नीमकाथाना को वापस जिला घोषित करने और नगर परिषद बहाल करने की मांग को लेकर एन एस यू आइ द्धारा महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन*

*नीमकाथाना को वापस जिला घोषित करने और नगर परिषद बहाल करने की मांग को लेकर एन एस यू आइ द्धारा महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन* ***** नीम का थाना आज सैकड़ो छात्रों के साथ एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली एस एन केपी महाविद्यालय से आरंभ होकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची। रैली का मुख्य उद्देश्य नीम का थाना को वापस जिला मुख्यालय घोषित करने और नगर परिषद की बहाली की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपा गया। विशाल रैली के दौरान छात्रों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए ,अपनी मांगों को दोहराया,,, छात्रों का कहना था। कि सरकार द्वारा नई घोषणाओं के बावजूद नीमका थाना पर क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस अवसर पर एनएसयूआई छात्र नेता चेतन चौधरी ने का नीम का थाना को वापस जिला मुख्यालय घोषित किया जाए, और और नगर परिषद को वापस बहाल किया जाए। यह मांग केवल जन भावनाओं का प्रतीक नहीं है ❓ बल्कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या ,प्रशासनिक आवश्यकता एवं विकास की दृष्टि से भी पूर्णतया उचित है। छात्र नेता ने कहा ,यदि शीघ्र कोई स...