संदेश

अप्रैल 24, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मंहगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 की फीता काटकर उद्घाटन किया।

चित्र
 पंचायत समिति खण्डेला की ग्राम पंचायत रामपुरा (ख) में माननीय राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष एवम् विधायक महोदय श्री महादेव सिंह खंडेला, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी श्री बृर्जेश कुमार तथा विकास अधिकारी श्री मुरारी लाल पारीक ने मंहगाई राहत शिविर व प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 की फीता काटकर उद्घाटन किया। शिविर में की गयी व्यवस्थाओं पर माननीय विधायक महोदय व अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदय ने प्रशंसा जाहिर करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया।

पालिका पार्षद दिनेश मेघवाल ने मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर को पत्र भेज नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की

चित्र
 पालिका पार्षद दिनेश मेघवाल ने मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर को पत्र भेज नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की  आबूरोड। पार्षद दिनेश मेघवाल ने मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर सिरोही को अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप महंगाई राहत शिविरों में आबूरोड नगर पालिका प्रशासन एवं अधिशासी अधिकारियों की लापरवाही से मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुरूप आमजन को राहत न मिलने और दोपहर 1 बजे तक कैंप में कर्मचारी अधिकारियों के ना आने के मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने बाबत निवेदन हैं की आज आबूरोड के आक्राभटा में लगे कैंप स्थल पर दोपहर 1 बजे तक कोई कर्मचारी अधिशासी अधिकारी नही आए और तो और सोशल मीडिया और उच्च स्तर पर शिकायत के बाद भी पालिका के अधिकारी नही आए और एक डेलीविजेज के कर्मचारी को भेज अतिश्री करली जिस से आमजन में आक्रोश है। पार्षद मेघवाल ने अपने पत्र यह आरोप भी लगाए की हम पार्षदों को ना तो कोई परिपत्र और नही कोई कार्यक्रम भेजा गया है और ना ही किसी भी तरीके का परिपत्र और जानकारी दी गई है कि कैंप कहां लगेगा कया कया कार्य होंगे किस तरी...

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला ने महंगाई राहत कैंप शिविरों का फीता काटकर उद्घाटन किया

चित्र
 अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला ने महंगाई राहत कैंप शिविरों का फीता काटकर उद्घाटन किया के के धांधेला पाटन।(के के धांधेला):-राज्य सरकार द्वारा चलाई गई महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांव के संग अभियान योजना का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला ने फीता काटकर शुरू किया। पंचायत समिति सभागार व राजकीय रेफरल चिकित्सालय में शिविर कैंप लगाए गए , जहां सरकार द्वारा बजट घोषणा के दौरान की गई घोषणाओं का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिससे सरकार द्वारा घोषित की गई योजनाओं का लाभ मिलना शुरू होगा। राहत कैंप शिविरों में मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, कामधेनु बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद मिलना शुरू होगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने डाबला मे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे राहत कैंप शिविर का भी फीता ...

शीतल जल प्याऊ पक्षियों के परिंदे बांधने की शुरुआत

चित्र
 जय हिंद क्रांति सेवा मिशन मध्य प्रदेश जिला इकाई मंदसौर भेसोदामंडी की ओर से आज दिनांक 23 चार 2023 को शाम 6:00 बजे शीतल जल प्याऊ पक्षियों के परिंदे बांधने की शुरुआत कपिल जी सौराष्ट्र चौकी प्रभारी भेसोदामंडी के कर कमलों से की गई उसके बाद कपिल जी सौराष्ट्र चौकी प्रभारी भेसोदामंडी और राहुल जी रावल पत्रकार का स्वागत और सम्मान सभी क्रांतिवीरों के सानिध्य में किया गया क्रांतिवीरों मैं उपस्थिति ईश्वर चंद अशोक गौड़ सहायक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रहलाद विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष मंदसौर, प्रवीण गौड संभागीय उपाध्यक्ष कोटा, राधे वाघेला डग विधानसभा अध्यक्ष, गोपाल सिंह सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष मंदसौर, जितेंद्र गुजराती जिला कोषाध्यक्ष मंदसौर, राहुल रावल जिला मीडिया प्रभारी, राजकुमार शर्मा जिला सचिव, बनवारी लाल सेन जिला बैठक व्यवस्था मंत्री, रईस भाई, महेंद्र गुर्जर, दिनेश माली, प्रकाश गुर्जर, सुरेश गौड़, अनुराग मोदी, गोलू भाई, सुभाष गौड, मनमोहन जायसवाल, जगदीश विश्वकर्मा, डॉ चैन सिंह,आदि क्रांतिवीर उपस्थित रहे