वरिष्ठ पत्रकार के बिहार स्थित पैतृक आवास पर पुलिस की छापेमारी की देशभर में निंदा।

वरिष्ठ पत्रकार के बिहार स्थित पैतृक आवास पर पुलिस की छापेमारी की देशभर में निंदा। ------------------------------------ मधुबनी/नयी दिल्ली 21 नवम्बर 2023 (एजेंसी)।देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार डॉ.समरेंद्र पाठक के बिहार स्थित पैतृक आवास पर छठ महापर्व की मध्य रात पुलिस की छापेमारी की राष्ट्रव्यापी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है। विभिन्न राजनीतिक,सामाजिक एवं पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादब सहित राज्य के आला अधिकारियों से तुरंत आवश्यक कार्रबाई की मांग की है।उन्होंने यह भी चेताबनी दी है, कि जरुरत पड़ी तो घेराव किया जायेगा। बिहार में मधुबनी जिले के भेजा थाना पुलिस ने छठ पर्व की मध्य रात को वरिष्ठ पत्रकार डॉ पाठक के पैतृक आवास पर छापेमारी की थी।जब उनके परिजन छठ पर्व में हिस्सा लेने वाले लोगों को अपने सौ साल के पैतृक धार्मिक परम्पराओं के अनुसार जरुरी सुविधायें उपलब्ध करा रहे थे। हालांकि छापे की अगुआई कर रहे भेजा थाना के प्रभारी को आवास पर कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला एवं पुलिस बैरंग लौट गयी।पुलिस ने aयह...