संदेश

दिसंबर 16, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देवाली में हुआ शिविर, आमजन ने किया विकसित भारत का संकल्प - केंद्र सरकार की योजनाओं में किया पंजीयन - 220 लोगों की स्वास्थ्य जांच

चित्र
 देवाली में हुआ शिविर, आमजन ने किया विकसित भारत का संकल्प - केंद्र सरकार की योजनाओं में किया पंजीयन - 220 लोगों की स्वास्थ्य जांच उदयपुर, 16 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का पहला शिविर शनिवार को गिर्वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवाली ग्रामीण में आयोजित हुआ। विधायक फूलसिंह मीणा के आतिथ्य में हुए शिविर में विकसित भारत के संबंध में संकल्प दिलाया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सफल लाभार्थियों ने अनुभव साझा किए। सतत कृषि गतिविधियों का प्रदर्शन किया। विभिन्न ऋण योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। शिविर स्थल पर आयोजित चिकित्सा शिविर में 220 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। वहीं 150 लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग तथा 20 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। आज यहां होंगे शिविर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रविवार को बड़गांव पंचायत समिति क्षेत्र में कैलाशपुरी व रामा, गिर्वा पंचायत समिति में सविना ग्रामीण, झाडोल पंचायत समिति क्षेत्र में झाडोल व गोदाना, कोटड़ा पंचायत समिति में ढेडमारिया व पाथरपाडी, कुराबड़ पंचायत समिति में फिला व सोमाखेड़ा तथा वल्लभनगर पंचायत समिति में भटेवर व मेना...

अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही ध्येय‘‘ - प्रधानमंत्री ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल शुभारंभ - नगर निगम परिसर में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम - जागरूकता वैन को जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झण्डी

चित्र
 अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही ध्येय‘‘ - प्रधानमंत्री ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअल शुभारंभ - नगर निगम परिसर में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम - जागरूकता वैन को जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झण्डी उदयपुर,16 दिसम्बर। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने तथा अधिक से अधिक पात्र लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज शनिवार को हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल समारोह में मोदी सरकार की गारंटी वैन (जागरूकता वाहन) को हरी झण्डी दिखाकर यात्रा का राजस्थान सहित देश के पांच राज्यों में शुभारंभ किया। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलांे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में यात्रा का आगाज हुआ। उदयपुर में नगर निगम प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने हरी झण्डी दिखाकर मोबाइल जागरूकता वैन को आवंटित ब्लॉक के लिए रवाना किया। इधर, शनिवार को देवाली ग्रामीण में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर भी आयोजित हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ गत 15 नवम्...

मुख्यमंत्री शर्मा को मिला 'राज' या काँटों का 'ताज'

चित्र
 मुख्यमंत्री शर्मा को मिला 'राज' या काँटों का 'ताज'  आलेख- भगवान प्रसाद गौड़, पत्रकार, उदयपुर (राज.) उदयपुर। वीर- वीरांगनाओं वाले प्रदेश राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा ने जीवन के 56वें पड़ाव पर 15 दिसंबर को शपथ ली। करीब 33 वर्ष बाद प्रदेश को संघ पृष्ठभूमि में दीक्षित ब्राह्मण मुख्यमंत्री मिला है। जिन्हें राजनीति और संगठन में 35 वर्ष का कार्यानुभव है। शर्मा 2023 के चुनाव में सांगानेर सीट से पहली बार विधायक बने हैं। एक मध्यम वर्गीय परिवार तथा जमीन से जुड़े नेता होने से समाज के गरीब-दलित-दिव्यांग यहां तक हर वर्ग की आशाएं बढ़ गई है। राजस्थान में हर 5 साल में सरकार बदलने का रिवाज रहा है। जिसके चलते जनभावनाओं पर खरा उतरने के लिए शर्मा सरकार को संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय व समस्याओं के निस्तारण की नीति और नीयत रखनी होगी। तभी वे राज्य में नए युग की नींव रखने के साथ अपने को भी स्थापित कर पाएंगे। यह इसलिए भी जरुरी है कि उनके पूर्ववत्ती मुख्यमंत्रियों के पास काफी लम्बा अनुभव रहा है,चाहे वह उनके ही दल की वसुंधरा राजे हो या फिर प्रतिद्वंद्वी पार्टी के अशोक गहलोत...

राजस्थान की नई सरकार से उम्मीदें जगी -आसोलिया

चित्र
 राजस्थान की नई सरकार से उम्मीदें जगी -आसोलिया   उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 दिसंबर। राजस्थान राजस्थान में बनने वाली नई सरकार के भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री दिया कुमारी को उपमुख्यमंत्री एवं प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की ओर से अभिनंदन किया जाता है प्रदेश एकीकृत प्रदेश मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि नई सरकार से शिक्षकों एवं कर्मचारियों को काफी उम्मीदें हैं इनमें मुख्य रूप से शिक्षकों के लिए स्थाई एवं पारदर्शी स्थानांतरण नीति का निर्माण शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य से मुक्ति शिक्षकों एवं कर्मचारियों के समर्पित यात्रा भत्ता एवं अन्य रुके हुए भुगतान की व्यवस्था राजस्थान के विद्यालयों के लिए भौतिक संसाधन की व्यवस्था लगभग 1 वर्ष से हजारों की संख्या में उप प्रधानाचार्य पदोन्नति प्रकरण कार्य के न्यायिक प्रक्रिया में विचाराधीन प्रकरण को सुलझाना आदि प्रमुख उम्मीद है संरक्षक मोहन सिंह एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा संगठन महामंत्री चंद्रभान चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष भारत भूषण जोशी आदि ने मुख्यमंत्री ...

क्वालिटी टीचिंग एण्ड एडवांस रिसर्च पर आयोजित संगोष्ठी संपन्न

चित्र
 क्वालिटी टीचिंग एण्ड एडवांस रिसर्च पर आयोजित  संगोष्ठी संपन्न उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 दिसम्बर विषय का प्रस्तुतीकरण और उसमें निहित ज्ञान ही उसकी सार्थकता को परिभाषित करता है और ये तभी संभव हो पाता है जबकि शिक्षा में सतत रूप से अनुसंधानों और नवाचार युक्त सामग्री को शामिल किया जाता रहें। इस पूरे प्रयास में ये भी अतिमहत्वपूर्ण है कि गुणवत्ता को बरकरार रखा जा सके तभी शिक्षा के लक्ष्यों का अर्जन संभव होने के साथ सहज भी हो पाएगा। उक्त विचार जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को क्वालिटी टीचिंग एण्ड एडवांस रिसर्च विषय पर दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह में जाने माने शिक्षाविद भंवर सेठ ने बतौर मुख्य अतिथि कही।  उन्हांेने कहा कि अनुसंधान के परिणाम सामने आने वाले ज्ञान में पुरातन के साथ संबंध और भावी के लिए संभावनाओं का गुणावेश होता है। जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के माध्यम से आगे संचारित होता है। सेठ ने सतत विकास के लिए युवापीढ़ी से लगातार सीखने की प्रवृति और कौशल को अपने अंदर विकसित करने का आव्हान किया। अध्यक्ष...

महिला सशक्तिकरण विषय आधारित राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर आरंभ

चित्र
 महिला सशक्तिकरण विषय आधारित राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर आरंभ उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 दिसंबर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. डॉ. अंजना गौतम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य उदघाटन समारोह महाविदयालय के पन्नाधाय सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजना सुखवाल रही। मां शारदे का वंदन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर एन एस एस गीत के साथ प्राचार्य महोदय द्वारा शिविर आरंभ की घोषणा कर शिविर का आरंभ किया गया। अपने उद्‌बोधन में प्रो. अंजना गौतम ने स्वयं सेविकाओं को सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्देश्य बताते हुए स्वयंसेविकाओं को पूर्ण निष्ठा के साथ शिविर की प्रत्येक गतिविधि में सक्रिय रूप से भाग लेकर देश सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संकल्प करवाया। मुख्य अतिथि श्रीमती अंजना सुखवाल ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए स्वयं सेविकाओं को अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहने एवं निरंतर प्रयास करते हुए व्यक्तित्व का समग्र विकास करने की प्रेरणा प्रदान की। मुख्य वक्त...

शब्दाभिषेक ईश्वर आराधना का अतिसुन्दर माध्यम है- कपिल पालीवाल

चित्र
 शब्दाभिषेक ईश्वर आराधना का अतिसुन्दर माध्यम है- कपिल पालीवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 दिसंबर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगीत विभाग व संस्कृत विभाग के साझे में शब्दाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ हुआ। गीतकार एवं शायर कपिल पालीवाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शब्दाभिषेक कार्यक्रम में सनातनी शायरी और गीतों के माध्यम से समा बांध दिया। शिव, गणेश, राम, कृष्ण आदि की स्तुति करते हुए कहा कि कहां पाऊं विश्राम मेरे राम.... जैसे शब्दों के जल से अभिषेक किया। उन्होंने रोचक शैली में वर्तमान प्रसंगों को भी गीतों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शब्दाभिषेक ईश्वर आराधना का अतिसुन्दर माध्यम है।  विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकेश वैष्णव अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, उदयपुर, डाॅ. कमलेश शर्मा ने उद्बोधन देते हुए कहा कि शब्दों के माध्यम से अभिषेक ईश्वर स्तुति की जा सकती है इस बात को कपित जी ने सार्थक किया है। वर्तमान जीवन में शब्द की महत्ता अद्वितीय है। ऐस...

देश भक्ति गीत प्रतियोगिता संपन्न

चित्र
 देश भक्ति गीत प्रतियोगिता संपन्न विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)16 दिसंबर। विद्या भवन गांधी शिक्षा अध्ययन संस्थान में शनिवार को देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर सरिता जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में न सिर्फ सुर, लय व ताल की समझ पैदा करना बल्कि देशभक्ति के भाव जाग्रत भी करना है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ भगवती अहीर ने कई ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित किया जिन्होंने आज दिन तक किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया। अध्यक्ष उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज विजय दिवस के संदर्भ में यह प्रतियोगिता और भी प्रासंगिक हो गयी ।  महाविद्यालय की सीनियर व्याख्याता डॉक्टर तारा कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम में B.ed और डीएलएड के विद्यार्थियों ने भाग लिया । देशभक्ति गीतों के माध्यम से हममें मातृभूमि के प्रति श्रद्धा के भाव जागृत होते है ।देश हमारे लिए सर्वोच्च होना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से ही हमारा वजूद हैं।  परिणाम सुनाते हुए बताया कि कार्यक्रम में नोजाराम प्रथम,द्वितीय स्थान पर भंवरलाल सुथार,तृतीय सवा...

सुविवि नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर भंवर लाल चौधरी ने कराया योगाभ्यास

चित्र
 सुविवि नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर   भंवर लाल चौधरी ने कराया योगाभ्यास उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)16 दिसंबर। सामाजिक सरोकारिता के मद्देनजर सुखाडिया विश्वविद्यालय योग केंद्र के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर  में स्थित विवेकानंद ऑडिटोरियम के प्रांगण में विगत 19अक्टूबर 2021  से निरंतर चल रहे नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बिना किसी अवकाश के विगत  113 सप्ताह से निरंतर चल रहे इस शिविरके 791दिन पूर्ण हुए, इस सप्ताह योग प्रशिक्षक  भंवर लाल चौधरी द्वारा हार्ट स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए  सूक्ष्म व्यायाम, शशांकासन. मकरासन.भुजंगासन. नौकासन. सर्वंगासन. मंडूकासन.आसन के साथ कपालभाति, नाड़ी शोधन एवं भ्रामरी प्राणायाम तथा योगनिद्रा का  अभ्यास करवाया गया। भ्रामरी प्राणायाम से तनाव, गुस्सा और अवसाद दूर होता है तथा दिमाग शांत होता है, यह प्राणायाम माइग्रेन की समस्या के लिए बहुत फायदेमंद है। योगनिद्रा का अभ्यास  रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, सिरदर्द, त...

अमल का कांटा चौराहे पर स्थित शिव गणेश हनुमान मंदिर उत्सव समिति की ओर से भव्य 56 भोग का आयोजन

चित्र
 उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 दिसंबर। अमल का कांटा चौराहे पर स्थित शिव गणेश हनुमान मंदिर उत्सव समिति की ओर से भव्य 56 भोग का आयोजन विगत दिवस किया गया। इस अवसर पर शिव गणेश हनुमान मंदिर को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया गया। गब्बर और केले के पत्तों की सजावट देखते ही बन रही थी। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में रंग बिरंगी आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। दोनों ही मंदिरों में भोग और अनेकों प्रकार के व्यंजन धराएं गए। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भाव भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया जिसमें आसपास के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर शिव गणेश हनुमान के भजन प्रस्तुत किए गए। श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लेकर भोग के दर्शन किए। भजन संध्या देर रात्रि तक चली और लोगों ने कीर्तन में नृत्य भी किया। कार्यक्रम में कार्यकर्ता दर्शनार्थियों को पूरा सहयोग कर रहे थे। भक्तों के लिए भजन संध्या में बैठने का उचित प्रबंध किया गया था।