आईएफडब्ल्यूजे के नेतृत्व में पत्रकारो ने दिखाई एकजुटता संभाग स्तर पर अधिकारियों समक्ष रखी पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग*
*आईएफडब्ल्यूजे के नेतृत्व में पत्रकारो ने दिखाई एकजुटता संभाग स्तर पर अधिकारियों समक्ष रखी पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग*
*सिरोही के माउंट आबू में पत्रकार के साथ मारपीट की घटना लेकर भी पत्रकारों द्वारा सौंपा गया ज्ञापन*
जोधपुर।
राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों में लगातार पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलों की बढ़ती घटनाओं और मारपीट से जुड़े मामलों को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग राजस्थान प्रदेश में आईएफडब्ल्यूजे द्वारा पुरजोर स्वर में उठाई जा रही है।
हाल ही में माउंट आबू और राजस्थान के अन्य हिस्सों में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के विरोध में जोधपुर में पत्रकारों ने एक जुटता दर्शाते हुए पुलिस महानिदेशक रेंज आयुक्त और जिला कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंप कर बात पहुंचाने का प्रयास किया गया।
राजस्थान के माउंट आबू में पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में जोधपुर आई एफ डब्ल्यू जे के नेतृत्व में जोधपुर प्रेस क्लब, मारवाड़ प्रेस क्लब सहित जोधपुर के सभी पत्रकार एकजुट होकर सम्भागीय आयुक्त,प्रतिभा सिह,जिला कलेक्टर, गौरव अग्रवाल, तथा रेज आई जी विकास कुमार को ज्ञापन सौपा।
सभी ने एक स्वर में पत्रकार सुरक्षा कानून की माग की। आईएफडब्ल्यूजे के जोधपुर इकाई के अध्यक्ष प्रदीप जोशी के नेतृत्व में तमाम पत्रकारों ने पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया है। पत्रकारों ने घटना के विरोध में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसको लेकर ठोस नीति बनाने की मांग की है।
आज पत्रकारों के साथ कांग्रेंस के जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक मनीषा पंवार , मारवाड़ राजपूत सभा के हनुमान सिंह खांगटा, और विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने भी संयुक्त ज्ञापन सौंपा और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर �
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें