देश भक्ति गीत प्रतियोगिता संपन्न


 देश भक्ति गीत प्रतियोगिता संपन्न


विवेक अग्रवाल

उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)16 दिसंबर। विद्या भवन गांधी शिक्षा अध्ययन संस्थान में शनिवार को देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर सरिता जैन ने बताया कि

इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में न सिर्फ सुर, लय व ताल की समझ पैदा करना बल्कि देशभक्ति के भाव जाग्रत भी करना है।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ भगवती अहीर ने कई ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित किया जिन्होंने आज दिन तक किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया। अध्यक्ष उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज विजय दिवस के संदर्भ में यह प्रतियोगिता और भी प्रासंगिक हो गयी ।

 महाविद्यालय की सीनियर व्याख्याता डॉक्टर तारा कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम में B.ed और डीएलएड के विद्यार्थियों ने भाग लिया । देशभक्ति गीतों के माध्यम से हममें मातृभूमि के प्रति श्रद्धा के भाव जागृत होते है ।देश हमारे लिए सर्वोच्च होना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से ही हमारा वजूद हैं। 

परिणाम सुनाते हुए बताया कि कार्यक्रम में नोजाराम प्रथम,द्वितीय स्थान पर भंवरलाल सुथार,तृतीय सवाई दान चारण रहा।

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉक्टर निर्मला शर्मा ने अदा की जिन्होंने कहा कि देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति में ओज गुण का होना आवश्यक है जिसमें उस प्रकार के भाव सम्मिलित हो जो इस तरह के गीतों के लिए आवश्यक होते हैं ।

कार्यक्रम का संचालन मनीषा चुंडावत ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला