संदेश

नवंबर 1, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निर्दलीय प्रत्याशी मंजू सैनी 4 नवंबर, शनिवार, प्रातः10:15 बजे करेंगे नामांकन दाखिल

चित्र
निर्दलीय प्रत्याशी मंजू सैनी 4 नवंबर, शनिवार, प्रातः10:15 बजे करेंगे नामांकन दाखिल पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। 25 नंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते निर्दलीय प्रत्याशी मंजू सैनी 4 नवंबर शनिवार को विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना में अपना नामांकन दाखिल करेगी। मंजू सैनी के निजी सहायक ने बताया कि 4 नवंबर शनिवार को शुभ मुहूर्त अनुसार प्रातः 10:00 बजे गाड़ी मोड़ छावनी स्थित कार्यालय में सभी कार्यकर्ता एकत्रित होंगे, उसके बाद सभी कार्यकर्ता के साथ कार्यालय से प्रातः 10:15 बजे रवाना होकर विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करेगी।

करवा चौथ के उपलक्ष पर छात्राओं ने थाली व छलनी सजाकर, शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया

चित्र
करवा चौथ के उपलक्ष पर छात्राओं ने थाली व छलनी सजाकर, शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया  पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।करवा चौथ के उपलक्ष पर छात्राओं ने सुंदर-सुंदर थाली, छलनी व लौटा तैयार कर महिलाओं के लिए संदेश दिया क्योंकि इस दिन महिलाओं के लिए श्रेष्ठ दिन है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत शादीशुदा महिलाएं करती हैं। यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अखंड सुहाग की कामना के लिए रखती हैं। मांडिया पीजी कॉलेज में चित्रकार सुरेश चंद यादव के सानिध्य में छात्राओं ने अनेक थालियां तैयार कर, साथ में छलनी भी सुंदर तरीके से सजाई और महाविद्यालय की महिला स्टाफ ने भी छात्राओं द्वारा तैयार की गई थालियों की तारीफ कि, बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के लिए विशेष पहल छात्राओं द्वारा दी जाती है। जो बहुत ही सराहनीय है इनमें मुख्य भूमिका b.Ed व चित्रकला संकाय की छात्राओं ने विशेष भूमिका निभाई। इन छात्राओं में निशा यादव,सपना ,मोनिका,कोमल, कविता, पिंकी, अनुज रोहिल्लान,पुष्पा सैनी आदि ने भाग लिया।

*एसडीएम के आश्वासन पर टोरी में फ्लाई ओवर और फुट ब्रिज को लेकर चल रहे कफन सत्याग्रह आंदोलन खत्म*

चित्र
*एसडीएम के आश्वासन पर टोरी में फ्लाई ओवर और फुट ब्रिज को लेकर चल रहे कफन सत्याग्रह आंदोलन खत्म* *फ्लाई ओवर और फुट ब्रिज निर्माण के लिए कार्रवाई की जाएगी : एसडीएम मो0 परवेज आलम* *आश्वासन के अनुसार कार्रवाई नहीं होने पर पुनः होगा आंदोलन : अयुब खान*  *नेशनल हाईवे (एनएच) विभाग की अधिकारीयों के घोर उदासीन रवैए के कारण लोगों को कफन से लिपटना पड़ रहा है* *नेशनल हाईवे के अधिकारी बेलगाम हैं उनपर किसी का जोर नहीं चल पा रहा है* *प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, डीसी, रेल मंत्रालय भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा* चंदवा (लातेहार) एसडीएम महोदय मो0 परवेज आलम ने कफन सत्याग्रह पर पहुंचकर आंदोलन कारीयों से वार्ता की, एसडीएम के आश्वासन पर टोरी में फ्लाई ओवरब्रिज और स्टेशन के पश्चिम में फुट ओवरब्रिज को लेकर चल रहे कफन सत्याग्रह आंदोलन खत्म हो गया।       वार्ता के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, अंचलाधिकारी जय शंकर पाठक, प्रभारी थाना प्रभारी शुभम कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, पुलिस पदाधिकारी जमील अंसारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर ...

झुंझुनू* 301 स्काउट्स ने राज्य पुरस्कार के लिए परीक्षा दी

चित्र
*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* 301 स्काउट्स ने राज्य पुरस्कार के लिए परीक्षा दी  स्काउट्स ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश  *वोट देने हेतु स्काउट्स घर घर बाटेंगे पीले चावल* झुंझुनू, 01 नवंबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार टेस्ट कैंप का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं उपखंड क्षेत्र से 301 स्काउट्स ने राज्य पुरस्कार परीक्षा में भाग लिया तथा परीक्षा में विभिन्न प्रकार के दक्षता बैज, ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, नियम, प्रतिज्ञा झंडा गीत,चिन्ह सैल्यूट आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, फॉरेस्ट, ग्रामीण कार्यकर्ता, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, सामुदायिक कार्यकर्ता जैसी विभिन्न गतिविधियों की परीक्षाएं ली गई ।परीक्षाएं लेने हेतु राज्य मुख्यालय जयपुर से नियुक्त मुख्य परीक्षा चुरू जिले के रजाक खान ने प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए जिले की परीक्षाओं को संपन्न कराया । शिविर संचालक एवं सी.ओ. स्काउ...

सिहोट बड़ी में मतदान जागरूकता रैली निकाली*

चित्र
*सिहोट बड़ी में मतदान जागरूकता रैली निकाली* राउमावि सिहोट बड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर के आदेशानुसार प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच के निर्देशन में इको क्लब प्रभारी बाबूलाल मीना ने स्वीप गतिविधियों का आयोजन करवाते हुए स्टाफ व विद्यार्थियों के द्वारा गांव की गली मौहल्लों के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्लोगन लिखी तख्तियां व नारों के माध्यम से रैली निकालकर शत् प्रतिशत मतदान करने का प्रचार प्रसार किया।  प्रधानाचार्य द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें वाइस प्रिंसिपल कपिल जोशी, व्याख्याता कुरड़ा राम धानिया, प्रेमप्रकाश बगड़िया, सोहनी कुमारी, मुकेश कुमार, राजेन्द्र कुमार बाजिया,सुमन राहर, लक्ष्मण राम, हेमंत शर्मा,श्रीराम शर्मा,व लक्ष्मी महला सहित समस्त स्टाफ साथ रहे। वहीं रैली में पोस्ट मास्टर कैलाश चंद्र कुमावत व बीआरकेजीबी के सहायक प्रबंधक श्री कुलदीप कुमार ने रैली में सहयोग प्रदान करते हुए ग्रामीणों को शत् प्रतिशत वोट देने के लिए आह्वान किया।

स्काउट व गाइड प्रतियोगिता रैली*

चित्र
*स्काउट व गाइड प्रतियोगिता रैली* राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड उदयपुरवाटी एवं नीमकाथाना संयुक्त प्रतियोगिता रैली के तृतीय दिवस पर ध्वजारोहण उर्मिला आनंद शर्मा द्वारा किया गया। राधेश्याम योगी जिला शिक्षा अधिकारी नीमकाथाना, बाबूलाल सैनी मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी नीमकाथाना ने शिविर का निरीक्षण किया। भामाशाह परिवार के अंकुर शर्मा, विनोद शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। निरीक्षण कर्ता अधिकारियों शिविर स्थल पर उपस्थित सभी शिक्षकों व वयस्क मतदाताओं को स्वीप कार्यक्रम के तहत स्वच्छ मतदान करने के साथ आमजन को मतदान के लिए जागरूक करने एवं सहयोग प्रदान करने की शपथ दिलाई गई। स्काउट मास्टर व लेखाधिकारी बसन्ती लाल सैनी ने बताया कि आज तृतीय दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्किललोरामा, कैम्प क्राफ्ट, विचित्र वेशभूषा, अनुमान, ऊंचाई, चौड़ाई, रंगोली, फ़ैशन शो प्रदर्शनी,संजीव झांकी आदि की प्रतियोगिताएं करवाई गई। प्रशिक्षक दल द्वारा उत्कृष्टता का आंकलन किया गया। उक्त सभी कार्यक्रमों के सहयोगी छैल बिहारी जाखड़, जगदीश प्रसाद शर्मा, राधेश्याम शर्मा, हरिसिंह शेखावत, रघुनाथ सिंह, हजारीलाल, कैलाश चंद...