लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी शोध पत्रों को मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी शोध पत्रों को मध्य प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 17 फरवरी । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के दो शोध पत्रों को डॉ हरि सिंह गौड़ विश्वविद्यालय सागर मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डाइमेंशंस ऑफ़ अकाउंटिंग के दो विभिन्न सत्रों में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार मिला। विभागाध्यक्ष डॉ शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के लेखांकन सत्र में डॉ गौरव सुराणा तथा प्रो शूरवीर सिंह भाणावत के संयुक्त शोध पत्र 'पॉसिबल चैलेंज इन इंप्लीमेंटिंग ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी इन थे अकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग सर्विसेज इंडस्ट्री' तथा वित्त सत्र में कपिल शोभवानी एवं डॉ शिल्पा लोढ़ा के संयुक्त शोध पत्र 'इंपैक्ट ऑफ़ ईएसजी डिस्क्लोजर स्कोर्स ऑन फाइनेंशियल, ऑपरेटिंग ऐंड मार्केट बेस्ड परफॉर्मेंस: एविडेंस फ्रॉम एनएसई 100 कंपनीज' विषय पर सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार प्राप्त हुआ। ब्लॉक्चेन टेक्नोलॉजी एवम ईएसजी डिस्क्लोजर कॉरपोरेट सेक्टर के लिए उभरती तकनीक है जिस पर यह विभाग पिछले कु...