खाद्य पदार्थों की शुद्धता एवं मिलावट रोकने के लिए जनजागरुकता अभियान*

 खाद्य पदार्थों की शुद्धता एवं मिलावट रोकने के लिए जनजागरुकता अभियान*


*एफएसओ ने लिए विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने*

उदयपुर, 17 फरवरी। राज्य सरकार और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय द्वारा खाद्य पदार्थों की शुद्धता एवं उनमें मिलावट को रोकने के लिए जन जागरूकता हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शंकर बामनिया के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चौहान व जगदीश प्रसाद सैनी ने शहर में विभिन्न प्रतिष्ठानों का अवलोकन किया और व्यापारियों को खुले में खाद्य सामग्री नहीं बेचने व खाद्य प्रतिष्ठानों पर नियमित साफ सफाई रखने की हिदायत दी। साथ ही कार्यवाही करते हुए एफएसओ नरेंद्र सिंह चौहान ने मै. न्यू पालीवाल डेरी एवं मै. महेश किरण स्टोर धानमंडी एवं मैं. महीन जनरल स्टोर मल्लातलाई से दूध दलिया एवं चाय पत्ती का सैंपल लिया तथा एफएसओ जगदीश प्रसाद सैनी ने जयप्रकाश किराणा स्टोर से सरसों तेल एवं महेश किराना स्टोर धानमंडी से दलिया तथा न्यू पालीवाल डेयरी से दूध का सैंपल लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला