संदेश

अक्टूबर 29, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वाकल जैन परिषद उदयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

चित्र
 वाकल जैन परिषद उदयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न -  आठ एवं आठ से ऊपर तपस्या करने वाले तपस्वियों का किया सम्मान उदयपुर, 28 अक्टूबर। सामाजिक संस्था वाकल जैन परिषद उदयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन सभागार में आयोजित हुआ। अध्यक्ष मोतीलाल पोरवाल ने बताया कि यह दीपावली व इस वर्ष का दूसरा स्नेह मिलन समारोह वाकल प्रांत के सूरत प्रवासियों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम  की अध्यक्षता समाजसेवी राजेंद्र ओरडिया ने की। वही मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रोशनलाल ओरडिया व विशिष्ठ अतिथि के रूप में सकल जैन समाज उदयपुर के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत मौजूद रहे। पोरवाल ने बताया कि वाकल प्रांत के गोगुन्दा तहसील के छोटे गांवों से काफी संख्या में जैन समाज के व्यवसायी उदयपुर व सूरत में व्यापार हेतु प्रवास कर रहे है। वाकल प्रांत के बाहर से आए सदस्यों का परिषद के संरक्षक कालूलाल सिंघवी, दिलीप चौधरी, राकेश पोरवाल तथा पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल पोरवाल, महेश पोरवाल, चुन्नीलाल सांखला ने मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया।  अतिथियों ने परिषद के साथ मिलकर सहय...

अर्बन स्क्वायर मॉल में परंपरा और संस्कृति का शानदार उत्सव

चित्र
 अर्बन स्क्वायर मॉल में परंपरा और संस्कृति का शानदार उत्सव उदयपुर । उदयपुर के सबसे बड़े मनोरंजन और शॉपिंग डेस्टिनेशन, अर्बन स्क्वायर मॉल में अक्टूबर महीने भर चले भव्य त्योहारी आयोजनों ने पूरे शहर को रोशन कर दिया। पूरे महीने मॉल में पारंपरिक, सांस्कृतिक और आधुनिक रंगों से सजी कई प्रस्तुतियों, लाइव परफॉर्मेंस और थीम्ड इवेंट्स का आयोजन हुआ, जिसमें 10,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। इन आयोजनों ने गुजराती, राजस्थानी और आधुनिक त्योहारों की झलक को एक साथ समेटते हुए परंपरा, उत्सव और एकता की भावना का उत्सव मनाया। उत्सवों की शुरुआत 2 अक्टूबर को डांडिया रास से हुई, जिसमें 1500 से अधिक प्रतिभागी पारंपरिक गुजराती परिधानों में सजे हुए डांस करते नजर आए। इसके बाद करवाचौथ मेहंदी और म्यूजिकल ईवनिंग्स का आयोजन किया गया, जिसने भारतीय परंपराओं की खूबसूरती और उल्लास को उजागर किया। इसके बाद मॉल राजस्थानी दिवाली उत्सव में बदल गया, जिसमें 6,000 से अधिक ग्राहकों और पर्यटकों ने लोककला और संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इस दौरान भवई डांस, चरी डांस और कठपुतली शो, रागांश बॉलीवुड बैंड, घूमर डांस ...

राष्ट्रीय जंबूरी के लिए प्रोजेक्ट मॉडल तैयार कर रहे हैं स्काउट गाइड सदस्य

चित्र
 राष्ट्रीय जंबूरी के लिए  प्रोजेक्ट मॉडल तैयार कर रहे हैं स्काउट गाइड सदस्य 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी जो कि लखनऊ में 23 नवंबर से 29 नवंबर लखनऊ में आयोजित की जाएगी जिसकी तैयारी के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर एवं स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में रा उ प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा के मैदान पर सात दिवसीय तैयारी शिविर का आयोजन किया जा रहा है  जिसके अंतर्गत शिविर कला एवं पायनियरिंग प्रोजेक्ट सस्पेंशन ब्रिज ,लेडर ब्रिज वाचिंग टावर ,स्टील टावर नोटिस बोर्ड व अन्य प्रकार के विभिन्न  के मॉडल तैयार करने, शिविर कला, हस्तकला, का कार्य बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, किशन लाल सियाग सचिव शिवसिंहपुरा रामप्रसाद भास्कर जिला यूथ सचिव के नेतृत्व में स्काउट मास्टर इरशाद, एलिताब धोबी, देवीलाल जाट, महेंद्र कुमार पारीक , आदिल, मुकेश भूकर व स्काउट गाइड , रोवर रेंजर व स्काउट गाइड प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर  सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन * *उप महानिरीक्षक एवं शाखा प्रमुख/सीबीआई -एसीबी सुश्री मनीषा चौधरी, आईपीएस अतिथि वक्ता के तौर पर हुए सम्मिलित* उत्तर पश्चिम रेलवे पर 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक मनाया जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बुधवार दिनांक 29.10.2025 को मुख्यालय के सभागार में  *"सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी"* विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया  जिसमें सुश्री मनीषा चौधरी, आईपीएस, डीआईजी एंड हेड ऑफ ब्रांच, सीबीआई-एसीबी, जयपुर अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार बुधवार दिनांक 29.10.2025 को मुख्यालय के सभागार में  "सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी" विषय पर संगोष्ठी में शामिल अतिथि वक्ता सुश्री मनीषा चौधरी, आईपीएस, उप महानिरीक्षक एवं शाखा प्रमुख सीबीआई-एसीबी ने अथिति वक्ता के रूप में सतर्कता जागरूकता के विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डाली।  वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री शिवेंद्र मोहन ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि सतर...

