संदेश

मई 13, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से कांग्रेस की जीत पर नगर कांग्रेस कार्यालय पर अतिशबाजी कर बाटी मिठाई

चित्र
 कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से कांग्रेस की जीत पर नगर कांग्रेस कार्यालय पर अतिशबाजी कर बाटी मिठाई  कोंग्रेस जनप्रतिनिधियो ने सांसद नीरज डांगी को फोन से शुभकामनाये प्रदान की  सांसद डांगी कर्नाटक चुनाव में स्क्रनिंग कमेटी के सदस्य थे।   ब्यूरो चीफ आबूरोड से दिनेश मेघवाल कि रिपोर्ट।  आबूरोड। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से कांग्रेस की जीत पर ख़ुशी जताते हुए कांग्रेसजनो ने मिठाई बाट भव्य आतिशबाजी करी पार्षद सुनील खोत ने बताया कि आज नगर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अमित जोशी पूर्व नेता प्रतिपक्ष जे पि सिंह नूर मोहमद की अगुवाई में आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया आज दोपहर में नतीजे आने के बाद कांग्रेसजनो ने एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया नगर अध्यक्ष अमित जोशी पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह नूर मोहमद हाजी वजीर पठान पूर्व सदर दिलावर पठान गजेंद्र काग ने कहा की कर्नाटक में कांग्रेस की भारी जीत मोदी सरकार के भ्र्ष्टाचार और जन वरोधी कार्यो के खिलाफ मैनेजमेंट के साथ-साथ कांग्रेस की रीती नीतियों की जीत है जोशी ने सा...

बोपिया गांव में लोगों ने अपने मकान की छत से देखा पैंथर

चित्र
 बोपिया गांव में लोगों ने अपने मकान की छत से देखा पैंथर  पाटन।(के के धांधेला):-निकटवर्ती ग्राम बोपिया में शुक्रवार शाम पहाड़ पर एक पैंथर का मूवमेंट देखा गया।प्रत्यक्षदर्शी दीपक जांगिड़ ने बताया कि शाम करीब 7 बजे हम छत पर घूम रहे थे। इस दौरान पहाड़ पर पैंथर की आवाज सुनी जिसके बाद मोबाइल कैमरे को जूम कर देखा तो पहाड़ पर स्थित एक चट्टान पर पैंथर चहल कदमी कर रहा था। हमारे घर के पास में कानबेलिया बस्ती के निकट सिद्ध बाबा के पास ही एक पानी की होद बनी हुई है, जिस पर अमूमन जंगली जानवर पानी पीने के लिए आते हैं। साल में एक दो बार पैंथर का मूवमेंट भी देखने को मिल जाता है। पैंथर हो या जंगली जानवर हो यहां पर पानी पीकर वापस पहाड़ों में चले जाते हैं। अभी तक पैंथर ने किसी पर हमला नहीं किया है। दो वर्ष पहले भी हसामपुर की पहाड़ी में पैंथर देखा गया था उस वक्त देखने वाले लोगों की भीड़ बढ़ने से पैंथर ने दो लोगों पर हमला भी कर दिया था। सूचना पर आसपास के ग्रामीण पैंथर को देखने के लिए दौड़े और मोबाइल कैमरे से फोटो खींचने लगे । चट्टान पर करीब आधे घंटे की चहल कदमी के बाद पैंथर ऊपर पहाड़ों में गायब हो ग...

शाला जे वी एम सें सेक स्कूल ने जयपुरमें हुए सीरियल बम ब्लास्ट में शहीदों को श्रद्धांजलिअर्पित

चित्र
 जयपुरदिनांक 13/5/2023 को स्थानीय क्षेत्र की शाला जे वी एम सें सेक स्कूल ने जयपुरमें हुए सीरियल बम ब्लास्ट में शहीदों को श्रद्धांजलिअर्पित करने के लिए शाला सचिव श्री भरत शर्मा एवं प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र सिंह चौधरी मय स्टाफ शाला प्रांगण में एकत्र होल पूर्व पार्षद एवं वर्तमान उपाध्यक्ष श्रीमती मंजु शर्मा एवं स्थानीय शाहिद श्री पुनीत सोनी पुत्र श्री शिव शंकर सोनी निवासी निवारू रोड जयपुर के परिजन बड़े भ्राता श्री पंकज सोनी एवं उनकी भांजी तेजस्विनी सोनी को आमंत्रित कर शहीद हुए श्री पुनीत सोनी एवं उनके साथ हुए सभी अन्य शाहिद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

नापावाली में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म की गई

चित्र
 नापावाली में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म की गई  पाटन।नीमकाथाना उपखंड की ग्राम पंचायत नापावाली में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत कैम्प में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीन गर्भवती महिलाएं पुष्पा, कुसुम, और रीना की गोद भराई की रस्म की गई। महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजय चेतानी ने बताया कि इस मौके पर महेंद्र गहलोत राज्य मंत्री राजस्थान सरकार तथा सीकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गिठाला भी मोजूद रहे। सभी गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित मातृत्व की कामना करते हुए उन्हें शगुन की वस्तुएं भेंट की गई। छह माह की आयु पूर्ण करने वाले चार शिशुओं ईशा, छुटकी, नूपुर, और सिद्धि को अर्द्ध ठोस आहार के रूप में खिचड़ी खिला के उनका अन्नप्राशन संस्कार भी जन समुदाय के समक्ष किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष माला राम, प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव,मदन लाल सैनी, मंजू सैनी, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, पंचायत समिति बीडीओ कृष्ण मुरारी छालिया, सीडीपीओ संजय चेतानी, महिला पर्यवेक्षक विमला वर्मा, सरोज इंदुलिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता, कौशल्या, क...

तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर घायल

चित्र
 तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर घायल पाटन। न्योराणा के पास स्थित घुमरिया क्रेशर प्लांट के पास तेज गति से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों की के अनुसार सीकर डिपो की राजस्थान रोडवेज बस नंबर आरजे 23 पीबी 2416 सीकर से दिल्ली जा रही रही थी एवं मोटरसाइकिल सवार नीमकाथाना की तरफ जा रहा था। उसी समय नीमकाथाना से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त सुत्रो के अनुसार घायल व्यक्ति मामराज मेहरा खेतड़ी के निकटवर्ती ग्राम खरकड़ा का बताया जा रहा है।जो यहां अपने रिश्तेदारों के आया हुआ था, एवं अपने गांव जा रहा था। दुर्घटना के बाद लोगों की मदद से घायल को रेफरल चिकित्सालय पाटन में लाया गया,जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार के बाद कोटपुतली रेफर कर दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामला दर्ज कर मोटरसाइकिल एवं रोडवेज बस को अपने कब्जे में लिया ।

मावल में कल मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविर का शुभारंभ हुआ। ग्राम पंचायत मावल में पहले दिन 275 रजिस्ट्रेशन हुए

चित्र
 मावल में कल मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविर का शुभारंभ हुआ।  ग्राम पंचायत मावल में पहले दिन 275 रजिस्ट्रेशन हुए  दिनेश मेघवाल कि रिपोर्ट।  आबूरोड। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री महंगाई रात शिविर में कल पंचायत समिति आबूरोड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मावल में शिविर का आयोजन का शुभारंभ हुआ शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर निर्देश पर शिविर प्रभारी ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने शिविर को शुभारंभ किया राज्य सरकार की योजनाओं को राजीव गांधी युवा मित्र सुरेश कुमार ने ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्राम पंचायत मावल सरपंच सुमन मीणा ने बताया कि लक्ष्मी बाई को 8 योजनाओ का लाभ मिला हैं ग्रामीण शिविर में योजनाओं भरपूर फायदा ले रहें हैं। शिविर में धमेंद्र कुमार, सरपंच सुमन मीणा, ग्राम विकास अधिकारी रघुनाथ सिंह आडा, राजीव गांधी युवा मित्र सुरेश कुमार, ऑपरेटर गोगाराम, एएनएम बबिता, शांतिलाल, वार्ड पंच मुकेश सिंह गुजर, सौरभ जानी सीएचओ, ऑपरेटर हितेश आदि मौजूद थे।

सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर रेवदर विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ की लागत से 20 पुलियां स्वीकृत

चित्र
 सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर रेवदर विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ की लागत से 20 पुलियां स्वीकृत  आबूरोड। सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर राज्य सरकार द्वारा 12 मई को जारी स्वीकृति के अनुसार रेवदर विधानसभा क्षेत्र में गत वर्ष बारिश से क्षतिग्रस्त 19 सड़कें एवं पुलियाओं का कायाकल्प होगा। गत वर्ष रेवदर-आबूरोड़ ब्लॉक में अतिवृष्टि के कारण अनेक सड़कें एवं पुलियायें क्षतिग्रस्त हुई थी क्षतिग्रस्त सभी 17 सड़कों का पुननिर्माण राज्य सभा सांसद की अनुशंषा पर पूर्व में ही स्वीकृत किये जाकर कार्य आरंभ कर दिये गये हैं। राज्य सरकार द्वारा 19 क्षतिग्रस्त पुलियाओं के पुननिर्माण की भी स्वीकृति जारी कर दी गई है। सांसद की अनुशंषा पर स्वीकृत की गई पुलियाओं में अनादरा से सिलदर सड़क, मण्डार से पिथापुरा, रामचन्द्र से धानपुर, सम्पर्क सड़क पामरा, गांव रूपावटी से मण्डार से एसएच 11 से माटासन, पीथापुरा नदी पर पुलिया एवं अन्य कार्य, तरतोली से मोरथला रोड़, गिरवर से पाटनारायण रोड़, कोटे वर से दारबोर रोड़, सम्पर्क सड़क चारनिया फली, सम्पर्क सड़क उपला डेरना, सम्पर्क सड़क माता फली सम्पर्क सड़क डेरी सम्पर्क सडक द...