संदेश

फ़रवरी 17, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी शोध पत्रों को मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

चित्र
 लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी शोध पत्रों को मध्य प्रदेश में  सर्वश्रेष्ठ  पुरस्कार उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 17 फरवरी । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के दो शोध पत्रों को डॉ हरि सिंह गौड़ विश्वविद्यालय सागर मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डाइमेंशंस ऑफ़ अकाउंटिंग के दो विभिन्न सत्रों में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार मिला। विभागाध्यक्ष डॉ शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के लेखांकन सत्र में डॉ गौरव सुराणा तथा प्रो शूरवीर सिंह भाणावत के संयुक्त शोध पत्र 'पॉसिबल चैलेंज इन इंप्लीमेंटिंग ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी इन थे अकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग सर्विसेज इंडस्ट्री' तथा वित्त सत्र में कपिल शोभवानी एवं डॉ शिल्पा लोढ़ा के संयुक्त शोध पत्र 'इंपैक्ट ऑफ़ ईएसजी डिस्क्लोजर स्कोर्स ऑन फाइनेंशियल, ऑपरेटिंग ऐंड मार्केट बेस्ड परफॉर्मेंस: एविडेंस फ्रॉम एनएसई 100 कंपनीज' विषय पर सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार प्राप्त हुआ। ब्लॉक्चेन टेक्नोलॉजी  एवम ईएसजी डिस्क्लोजर कॉरपोरेट सेक्टर के लिए उभरती तकनीक है जिस पर यह विभाग पिछले कु...

मानसिक तनाव से बचने को लेकर नुक्कड़ नाटक से किया आमजन को जागरूक नुक्कड़ नाटक "बेचैन मन" का प्रदर्शन गंणगौर घाट पर

चित्र
 मानसिक तनाव से बचने को लेकर नुक्कड़ नाटक से किया आमजन को जागरूक नुक्कड़ नाटक "बेचैन मन" का प्रदर्शन गंणगौर घाट पर  विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 17 फरवरी। शहर के द विज़न एकेडमी स्कूल के विद्यर्थियों द्वारा शनिवार शाम को गणगौर घाट पर एक नुक्कड़ नाटक "बेचैन मन" का प्रदर्शन किया गया। प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम संयोजिका डॉ. प्रतिमा सामर ने बताया की मोहम्मद रिज़वान मंसूरी द्वारा लिखित और निर्देशित यह नुक्कड़ नाटक वर्तमान समय में लोगों को मानसिक तनाव से बचने, बच्चों पर पढ़ाई को लेकर सामाजिक दबाव, माता पिता की उम्मीदों पर खरा उतरने और परीक्षा के समय पर होने वाले मानसिक दबाव पर बात करता है साथ ही मुश्किल समय में एक दूसरे को मदद करने, परेशानियों को साझा करने, पढ़ाई और परीक्षा के समय विद्यार्थियों को तनाव से दूर रहने के तरीको पर चर्चा करने के बारे में दर्शकों को सोचने का मौका देता है. नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से बताया कि वर्तमान समय में खासकर युवा वर्ग मानसिक तनाव की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों से बात करने की आवश्यकता है....

पत्रकारिता, मीडिया शिक्षण और रोजगार विषय पर कविराव मोहनसिंह राष्ट्रीय व्याख्यान का हुआ आयोजन समाज का दर्पण है मीडिया - ओम थानवी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं संस्कृति विकास में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 पत्रकारिता, मीडिया शिक्षण और रोजगार विषय पर  कविराव मोहनसिंह राष्ट्रीय व्याख्यान का हुआ आयोजन समाज का दर्पण है मीडिया - ओम थानवी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं संस्कृति विकास में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण - प्रो. सारंगदेवोत उदयपुर 17 फरवरी। सूचना और जानकारी देने से कही अधिक आवश्यक समाज में समाज को साझा करते हुए विवेक जागृत करना मीडिया अथवा समाचार पत्रों का कार्य है जिससे समाज के जानने के बुनियादी अधिकार को बनाए रखा जा सके। समय और परिस्थितियों के मद्देनजर संचार के माध्यमों और उनकी प्रासंगिकता में भी बदलाव आए है, लेकिन इनके प्रभावों से कोई भी कालखण्ड अछूता नहीं रहा है। समाज से जुड़े मुद्दे और मसलों के कारणों और समाधानों पर कार्य करने, चेतना पैदा करने का दायित्व मीडिया पर रहा है। मीडिया को एक तरह से समाज का दर्पण कहा जा सकता है। देश की मीडिया ने स्वतंत्र अभिव्यक्ति से लेकर इंमरजेंसी तक के समय को देखा है और राष्ट्र को दिशा देने का कार्य किया है। उक्त विचार शनिवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि की ओर से स्थापित कविराव मोहनसिंह पीठ की ओर से पत्रकारिता, मीडि...

लेकसिटी में आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए मुस्तैद पर्यटन विभाग* *सहेलियों की बाड़ी क्षेत्र में 2 लपकोंं को लपकागिरी करते पकड़ा*

चित्र
 लेकसिटी में आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए मुस्तैद पर्यटन विभाग* *सहेलियों की बाड़ी क्षेत्र में 2 लपकोंं को लपकागिरी करते पकड़ा* उदयपुर, 17 फरवरी। माननीया उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी के निर्देशन व प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के नेतृत्व में यहां आने वाले मेहमान-पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने और पर्यटन स्थल को लापकागिरी से मुक्त करने के लिए लपकों के खिलाफ अभियान जारी है। इस अभियान के तहत उदयपुर जिला मुख्यालय पर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना के नेतृत्व में पर्यटन थाने के अधिकारियों ने शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल दूध तलाई, मोती मगरी व सहेलियों की बाड़ी का दौरा किया और सहेलियों की बाड़ी क्षेत्र में 2 लपकोंं को मौके पर लपकागिरी करते हुए पकड़ा और कार्यवाही हेतु पर्यटन थाने के सुपुर्द किया। उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि लेकसिटी में आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए विभाग मुस्तैदी के साथ कार्यरत है। पर्यटन स्थलो के निरीक्षण के दौरान फीडबैक फॉर्म भी वितरित किए गए। उपनिदेशक ने बताया कि क्यू आर कोड ...

खाद्य पदार्थों की शुद्धता एवं मिलावट रोकने के लिए जनजागरुकता अभियान*

चित्र
 खाद्य पदार्थों की शुद्धता एवं मिलावट रोकने के लिए जनजागरुकता अभियान* *एफएसओ ने लिए विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने* उदयपुर, 17 फरवरी। राज्य सरकार और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय द्वारा खाद्य पदार्थों की शुद्धता एवं उनमें मिलावट को रोकने के लिए जन जागरूकता हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शंकर बामनिया के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चौहान व जगदीश प्रसाद सैनी ने शहर में विभिन्न प्रतिष्ठानों का अवलोकन किया और व्यापारियों को खुले में खाद्य सामग्री नहीं बेचने व खाद्य प्रतिष्ठानों पर नियमित साफ सफाई रखने की हिदायत दी। साथ ही कार्यवाही करते हुए एफएसओ नरेंद्र सिंह चौहान ने मै. न्यू पालीवाल डेरी एवं मै. महेश किरण स्टोर धानमंडी एवं मैं. महीन जनरल स्टोर मल्लातलाई से दूध दलिया एवं चाय पत्ती का सैंपल लिया तथा एफएसओ जगदीश प्रसाद सैनी ने जयप्रकाश किराणा स्टोर से सरसों तेल एवं महेश किराना स्टोर धानमंडी से दलिया तथा न्यू पालीवाल डेयरी से दूध का सैंपल लिया।

राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की स्थापना के 75 वर्ष* *रन फोर लीगल एड के तहत फतेहसागर किनारे दौड स्पर्धा का आयोजन आज*

चित्र
 राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की स्थापना के 75 वर्ष* *रन फोर लीगल एड के तहत फतेहसागर किनारे दौड स्पर्धा का आयोजन आज* उदयपुर, 17 फरवरी  माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के तत्वावधान में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर रविवार 18 को प्रातः 7.30 बजे रन फोर लीगल एड के तहत दौड स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। दौड स्पर्धा को जिला एवं सैशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा  होटल द ललित की ओर वाले फतेहसागर छोर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे ।  प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि आमजन में विधिक जागरूकता लाने हेतु उक्त दौड स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौड स्पर्धा में उदयपुर जिले के न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, पैरालीगल वाॅलेन्टियर्स एवं उनके परिवारजन भाग लेंगे।  दौड स्पर्धा का समापन समारोह फतेहसागर पाल पर फिश एक्वेरियम के पास होगा। दौड स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी ...

जिला कलक्टर ने कैलाशपुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण*

चित्र
 *जिला कलक्टर ने कैलाशपुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण* उदयपुर, 17 फरवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने शनिवार को कैलाशपुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।। कलेक्टर पोसवाल ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप यहां दी जारी सुविधाओं व सेवाओं के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मुफ्त दवा, जांच, परिसर की साफ सफाई के अवलोकन के साथ मरीजों को दी जा रही स्वास्थ सेवाओं के बारे में जानकारी ली और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री दवा योजना, मुख्यमंत्री जांच योजना, आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में अवगत कराते हुए कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से भी संवाद किया।  केंद्र के प्रभारी ने विभिन्न रिकॉर्ड्स और दी जा रही स्वास्थ सेवाओं के बारे में कलेक्टर को जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के अतिरिक्त मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आमजन को आवश्यक चिकित्स...

लेक सिटी में शनिवार को तेज धूप ने दिखाया असर हुआ गर्मी का एहसास

चित्र
 लेक सिटी में शनिवार को तेज धूप ने दिखाया असर  हुआ गर्मी का एहसास 19 एवं 20 फरवरी को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में तेज हवाएं चलने की संभावना  जयपुर/ उदयपुर( जनतंत्र की आवाज) 17 फरवरी। उदयपुर शहर में शनिवार को सुबह और शाम ठंडक रही। दिन में तेज और चटख धूप खिली जिससे गर्मी महसूस की गई। लोगों ने अपने गर्म कपड़े उतार दिए। शाम को हल्की ठंडक महसूस की गई। पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा। लेक सिटी निवासियों को आज दिन में पंखे चलाने की जरूरत महसूस हुई। वे गर्मी से परेशान नजर आए।  मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार अजमेर, उदयपुर जयपुर ,जोधपुर, बीकानेर में शनिवार को न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ। पूर्वी राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के चुरू जिले में 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इधर उदयपुर शहर में अधिकतम तापमान डबोक कार्यालय के अनुसार 31.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में 1...

मर जाउं तो हमारी अर्थी डोली को श्मशान घाट तक जाने भर रास्ता दे दी जाय* *अनुसूचित जाति परिवार के महिलाएं धरना दे रही उनकी दास्तां*

चित्र
 *मर जाउं तो हमारी अर्थी डोली को श्मशान घाट तक जाने भर रास्ता दे दी जाय*  *अनुसूचित जाति परिवार के महिलाएं धरना दे रही उनकी दास्तां* *रास्ता को लेकर चंदवा प्रखंड कार्यालय परिसर पर एक सप्ताह से धरना दे रहे लोगों से पंचायत प्रतिनिधियों ने की मुलाकात, मांगों का किया समर्थन* *अनुसूचित जाति के परिवारों की नहीं ली जा रही है सुध* *पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त गरिमा से की हस्तक्षेप कर महिलाओं की समस्या समाधान की मांग*  *चंदवा (लातेहार)* चंदवा प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक शुरू होने से पहले पंचायत समिति सदस्यों ने अनुसूचित जाति परिवार के महिलाओं द्वारा रास्ता को लेकर प्रखंड परिसर पर एक सप्ताह से धरना दे रहे लोगों से मुलाकात की, धरना में बैठे अनुसूचित जाति के महिलाओं से पंचायत प्रतिनिधियों ने समस्या से अवगत हुए, मांगों का समर्थन किया। धरना दे रहे अनुसूचित जाति के महिलाओं पुरुषों भीम आर्मी प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार, भीम आर्मी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनीता देवी, देवकी देवी, प्रीति देवी, रिंकी देवी, बीना देवी, अनीता देवी, भुखनी देवी, कुंती देवी, कुर्...

राजकीय महाविद्यालय पाटन में प्रायोगिक परीक्षा 20 फरवरी से शुरू

चित्र
 राजकीय महाविद्यालय पाटन में प्रायोगिक परीक्षा 20 फरवरी से शुरू पाटन। के के धांधेला पाटन। कस्बे में स्थित राजकीय महाविद्यालय पाटन में प्रायोगिक परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी। प्राचार्य डॉ मदनलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि B.A. पार्ट प्रथम वर्ष सेमेस्टर प्रथम में अध्यनरत नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों का पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के निर्देशानुसार मंगलवार से भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न करवाई जानी है। सभी विद्यार्थियों को भूगोल विषय की प्रायोगिक फाइल के साथ 10:00 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होने।पूर्व तैयारी हेतु सभी नियमित, स्वयंपाठी विद्यार्थियों को महाविद्यालय मे उपस्थित होना अति आवश्यक है।संबंधित विद्यार्थी के अनुपस्थित रहने पर महाविद्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।

रेखा सैन ने ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन की सचिव पद का ग्वालियर से फॉर्म भरा*

चित्र
 *रेखा सैन ने ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन की सचिव पद का ग्वालियर से फॉर्म भरा* डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया की रॉयल एन ब्यूटी पार्लर की ऑनर रेखा सैन ने ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन का ग्वालियर से सचिब पद के लिए पुनः फॉर्म भर दिया है आपको बतादे वीते वर्ष 2023 मे भी रेखा सैन जी ने चुबाब जीतकर सचिब पद हाशिल किया था और पुरे साल पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपने पद का निर्वाह किया हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है फोन पर हुई चर्चा मे रेखा सैन जी ने बताया की बो पिछले साल भी उन्होंने इसी पद पर फॉर्म भरकर चुनाव जीता था और उन्हें एसोसिएशन पदाधिकारीयो द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी गई थी उसे उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया बो पुनः इस चुनाब को और पद को लेकर एक्साइटेड है

पादप उत्तक संवर्धन प्रायोगशाला का भ्रमण

चित्र
 पादप उत्तक संवर्धन प्रायोगशाला का भ्रमण   संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 17फरवरी । भूपाल नोबल्स महाविद्यालय उदयपुर के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के बीएससी एवं एमएससी विद्यार्थियों ने विज्ञान महाविद्यालय मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की पादप उत्तक संवर्धन इकाई का अवलोकन किया। वनस्पति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमित कुमार गुप्ता ने पादप उत्तक संवर्धन व्याख्यान में विद्यार्थियों को इस तकनीक की विस्तृत जानकारी एवं उपयोग को अत्यंत सरल भाषा में अवगत कराया। उन्होंने पादप उत्तक संवर्धन में उपयोगी उपकरणों एवं संवर्धन तकनीक की संपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी। जैव प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों ने सुखाड़िया विश्वविद्यालय की केंद्रीय उपकरण प्रयोगशाला का भ्रमण कर डॉ अमित कुमार गुप्ता के निर्देशन में सभी उपकरणों की कार्य प्रणाली एवं उपयोग को सटीक रूप से समझा। बीएन के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सहायक आचार्य डॉ तन्वी अग्रवाल एवं कृष्णवीर सिंह झाला ने इस भ्रमण से कहा की विद्यार्थियों को बहुत...

बोर्ड कक्षा के लिए मंगल उत्सव

चित्र
 बोर्ड कक्षा के लिए मंगल उत्सव संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 17 फरवरी। आलोक फतेहपुरा स्कूल* में कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए मंगलोउत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ कक्षा 12 के विज्ञान ,वाणिज्य, कला के प्रतिनिधि विद्यार्थियों ने दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना सभा की गई ।इस अवसर पर आलोक संस्थान के *निदेशक डॉक्टर प्रदीप कुमावत सर , प्रशासक  निश्चय कुमावत सर ,प्राचार्य,  वीरेंद्र पालीवाल सर, सहायक प्रशासक  प्रतीक कुमावत सर, श्रीमती निहारिका मेंम* कार्यक्रम में उपस्थित रहे

सूर्य ऊर्जा का असीम स्रोत -आसोलिया

चित्र
 सूर्य ऊर्जा का असीम स्रोत -आसोलिया संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 17 फरवरी। उदयपुर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया ने आव्हान किया है कि सूर्य ऊर्जा का असीम स्रोत है और राजस्थान के विद्यालय में स्थाई रूप से सूर्य नमस्कार प्रतिदिन करवाया जाना अनिवार्य किया जाना चाहिए उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा इस पहल का स्वागत और अभिनंदन किया जाता है तथा यह एक अनुकरणीय अभूतपूर्व कदम है राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार जैन निदेशालय बीकानेर के पर्यवेक्षक सोनिया शर्मा प्रधानाचार्य चेतन विद्यालय विकास समिति सचिव गोपाल सिंह आसोलिया क्रीडा परिषद विक्रम चंदेल जनप्रतिनिधि राकेश पोरवाल खेल प्रभारी धर्मेंद्र सिंह शक्तावत योग प्रशिक्षक सतीश चौधरी संचालन योगेंद्र सिंह भाटी द्वारा किया गया

टॉड कृत 'एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान के सह खंड पर व्याख्यान

चित्र
 टॉड कृत 'एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान के सह खंड पर व्याख्यान संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 17 फरवरी। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के न्यासी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से डॉ नॉर्बर्ट पीबॉडी ने मुलाकात कर उदयपुर यात्रा एवं 'एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान के सीमित संस्करण पर सविस्तार चर्चा की । हाल ही में रॉयल एशियाटिक सोसाइटी की 200वीं वर्षगांठ पर लेफ्टिनेंट कर्नल जेम्स टॉड कृत 'एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान के सीमित संस्करण को पुनः डॉ. नॉर्बर्ट पीबॉडी के सह खंड के साथ प्रकाशित किया गया था। नवीन सीमित संस्करण को दस्तावेजों, मानचित्रों, चार्ट, पेंटिंग्स आदि के साथ प्रकाशित किया गया है। डॉ. नॉर्बर्ट पीबॉडी ने नवीन संस्करण को दिखाते हुए आज महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के सभागार में इतिहासकारों, विद्वानों, फाउण्डेशन के स्टॉफ आदि को कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों एवं चित्रों पर प्रकाश डाला। फाउण्डेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि मेवाड़ के विशेष संदर्भ में आयोजित यह व्याख्यान सभी के लिए लाभप्रद रहा, स...

बच्चे पढेंगे ए आई व कोडिंग का पाठ्यक्रम

चित्र
 बच्चे पढेंगे ए आई व कोडिंग का पाठ्यक्रम संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर में वर्तमान आधुनिक समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय शिक्षा निति के तहत कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों को इंफर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय के पाठ्यक्रम के अंतर्गत ए आई - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व कोडिंग के बारे में अध्ययन करवाया जाएगा तथा आने वाले वर्षो में इसे उच्च कक्षाओं में भी प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि एक छात्र को वे सभी विषय पढ़ने की सुविधा मिलनी चाहिए, जो भविष्य में उसके लिए नए आयाम खोलेगी।

रक्तदान शिविर में 31 यूनिट हुआ रक्तदान

चित्र
 रक्तदान शिविर में 31 यूनिट हुआ रक्तदान संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर। लोकमित्र ब्लड बैंक एवं थेलेसीमिया रिसर्च सेंटर द्वारा होटल रिजेंटा सेंट्रल उदयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने 31 यूनिट रक्तदान किया। शिविर का आयोजन होटल के एचआर मैनेजर हरीश त्रिपाठी और महाप्रबन्धक आसित घोष ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

गायिकी और वादन वर्कशॉप 23 को

चित्र
 गायिकी और वादन वर्कशॉप 23 को संवाददाता विवेक अग्रवाल उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 17 फरवरी। शहर के संगीत प्रेमियों के संगठन 'सुरों की मंडली' की निःशुल्क संगीत प्रशिक्षण की पहली कार्यशाला 23 फरवरी को अशोका पैलेस में साय 5 बजे से होगी।सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि 'आलोक गुरुकल परिवार के संगीत विभागाध्यक्ष मनमोहन भटनागर संगीत प्रेमियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देंगे।

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के प्रदेश अध्यक्ष पद पर राजेश पिल्लई की नियुक्ति।*

चित्र
 *प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के प्रदेश अध्यक्ष पद पर राजेश पिल्लई की नियुक्ति।* *मुंबई दि (प्रतिनिधि) मुंबई के धारावी क्षेत्र के युवा ऊर्जावान युवा नेता श्री राजेश पिल्लई को प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय संगठन का महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह चयन राष्ट्रीय अध्यक्ष अनित कौशिक के आदेश पर किया गया है।* अपने पिता की अनुपस्थिति में, राजेश पिल्लई ने कई कठिनाइयों को सहन करने के बाद अपने जीवन का करियर अपने दम पर बनाया है। माँ स्टेला ने एक अंग्रेजी स्कूल में सेविका के रूप में काम करके अपने बेटे की अच्छी देखभाल की। उन्हें अच्छे संस्कार सिखाये हैं। राजेश पिल्लई ने एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती, भीड़भाड़ वाली बस्ती में अनेक बाधाओं का सामना करते हुए समाज सेवा का बीड़ा उठाया। नंदिनी मल्टीकेयर सर्विसेज के माध्यम से गरीबों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए हजारों बेरोजगार लोगों को नौकरियां दी हैं। सम्यक मैत्रेय फाउंडेशन और स्पार्टन फाउंडेशन के तत्वावधान में बेघर लोगों को सरकार की मदत से सैकड़ों को मकान दिलाये। स्वास्थ्य शिविर ...

खेत में काम कर रहे युवक पर जान लेवा हमला, पिता पुत्र गंभीर घायल

चित्र
 खेत में काम कर रहे युवक पर जान लेवा हमला, पिता पुत्र गंभीर घायल  पाटन। के के धांधेला पाटन।निकटवर्ती ग्राम पंचायत दलपतपुर में खेत में काम कर रहे युवक पर जान लेवा हमला करने पर पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पाटन पुलिस की सहायता से पाटन के रेफरल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया परंतु स्थिति नाजुक होने से उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया। इस प्रकरण को लेकर बलेश कुमार पुत्र नाथूराम गुर्जर ने पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।रिपोर्ट में लिखा की 15 फरवरी सुबह दस बजे मेरा बड़ा भाई प्रकाश खेत में काम कर रहा था इसी दौरान सोनू पुत्र हंसराज गुर्जर, कृष्णा पत्नी हंसराज जिनके हाथों में कुल्हाड़ी एवं लठ थे, उन्होंने मेरे भाई को जान से मारने के इरादे से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मेरा भाई अपनी जान बचाने हेतु वहां से जैसे तैसे भाग कर घर पहुंचा और अपनी जान बचाई। उसके बाद हंसराज पुत्र इंद्राज, सुनील पुत्र सुंदरलाल, लाली पत्नी सुंदर, नरेश पत्नी सोनू, मंजू पत्नी सुनील, हमारे घर पर पहुंच गए जिनके पास कुल्हाड़ी, लठ, देसी कट्टा हाथ में था ।उन्होंने मेरे प...

न्योराना में पेयजल संकट, उपभोक्ता परेशान

चित्र
 न्योराना में पेयजल संकट, उपभोक्ता परेशान पाटन। के के धांधेला पाटन।निकटवर्ती ग्राम पंचायत न्योराना में पीने के पानी में भी राजनीति हो रही है, जिस कारण उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।गांव के रत्तीराम सैन ने बताया कि हाल ही में जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव में पाइप लाईन बिछाकर पानी की सप्लाई शुरू की गई है।परंतु इस योजना में भी राजनीति का खेल हो रहा है। वार्ड नंबर 14 के अनेक घरों में पानी ही नहीं आ रहा, इस बारे में शिकायत भी की गई परंतु शिकायत का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। गांव में पानी की टंकी बनी हुई है जिससे पानी की सप्लाई होती है। पहले की पाइप लाईन से पीने का पानी मिल जाता था परंतु अब जल जीवन मिशन योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाईन से पानी नहीं मिल रहा, मजबूरन महिलाओं को हैंडपंपों से पानी लाना पड़ रहा है। यह समस्या अनेक घरों में बनी हुई है।समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई परंतु अभी तक समाधान नहीं हुआ। वार्ड नंबर 14 के रहने वाले रतिराम सैन ने बताया कि समय रहते हुए अगर पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विभागीय अधिकारियों के खिलाफ धरना दिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी ...

खेलकूद स्पर्धा-2024' का समापन

चित्र
 कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, गोगुन्दा में 'कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, गोगुन्दा में 'खेलकूद स्पर्धा-2024' का समापन संवाददाता विवेक अग्रवाल  उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 17 फरवरी। कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, गोगुन्दा, उदयपुर में महाविद्यालीय स्तर पर विद्यार्थियों के लिए खेलकूद स्पर्धा-2024' का आयोजन  12 से  17 फरवरी तक महाविद्यालय परिसर में किया गया। महाविद्यालय द्वारा खेलकुद स्पर्धा में विद्यार्थियों को विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपने कौशल का एक शानदार अवसर प्रदान किया। पूरे सप्ताह में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों बेडमिंटन, वॉलीबॉल, केरम, शतरंज, क्रिकेट, खो-खो, मेहंदी, कुकींग विदाउथ फायर, रंगोली, रस्साकस्सी आदि खेल स्पर्धाओं में भाग लिया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश खत्री, चेयरमेन, कला आश्रम फाउण्डेशन, उदयपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. सरोज शर्मा, पेट्रोन ट्रस्टी, कला आश्रम फाउण्डेशन उदयपुर थे। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एम. अग्रवाल, डॉ. संजय एम. एवं शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित था।  खेलकूद प्रभारी डॉ. ...

पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न

चित्र
 पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न   विवेक अग्रवाल  उदयपुर, 17 फरवरी। गायरियावास स्थित महावीर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। निदेशक प्रणय फत्तावत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा निदेशक भरत मेहता थे।जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 1000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 750, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 500 नकद पुरस्कार राशि दी गई। कार्यक्रम में कार्यक्रम के अंत में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। अभिवादन प्राचार्या सपना गौड़, कार्यक्रम का संचालन रीना जैन एवं निधि माथुर ने किया। इस अवसर पर जिगिशा फत्तावत, सुरेश भट्ट, अरूण त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

पांच पेड़ लगाए

चित्र
 पांच पेड़ लगाए  गांव बोलांवाली संगरिया के नवीन बुंगालिया पुत्र भीमसेन बुंगालिया ने  अपनी दादी कलावती की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए उनकी देखभाल माता सविता करेंगे

आरसीए की पूर्व छात्र परिषद द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता

चित्र
 आरसीए की पूर्व छात्र परिषद द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता  विवेक अग्रवाल  उदयपुर। राजस्थान कृषि महाविद्यालय के पूर्व छात्र परिषद एल्यूमिनी एसोसिएशन के तत्वावधान में महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय की पूर्व छात्र परिषद टीमो ंद्वारा आज आरसीए मैदान पर क्रिकेट प्रतियोतिगता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं पूर्व छात्र परिषद के संयुक्त सचिव डाॅ. दीपंाकर चक्रवर्ती ने बताया कि आज हुए फाईनल मुकाबले में डेयरी काॅलेज पूर्व छात्र परिषद की टीम ने राज. कृषि महाविद्यालय की टीम को हराकर खितब जीता। डाॅ. चक्रवर्ती ने बताया कि आज के खेल दिवस का उद्घाटन महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. अजित कुमार कर्नाटक ने किया। कृलपति द्वारा इस अवसर पर बल्लेगबाजी व गेंदबाजी भी की गई। इस मौके पर पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बारहठ,कृषि माविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ. लोकेश गुप्ता,निदेशक डाॅ. एस.के. कौशिक,छात्र कल्याण अधिकारी डाॅ. मनोज महका,पूर्व छात्र परिषद के सचिव डाॅ. जगदीश चैधरी, पूर्व कुलपति डाॅ. उमाश्ंाकर शर्मा,डाॅ. महेन्द्र यादव,डाॅ. डी.पी.सिंह एवं...

रोटरी इंटरनेशनल फाउंडेशन दिवस सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
 रोटरी इंटरनेशनल फाउंडेशन दिवस सम्मान समारोह आयोजित विवेक अग्रवाल  उदयपुर। रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या और इनरव्हील क्लब, रोटरी क्लब अशोका, रोटरी क्लब मींरा के संयुक्त तत्वावधान में ऐश्वर्या कॉलेज परिसर में बसंत पंचमी महोत्सव एवं रोटरी इंटरनेशनल फाउंडेशन दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष ऐश्वर्या सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई और रोटरी संस्थापक पॉल हैरिस को नमन कर फोर वे टेस्ट का वाचन किया गया। तत्पश्चात कविता पाठन की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और उनके माध्यम से बसंत ऋतु स्वागत, महिला स्वास्थ्य और कैंसर बीमारी के जागरूकता भी की गई और उत्तम प्रस्तुति देने वाले कवियों को पुरूस्कृत किया गया। बसंत ऋतु के स्वागत में पीले रंग की थीम पर रैंप वॉक शो का आनंद लिया गया, विजेताओं को मिस्टर एण्ड मिस शनशाईन के खिताब से नवाजा गया।