संदेश

अप्रैल 11, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना में सुभाष मंडी में पूंजी पत्तियों की मनमर्जी ओर गुण्डा गर्दी ।।।

चित्र
 नीमकाथाना में सुभाष मंडी में पूंजी पत्तियों की मनमर्जी ओर गुण्डा गर्दी ।।।                                         नीमकाथाना में विनायक साड़ी और चौधरी वस्त्रालय जिसके मालिक पंकज अग्रवाल अपने धनबल और बाहुबल से लगभग 50 वर्षों से बैठे दुकानदार जो कि अपनी छोटी सी दुकान वहां चला करके अपने परिवार का गुजर बसर करते थे ।उनका नाम सुरेश कुमार अग्रवाल है ।सुरेश जी अग्रवाल जिस दिन से मानसिक तनाव और बीमार है। जिस दिन पंकज अग्रवाल ने इन्हें बिना कुछ बताएं⁉️ इनके ऊपर की छत की बिल्डिंग को गिराया व ड्रिलिंग से ऊपर की छत की खुदाई की गई ,जिससे कि सुरेश जी की दुकानों में भी दरारें आ गई थी। सुरेश जी की आयु 55 वर्ष से ऊपर है ।और वह दुकान खोल करके बैठे ही थे। की विनायक साड़ी के मालिक ने अपने मजदूरों से और ठेकेदार से बोलकर सुरेश जी के यहां से सटी हुई तीन-चार दुकानों को जमीन दोंज किया, और मलबा लगभग हफ्ते भर वहीं पर ही रहा। उसे दौरान नगर परिषद के अधिकारी मामराज जी जाखड़ एक दिन श्याम के समय लीपा पोती करने...

इमाम उमराह के लिए रवाना, कमेटी ने किया इस्तकबाल

चित्र
 इमाम उमराह के लिए रवाना, कमेटी ने किया इस्तकबाल   उदयपुर। मैं मदीने चला ,मैं मदीने चला.. लो कर्म हो गया.. ,मैं मदीने चला... शुक्रवार को मकबरा मस्जिद सूरजपोल के इमाम उमराह पर रवाना हुए। इससे पूर्व कमेटी की ओर से इमाम का फूल मालाएं पहनाकर इस्तकबाल किया गया। कमेटी के सदस्य अब्दुल अजीज सिंधी ने बताया कि मस्जिद कमेटी सिंधियान कब्रिस्तान की ओर से इमाम मेहबूब रहमान का मस्जिद हाल में दोपहर 3 बजे कमेटी सदस्यों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर उन्हें मुबारकबाद दी। साथ ही देश में अमन चैन, खुशहाली, भाईचारा कायम रहे ऐसी वहां जाकर दुआं की गुजारिश की। इस अवसर पर कमेटी सदस्य हाजी हबीब खान सिन्धी, शब्बीर सिन्धी, शोयब सिन्धी सहित कमेटी सदस्य एवं समाजजनों ने मौलाना के परिवार, रिश्तेदारों ने माला पहनाई तथा मुबारकबाद पेश की।

बेहतर बुनियादी ढांचा, बेहतर तकनीक, बेहतर ट्रेनें- भारतीय रेलवे मुंबई उपनगरीय नेटवर्क में बेहतर सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए तैयार*

चित्र
 *बेहतर बुनियादी ढांचा, बेहतर तकनीक, बेहतर ट्रेनें- भारतीय रेलवे मुंबई उपनगरीय नेटवर्क में बेहतर सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए तैयार*   आज मुंबई में आयोजित “बेहतर बुनियादी ढांचा, बेहतर तकनीक, बेहतर ट्रेनें” विषय पर मीडिया से बातचीत में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया और महाराष्ट्र में रेलवे के बुनियादी ढांचे में परिवर्तनकारी प्रगति पर प्रकाश डाला। मुंबई उपनगरीय रेलवे नेटवर्क पर विशेष ध्यान देने के साथ आधुनिकीकरण, बेहतर यात्री अनुभव और बेहतर क्षेत्रीय संपर्क के लिए भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता।                          *बेहतर बुनियादी ढांचा* : केंद्रीय मंत्री श्री वैष्णव ने इस बात पर जोर दिया कि बुनियादी ढांचे का विकास उपनगरीय सेवाओं को बढ़ाने के लिए आधारशिला है। लगभग ₹17,000 करोड़ की लागत वाली परियोजनाएँ, जो 300 किलोमीटर से अधिक नई लाइनों को कवर करती हैं, वर्तमान में ...

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान और नेशनल इंस्ट्टियूट ऑफ आयर्वेद, जयपुर के बीच समझौता पत्र (एमओयू)*

चित्र
 *बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान और नेशनल इंस्ट्टियूट ऑफ आयर्वेद, जयपुर के बीच समझौता पत्र (एमओयू)* क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान (ZRTI)  उदयपुर ने रेलकर्मियों के स्वास्थ्य क्षेत्र में योग, आहार एवं आयुर्वेदिक दवाईयों में शैक्षणिक एवं अकादमिक क्षेत्र में सहयोग हेतु नेशनल इंस्ट्टियूट ऑफ आयर्वेद, जयपुर के साथ समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान (ZRTI)  उदयपुर में प्रशिक्षणार्थियों और रेलकर्मियों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 11 अप्रैल 2025 को श्री जय प्रकाश, प्राचार्य, क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान ने नेशनल इंस्ट्टियूट ऑफ आयर्वेद, जयपुर के साथ समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता पत्र (एमओयू) के अनुसार संस्थान में समय-समय पर नेशनल इंस्ट्टियूट ऑफ आयर्वेद के द्वारा आयुर्वेद, योग, आहार के बारे में सेमीनार एवं शिविर का आयोजन किए जाएंगे। इस एमओयू से प्रशिक्षार्णियों को अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ आयुर्वेद विशेषज्ञ ...