के राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए कही। पत्रकार सुरक्षा कानून, सम्मानजनक मानदेय, राष्ट्रीय पत्रकार रजिस्टर आदि मुद्दों को लेकर हो रहे इस दो दिवसीय अधिवेशन में पत्रकार की भूमिका को उन्होंने हर काल में चुनौतीपूर्ण बताया।...