वाकल जैन परिषद उदयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न
वाकल जैन परिषद उदयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न - आठ एवं आठ से ऊपर तपस्या करने वाले तपस्वियों का किया सम्मान उदयपुर, 28 अक्टूबर। सामाजिक संस्था वाकल जैन परिषद उदयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन सभागार में आयोजित हुआ। अध्यक्ष मोतीलाल पोरवाल ने बताया कि यह दीपावली व इस वर्ष का दूसरा स्नेह मिलन समारोह वाकल प्रांत के सूरत प्रवासियों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राजेंद्र ओरडिया ने की। वही मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रोशनलाल ओरडिया व विशिष्ठ अतिथि के रूप में सकल जैन समाज उदयपुर के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत मौजूद रहे। पोरवाल ने बताया कि वाकल प्रांत के गोगुन्दा तहसील के छोटे गांवों से काफी संख्या में जैन समाज के व्यवसायी उदयपुर व सूरत में व्यापार हेतु प्रवास कर रहे है। वाकल प्रांत के बाहर से आए सदस्यों का परिषद के संरक्षक कालूलाल सिंघवी, दिलीप चौधरी, राकेश पोरवाल तथा पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल पोरवाल, महेश पोरवाल, चुन्नीलाल सांखला ने मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। अतिथियों ने परिषद के साथ मिलकर सहय...