संदेश

नवंबर 13, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 26 नवंबर से अग्रवाल भवन सूरजपोल में

चित्र
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 26 नवंबर से अग्रवाल भवन सूरजपोल में उदयपुर 14 नवंबर। स्थानीय सूरजपोल स्थित अग्रवाल भवन में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक कानूगा परिवार की ओर से किया जाएगा इस कथा में राष्ट्रीय संत परम पूज्य श्री गोपाल गिरी महाराज वृंदावन वाले कथा वाचन करेंगे। अग्रवाल वैष्णव समाज के अध्यक्ष एवं परिवार के संजय सिंघल ने बताया कि 26 नवंबर को दिन में 12:30 पर सत्यनारायण मंदिर से अग्रवाल भवन तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का समय दिन में दो से शाम 5:00 तक रहेगा। संजय सिंघल ने बताया कि 26 नवंबर को कथा की शुरुआत मंगलाचरण से की जाएगी इस दिन भगवान के अवतारों की कथा कौरव पांडव वंश वर्णन और वराह अवतार कथा होगी 27 नवंबर को कपिल भगवान की कथा सती ध्रुव चरित्र शिव पार्वती विवाह और जड़ भारत की कथा वाचन होगा 28 नवंबर को अजामिल की कथा देवताओं द्वारा विश्व रूप को गुरु बनाना राजा चित्र केतु कथा नरसिंह अवतार और वामन अवतार कथा होगी वही 29 नवंबर को गजेंद्र मोक्ष समुद्र मंथन श्री राम जन्म कथा श्री कृष्ण जन्म नंदोत्सव और 30 नवंबर को श्री कृष्णा ...

अन्नकूट दर्शन आज

चित्र
अन्नकूट दर्शन आज  उदयपुर 14 नवंबर। सूरजपोल स्थित ठाकुर जी श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर में अन्नकूट महोत्सव मंगलवार दिनाँक 14 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आरती शाम 6:30 बजे होगी और अन्नकूट दर्शन कराया यह जानकारी अग्रवाल वैष्णव समाज के सचिव दिनेश बंसल ने दी