संदेश

जुलाई 15, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना को वापस जिला घोषित करने और नगर परिषद बहाल करने की मांग को लेकर एन एस यू आइ द्धारा महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन*

चित्र
 *नीमकाथाना को वापस जिला घोषित करने और नगर परिषद बहाल करने की मांग को लेकर एन एस यू आइ द्धारा महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन* ***** नीम का थाना आज सैकड़ो छात्रों के साथ एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली एस एन केपी महाविद्यालय से आरंभ होकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची।  रैली का मुख्य उद्देश्य नीम का थाना को वापस जिला मुख्यालय घोषित करने और नगर परिषद की बहाली की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपा गया।  विशाल रैली के दौरान छात्रों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए ,अपनी मांगों को दोहराया,,, छात्रों का कहना था। कि सरकार द्वारा नई घोषणाओं के बावजूद नीमका थाना पर क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।  इस अवसर पर  एनएसयूआई छात्र नेता चेतन चौधरी ने का नीम का थाना को वापस जिला मुख्यालय घोषित किया जाए, और और नगर परिषद को वापस बहाल किया जाए। यह मांग केवल जन भावनाओं का प्रतीक नहीं है ❓ बल्कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या ,प्रशासनिक आवश्यकता एवं विकास की दृष्टि से भी पूर्णतया उचित है।  छात्र नेता ने कहा ,यदि शीघ्र कोई स...

कर्मचारियों को दी कड़ी हिदायत,महावीर हिल्स को तुरंत राहत मिले-यूडीए सेक्रेटरी नागर

चित्र
 कर्मचारियों को दी कड़ी हिदायत,महावीर हिल्स को तुरंत राहत मिले-यूडीए सेक्रेटरी नागर महावीर हिल्स कॉलोनी बनी तब से नाली निकासी व्यवस्था नहीं विशाखा व्यास//उदयपुर उदयपुर जिले के बड़गांव उपखण्ड में महावीर हिल्स कोलोनी में नाली निकासी व्यवस्था को अवरुद्ध कर पड़ोसियों द्वारा बाधित किया जा रहा है जिससे कॉलोनीवासियों को मच्छर पनपने से बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है इस वजह से कॉलोनीवासी प्रवीण पंचोली, इंदर कुमार,जितेन्द्र सुथार,दीपक पंचोली, रीतू पंचोली,विजय पालीवाल एवम शंकर लाल ढोली के हस्ताक्षर से ज्ञापन तैयार कर भरत कुमार पूर्बिया के साथ उदयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव हेमेन्द्र नागर  सर को दिया गया।श्रीमान नागर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कर्मचारियों को कड़ी हिदायत दी गई कि तुरंत राहत दिलवाए।साथ ही कॉलोनीवासियों को शीघ्र समाधान हेतु आश्वस्त किया गया।

यूडीए सेक्रेटरी नागर ने किए लवीना संस्थान के बैनर पर हस्ताक्षर

चित्र
 यूडीए सेक्रेटरी नागर ने किए लवीना संस्थान के बैनर पर हस्ताक्षर अभी तक एक सौ एक अधिकारियों के हुए न्यूज बेनर पर हस्ताक्षर विशाखा व्यास/दैनिक शुभ भास्कर/राजस्थान/उदयपुर लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना के द्वारा बिना अनुदान के बीटी कॉटन के निराश्रित बालको का पालन पोषण करने के संदर्भित बेनर जो संस्थापक संचालक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा अब तक किये गए प्रयासों का प्रकाशित न्यूज बेनर है उस पर उदयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव हेमेन्द्र नागर द्वारा हस्ताक्षर किए गए।सचिव द्वारा संस्थान कार्यों का अवलोकन भी किया गया।

ऐश फैशन अड्डा का हुआ भव्य उद्घाटन।

चित्र
 ऐश फैशन अड्डा का हुआ भव्य उद्घाटन।  वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  वाराणसी आज ऐश फैशन अड्डा जो गिलट  बाजार चुंगी के पास स्थित है इसका भव्य उद्घाटन प्रतिष्ठान की अधिष्ठाता ऐश्वर्या श्रीवास्तव के माता-पिता प्रमोद श्रीवास्तव आभा श्रीवास्तव के हाथों संपन्न हुआ प्रतिष्ठान की अधिष्ठाता ऐश्वर्या श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे यहां मेंसवेयर लेडीज वियर सलवार सूट कुर्ती की सारी रेंज ब्रांडेड एसेसरीज लेडीज पर्स परफ्यूम्स डीओ चश्मा बेल्ट  हमारे यहां उचित मूल्य पर उपलब्ध है काशी के सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध है एक बार हमारे प्रतिष्ठान पर आए और हमें सेवा का अवसर दें उद्घाटन के समय मुख्य रूप से आशुतोष श्रीवास्तव नेहा सिंह मनीष श्रीवास्तव निशांत श्रीवास्तव हेमंत कुमार रवि मौर्य राजकुमार पाल कमलेश अतुल श्रीवास्तव  एवं समस्त क्षेत्रवासीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इनर व्हील क्लब ऑफ वाराणसी सेंट्रल की इंस्टॉलेशन सेरिमनी एंड अवार्ड समारोह हुआ संपन्न।

चित्र
 इनर व्हील क्लब ऑफ वाराणसी सेंट्रल की इंस्टॉलेशन सेरिमनी एंड अवार्ड समारोह  हुआ संपन्न।   उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  वाराणसी प्रेसिडेंट सुरभि देवा, सेक्रेटरी संगीता शाह, वाइस प्रेसिडेंट अमिता अग्रवाल ट्रेजरार शबनम अग्रवाल, ISO मधु शाह, एवं क्लब कॉरेस्पोडेट (एडिटर) नीमा अग्रवाल ने अपने दायित्वों को ग्रहण किया। जिला अध्यक्ष प्रिया नारायण ने मुख्य अतिथि के रूप में एवं ए सी  सदस्य   आशा अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनर व्हील क्लब ऑफ वाराणसी सेंट्रल की इंस्टॉलेशन सेरिमनी में.. एक व्हील चेयर जरूरतमंद को दी गई,चार कन्या को साइकिल दी गयी। एक निर्धन कन्या की एक वर्ष की स्कूल फीस दी गई।क्लब की पत्रिका अलंकरण का अनावरण डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रिया नारायण ने किया।  प्रेसिडेंट (2024-25) कविता साह ने अपने सहयोगियों को अवार्ड देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।संगीता शाह एवं रीना गर्ग ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिधि का परिचय कराया। कार्यक्रम का संचालन मधुलिका त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम में पास्टक्चयर मै डिस्ट्रीक कोडिनेटर अन्य क्लब की...

सारथी यूथ फाउंडेशन ने गौ सेवा कर मनाया सेवा दिवस

चित्र
 सारथी यूथ फाउंडेशन ने गौ सेवा कर मनाया सेवा दिवस  राकेश जैन राजस्थान सारथी यूथ फाउंडेशन संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की आज सेवा दिवस उद्देश्य से राधारानी गौशाला चांदपोल मे गौ माता को हरा चारा खिलाकर व बीमार गौमाता के लिए उनकी जरुरत की दवाईयां भेंट कर सेवा दिवस मनाया गया गहलोत ने बताया की रविवार सेवा दिवस मिशन उद्देश्य से हर रविवार को गौ सेवा, पक्षी सेवा, संतो की सेवा, वानर सेवा, वृद्वजनो की सेवा, अनाथ, नेत्रहीन, विकलांग, निराश्रित, दिव्यांग बच्चों की सेवा, वस्त्रदान, आदि अलग अलग क्षेत्र मे जाकर सेवा कार्य कर रविवार सेवा दिवस मनाया जाता हैं रविवार सेवा दिवस मिशन के साथ फाउंडेशन सदस्यों के जन्मदिवस व वैवाहिक वर्षगांठ पर भी सेवा कार्य किए जाते है गहलोत ने बताया की फाउंडेशन द्बारा पिछले 3-4 सालो से लगातार महिने की 5-7 सेवा कार्य किए जा रहे है गहलोत ने आमजन से अपील की है की इस पुण्य सेवा कार्य मे आप अधिक से अधिक संख्या मे रविवार सेवा दिवस मिशन से जुडे जिलाध्यक्ष पुजा सुराणा ने बताया की हिन्दू धर्म मे गौमाता को पूजनीय माना जाता है गौमाता की सेवा व पूजन से बड़े से बड़...

सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों का 126वां द्विमासिक स्नेह मिलन आयोजित

