संदेश

नवंबर 21, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वरिष्ठ पत्रकार के बिहार स्थित पैतृक आवास पर पुलिस की छापेमारी की देशभर में निंदा।

चित्र
 वरिष्ठ पत्रकार के बिहार स्थित पैतृक आवास पर पुलिस की छापेमारी की देशभर में निंदा। ------------------------------------ मधुबनी/नयी दिल्ली 21 नवम्बर 2023 (एजेंसी)।देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार डॉ.समरेंद्र पाठक के बिहार स्थित पैतृक आवास पर छठ महापर्व की मध्य रात पुलिस की छापेमारी की राष्ट्रव्यापी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है। विभिन्न राजनीतिक,सामाजिक एवं पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादब सहित राज्य के आला अधिकारियों से तुरंत आवश्यक कार्रबाई की मांग की है।उन्होंने यह भी चेताबनी दी है, कि जरुरत पड़ी तो घेराव किया जायेगा। बिहार में मधुबनी जिले के भेजा थाना पुलिस ने छठ पर्व की मध्य रात को वरिष्ठ पत्रकार डॉ पाठक के पैतृक आवास पर छापेमारी की थी।जब उनके परिजन छठ पर्व में हिस्सा लेने  वाले लोगों  को अपने सौ साल के पैतृक धार्मिक परम्पराओं के अनुसार जरुरी सुविधायें उपलब्ध करा रहे थे। हालांकि छापे की अगुआई कर रहे भेजा थाना के प्रभारी को आवास पर कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला एवं पुलिस बैरंग लौट गयी।पुलिस ने aयह...

जावर ग्रुप ऑफ़ माइन्स द्वारा बाल मेला आयोजित

चित्र
 जावर ग्रुप ऑफ़ माइन्स द्वारा   बाल मेला आयोजित उदयपुर संवाददाता  (जनतंत्र की आवाज) 20 नवंबर। हिंदुस्तान जि़ंक, जावर ग्रुप ऑफ़ माइंस द्वारा विद्या भवन सोसायटी के सहयोग से शिक्षा संबल परियोजना के तहत चनावदा राजकीय विद्यालय में 200 से अधिक छात्रों और अभिभावकों को जोड़ते हुए शैक्षिक बालमेले का आयोजन किया। पुस्तकालयों, पढ़ने और विज्ञान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्यपूर्ण कार्यक्रम में कठपुतली शो, विज्ञान प्रयोग और अन्य शैक्षणिक एवं आकर्षक गतिविधियाँ शामिल की गयी। इस पहल का उद्देश्य इंटरैक्टिव और रूचिपूर्ण तरीके से सीखने के महत्व को दर्शाते हुए छात्रों और अभिभावकों की संज्ञानात्मक क्षमताओं को बढ़ाना है। यह प्रयास ज़मीनी स्तर पर शैक्षिक, निरंतर सीखने और विकास की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इस अवसर पर विद्या भवन सोसायटी के कमल महेंद्रो, केशव दवे,  संगीता दवे एवं जावर ग्रुप ऑफ़ माइंस की सी.एस.आर. टीम उपस्थित थे।

राजस्थान में होगा परिवर्तन, चलेगी झाड़ू…

चित्र
 राजस्थान में होगा परिवर्तन, चलेगी झाड़ू… उदयपुर थानागाजी । राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने थानागाजी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी कैलाश मीणा के समर्थन में “विशाल रोड शो” कर लोगों से झाड़ू पर वोट देने की अपील की।

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 को लोक अदालत को सफल बनाने जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने दिए निर्देश

चित्र
 राष्ट्रीय लोक अदालत 9 को लोक अदालत को सफल बनाने जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने दिए निर्देश उदयपुर, 21 नवंबर। आगामी 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा की अध्यक्षता एवं नोडल अधिकारी एडीजे श्रीमती संदीप कौर ने वीसी के माध्यम से उदयपुर न्यायक्षेत्र के समस्त न्यायिक अधिकारीगण की बैठक ली। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में सभी को लंबित प्रकरणों का अधिकाधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रतिदिन न्यायालय में प्री-काउंसलिंग आयोजन की भी समीक्षा की गयी। श्रीमती संदीप कौर ने राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने वाले प्रकरणों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम (एन. आई. एक्ट), धन वसूली, मामलों के संबंध में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बैंक अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण के साथ चर्चा की। मोटर दुर्घटना एवं दावा अधिकरण एवं श्रम न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण के साथ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,...

विधानसभा आम चुनाव- 2023 आधी आबादी ने पूरे उत्साह से किया मतदान का आह्वान सतरंगी सप्ताहः महिलाओं ने निकाली निकाली, रंगोलियां सजाई स्काउट-गाइड ने भी निकाली रैली

चित्र
 विधानसभा आम चुनाव- 2023 आधी आबादी ने पूरे उत्साह से किया मतदान का आह्वान सतरंगी सप्ताहः महिलाओं ने निकाली निकाली, रंगोलियां सजाई स्काउट-गाइड ने भी निकाली रैली उदयपुर, 21 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 में उदयपुर जिले में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सतरंगी सप्ताह पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल और स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़ के निर्देशन में प्रतिदिन विविध आयोजन हो रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को महिलाओं ने वोट करूंगी, तभी बढूंगी नारे के साथ उत्साह से रैली निकालकर तथा रंगोलियां सजाकर मतदान का आह्वान किया। उदयपुर शहर में शाश्वत ट्रस्ट के तत्वावधान में विशाल महिला रैली निकाली गई। महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग की अगुवाई में आयोजित रैली को सीईओ कीर्ति राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में खेल अधिकारी अजीत जैन, सीडीपीओ शहर जुबेर चिश्ती सहित लगभग 500 महिला कर्मी एवं 100 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वीप प्रकोष्ठ से प्रेम एस गुर्जर, संदीप तंवर...

वीआईएफ़टी स्टूडेन्ट्स ने किया सूचना केन्द्र का भ्रमण

चित्र
 वीआईएफ़टी स्टूडेन्ट्स ने किया सूचना केन्द्र का भ्रमण उदयपुर, 21 नवंबर। वैंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ़ फै़शन टैक्नोलोजी एंड मास कम्यूनिकेशन के पत्रकारिता विभाग के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को सूचना केन्द्र का भ्रमण किया। इस दौरान जनसम्पर्क उप निदेशक गौरीकांत शर्मा ने बच्चों से मुलाक़ात कर उन्हें सूचना केन्द्र से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि कैसे चुनाव के समय में इस विभाग की ज़िम्मेदारी और भी अधिक बढ़ जाती है तथा किस मुस्तैदी से उन्हें अपनी सेवाओं का निर्वहन करना होता है। श्री शर्मा ने भावी पत्रकारों को मीडिया मॉनिटरिंग रूम, रिकॉर्ड रूम, लायब्रेरी, प्रदर्शनी हॉल तथा गाइड फ़िल्म शूटिंग में इस्तेमाल हुए ऐतिहासिक मंच आदि से भी अवगत कराया। इस अवसर पर मानस जैन, प्रवर खंडेलवाल, अमन खान, पीयूष नवानी, साक्षी व्यास, हिंमाशी चौबीसा, हिया शर्मा, तसनीम शेख, रानू सोनी, अलिफ़िया नीमचवाला, नुपूर तथा पत्रकारिता विभाग के सहायक प्राध्यापक ओम पाल आदि उपस्थित थे।

सिख संग्रहालय कुरुक्षेत्र धर्म नगरी में बनना हर सनातनी के लियॆ गौरवपूर्ण , विरोध सनातन धर्म विरोधी -- कैलाश चंद्र कौशिक

चित्र
 सिख संग्रहालय कुरुक्षेत्र धर्म नगरी में बनना हर सनातनी के लियॆ गौरवपूर्ण , विरोध सनातन धर्म विरोधी -- कैलाश चंद्र कौशिक  जयपुर! कुरूक्षेत्र ( हरियाणा)  आज पत्रकारों को अपनी बात रखते हुये भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हरियाणा प्रभारी संदीप कौशिक ने कहा कि सनातन धर्म के हित में केंद्र सरकार ने बहुत से निर्णायक फैसले लिये है जो स्वागत योग्य है चाहे राम मंदिर निर्माण का कार्य हो , काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जीर्णोद्धार कार्य हो , चाहे ज्ञानवापी मामले में सरकार द्वारा अपना मजबूत पक्ष रखने की बात हो ऐसे बहुत से फैसले है जिसे हर हिन्दू सरकार के फैसलों से खुश है इसी कड़ी में प्रदेश में मनोहर सरकार द्वारा धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सिख संग्रहालय बनाने का फैसला स्वागत योग्य है जिस पर धर्मनगरी सहित पूरे हरियाणा वासी इसे सरकार की एक बहुत बड़ी पहल के रूप में देख रहे है ! संदीप कौशिक ने बताया कि हरियाणा के धर्मनगरी कुरुक्षेत्र ही ऐसा जिला है जंहा हर समाज की धर्मशालाएं है और हरियाणा के सभी बड़े तीर्थ स्थल भी धर्मनगरी में है यही नहीं कुरुक्षेत्र ही ऐसा जिला है जंहा सिखों के दशों गुरुओ...

पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करा पाए पूर्व प्रतिनिधि आशु अग्रवाल

चित्र
 पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करा पाए पूर्व प्रतिनिधि आशु अग्रवाल उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवास 21 नवंबर । जनता सेना मेवाड के प्रत्याशी आँशु अग्रवाल ने जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों से कहा कि उदयपुर शहर की जनता को अब तक पीने का शुद्ध जल तक उपलब्ध नहीं करवा पाए उदयपुर के पूर्वरती नेता और भ्र्ष्टाचार मे आकंठ डूबे हुए है। स्थानीय जनप्रतिनिधि ने आज मंगलवार को टेकरी संतोष सत्यम शिवम क्षेत्र मे किया सघन जनसंपर्क किया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा मंडल अध्यक्ष ललित शर्मा पंकज दशोरा जिला उपाध्यक्ष कपिल अग्रवाल जिला मंत्री करण सिंह शिसोदिया चुनाव संयोजक पंकज सुखवाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे

राजस्थान में चार बार लगा राष्ट्रपति शासन पहली बार त्रिशंकु विधानसभा के कारण लगा -डॉ. तुक्तक भानावत-

चित्र
 राजस्थान में चार बार लगा राष्ट्रपति शासन पहली बार त्रिशंकु विधानसभा के कारण लगा -डॉ. तुक्तक भानावत- राजस्थान ने 60 साल के राजनैतिककाल में जहां 14 मुख्यमंत्री दिये वहीं जनता को चार बार राष्ट्रपति शासन से रू-ब-रू होना पड़ा। राज्य में विधानसभा के चौथे आम चुनाव 1967 में किसी भी राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं होने के कारण 13 मार्च 1967 से 26 अप्रैल 1967 तक पहली बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया। इन 44 दिनों के राष्ट्रपति शासन में विधानसभा निलंबित रही। विधानसभा भंग नहीं की गई। संविधान के अनुसार राष्ट्रपति शासन में निर्वाचित सरकार नहीं रहकर कार्यपालिका की समस्त शक्तियां राज्यपाल को प्राप्त हो जाती है। इस राष्ट्रपति शासन के दौरान प्रदेश में डॉ. सम्पूर्णानंद राज्यपाल थे। राज्य का शासन सूत्र संभालने में राज्यपाल की सहायता के लिए केन्द्र सरकार ने भारतीय सिविल सेवा के दो वरिष्ठ अधिकारियों सदानंद वामन और आर. प्रसाद को राज्यपाल का सलाहकार नियुक्त कर जयपुर भेजा। इस समय राज्य में के. पी. यू. मेमन मुख्य सचिव थे। इस राष्ट्रपति शासन की अवधि के दौरान ही 15 अप्रैल 1967 को राज्यपाल डॉ. सम्पू...

अब तक छह महिलाएं ही पहुंची विधानसभा -डॉ. तुक्तक भानावत-

चित्र
 अब तक छह महिलाएं ही पहुंची विधानसभा -डॉ. तुक्तक भानावत- आदिवासी बहुल उदयपुर जिले में महिला शिक्षा की कमी,आर्थिक व सामाजिक पिछड़ापन एवं राजनीतिक जागरूकता की कमी के रहते आजादी के 76 वर्ष गुजरने के बावजूद भी केवल छह महिलायें ही विधानसभा सदस्य बन पाई। इनमें लक्ष्मीकुमारी चूण्डावत भीम से कांग्रेस के टिकट पर तीन बार विधायक चुनी गई। सर्वप्रथम उदयपुर जिले की भीम विधानसभा (सामान्य) सीट से साहित्यकार श्रीमती लक्ष्मीकुमारी चूण्डावत ने कांग्रेस के टिकट पर 1962 में विधानसभा चुनाव लड़ा एवं विजयी रही। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी जनसंघ के उम्मीदवार सुन्दरलाल को 12 हजार 955 मतों से हराया। श्रीमती लक्ष्मी कुमारी 1967 के चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट पर भीम से विधायक चुनी गई। इस चुनाव में उन्होंने जनसंघ के शंकरलाल को 14 हजार 948 मतों से हराया। श्रीमती चूण्डावत तीसरी बार 1980 में कांग्रेस के टिकट पर ही फिर भीम की विधायक बनी। इस बार उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार रासासिंह रावत को तीन हजार 366 मतों से पराजित किया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती चूण्डावत ने कांग्रेस के टिकट पर पहली बार भीम विधानसभा क्षेत्र से 195...