संदेश

मार्च 6, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर होली मिलन समारोह चौड़ा रास्ता शिव गजक भंडार पर मनाया गया

चित्र
 जयपुर होली मिलन समारोह चौड़ा रास्ता शिव गजक भंडार पर मनाया गया जिसमें शहर के गजब व्यापारी गोविंद सैनी पवन नगर के जगदीश केसवानी राधे राधे मामा गोविंद शो मी पत्रकार गोपाल गुप्ता जनतंत्र की आवाज बाबूलाल सैनी सोनू हेमाराम जी चौधरी आदि मौजूद रहे

चोमू गौशाला में गायों को चारा डलवाया

चित्र
 चोमू गौशाला में गायों को चारा डलवाया । ढाणी देवीपुरा पचलंगी जिला झुंझुनू के राकेश बड़सरा ने अपने पिताजी अमीचंद माताजी श्रीमती संतरा की प्रेरणा से हर वर्ष की भांति गौशाला पचलंगी में गायों के लिए एक ट्रॉली सूखा चारा, हरा चारा, पांच कार्टन गुड गौशाला में भिजवाया। राकेश अपने भाई राजेश, विक्की बड़सरा के साथ गायों की सेवा में दिन रात लगे रहते हैं।

चोमू होली दहन का पूजन किया

चित्र
चोमू होली दहन का पूजन किया । गंगा विहार कॉलोनी चोमू में होली की पूजा की तैयारी करते हुए कॉलोनी वासी विनोद शर्मा, ओमप्रकाश खांडल, गिरिराज तिवारी, देवी दत्त शर्मा, शुभम पारीक, कृष्णकांत त्रिवेदी, अशोक शर्मा उपस्थित रहे। सायं काल पंडित बनवारी दीक्षित ने होली दहन की पूजा विनोद शर्मा द्वारा संपन्न करवाई गई महिलाओं ने होली के गीत गाए।

गरीबों का मेहनत का पैसा* *अदानी के पास जमा धन वापस लौटाया जाए* *विधायक* *रमिला खड़िया*

 *कुशलगढ़  *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *गरीबों का मेहनत का पैसा*  *अदानी के पास जमा धन वापस लौटाया जाए*  *विधायक* *रमिला खड़िया* *सोमवार को स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक शाखा परिसर में कांग्रेस* *ब्लॉक* वह विभिन्न कांग्रेस संगठनों ने सामूहिक रूप से प्रदर्शन कर मोदी सरकार और *उद्योगपति अदानी अंबानी के विरुद्ध नारेबाजी कर* प्रदर्शन किया* *प्रदर्शन के दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा हुरटीग खड़िया तुम्हारा*  *नाम रहेगा* *ब्लॉक कांग्रेस के अगवाई में स्थानी कांग्रेस कार्यालय से क्षेत्रीय विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया ब्लॉक अध्यक्ष रजनीकांत खाबरिया* के नेतृत्व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथों में झंडे लिए  *अशोक गहलोत जिंदाबाद सचिन पायलट जिंदाबाद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह अदानी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए* भारतीय स्टेट बैंक शाखा परिसर पहुंचे जहां प्रदर्शन कर *जनजाति आयोग प्रदेश उपाध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया* ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रिय उद्योगपति अदानी अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए   गरीब और मेहनत कस ...