सेवा निवृत कर्मचारी पेंशनर्स को नवंबर माह में देना होगा जीवित प्रमाण पत्र

चित्र
 सेवा निवृत कर्मचारी पेंशनर्स को नवंबर माह में देना होगा जीवित प्रमाण पत्र -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। 09 अक्टूबर, 2025 राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम 1996 के नियम 134 के अनुसार पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशनर को प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। निदेशालय पेंशन एवं पेंशनर्स वैलफेयर विभाग के निदेशक  लीला राम मीणा ने बताया कि पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशनर राज्य सरकार में कार्यरत समस्त राजपत्रित व अराजपत्रित कर्मचारियों (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़कर) के द्वारा आईएफएमएस 3.0 पर कर्मचारी स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से  संबंधित कोषालय में व्यक्तिशः उपस्थित होकर अथवा अन्य पूर्व में निर्धारित तरीकों के अनुसार प्रस्तुत कर सकते है। राज्य सरकार के समस्त पेंशनर्स नवम्बर माह  में जीवन प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं।

जिनेश कुमार जैन बने इंडियन एमएसएमई चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी के सचिव

चित्र
 *जिनेश कुमार जैन बने इंडियन एमएसएमई चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी के सचिव * -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। जयपुर निवासी श्री जिनेश कुमार जैन को उनके निरंतर सामाजिक योगदान, उत्कृष्ट कार्यशैली एवं उद्योग जगत में सक्रिय भूमिका को देखते हुए इंडियन एमएसएमई चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी (Export Promotion Committee) का सचिव (Secretary) नियुक्त किया गया है। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा कि श्री जैन का अनुभव, समर्पण और नेतृत्व क्षमता संगठन की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री जिनेश जैन एमएसएमई उद्यमियों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। श्री जिनेश कुमार जैन ने इस अवसर पर अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता एवं समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की नीतियों और उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करते हुए उद्योग क्षेत्र के सशक्तिकरण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े ने किया भव्य लोकार्पण, उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा भी रहे उपस्थित

चित्र
  राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े ने किया भव्य लोकार्पण, उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा भी रहे उपस्थित स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर विद्यार्थियों की सृजनशीलता का प्रतीक : श्री हरिभाऊ बागड़े,राज्यपाल कोटा, 29 अक्टूबर 2025, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय-कोटा के नवनिर्मित स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने भव्य लोकार्पण किया। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय पहुँचने पर माननीय राज्यपाल को एनसीसी यूनिट द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि माननीय उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, अध्यक्षता कुलगुरु प्रो.निमित चौधरी, सम्मानित अतिथि के रूप में श्री मदन दिलावर माननीय शिक्षा मंत्री, श्री संदीप शर्मा, माननीय विधायक कोटा दक्षिण ने की। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कोटा विश्वविद्यालय कुलगुरू प्रो.बीपी सारस्वत, वीएमओयू कुलगुरू प्रो. बीएल वर्मा, कोटा कृषि विश्वविद्यालय कुलगुरू डॉ. विमला डूंकवाल, सलाहकार उच्च शिक्षा राजस्थान स...

जयपुर में गोपाष्टमी पर गाय बछड़ों ग्वालो का पूजन सम्मान होता था*

चित्र
 *जयपुर में गोपाष्टमी पर गाय बछड़ों ग्वालो का पूजन सम्मान होता था* ***** जयपुर में राजाओं महाराजाओं के समय से ही गोपाष्टमी के पर्व पर गायों और बछड़े के साथ गोधन को घरों से जंगल से  चराकर लाने वाले ग्वालो का पूजन किया जाता था । भगवान के चार में से तीन धार्मिक संप्रदायों के अनेक मंदिरों की वजह से जयपुर को गुप्त वृंदावन को माना जाता रहा है । कृष्ण जन्माष्टमी और गोपाल अष्टमी पर्व पर राजा के साथ आम प्रजा के जुड़ने से यह जयपुर साक्षात में वृंदावन ही बन जाता था।  गोपाष्टमी के दिन हवेली के चौक और बाड़े में रहने वाली गायों, बछड़े के साथ उनके खूंटों और ग्वालो का पूजन होता था।  गोपाष्टमी के दिन भक्त गोविंद देव जी, गोपीनाथ जी, गोवर्धन नाथ जी आदि कृष्ण मंदिरों में बंधी गायों और बछड़ों का दर्शन करने के बाद भगवान का दर्शन करते थे ।उसे जमाने में जयपुर के मंदिरों की अलग ही गौशाला होती थी। नगर के गौ भक्त नागरिक ढोल मंजीरा को बजानें , हरि कीर्तन करते हुए मंदिरों और गौशालाओं में जाते थे । बालानंद मठ से जुड़े देवेंद्र भगत के मुताबिक जनानी डंयोढीं के बाद शार्दुल सिंह की नाल में रियासत का ...

डी एल एड प्रशिक्षण शिविर का किया औचक निरीक्षण- बाबूलाल गुर्जर

चित्र
 डी एल एड प्रशिक्षण शिविर का किया औचक निरीक्षण- बाबूलाल गुर्जर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के आदेशानुसार स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय डी एल एड स्काउट/ गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा( कटराथल) सीकर परिसर में आज दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को शिविर गतिविधियों का अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सीकर बाबूलाल गुर्जर और सहायक जिला कमिश्नर स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा ओमप्रकाश मेघवाल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। शिविर की आयोजित गतिविधियों का निरीक्षण किया गया एवं बाबूलाल गुर्जर द्वारा संभागियों को स्काउट जीवन के बारे में विस्तार से बताते हुए स्काउट गाइड के नियम प्रतिज्ञाओं के आधार पर जीवन जीने की कला के बारे में बताया गया। आयोजित होने वाली 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड में भाग लेने वाले पंजीकृत दलों के स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा स्तर पर की जा रही तैयारी का अवलोकन किया ,संबंधित सुझाव दिये   गये। प्रशिक्षणार्थियों को तृतीय दिवस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक किशन लाल सियाक ,महें...

करंट से बचने के उपाय हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया

चित्र
 श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक 11.10.22 की पालना में श्री विनोद शर्मा सेवा निवृत विद्युत अभियंता चोमू जिला जयपुर एवं छगन सिंह चौधरी थाना हाजा हमीरगढ़ में दिनांक 27.10.2025 को उपस्थित होकर सभी मुलाजमानो को करंट से बचने के उपाय हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया इस दौरान डेमो पवनसिंह हैड कांस्टेबल 766 एवं महिला कानि राधा 217 ने डेमो दिया एवं अंत में थाना अधिकारी  महेंद्र कुमार मीणा द्वारा धन्यवाद अर्पित किया

मांड कोकिला पद्मश्री अल्लाह जिलाई बाई स्मृति 33 वा मांड समारोह का फोल्डर लोकार्पण

चित्र
 मांड कोकिला पद्मश्री अल्लाह जिलाई बाई स्मृति 33 वा मांड समारोह का फोल्डर लोकार्पण    बीकानेर 28 अक्टूबर। मांड कोकिला पद्मश्री अल्लाह जिलाई बाई स्मृति 33 वा मांड समारोह का फोल्डर लोकार्पण जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित अल्लाह जिलाई बाई मार्ग में किया गया । 3 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन आयोजित होने वाले इस समारोह में पद्मश्री अल्लाह जिलाई बाई को खिराजे अक़ीदत के साथ उनके गीतो पर चर्चा होगी । लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कवि कथाकार राजेंद्र जोशी, विशिष्ट अतिथि कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार, अध्यक्ष डॉ एम एम बागड़ी, डॉ हनुमान सिंह कसवां, वरिष्ठ लेखक अशफ़ाक कादरी ,अल्लाह जिलाई बाई परिवार के डॉ अज़ीज़ अहमद सुलेमानी , श्रीमती रजिया अजीज, माही अयाज़ सहित परिवार के सदस्य शामिल थे ।     अल्लाह जिलाई बाई मांड गायकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ अज़ीज़ अहमद सुलेमानी बताया कि 3 नवम्बर को पद्मश्री अल्लाह जिलाई बाई की 33 वी पुण्यतिथि पर बड़े कब्रिस्तान में अल्लाह जिलाई बाई के मजार पर कुरआनखानी और पुष्पांजलि होगी । इससे पूर्व प्रात 11 बजे जयनारायण व्यास कॉलो...