संदेश

मई 19, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्रीष्मकालीन कौशल विकासअभिरुचि हस्तकला लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर मैं बालक बालिका इस तरह तरह के हुनर सीख रहे हैं

चित्र
 ग्रीष्मकालीन कौशल विकासअभिरुचि हस्तकला लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर  मैं बालक बालिका इस तरह तरह के हुनर सीख रहे हैं  राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में विशाल ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि हास्तकला एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में 17 मई से 25 जून तक जारी रहेगा बालक बालिकाओं एवं स्काउट गाइड,को स्वावलंबी बनाना खाली समय का सदुपयोग करना एवं राष्ट्र की उन्नति की ओर अग्रसर करने व आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से इस शिविर का आयोजन दिया जा रहा हैकिया जा रहा है शिविर में आज एमजे एफ इवेंट एंड डांस कंपनी के निदेशक अक्षय शर्मा एवं कंचन सारण द्वारा राजस्थानी अन्य प्रकार के क्लासिकल डांस सिखाएं ।   सिलाई कक्षा में मोहन लता व्याख्याता डाइट ने सिलाई मे विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण दिया ।    मेहंदी का प्रशिक्षण मैं विभिन्न प्रकार की मेहंदी का अभ्यास रितू सैनी करवा रही हैं । पेंटिंग कार्य में संदीप माथुर आर्टिस्ट अलग-अलग प्रकार की पेंटिंग बनाने का कार्य सिखा रहे हैं । ...

श्री ऋषि कुल स्कूल ने फिर लहराए सफलता का परचम* *श्री ऋषि कुल स्कूल ने फिर रचा इतिहास विद्यालय की छात्रा निधि वर्मा रही तहसील में प्रथम स्थान पर*

चित्र
 *श्री ऋषि कुल स्कूल ने फिर लहराए सफलता का परचम* *श्री ऋषि कुल स्कूल ने फिर रचा इतिहास विद्यालय की छात्रा निधि वर्मा रही तहसील में प्रथम स्थान पर* *लक्ष्मणगढ़* ऋषि कुल स्कूल ने कल रात्रि में जारी हुए कक्षा 12 वाणिज्य एवं कक्षा 12 विज्ञान एवं कक्षा 8 के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए *विद्यालय की छात्रा ने कक्षा 12 वाणिज्य में 94 प्रतिशत अंकों के साथ तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया विद्यालय का वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा* आज ऋषि कुल विद्यापीठ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में कक्षा 12 वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय एवं कक्षा 8 में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले सभी उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्र छात्राओं को माला पहनाकर साफा पहनाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा ने इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए सभी विद्यार्थियों एवं सभी अध्यापकों को दिल की गहराई से बहुत-बहुत धन्यवाद बधाई दी और कहा कि सभी अध्यापक इसी तरह मेहनत और लगन से उत्कृष्ट परिणाम देते रहें एवं श्री ऋषि कुल विद्यापीठ का नाम इ...

मुख्यमंत्री गहलोत के साथ सांसद डांगी स्पेशल चार्टेड से कर्नाटक रवाना

चित्र
 मुख्यमंत्री गहलोत के साथ सांसद डांगी स्पेशल चार्टेड से कर्नाटक रवाना  आबूरोड। राज्यसभा सांसद एवं कर्नाटक स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य नीरज डांगी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ स्पेशल चार्टेड प्लेन से कर्नाटक हुए रवाना। कल शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मनाया बेटी का जन्मदिन बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाकर*

चित्र
 *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मनाया बेटी का जन्मदिन बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाकर* दिनांक 19 मई 2023 जय हिंद क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन के मुख्य स्थम्ब संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देव प्रकाश मीणा ने अपनी बेटी देवांशी के जन्म दिवस पर बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के लिए आस पास मंदिर आदि में लगाए पानी के परांडे ओर उपाध्यक्ष मीना ने सभी क्रांति वीर परिवार को संदेश दिया है जब भी किसी का जन्म दिन मनाए तो इस तरफ पशु पक्षीयो के लिए दाना पानी और रक्तदान जेसे महान कार्य अवश्य करें