दबंगई: प्रतापगढ़ के बीएसए दफ्तर में लिपिक से गाली गलौज कर फर्श पर धकेला!*

*दबंगई: प्रतापगढ़ के बीएसए दफ्तर में लिपिक से गाली गलौज कर फर्श पर धकेला!* मंगरौरा ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष बृजेश सिंह पर लिपिक से मारपीट का आरोप। *बीआरसी मंगरौरा में चल रहे प्रशिक्षण में जनरेटर न उपलब्ध कराने पर भड़के शिक्षक नेता।* लिपिक कुलदीप सिंह को गाली गलौज के बाद धक्का देकर फर्श पर गिराने का आरोप। *बेहोश हो गया हाथपाई में धक्का देने पर फर्श पर गिरा लिपिक !* बीएसए दफ्तर में मचा हल्ला तो इकट्ठा हुए कर्मचारी। नगर कोतवाली इलाके के मीराभवन स्थित बीएसए कार्यालय का मामला।