संदेश

दिसंबर 8, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पेड़ लगाए

चित्र
 

14 अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड जीत चुकी शॉर्ट फिल्म साइकिल की यूट्यूब पर लॉन्चिंग आज शाम 6 बजे

चित्र
 14 अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड जीत चुकी शॉर्ट फिल्म साइकिल की यूट्यूब पर लॉन्चिंग आज शाम 6 बजे उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 9 दिसंबर। दिग्गज प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी और 14 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड जीत चुकी शार्ट फिल्म *'साइकिल'* को अब तक ओटीटी हंगामा टीवी और एमएक्स प्लयेर पर 60 लाख से ज्यादा लोगों देख चुके है। पिता पुत्र के रिश्ते पर आधारित मध्यम वर्गीय परिवार की इस कहानी को देशभर की जनता का अपार प्यार मिला। हंगामा टीवी और एमएक्स प्लेयर के बाद यह फ़िल्म आज *शाम 6 बजे* यूट्यूब पर भी रिलीज हो जाएगी। अब आप सभी इस फ़िल्म को दिग्गज प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। उदयपुर के कलाकारो द्वारा बनाई गई और अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में 14 अवार्ड जीत चुकी शार्ट फ़िल्म *Cycle 2023* आज शाम 6 बजे दिग्गज प्रोडक्शन्स के यूट्यूब पर भी रिलीज कर दी जाएगी। फ़िल्म देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक क्लिक करें। यह जानकारी दिग्गज प्रोडक्शन के निदेशक अभिषेक जोशी ने दी। यूट्यूब लिंक दिया जा रहा है। https://youtube.com/@diggajproductions8781?si=blxvgNekzI7X74sN

भरत जोशी बने अध्यक्ष महासचिव राजेश शर्मा

चित्र
 भरत जोशी बने अध्यक्ष महासचिव राजेश शर्मा उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 8 दिसंबर। बार एसोसिएशन उदयपुर की कार्यकारिणी 2024 के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष भरत जोशी उपाध्यक्ष बंसीलाल गवारिया महासचिव राजेश शर्मा सचिव निर्विरोध अक्षय शर्मा वित्त सचिव पंकज तंबोली और पुस्तकालय सचिव गोपाल जोशी चुने गए।

केन्द्र सरकार द्वारा आरबीआई के नवीनतम् ऑडिट प्रावधान देश के वित्तीय ढांचे, बैंकिंग व जमाकर्ताओं के लिये बड़ा खतरा - सांसद डांगी

चित्र
 केन्द्र सरकार द्वारा आरबीआई के नवीनतम् ऑडिट प्रावधान देश के वित्तीय ढांचे, बैंकिंग व जमाकर्ताओं के लिये बड़ा खतरा - सांसद डांगी  आबूरोड सिरोही। भारतीय रिजर्व बैंक के प्रावधानों में कोरोना महामारी के हालातों के समय राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऑडिट पैरामीटर में एडवांस को आधार मानते हुए 90 प्रतिशत एडवांस किया गया जिसे 17 मार्च 2022 को ओर घटाकर 80 प्रतिशत किये जाने के मुद्दे को राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने शून्यकाल के दौरान सदन में उठाते हुए इसे देश के वित्तीय ढांचे, बैंकिंग व देश के जमाकर्ताओं के लिये बड़ा खतरा बताया तथा केन्द्र सरकार से मांग की कि जनहित व राष्ट्रहित में नवीनतम प्रावधानों को वापस लेकर पुनः पूर्ववत् प्रावधानों को लागू ऑडिट सिस्टम को पुनर्स्थापित किया जाए। सांसद डाँगी ने बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रीयकृत बैंकों की 20 करोड़ से अधिक के एडवांसेस वाली शाखाओं की शत-प्रतिशत व 20 करोड़ से कम एडवांसेज वाली शाखाओं में 20 प्रतिशत शाखा की ऑडिट rotation wise चार्टर्ड एकाउंटेंटस द्वारा ही करवाई जा रही है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की ऑडिट अलॉटमेन्ट के समय...

जनता और कार्यकर्ताओं ने जो विश्वास जताया उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा :- देवासी नवनिर्वाचित विधायक देवासी के अभिनंदन में उमड़े सैकड़ो कांग्रेसजन

चित्र
 जनता और कार्यकर्ताओं ने जो विश्वास जताया उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा :- देवासी नवनिर्वाचित विधायक देवासी के अभिनंदन में उमड़े सैकड़ो कांग्रेसजन देवासी ने सदैव छोटे से छोटे कार्यकर्ता को अग्रिम पंक्ति में लाने का काम किया :- जोशी आबूरोड सिरोही। जनता और कार्यकर्ताओं ने जो विश्वास जताया उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा यह बात रानीवाड़ा से जीते कांग्रेस विधायक रतन देवासी ने आबूरोड नगर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों की ओर से होटल भगवती पर आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान उपस्थित आमजन और कार्यकर्ताओं के बीच कही उल्लेखनीय है की आबू के मूल निवासी रतन देवासी को कांग्रेस ने रानीवाड़ा से विधायक उम्मीदवार बनाया था देवासी ने लगातार जीत रही भाजपा से ये सीट छीनी हे इस अवसर पर अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य आबूरोड नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी पूर्व नेता प्रतिपक्ष जे पी सिंह हाजी वजीर खान नूर मोहमद सैनी समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी गजेन्द्र काग पार्षद सुमित जोशी सुनील खोत निखिल सेवादल अध्यक्ष जसाराम सचिव गजेन्द्र आदि ने विधायक रतन देवासी का जोधपुरी तलवार और...

प्रेरणा ने उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया*

चित्र
 *प्रेरणा ने उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया*        जबलपुर -  हिंदी प्रचार प्रसार व राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में काम कर रही संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने अपने सम्मान की कड़ी में समाज, साहित्य, शिक्षा व पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु डॉ ए. के. खाण्डे अनूपपुर, राम दयाल बैरवा केकड़ी राजस्थान व पांडुरंग कामत शहापुर बेलगावी कर्नाटक को प्रेरणा शिक्षाविद सम्मान 2023, हिमांशु पाठक गढ़वा झारखंड को प्रेरणा हिंदी प्रेमी सम्मान 2023, पी.यादव ओज झारसुगुड़ा उड़ीसा को प्रेरणा हिंदी भक्त सम्मान 2023, आलोक कुमार त्रिपाठी लखनऊ को प्रेरणा पत्रकारिता सम्मान 2023 व दुष्यंत धुलिया करगीरोड कोटा बिलासपुर छत्तीसगढ़ को प्रेरणा समाजसेवी सम्मान 2023 प्रदान किया है।           कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने दिनांक 08.12.2023 को जारी विज्ञप्ति में बताया कि डॉ ए. के. खाण्डे, राम दयाल बैरवा व पांडुरंग कामत शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं व हिंदी प्रचार में भी सतत प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं। युवा कव...

उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जिला टास्क फोर्स की बैठक 10 दिसंबर को 4 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

चित्र
 उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जिला टास्क फोर्स की बैठक 10 दिसंबर को 4 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक उदयपुर, 8 दिसंबर। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत शुक्रवार को जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देश पर जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ की अध्यक्षता में जिला सभागार में बैठक आयोजित हुई। सीईओ कीर्ति राठौड़ ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाएं। सीईओ कीर्ति राठौड़ ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों के सहयोग से पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए रैली निकाल कर व्यापक प्रचार प्रचार किया जाये। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को पोलियो दवा अवश्य पिलाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों को अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने के निर्देश दिए। आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में जिले में चार लाख आठ हजार नौ सौ तैंतीस बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर प्रथम दिन और दूसरे तीसरे दिन घर-घर जाकर बचें हुए बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। जिले में 15...

आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सेवा संसाधन होंगे साझा - सैन्य अस्पताल और महाराणा भूपाल चिकित्सालय के बीच एमओयू

चित्र
 आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सेवा संसाधन होंगे साझा - सैन्य अस्पताल और महाराणा भूपाल चिकित्सालय के बीच एमओयू उदयपुर, 8 दिसंबर। प्राकृतिक आपदा, मानव निर्मित संकटों और युद्ध के समय सैन्य अस्पताल एवं महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय मानव जीवन बचाने के लिए आपस में स्वास्थ्य सेवा संसाधनों को साझा कर सकेंगे। इसके लिए गुरुवार को दोनों के बीच महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) हुआ। महाराणा भूपाल अस्पताल की ओर से अधीक्षक डॉ आर एल सुमन तथा सैन्य अस्पताल की ओर से कमांडिंग ऑफिसर कर्नल यादवेंद्र एस यादव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। डॉ सुमन ने बताया कि इस समझौते का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं, मानव निर्मित संकटों और युद्ध के समय स्वास्थ्य सेवा संसाधनों को साझा करना, आपातकालीन स्थितियों में भारतीय सेना की आवश्यकताओं को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि इससे देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया बुनियादी रूप से मजबूत हो जाती है और भारत की सुरक्षा में साझा समर्पण का प्रतीक होता है। इस दौरान कर्नल यादवेंद्र ने एनीबीएच टीम से मुलाकात की एवं उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। इस अवसर पर डॉ भूपेंद्र, डॉ श्रुति, डॉ श...

नवनिर्वाचित विधायक, जिला कलक्टर व महापौर ने किया निर्माणाधीन नीमज माता रोप-वे व विभूति उद्यान का अवलोकन विभूति पार्क में ढकी हुई मूर्तियां पर्यटकों के अवलोकनार्थ खोलने के निर्देश

चित्र
 नवनिर्वाचित विधायक, जिला कलक्टर व महापौर ने किया निर्माणाधीन नीमज माता रोप-वे व विभूति उद्यान का अवलोकन विभूति पार्क में ढकी हुई मूर्तियां पर्यटकों के अवलोकनार्थ खोलने के निर्देश उदयपुर, 8 दिसंबर। नवनिर्वाचित विधायक ताराचंद जैन, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल व नगर निगम के महापौर गोविन्द टांक ने शुक्रवार सुबह संयुक्त दौरा करते हुए शहर में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों का दल शुक्रवार सुबह नीमज माता में निर्माणाधीन रोप-वे का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान ठेका कंपनी के प्रतिनिधि ने लेआउट के माध्यम से अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों ने 15 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही रोप वे स्थल पर पर्यटकों के लिए सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने पार्किंग की सुविधा विकसित करने तथा वेटिंग टाइम के दौरान पर्यटकों के लिए बैठक व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों और कार्यकारी एजेंसी को दिए। इस दौरान उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा, नगर निगम अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी आदि भी मौजूद रहे। इसके पश्चात जिला कलक्टर, विधायक एवं म...

विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी बैठक 11 को

चित्र
 विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी बैठक 11 को उदयपुर, 8 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा की पूर्व तैयारी के लिए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक सोमवार 11 दिसंबर को प्रात 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने दी।

रबी सीजन में किसानों के लिए बीमा सुविधा बैंगन, सौंफ, नींबू, टमाटर, आम की फसलों का करवा सकेंगे बीमा

चित्र
 रबी सीजन में किसानों के लिए बीमा सुविधा बैंगन, सौंफ, नींबू, टमाटर, आम की फसलों का करवा सकेंगे बीमा उदयपुर, 8 दिसंबर। राजस्थान सरकार के कृषि विभाग की नवीन अधिसूचना के अनुसार जिले में रबी सीजन के लिए बैंगन, सौंफ, नींबू, टमाटर, आम की फसल को पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अन्तर्गत जिले की 18 तहसीलो के लिए अधिसूचित किया गया है। जिले में इन उद्यानिकी फसलों का बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा किया जायेगा। उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉ. कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि कृषक 31 दिसंबर, 2023 तक उक्त उद्यानिकी फसलों का बीमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि बैंगन की फसल के लिए बीमा राशि 1 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर के लिए प्रीमियम राशि 5 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर रहेगी। वहीं सौंफ की फसल के लिए बीमा राशि 60775 रुपये प्रति हेक्टेयर के लिए प्रीमियम राशि 3038.75 रुपये प्रति हेक्टेयर, नींबू की फसल के लिए बीमा राशि 66 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के लिए प्रीमियम राशि 3300 रुपये प्रति हेक्टेयर, आम की फसल के लिए बीमा राशि 112000 रुपये प्रति हेक्टेयर के लिए प्रीमियम राशि 5600 र...

प्राणायाम का पार्श्व विज्ञान विषय पर कार्यशाला संपन्न।

चित्र
 प्राणायाम का पार्श्व विज्ञान विषय पर कार्यशाला संपन्न। विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवास) 8 दिसंबर। विश्वविद्यालय विज्ञान महाविद्यालय एवं सुविवि योग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में प्राणायाम विज्ञान पर आयोजित कार्यशाला में प्राणायाम विज्ञान पर प्रकाश डालते हुए योग विश्वविद्यालय फ्लोरिडा अमेरिका की आनरेरी प्रो. देवकी माधव ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्राणायाम का पूर्ण लाभ लेने हेतु अष्टांग योग के प्रथम दो चरण यम और नियम का नियमित अभ्यास व नियम से पालन करना भी अत्यंत आवश्यक है, गलत पोश्चर में बैठकर प्राणायाम करने से लाभ के स्थान पर कई तरह की शारीरिक एवं मानसिक मानसिक व्याधियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए प्राणायाम को दक्ष प्रशिक्षक की देखरेख में सीखें तथा जहां तक संभव हो सके एकांत में अकेले प्राणायाम करें, कमरे या हॉल में किये गये सामूहिक प्राणायाम में कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन ज्यादा होने के कारण लाभ के स्थान पर हानि भी हो सकती है। स्ट्रेस, अस्थमा, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कैंसर तथा अन्य कई शारीरिक मानसिक बीमारियां में सही विधि से और सही पोश्चर में बैठकर किया ग...

आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक संपन्न

चित्र
 आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक संपन्न  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 8 दिसंबर । आम आदमी पार्टी उदयपुर के कार्यकर्ताओ ने विधानसभा चुनावों की समीक्षा बैठक तथा पार्टी से लड़े प्रत्याशियों का अभिनन्दन शास्त्री सर्किल गेस्ट हाउस पर किया  जिला कार्यकारिणी सदस्य सक्रिय कार्यकर्ताओ के इस सम्मान समारोह कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह राठौड़ ने की । समारोह मे विधानसभा चुनावो मे मिले वोट एवं जनसमर्थन पर चिंतन कर आगे की रणनीति पर विचार रखे गये ।लोकसभा सचिव मुहम्मद हनीफ ने संगठन विस्तार पर जोर देते हुए अनुशासन एवं प्रदेश स्तरीय संगठन के सहयोग पर जोर दिया । प्रवीण व्यास ने कहा लोगो के बिच रह कर समस्याओ का समाधान एवं स्वांद बनाये रखना जरूरी है । ग्रामीण विधायक हीरालाल जी पारगी ने अपने अनुभव से कहा जनसमर्थन पार्टी के प्रति हे संगठन की कमी खली। सलूंबर विधायक गोविंदनजी कलासुआ ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय संगठन से उचित मार्ग दर्शन नही मिलने की बात कही । जिलाध्यक्ष जी ने सभी कार्यकर्ताओ से संगठित हो पार्टी को मजबूत करने की बात कही ।इस अवसर पर उमेश खंडेलवाल मुबारिक हुसैन राजक...

अविनाश ने जीता सिल्वर पदक

चित्र
 अविनाश ने जीता सिल्वर पदक उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 8 दिसम्बर । चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी साउथ वेस्ट जॉन कुश्ती प्रतियोगिता में जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के शारीरिक एवं योग शिक्षा विभाग के विधार्थी अविनाश ने कड़े संघर्ष के बाद सिल्वर पदक अपने नाम किया व रवीन्द्र मलिक ने बेस्ट 8 में अपनी जगह बनाई। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, स्पोट्स बोर्ड सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड, डॉ. दिलिप सिंह ने दोनों ही खिलाड़ियों को फोन पर बधाई देते हुए कहा कि यह संस्था के लिए गौरव की बात है कि देश के खिलाड़ियोें ने देश ही नहीं विदेशों में भी अपना वर्चस्व कायम किया है। दोनों खिलाड़ी आगामी दिनों में होने वाली ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखायेंगे।