ग्रीष्मकालीन कौशल विकासअभिरुचि हस्तकला लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर मैं बालक बालिका इस तरह तरह के हुनर सीख रहे हैं

ग्रीष्मकालीन कौशल विकासअभिरुचि हस्तकला लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर मैं बालक बालिका इस तरह तरह के हुनर सीख रहे हैं राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में विशाल ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि हास्तकला एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर राधा-कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में 17 मई से 25 जून तक जारी रहेगा बालक बालिकाओं एवं स्काउट गाइड,को स्वावलंबी बनाना खाली समय का सदुपयोग करना एवं राष्ट्र की उन्नति की ओर अग्रसर करने व आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से इस शिविर का आयोजन दिया जा रहा हैकिया जा रहा है शिविर में आज एमजे एफ इवेंट एंड डांस कंपनी के निदेशक अक्षय शर्मा एवं कंचन सारण द्वारा राजस्थानी अन्य प्रकार के क्लासिकल डांस सिखाएं । सिलाई कक्षा में मोहन लता व्याख्याता डाइट ने सिलाई मे विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण दिया । मेहंदी का प्रशिक्षण मैं विभिन्न प्रकार की मेहंदी का अभ्यास रितू सैनी करवा रही हैं । पेंटिंग कार्य में संदीप माथुर आर्टिस्ट अलग-अलग प्रकार की पेंटिंग बनाने का कार्य सिखा रहे हैं । ...