संदेश

दिसंबर 25, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केंद्र सरकार ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को किया खत्म

चित्र
 केंद्र सरकार ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को किया खत्म -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। नई दिल्ली।  केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है।  कक्षा 5 और 8 में वार्षिक परीक्षा में फ़ैल होने वाले विद्यार्थियों को फ़ैल कर दिया जाएगा।  केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 'नो-डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. यानि कि अब कक्षा 5 और 8 की वार्षिक परीक्षा में असफल छात्रों को फेल किया जाएगा।  फेल होने वाले छात्रों को दो महीने के अंदर पुन: परीक्षा का मौका दिया जाएगा. अगर छात्र इसमें भी फेल होगा तो उसे अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा।हालांकि, आठवीं कक्षा तक किसी भी छात्र को स्कूल से निष्कासित नहीं किया जाएगा। बच्चों की शिक्षा में सुधार के लिए ये फैसला लिया गया है.

अजमेर डिस्कॉम के कैशियर 1 करोड़ 14 लाख का गबन कर हुआ फरार*

चित्र
 *अजमेर डिस्कॉम के कैशियर 1 करोड़ 14 लाख का गबन कर हुआ फरार* अजमेर। राजस्थान में अजमेर डिस्कॉम के कैशियर द्वारा 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए के गबन का मामला सामने आया है. बिजली के बिल और कनेक्शन के कैश की रसीदें तो उसने काटी, लेकिन रजिस्टर में कम रुपयों की एंट्री की. अधिकारियों ने महीने का हिसाब किया और जब उससे रिपोर्ट मांगी तो पहले तो वह 8 दिन तक टालमटोल करता रहा. इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. पड़ताल की तो पता चला कि वह राशि गबन कर रफूचक्कर हो गया है। डिस्कॉम के खातों की जांच की गई तो करोड़ों रुपये के गबन का खुलासा हुआ. मामला अजमेर डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले उदयपुर जिले के मावली कार्यालय का है. बुधवार को डिस्कॉम एमडी ने मामले में रिपोर्ट देने वाले एईएन, कैशियर और सहायक राजस्व अधिकारी को सस्पेंड कर दिया. मावली थाना प्रभारी रमेश कविया ने बताया कि मावली उपखंड के एईएन बिजेंद्र गहलोत की ओर से शिकायत दी गई है, जिसमें गायत्री नगर मावली निवासी कैशियर (सीए-1) धर्मवीर चौधरी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज करवाया है. प्रकरण में जांच की जा रही है. कैशियर से भी संपर्क करने की भी कोशिश की जा रही ...

जयपुर विद्याधर नगर स्थित दाना शिवम हॉस्पिटल में हिन्दू ह्रदय सम्राट भरतपुर संस्थापक महाराजा सूरजमल जी की पुण्यतिथि व 'भारत रत्न' श्रदेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशती के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर

चित्र
जयपुर विद्याधर नगर स्थित दाना शिवम हॉस्पिटल में हिन्दू ह्रदय सम्राट भरतपुर संस्थापक महाराजा सूरजमल जी की पुण्यतिथि व 'भारत रत्न' श्रदेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशती के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा नेता बड़े भाई श्री Ashok Saini Bhadra जी के साथ सहभागिता कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया इस कार्यक्रम में बुलाकर जो मान सम्मान दिया इसके लिए दाना शिवम हॉस्पिटल के निर्देशक व स्टाफ का हार्दिक धन्यवाद आभार।

द किड्स स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न* *"वार्षिकोत्सव" बच्चों की प्रतिभाओं को तराशने का सशक्त मंच - लुणावत*

चित्र
*द किड्स स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न* *"वार्षिकोत्सव" बच्चों की प्रतिभाओं को तराशने का सशक्त मंच - लुणावत* उदयपुर जनतंत्र की आवाज।    सेक्टर 9 वीआईपी कॉलोनी स्थित द किड्स स्कूल का वार्षिकोत्सव "सिम्फनी ऑफ ग्रेटिट्यूड" अटल सभागार सेक्टर 4 में "बीइंग मानव फाउंडेशन संस्थान" के संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश माधवानी के मुख्य आतिथ्य, वार्ड 25 के पार्षद आशीष कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया, शिक्षा अधिकारी संजय लुणावत, रवि कुमार शाह के विशिष्ठ आतिथ्य तथा संस्थापिका दिव्या सारस्वत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।         प्रवक्ता विजय सारस्वत ने स्वागत उद्धबोधन दिया। शिक्षा अधिकारी संजय लुणावत ने कहा कि वार्षिकोत्सव बच्चों की प्रतिभाओं को तराशने का सशक्त मंच है। वार्षिकोत्सव संयोजक अनिता शर्मा के मार्गदर्शन में नन्हें-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने "नव दुर्गा", "डिस्को डांस", " जंगल परफॉर्मेंस", "चॉक्लेट", " मेरमोइड", "वेस्टर्न कल्चर", तथा "रामलीला"  जैसी रंगारंग सांस्कृतिक व ध...

बिहार समाज संगठन की ओर से निःशुल्क शिविर की आयोजन

चित्र
 *बिहार समाज संगठन की ओर से निःशुल्क शिविर की आयोजन *  जयपुर | बिहार समाज संगठन के तत्वावधान में आज 25 दिसंबर दिन बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक निःशुल्क परामर्श शिविर की आयोजन किया गया |  शिविर ब्राइट स्कॉलर्स स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया |  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में आमेर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक प्रशांत शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया | उपस्थित पार्षद अंजलि बुद्ध भट्ट एवं पार्षद हनुमान गुर्जर भी मौजूद रहे | बिहार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने आमेर विधायक प्रशांत शर्मा को माला, दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये |  बुद्धा लैब के संचालक नीरज कुमार ने पूरी डॉक्टर टीम के साथ अपनी सेवाएं निस्वार्थ भाव से दिया |  जिसमें उपस्थित डॉक्टर आलोक अग्रवाल रीड एवं हड्डी अस्थि, स्पाइन सर्जन ,डॉक्टर अमित शर्मा इंटरवेशनल रेडियोलॉजिस्ट, डॉक्टर रजित कपूर शिशु एवं बाल रोग, डॉक्टर सहज वर्मा फिजियोथैरेपिस्ट, डॉक्टर अरविंद ओझा नेत्र विशेषज्ञ एव टीम, डॉक्टर राजू...

पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर प्रारंभ

चित्र
 पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर प्रारंभ   उदयपुर। बाल संस्कार आयोजन समिति, उदयपुर द्वारा पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ पाइन वर्ल्ड स्कूल काशीपुरी, सेक्टर 5 में बुधवार को प्रांत शारीरिक प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ डॉ भारत भूषण ओझा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि संस्कार पुरोहित डॉ भूपेंद्र शर्मा द्वारा यज्ञ प्रशिक्षण और तुलसी पूजन करवाया गया। उन्होंने ओम और गायत्री महामंत्र की महिमा बताते हुए कहा कि बुद्धि को तीक्ष्ण करने के लिए प्रतिदिन वेद मंत्र का उच्चारण किया जाना चाहिए। यज्ञ प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में आचमन मंत्र,अंग स्पर्श मंत्र और गायत्री महामंत्र से सभी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आहुतियां दी गई। योगाचार्य देवाराम राजपुरोहित द्वारा स्मरण शक्ति बढ़ाने हेतु प्राणायाम ,त्राटक सूक्ष्म क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया। गोवर्धन नंदवाना द्वारा बच्चों को स्वयं को जानने हेतु संस्कार शिक्षा दी गई। गीता मर्मज्ञ सुभाष चंद्र मेहता ने श्री मद भगवद गीता की महिमा और श्लोक उच्चारण का अभ्यास करवाया गया । इस शिविर का उद्देश्य यज्ञ, ध्यान प...

राज ब्रह्मा कार्मिक समूह की ओर से चोमू में जिला स्तरीय स्नेह मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 25 दिसम्बर 2024 को आयोजित

चित्र
 राज ब्रह्मा कार्मिक समूह की ओर से चोमू में जिला स्तरीय स्नेह मिलन समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 25 दिसम्बर 2024 को आयोजित किया गया , इस अवसर पे राज्य के कोने कोने से आए समाज बंधुओ , समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों , और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया और ब्राह्मण एकता पर बल दिया गया , इस अवसर पर अचरोल निवासी एस्ट्रो दीक्षा शर्मा पुत्री शिवराज शर्मा को ज्योतिष की क्षेत्र में सम्मानित किया गया ,

आरसीबीक्यूसी रोटरी ड्रीम रन के पहले संस्करण में 2 हजार से भी ज्यादा धावकों ने लगाई दौड़

चित्र
 आरसीबीक्यूसी रोटरी ड्रीम रन के पहले संस्करण में 2 हजार से भी ज्यादा धावकों ने लगाई दौड़ मुंबई: रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे क्वीन सिटी द्वारा आयोजित पहले संस्करण रोटरी ड्रीम रन में करीब 2 हजार से भी ज्यादा धावकों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ मुंबई के फैशन स्ट्रीट और क्रॉस मैदान पर आयोजित की गई। आरसीबीक्यूसी के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, इवेंट डायरेक्टर राकेश अग्रवाल, अमला रूइया, सचिव सुरेंद्र रूइया, कोषाध्यक्ष विजय सिंघल, रेडियो मिर्ची की आरजे ज्ञानेश्वरी और योग गुरु राधेश्याम ने झंडी दिखाकर इस दौड़ की शुरुआत की। अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा, “आज का दिन वास्तव में प्रेरणादायक रहा। सभी प्रतिभागियों के जुनून और ऊर्जा ने इस इवेंट को एक यादगार अनुभव बना दिया। यह सिर्फ एक रेस नहीं थी, बल्कि फिटनेस, दृढ़ संकल्प और एकता की यात्रा थी। हम एक ऐसी कम्युनिटी का हिस्सा हैं, जो न सिर्फ खुद के लिए, बल्कि समाज के लिए भी काम करती है। आज की दौड़ एक खास उद्देश्य – ‘स्पेशली-एबल्ड बच्चों’ के समर्थन के लिए थी। हर प्रतिभागी इस नेक कारण में योगदानकर्ता है।” मुंबई और उसके बाहर से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुल 66 विजेताओं क...

देश का प्रकृति परीक्षण अभियान का सफल आयोजन*

चित्र
 *देश का प्रकृति परीक्षण अभियान का सफल आयोजन* उदयपुर । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर के आईपीएम थियेटर में मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयुष मन्त्रालय की पहल ’’देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’’ का सफल आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉं0 महेश दीक्षित, प्राचार्य, मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि ’’देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’’ के जरिये लोगों को उनकी प्रकृति को समझने और व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिये आयुर्वेदिक सिद्धान्तों को अपनाने में आयुष मन्त्रालय द्वारा तैयार एक ऐप द्वारा मदद की जावेगी । इस ऐप को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर व्यक्ति अपने मोबाईल फोन में इंस्टाल कर सकता है, जिससे ऐप में क्यूआर कोड जारी होता है और जिसे आयुष मन्त्रालय के स्वयं सेवकों द्वारा स्केन करके लोगों को उनकी प्रकृति बताई जाती है । कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डॉं0 मन मोहन शर्मा, विभागाध्यक्ष, रोग निदान विभाग ने बताया कि इस अभियान के द्वारा देश के प्रकृति मैंपिं...