देवाली में हुआ शिविर, आमजन ने किया विकसित भारत का संकल्प - केंद्र सरकार की योजनाओं में किया पंजीयन - 220 लोगों की स्वास्थ्य जांच

देवाली में हुआ शिविर, आमजन ने किया विकसित भारत का संकल्प - केंद्र सरकार की योजनाओं में किया पंजीयन - 220 लोगों की स्वास्थ्य जांच उदयपुर, 16 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का पहला शिविर शनिवार को गिर्वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवाली ग्रामीण में आयोजित हुआ। विधायक फूलसिंह मीणा के आतिथ्य में हुए शिविर में विकसित भारत के संबंध में संकल्प दिलाया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सफल लाभार्थियों ने अनुभव साझा किए। सतत कृषि गतिविधियों का प्रदर्शन किया। विभिन्न ऋण योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। शिविर स्थल पर आयोजित चिकित्सा शिविर में 220 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। वहीं 150 लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग तथा 20 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। आज यहां होंगे शिविर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रविवार को बड़गांव पंचायत समिति क्षेत्र में कैलाशपुरी व रामा, गिर्वा पंचायत समिति में सविना ग्रामीण, झाडोल पंचायत समिति क्षेत्र में झाडोल व गोदाना, कोटड़ा पंचायत समिति में ढेडमारिया व पाथरपाडी, कुराबड़ पंचायत समिति में फिला व सोमाखेड़ा तथा वल्लभनगर पंचायत समिति में भटेवर व मेना...