चित्र
  राकेश जैन राजस्थान उदयपुर  सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों ने अपना 126वां द्विमासिक स्नेह मिलन समारोह एम पी यू ए टी गेस्ट हाउस में डा. एल एस जैन की अध्यक्षता मे मनाया । डॉ विमल शर्मा की "सरस्वती वंदना" के पश्चात श्रीमति वंदना गुप्ता ने गुरु को समर्पित कविता "जो तेरा साया मिला है" सुनाई, श्रीमती शकुन्तला धाकड ने  प्रेरणास्पद कहानी "जीभ की महिमा" सुनाई वहीं श्रीमती यामिनी जानी ने नित्य आराधना के वैदिक श्लोक व डॉ के एल तोतावत ने  "प्राणवान दोहे", श्रीमती शशिकांता कंठालिया ने "अतिरिक्त को निकाल कर सुख पाओ" व डॉ एल एल धाकड़ ने उम्र के साथ इल्ज़ाइमर जैसे मस्तिष्क विकारों को रोकने के प्रभावी तारीको से सबको अवगत कराया | सुश्री अनुष्का ने मनमोहक शिव स्तुति नृत्य कर अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया |  फिल्मी गानों मे डॉ अशोक गुप्ता ने "प्यार का पहला ख़त लिखने में" व डा. विमल शर्मा ने " ए मेरी जोहरा जबी " सुनाया।  डॉ पी सी कंठालिया ने विश्वविद्यालय कर्मचारी पेंशन की राज्यव्यापी समस्या व आंदोलन की वर्तमान स्तिथि से सबको अव...

हरड़ असाधारण औषधीय गुणों वाला पौधा है

चित्र
 हरड़ असाधारण औषधीय गुणों वाला पौधा है इसी कारण इसे औषधियों का राजा कहा जाता है। हरड़ का पौधा मध्य पूर्व और उष्णकटिबंधीय देशों जैसे चीन, भारत और थाईलैंड में पाया जाता है। यह एक उष्णकटिबंधीय, बड़ा, सदाबहार वृक्ष है जिसकी छाल मोटी, काली और दरारदार होती है। इसके बीजों को नाश्ते के रूप में खाया जा सकता है। हरड़ के फल पीले से नारंगी-भूरे रंग के होते हैं। इसका उपयोग लोकप्रिय आयुर्वेदिक औषधि त्रिफला के एक घटक के रूप में भी किया जाता है, जिसका पारंपरिक रूप से विभिन्न पेट विकारों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है । श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि इसे वैज्ञानिक भाषा में टर्मिनेलिया चेबुला के नाम से जाना जाता है यह कॉम्ब्रेटेसी कुल से संबंधित एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है। इसे अन्य अनेक नामों से जाना जाता है जैसे हिंदी में हर्रे, हरड़; संस्कृत में अभय, कायस्थ, शिव, पथ्य, विजया; बंगाली में हरीतकी आदि। हरड़ में कई रासायनिक घटक उपस्थित होते हैं जिनमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जैसे फेनोलिक एसिड, बेंजोइक एसिड, सिनैमिक एसिड, फ्लेवोन...

ऊर्जयंत सागर जी महाराज के 32वें वर्षायोग की भव्य स्थापना मुख्य कलश स्थापना का सौभाग्य संजय-शीला काला परिवार को प्राप्त --

चित्र
 ऊर्जयंत सागर जी महाराज के 32वें वर्षायोग की भव्य स्थापना मुख्य कलश स्थापना का सौभाग्य संजय-शीला काला परिवार को प्राप्त -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! दिगंबर जैन समाज समिति अध्यक्ष एम.पी. जैन के अनुसार  श्री दिगंबर जैन मंदिर, वरुण पथ, मानसरोवर, जयपुर में परम पूज्य उपाध्याय श्री 108 ऊर्जयंत सागर जी मुनि महाराज के 32वें वर्षायोग के उपलक्ष्य में मंगल कलश स्थापना का भव्य कार्यक्रम गायत्री भवन में संपन्न हुआ। प्रचार संयोजक जिनेश कुमार जैन के अनुसार, इस अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए पूज्य गुरुदेव ने कहा: *> "वर्षायोग संत समाज के आत्मकल्याण के साथ-साथ समाज को संयमित, शिक्षित एवं अनुशासित जीवन की दिशा देने का माध्यम है। इसके प्रभाव को आत्मसात करने से ही जीवन का वास्तविक कल्याण संभव है।"* कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसका सौभाग्य निर्मल कुमार, श्रीमती कमलेश जी, निर्मेष, निशा, कृतिका, सिद्धार्थ, बरखा, शुभम पाटोदी (धुआं वालों) को प्राप्त हुआ। गुरुदेव के सान्निध्य में जयपुर व मानसरोवर समाज के श्रद्धालु जुलूस के रूप में गायत्री भवन पहुँचे। मंगलाचरण का शुभ अवस...

