संदेश

अक्टूबर 17, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रीजी के कालशाभिषेक और शांतिधारा कर श्रद्धालुओं ने भजन - भक्ति के साथ किया सिद्धचक्र विधान, श्रद्धा के भावों को धारण कर चढ़ाए अष्ट द्रव्य*

चित्र
*श्रीजी के कालशाभिषेक और शांतिधारा कर श्रद्धालुओं ने भजन - भक्ति के साथ किया सिद्धचक्र विधान, श्रद्धा के भावों को धारण कर चढ़ाए अष्ट द्रव्य* जयपुर। राजधानी के नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां (जैन नसियां) में रविवार से आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में पहली बार प्रारंभ हुए 10 दिवसीय 256 मंडलीय सिद्धचक्र महामंडल विधान पूजन के दूसरे दिन की शुरुवात प्रातः 6.30 बजे से श्रीजी का कलशाभिषेक के साथ प्रारंभ हुई इसके उपरांत आचार्य सौरभ सागर महाराज के मुखारविंद विश्व में शांति की कामना के साथ शांतिधारा कर अर्घ च ढ़ाया गया। तत्पश्चात पंडित संदीप जैन सेजल के निर्देशन में श्रद्धा के भावों को धारण कर श्रद्धालुओं ने भजन-भक्ति जिनेन्द्र प्रभु की आराधना करते हुए मंत्रोच्चारण के साथ अष्ट द्रव्य (जल, चंदन, अक्षत, पुष्प, नेवेघ, दीप, धूप, फल, अर्घ) सहित जयमाला अर्घ चढ़ाएं। अध्यक्ष आलोक जैन तिजारिया ने बताया की सोमवार को विधान पूजन के दौरान जयपुर, दिल्ली, यूपी सहित अनेकों स्थान से श्रद्धालुओं का आगमन हुआ, इस दौरान सभी ने आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री सौरभमयी सिद्धचक्र प्रभावना ...

भाजपा उम्मीदवार भीमाभाई डामोर के रूप में नेतृत्व को स्वीकार करते हुए कमल खिलाने का पार्टी के पांचो दावेदारों ने संकल्प लिया

 कुशलगढ़  ललित गोलैछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट भाजपा उम्मीदवार भीमाभाई डामोर के रूप में नेतृत्व को स्वीकार करते हुए कमल खिलाने का पार्टी के पांचो दावेदारों ने संकल्प लिया  भाजपा द्वारा पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर को प्रत्याशी घोषित करने के बाद उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में पांचो दावेदारों ने एकजुट होकर कमल खिलाने का संकल्प लिया आर यू डामोर भवन परिसर में आयोजित समारोह में पांचो दावेदारों ने एक और में कहा कि डामर को विजय बनाएंगे वहीं राज्य में भाजपा सरकार बनेगी भाजपा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता का जोश और एक जड़ता बताती है कि यहां कमल खिलेगा संभाग में सर्वाधिक मतों से डामोर विजय होंगे उन्होंने कहा कि डामोर एवं प्रधान कानहीग रावत की जोड़ी नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसी है पटेल ने कहा कि कांग्रेस शासन मैं अपराध के मामले में राज्य देश में प्रथम स्थान पहुंचा दिया है त्रस्त जनता इस चुनाव में जन विरोधी कांग्रेस  सरकार  को उखाड़ फेंकेगी पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर ने कहा कि जनता पार्टी ने उन पर जो विश्वास किय...

जयपुर से प्रकाशित समाचार पत्र जनतंत्र की आवाज न्यूज़ चैनल के संपादक गोपाल गुप्ता सहित जनतंत्र की आवाज की टीम ने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए

चित्र
 जयपुर से प्रकाशित समाचार पत्र जनतंत्र की आवाज न्यूज़ चैनल के संपादक गोपाल गुप्ता सहित जनतंत्र की आवाज की टीम ने उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए तथा टीम ने विश्व विख्यात विष्णु शास्त्री के सीहोर आश्रम के भी दर्शन किए

दिनेश सालवी राजसमंद जिला अध्यक्ष मनोनीत

चित्र
 दिनेश सालवी राजसमंद जिला अध्यक्ष मनोनीत देवगढ़-भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद द्वारा राजस्थान के कई जिलों में जिला अध्यक्षों का बदलाव किया गया जिसमें राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र हटवाल ने प्रदेश सचिव सुरेश मेघवंशी की अनुशंसा पर राजसमंद जिले के जिला अध्यक्ष पद पर दिनेश सालवी को मनोनीत किया सालवी के अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर पूरे जिले में खुशी की लहर है सालवी के चाहने वाले बधाइयां दे रहे हैं

सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर रेवदर क्षेत्र के जोलपुर एवं मारोल में सार्वजनिक शमशान हेतु भूमि आवंटित

चित्र
 सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर रेवदर क्षेत्र के जोलपुर एवं मारोल में सार्वजनिक शमशान हेतु भूमि आवंटित  आबूरोड (सिरोही)। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा एवं राज्य सरकार की स्वीकृति पर रेवदर विधानसभा क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शमशान हेतु जिला कलक्टर सिरोही द्वारा ग्राम जोलपुर हेतु 02-10 बीघा भूमि एवं ग्राम मारोल हेतु 01-12 बीघा भूमि आवंटित की गई है। सांसद डांगी ने बताया कि राजस्व विभाग के परिपत्र क्रमांक /प.6 (746) / राज-3/01 दिनांक 11 जनवरी 2002 व परिपत्रांक प.9 (20) राज-6/2017/09 दिनांक 06 जनवरी 2021 एवं राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम, 1956 की धारा 92 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला कलक्टर सिरोही ने मौजा जोलपुर तहसील रेवदर के खसरा नम्बर 192 की कुल 11-08 बीघा भूमि किस्म गै.मु. खड्डे बंजर भूमि में से 02-10 बीघा भूमि ग्राम जोलपुर में सार्वजनिक शमशान हेतु आवंटित की है। इसी प्रकार राजस्व विभाग के परिपत्र क्रमांक /प.6(12)राज-6/92/21, दिनांक 23.12.93 व परिपत्रांक प.9 (25) राज -6/2014/126, दिनांक 31 अक्टूबर 2019 तथा अधिसूचना क्रमांक प.9 (13) राज -...