रबी सीजन में किसानों के लिए बीमा सुविधा बैंगन, सौंफ, नींबू, टमाटर, आम की फसलों का करवा सकेंगे बीमा उदयपुर, 8 दिसंबर। राजस्थान सरकार के कृषि विभाग की नवीन अधिसूचना के अनुसार जिले में रबी सीजन के लिए बैंगन, सौंफ, नींबू, टमाटर, आम की फसल को पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अन्तर्गत जिले की 18 तहसीलो के लिए अधिसूचित किया गया है। जिले में इन उद्यानिकी फसलों का बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा किया जायेगा। उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉ. कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि कृषक 31 दिसंबर, 2023 तक उक्त उद्यानिकी फसलों का बीमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि बैंगन की फसल के लिए बीमा राशि 1 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर के लिए प्रीमियम राशि 5 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर रहेगी। वहीं सौंफ की फसल के लिए बीमा राशि 60775 रुपये प्रति हेक्टेयर के लिए प्रीमियम राशि 3038.75 रुपये प्रति हेक्टेयर, नींबू की फसल के लिए बीमा राशि 66 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के लिए प्रीमियम राशि 3300 रुपये प्रति हेक्टेयर, आम की फसल के लिए बीमा राशि 112000 रुपये प्रति हेक्टेयर के लिए प्रीमियम राशि 5600 र...