अजमेर डिस्कॉम के कैशियर 1 करोड़ 14 लाख का गबन कर हुआ फरार*

 *अजमेर डिस्कॉम के कैशियर 1 करोड़ 14 लाख का गबन कर हुआ फरार*



अजमेर। राजस्थान में अजमेर डिस्कॉम के कैशियर द्वारा 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए के गबन का मामला सामने आया है. बिजली के बिल और कनेक्शन के कैश की रसीदें तो उसने काटी, लेकिन रजिस्टर में कम रुपयों की एंट्री की. अधिकारियों ने महीने का हिसाब किया और जब उससे रिपोर्ट मांगी तो पहले तो वह 8 दिन तक टालमटोल करता रहा. इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. पड़ताल की तो पता चला कि वह राशि गबन कर रफूचक्कर हो गया है।


डिस्कॉम के खातों की जांच की गई तो करोड़ों रुपये के गबन का खुलासा हुआ. मामला अजमेर डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले उदयपुर जिले के मावली कार्यालय का है. बुधवार को डिस्कॉम एमडी ने मामले में रिपोर्ट देने वाले एईएन, कैशियर और सहायक राजस्व अधिकारी को सस्पेंड कर दिया. मावली थाना प्रभारी रमेश कविया ने बताया कि मावली उपखंड के एईएन बिजेंद्र गहलोत की ओर से शिकायत दी गई है, जिसमें गायत्री नगर मावली निवासी कैशियर (सीए-1) धर्मवीर चौधरी के खिलाफ गबन का मामला दर्ज करवाया है. प्रकरण में जांच की जा रही है. कैशियर से भी संपर्क करने की भी कोशिश की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई