संदेश

सितंबर 3, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दबंगई: प्रतापगढ़ के बीएसए दफ्तर में लिपिक से गाली गलौज कर फर्श पर धकेला!*

चित्र
 *दबंगई: प्रतापगढ़ के बीएसए दफ्तर में लिपिक से गाली गलौज कर फर्श पर धकेला!*  मंगरौरा ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष बृजेश सिंह पर लिपिक से मारपीट का आरोप। *बीआरसी मंगरौरा में चल रहे प्रशिक्षण में जनरेटर न उपलब्ध कराने पर भड़के शिक्षक नेता।* लिपिक कुलदीप सिंह को गाली गलौज के बाद धक्का देकर फर्श पर गिराने का आरोप। *बेहोश हो गया हाथपाई में धक्का देने पर फर्श पर गिरा लिपिक !* बीएसए दफ्तर में मचा हल्ला तो इकट्ठा हुए कर्मचारी। नगर कोतवाली इलाके के मीराभवन स्थित बीएसए कार्यालय का मामला।

मौसम की दूसरी तेज मूसलाधार बारिश से बढ़ गया शहर की झीलों का जलस्तर, आयड ने दी आहट , स्वरूप सागर के गेट खोले

चित्र
 मौसम की दूसरी तेज मूसलाधार बारिश से बढ़ गया शहर की झीलों का जलस्तर, आयड ने दी आहट , स्वरूप सागर के गेट खोले उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की भविष्यवाणी एक बार पुनः सटीक साबित हुई। तीन से चार दिन के अंतराल के बाद काले बादलों ने लेक सिटी पर फिर कृपा बरसाई। 3 सितंबर मंगलवार का दिन लेक सिटी के निवासियों के लिए खुशियां लेकर आया। सोमवार रात को झिरमिर बरसात ने मंगलवार प्रातः तेज मूसलाधार बारिश का रूप ले लिया और इस मानसून की दूसरी सबसे तेज बारिश लेक सिटी में दर्ज की गई। नदी और नाले एक हो गए शहर के जलाशय में पानी की आवक बढ़ गई। शहर की आयड नदी ने फिर अपना अंदाज दिखाया और सौंदर्य करण के लिए किया जा रहे कार्यों को धत्ता साबित कर दिया। मंगलवार प्रातः 5:45 बजे से शुरू हुई तेज मसलाधर बारिश 9:00 बजे तक लगातार होती रही। इसका असर शहर की आयड और सिसारमा में नदी पर भी देखने को मिला। आयड नदी अपने वेग के साथ पूरे उफान पर बही। मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर के पिछोला स्वरूप सागर फतहसागर में पानी की आवक बढ़ गई। जनजीवन प्रभावित हुआ शहर वासियों को कई परेशानियों ...

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना हुई लागू जिले में 4 लाख से अधिक पात्र परिवारों को मिलेगा लाभ सब्सिडी के लिये उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा योजना में करवानी होगी ई-केवाईसी

चित्र
 रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना हुई लागू जिले में 4 लाख से अधिक पात्र परिवारों को मिलेगा लाभ सब्सिडी के लिये उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा योजना में करवानी होगी ई-केवाईसी उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राज्य सरकार की बजट घोषणा की क्रियान्विति में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना’ एक सितंबर 2024 से लागू हो गई है। इस योजना के तहत जिले के समस्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के परिवार पात्र होंगे। जिला रसद अधिकार गीतेश श्री मालवीय ने बताया कि वर्तमान में जिले में 4 लाख 18 हजार 974 पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को सब्सिड़ी दी जाएगी ताकि उपभोक्ताओं को 450 रूपये ही सिलेण्डर के लिये खर्च करने पड़े। 450 रूपये से अधिक राशि का भुगतान करने पर अधिक भुगतान की गई राशि उपभोक्ताओं के बैक खातें में सब्सिडी के रूप में जमा होगी। सब्सिडी प्राप्त करने के लिये उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा योजना में सर्वप्रथम ई-केवाईसी करवानी होगी। इसके पश्चात् अपने राशन कार्ड को एलपीजी आईडी व जनआधार से सीडिंग करवानी होगी। यह कार्य नजदीकी ई-मित्र द्वारा अथवा राशन डीलर द्वारा किया जा रहा है।...

यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी*

चित्र
 *यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी* उत्तर रेलवे पर लखनऊ मण्डल पर जंघाई, बर्याराम एवं उग्रसेनपुर स्टेषन पर दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी:-  1. गाडी संख्या 12372, बीकानेर-हावडा रेलसेवा जो दिनांक 12.0.24 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी होकर संचालित होगी।  2. गाडी संख्या 14865, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 12.09.24 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट-लखनऊ होकर संचालित होगी।  3. गाडी संख्या 14866, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा जो दिनांक 11.09.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-अयोध्या कैंट -जफराबाद-वार...

गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 09 ट्रिप का विस्तार*

चित्र
 *गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 09 ट्रिप का विस्तार* रेलवे प्रषासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेषल रेलसेवा की संचालन अवधि में 09 फेरों का विस्तार किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 05636/05635, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में गुवाहाटी से दिनांक 02.10.24 से 27.11.24 तक (09 ट्रिप) एवं श्रीगंगानगर से दिनांक 06.10.24 से 01.12.24 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।  *नोटः- उपरोक्त रेलसेवा के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।*

संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन*  रेलवे द्वारा त्यौहारी मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 08611, संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.09.24 से 18.11.24 तक (08 ट्रिप) संतरागाछी से प्रत्येक सोमवार को 22.40 बजे रवाना होकर बुधवार को 15.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 08612, अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.10.24 से 21.11.24 तक (08 ट्रिप) अजमेर से प्रत्येक गुरूवार को 23.40 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.20 बजे संतरागाछी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में खडगपुर, टाटानगर, चाण्डिल, मुरी, रांची, लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डालटनगंज, गढवा रोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, बरगवाँ, सरई ग्राम, ब्योहारी, खन्ना बंजारी, कटनी मुरवाडा, दामोह, सागर, बीना मालखेडी, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, अटरू, बारां, सोगरिया, बून्दी, मंाडलगढ,...

कुम्भ मेले के कारण प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन* *प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज से आगमन/प्रस्थान करेगी

चित्र
 *कुम्भ मेले के कारण प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन* *प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज से आगमन/प्रस्थान करेगी * महा कुम्भ 2025 मेले को देखते हुए रेलवे द्वारा प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया जा रहा है। यह रेलसेवा प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज से आगमन/प्रस्थान करेगी।    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 11.01.25 से 27.02.25 तक प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन से 23.15 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी।  2. गाडी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 10.01.25 से 26.02.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन पर 04.40 बजे आगमन करेगी।   3. गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 10.01.25 से 28.02.25 तक प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन से 23.15 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी।  4. गाडी संख्या 20404, बीकानेर-प्रयागराज...

स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ को जिले में एक नंबर पर लाने का प्रयत्न करें- वर्मा

चित्र
 स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ को जिले में एक नंबर पर लाने का  प्रयत्न करें- वर्मा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ का वार्षिक अधिवेशन अर्जुन लाल वर्मा शिक्षाविद एवं स्थानीय संघ के प्रधान की अध्यक्षता, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, रामनिवास राजोतिया पूर्व सचिव, महेश ढेला सरपंच ग्राम पंचायत सिंगोदड़ा , सुनीता सुनीता कुमारी सुनीता प्रधानाचार्य बागड़ी, रेखा शर्मा प्राचार्य ऋषिकुल विद्यापीठ, ताराचंद जाखड़, गोपी राम जांगिड़ उप प्रधान स्थानीय संघ के अतिथ्य में विश्वनाथ चमडिया सभागार स्थानीय संघ मुख्यालय पर संपन्न हुआ ।  कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत स्काउटिंग का प्रतीक      स्कार्फ पहनाकर किया गया। प्यारेलाल नायक सचिव ने गत वर्ष के कार्यवृत्त, प्रतिवेदन वार्षिक उपलब्धियां एवं सत्र 2023-24 के आय व्यय का वाचन किया गया।     इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने स्थानीय संघ में निष्क्रिय ग्रुपों को सक्रिय करने राज्य ,राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर...

श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में शैक्षिक निरीक्षण में नन्हे मुन्ने शिशुओं ने किया धमाल

चित्र
 श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में शैक्षिक निरीक्षण में नन्हे मुन्ने शिशुओं ने किया धमाल  विद्या भारती द्वारा चल रहे वार्षिक डिजिटल शैक्षिक निरीक्षण के द्वितीय दिवस पर श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी बदायूं में बंदना सत्र में शिशु भारती द्वारा आयोजित शिशु सभा में शिशुओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर निरीक्षकों का मन मोह लिया ,इसके साथ ही निरीक्षकों ने विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया एवं शिशुओं द्वारा किए जा रहे पठन-पाठन का तल्लीनता के साथ गहन निरीक्षण किया साथ ही कार्यालय अभिलेखों का पूर्ण गंभीरता के साथ निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता पूरनपुर विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह बरेली सीबीगंज के प्रधानाचार्य श्री चरन सिंह साथ ही आगरा से आए निरीक्षक उम्मेद सिंह, एवं रामकरण शामिल रहे वंदना सत्र में शिशु भारती प्रमुख श्री राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में शिशु सभा का कुशल संचालन किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री कालिका प्रसाद गंगवार, प्रांत प्रचार प्रमुख राजकुमार ...

जयपुर फटाका व्यापार समिति और अस्थाई फटाका व्यापार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर से शिष्टाचार भेंट

चित्र
  जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल जी के नेतृत्व में जयपुर फटाका व्यापार समिति और अस्थाई फटाका व्यापार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने  पुलिस कमिश्नर श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ साहब से शिष्टाचार भेंट करी और  आने वाली दिवाली के संबंध में विचार विमर्श तथा चर्चा करी और कमिश्नर साहब को विस्फोटक अधिनियम की पालना करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधि मंडल में जयपुर फटाका व्यापार समिति के अध्यक्ष सुरेश हासानी सचिव गोपाल लाल अग्रवाल ,अस्थाई फटाका व्यापार समिति के अध्यक्ष रामबाबू दुसाध एवं सचिव मोहम्मद हसन  समेत कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे

अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस कार्मिक एवं रेंज प्रभारी द्वारा कानून समीक्षा और पेंडिंग निस्तारण हेतु उदयपुर रेंज की अपराध गोष्ठी संपन्न

चित्र
 अतिरिक्त महानिदेशक, पुलिस कार्मिक एवं रेंज प्रभारी द्वारा कानून समीक्षा और पेंडिंग निस्तारण हेतु उदयपुर रेंज की अपराध गोष्ठी संपन्न उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। लेक सिटी में मंगलवार को अपराधों पर नकेल कसने एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन भव्य स्तर पर किया गया। संजीब नार्जारी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कार्मिक) एवं रेंज प्रभारी द्वारा उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, उदयपुर एवं उदयपुर रेंज के पुलिस अधीक्षकगणों की अपराध गोष्ठी ली। अपराध गोष्ठी में रेंज की आपराधिक स्थिति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। रेंज प्रभारी द्वारा रेंज में महिला अत्याचारों से संबंधित पेण्डिग प्रकरणों की समीक्षा की व रेंज प्रभारी द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं महिलाओं से संबंधित प्रकरणों में संवेदनशील रह कर प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। गत दिनों रेंज के विभिन्न जिलों में सांम्प्रदायिक तनाव की घटनाओं की समीक्षा कर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में महानिरीक्षक, पुलिस, उदयपुर रेंज उदयपुर अजय...

पुलिस थाना सविना द्वारा साईबर अपराधो के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर पीडितो को दिलवाये 320350 रूपये

चित्र
 पुलिस थाना सविना द्वारा साईबर अपराधो के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर पीडितो को दिलवाये 320350 रूपये उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर यागेश गोयल के द्वारा साईबर अपराधो पर रोकथाम तथा ऑनलाईन ठगी के विरूद्ध कार्यवाही व रोकथाम हेतु अभियान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर उमेश ओझा के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व जिला उदयपुर छगन पुरोहित के सुपरविजन मे अजयसिह राव थानाधिकारी थाना सविना के नेतृत्व में कानि सुशील कुमार जानू द्वारा थाना सर्कल मे घटित होने वाले साईबर अपराधो मे ठगे गये 320350 रूपये रिकवर करा पीडितो को दिलाये गये। थाने पर ऑनलाईन साईबर ठगी की रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित कम्पनियो तथा बैंको को तत्काल पत्राचार कर ठगो के खाते फीज करवाये जाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुये पीडित व्यक्यिो के पैसे रिकवर करवाये गए। पुलिस थाना सबीना से मिली जानकारी के अनुसार निम्न मामलो मे राशि रिकवर कराई गई प्रधुमन सिह राठौड को ऑनलाईन जॉब कराने का बताकर टेलीग्राम पर लिंक भेज खाते से 84600 रूपये निकाल लेना जिस पर पीडित को सम्पूर्ण 71800 रूपये की राशि...

स्टेशन पर शुरू कर सकेंगे मल्टी ब्रांड स्टोर, ग्रॉसरी स्टोर, रेस्टोरेंट, होटल, व फूड प्लाज़ा

चित्र
 स्टेशन पर शुरू कर सकेंगे मल्टी ब्रांड स्टोर, ग्रॉसरी स्टोर, रेस्टोरेंट, होटल, व फूड प्लाज़ा   उदयपुर जनतंत्र की आवाज। देश के 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य किए जा रहे इनमे अजमेर मण्डल का प्रमुख स्टेशन उदयपुर भी शामिल है | योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर वाणिज्यिक गतिविधियों मे भी वृद्धि की जाएगी |इसी कड़ी मे उदयपुर स्टेशन पर भी वाणिज्यिक गतिविधियां बढ़ेंगी | छोटे/मध्यम अथवा बड़े उद्यमी स्टेशन पर मल्टी ब्रांड स्टोर, ग्रॉसरी स्टोर, रेस्टोरेंट, होटल, व फूड प्लाज़ा शुरू कर सकते है | इस हेतु इच्छुक व्यवसायी उदयपुर सिटी स्टेशन पर स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक(ए आर ओ) कार्यालय उदयपुर स्टेशन अथवा मंडल कार्यालय अजमेर कि वाणिज्य शाखा में संपर्क कर सकते हैं| वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर सुनील कुमार महला के अनुसार उदयपुर स्टेशन की सेकंड एंट्री पर बहुत बड़ी बिल्डिंग का निर्माण किया गया है इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा कुछ फिनिशिंग संबंधित कार्य बाकी है। यह बिल्डिंग मैंन रोड से कनेक्ट है जहां समुचित पार्किंग की व्यवस्था भी है |इस बिल्डिंग के प्रथम तल पर वाण...

उदयपुर-जयपुर मार्ग पर RSRTC बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर, छापली घाटी में हुआ दर्दनाक हादसा*

चित्र
 *उदयपुर-जयपुर मार्ग पर RSRTC बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर, छापली घाटी में हुआ दर्दनाक हादसा* *राजसमंद:* उदयपुर से जयपुर जा रही RSRTC (राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम) की एक रोडवेज बस का मंगलवार, 03 सितंबर 2024 को दोपहर करीब 2 बजे भीषण हादसा हो गया। यह दुर्घटना छापली घाटी में हुई, जहां बस और ट्रेलर एक-दूसरे से टकराने से बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन संकरी सड़क और तीव्र मोड़ के कारण दोनों वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए। बस सड़क से फिसलकर खाई के किनारे झाड़ियों में फंस गई, जबकि ट्रेलर सड़क के किनारे पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। राहत और बचाव टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला। दुर्घटना में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कुछ यात्रियों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ यात्रियों ने बताया कि ट्रेलर अचानक से सामने आ गया और बस चालक ने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन संकरी सड़क और तेज रफ्तार के कारण बस और ट्रेलर में टक्कर...

तृष्णा का कोई छोर नही,तृष्णा आकाश के समान अनन्त है-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 *तृष्णा का कोई छोर नही,तृष्णा आकाश के समान अनन्त है-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 3सितंबर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ उमरणा के स्थानकभवन में जिनेन्द्रमुनि मसा ने प्रवचन के दौरान उपस्थित श्रावक श्राविकाओं को सम्बोधित करतें हुए कहा कि तृष्णा का कोई छोर नही है। जैसे जैसे लोभ होता जाता है वैसे-वैसे लोभ बढता जाता है, तृष्णा आकाश के समान अनंत है, जीवन का अन्त निश्चित है। परंतु लोभ का नहीं।मुनि ने कहा लोभ के वशीभूत होकर मानव जीवन स्वाह कर देते है। त्रिलोक की संपति से भी मानव जन्म का एक एक पल अनमोल है। संपति देकर भी एक पल नहीं खरीदा जा सकता है । सद्कार्य करने पर जो बाधा डालता है, वह उसके पाप का उदय है। क्रोध तो प्रिती का विनाशक है। मान से विनय का माया से सरलता का, परंतु लोभ तो सभी सदगुणो का नाश कर सकता है। लोभ का भूत सवार होने पर मानव, दानव बन जाता है, जिस प्रकार कुत्ते के कीडे पड़ने पर अशांत बन भटकता है, उसी प्रकार लोभ के कीटाणुओं से शांति भंग हो जाती है व आत्मा की दुर्गति होती है।  लोभ रूपी पिशाच ने पारिवारीक खुन के रिस्तो में दूरियां बन गई है। प्रवीण मुनि ने कहा आज...

प्रेरणा हिंदी सभा के दिल्ली आयोजन में पधारेंगे नेपाल से हिंदी के दिग्गज

चित्र
 प्रेरणा हिंदी सभा के दिल्ली आयोजन में पधारेंगे नेपाल से हिंदी के दिग्गज         जबलपुर - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्बारा आयोजित 14 सितंबर 2024 को जंतर मंतर में ऐतिहासिक सभा व करोलबाग नई दिल्ली के राष्ट्रीय सम्मेलन में नेपाल से डाॅ घनश्याम न्योपाने परिश्रमी कुलपति गंडकी प्रदेश प्रज्ञा प्रतिष्ठान विश्वविद्यालय नेपाल व डॉ देवी पन्थी विराटनगर विश्वविद्यालय नेपाल मुख्य रूप से पधार रहे हैं। दोनों अतिथियों के आगमन का संयोजन प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के मार्गदर्शक व सचेतक डॉ हरेन्द्र हर्ष बुलंदशहर उत्तर प्रदेश कर रहे हैं।            प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रेरणा स्त्रोत डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेई व महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं।        जंतर मंतर व राष्ट्रीय सम्मेलन में मो. अहमद कटिहार बिहार, सरदार अमरसिंह कटिहार बिहार, कादम्बिनी मिश्रा जबलपुर मध्यप्रदेश, विश्व भूषण गुप्त बरौनी बेगूसराय बिहार, आशुकवि के पी एस चौहान इंदौर मध्यप्रदेश, अभिषेक मिश्रा अभि दिल्ली, तरुण ...

पंचायतसेवा समिति के बाहर, तहसीलरोड और हनुमानजी के मंदिर के बाहर विधिकसाक्षरता शिविरों का आयोजन किया

चित्र
 *1. Dlsa Rajsamand -* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद     *2. Name of TLSC -* तालुका विधिक सेवा समिति, भीम     *3. Date -* 03/09/2024     *4. Place -* उप कारागृह भीम, जिला राजसमंद     *5. Subject of camp -* उप कारागृह भीम, जिला राजसमंदमें स्थापित विधिक सेवा क्लिनिक परशिविर का आयोजन किया     *6. Name of plv -* पुष्पा सोनी     *7. बेनिफिसियरीज -* उप कारागृह भीम में 10 बंदी, पंचायत सेवा समिति केबाहर, तहसील रोड और हनुमानजीके मंदिर के बाहर 100+ लोग     *8. Note of camp -*      - शिविरके दौरान, मैंने प्रत्येक बंदी से बातचीतकी और नए बंदियोंका पूरा विवरण प्राप्तकिया। कुल 10 बंदी थे औरकिसी को भी वकीलकी आवश्यकता नहीं थी।        - कारागृहकी साफ-सफाई, रसोई, पानी की टंकी, मेडिकलकिट और अन्य सुविधाओंका निरीक्षण किया और सभीव्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।       - पंचायतसेवा समिति के बाहर, तहसीलरोड और हनुमानजी के मंदिर के बाहर विधिकसाक...