आईएफडब्ल्यूजे के नेतृत्व में पत्रकारो ने दिखाई एकजुटता संभाग स्तर पर अधिकारियों समक्ष रखी पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग*

चित्र
 *आईएफडब्ल्यूजे के नेतृत्व में पत्रकारो ने दिखाई एकजुटता संभाग स्तर पर अधिकारियों समक्ष रखी पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग* *सिरोही के माउंट आबू में पत्रकार के साथ मारपीट की घटना लेकर भी पत्रकारों द्वारा सौंपा गया ज्ञापन* जोधपुर।  राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों में लगातार पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलों की बढ़ती घटनाओं और मारपीट से जुड़े मामलों को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग राजस्थान प्रदेश में आईएफडब्ल्यूजे द्वारा पुरजोर स्वर में उठाई जा रही है। हाल ही में माउंट आबू और राजस्थान के अन्य हिस्सों में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के विरोध में जोधपुर में पत्रकारों ने एक जुटता दर्शाते हुए पुलिस महानिदेशक रेंज आयुक्त और जिला कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंप कर बात पहुंचाने का प्रयास किया गया। राजस्थान के माउंट आबू में पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में जोधपुर आई एफ डब्ल्यू जे के नेतृत्व में जोधपुर प्रेस क्लब, मारवाड़ प्रेस क्लब सहित जोधपुर के सभी पत्रकार एकजुट होकर सम्भागीय आयुक्त,प्रतिभा सिह,जिला कलेक्टर, गौरव अग्रवाल, तथा रेज आई जी विकास कुमार को ज...

पूर्वोत्तर भारत को मिली नई रफ्तार : बइरबी–सायरंग रेल लाइन से मिजोरम में बहेगी विकास की बयार

चित्र
 पूर्वोत्तर भारत को मिली नई रफ्तार :  बइरबी–सायरंग रेल लाइन से मिजोरम में बहेगी विकास की बयार   वर्ष 2025 मिजोरम के इतिहास में एक मील का पत्थर बनकर दर्ज हुआ है। पहली बार इस पर्वतीय राज्य की राजधानी आइजोल को देश के ब्रॉड गेज रेलवे नेटवर्क से जोड़ा गया है। यह ऐतिहासिक उपलब्धि बइरबी–सायरंग ब्रॉड गेज रेल परियोजना के पूरा होने से संभव हो सकी है। यह न केवल मिजोरम, बल्कि समग्र पूर्वोत्तर भारत की कनेक्टिविटी, आर्थिक विकास और सामाजिक समरसता के लिए भी एक क्रांतिकारी कदम है। मिजोरम भारत का एक दूरस्थ, पहाड़ी और सीमावर्ती राज्य है, जिसकी सीमाएं उत्तर में असम और मणिपुर, पश्चिम में त्रिपुरा और बांग्लादेश तथा पूर्व व दक्षिण में म्यांमार से मिलती हैं। समुद्र से कटा होने और ऊबड़-खाबड़ भौगोलिक संरचना के कारण यह राज्य अब तक सड़क मार्ग पर ही निर्भर था। सीमित सड़क कनेक्टिविटी और अविकसित बुनियादी ढांचे के कारण यह क्षेत्र देश की मुख्यधारा से कटा-कटा महसूस करता था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 29 नवंबर 2014 को बइरबी–सायरंग रेल परियोजना की आधारशिला रखी थी। इसके बाद भूमि अधिग्रहण कार्य 2014–1...

बीकानेर के अभियोजन कोर्ट कार्यालय परिसर में जगदीश नाम का पी ,पी अधिकारी ₹500 लेकर निगला**

चित्र
 *बीकानेर के अभियोजन कोर्ट कार्यालय परिसर में जगदीश नाम का पी ,पी अधिकारी ₹500 लेकर निगला** *** अधिकारी₹500 रिश्वत की राशि को अपने बताए अनुसार जिस व्यक्ति से लिए गए!तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम सी आई महोदय ,मय जाप्ता वाहन चालक श्री महेश सिंह शेखावत वहां टीम सहित मौके पर उपस्थित हुए।। और कोर्ट के पी पी अधिकारी जो की परिवादी द्वारा ली हुई रिश्वत के ₹500 को मुंह में लेकर वह चबाकर और पेट में निगल गया ।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर की टीम के नेतृत्व में सी आई महोदय ने जब वह रिश्वत की राशि आरोपी जगदीश के मुंह से निकलने की कोशिशें दौरान जगदीश आरोपी पी पी अधिकारी सी, आई महोदय की अंगुली को भी काट गया ❓, जिससे अंगुली में से खून निकलने लगा और अंगुली चोटिल हो गई।जो की एक अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण और हमारी यह कोर्ट व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगता है❓❓❓❓❓ क्योंकि सहायक अभियोजन अधिकारी जो की जिसका मुख्य कार्य रिश्वत लेते जो भी अधिकारी या यह कर्मचारी पकड़े जाते हैं⁉️⁉️ उनका कोर्ट में यह पैरवी और उनकी आगामी जो न्यायपालिका द्वारा यह कार्यवाही की जाती है। उसे पर भी दाग लग गया है ।।अब यह...