नीमकाथाना में सुभाष मंडी में पूंजी पत्तियों की मनमर्जी ओर गुण्डा गर्दी ।।।

नीमकाथाना में सुभाष मंडी में पूंजी पत्तियों की मनमर्जी ओर गुण्डा गर्दी ।।। नीमकाथाना में विनायक साड़ी और चौधरी वस्त्रालय जिसके मालिक पंकज अग्रवाल अपने धनबल और बाहुबल से लगभग 50 वर्षों से बैठे दुकानदार जो कि अपनी छोटी सी दुकान वहां चला करके अपने परिवार का गुजर बसर करते थे ।उनका नाम सुरेश कुमार अग्रवाल है ।सुरेश जी अग्रवाल जिस दिन से मानसिक तनाव और बीमार है। जिस दिन पंकज अग्रवाल ने इन्हें बिना कुछ बताएं⁉️ इनके ऊपर की छत की बिल्डिंग को गिराया व ड्रिलिंग से ऊपर की छत की खुदाई की गई ,जिससे कि सुरेश जी की दुकानों में भी दरारें आ गई थी। सुरेश जी की आयु 55 वर्ष से ऊपर है ।और वह दुकान खोल करके बैठे ही थे। की विनायक साड़ी के मालिक ने अपने मजदूरों से और ठेकेदार से बोलकर सुरेश जी के यहां से सटी हुई तीन-चार दुकानों को जमीन दोंज किया, और मलबा लगभग हफ्ते भर वहीं पर ही रहा। उसे दौरान नगर परिषद के अधिकारी मामराज जी जाखड़ एक दिन श्याम के समय लीपा पोती करने...