कांग्रेस अबकी बार नहीं ठग पाएगी गुर्जर समाज को ---करण सिंह तंवर बोपिया

कांग्रेस अबकी बार नहीं ठग पाएगी गुर्जर समाज को ---करण सिंह तंवर बोपिया पाटन।(कृष्ण सैनी धांधेला):-पाटन क्षेत्र के युवा, उद्यमी एवं समाज सेवी करण सिंह तंवर बोपिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं, और सभी पार्टी के नेता सभी समाजों में जाकर अपने अपने पक्ष में मतदान करने की बात कर रहे हैं। परंतु गुर्जर समाज 2018 की तरह बहकावे में आने वाला नहीं है जो सचिन पायलट को मुख्यमंत्री की बात कह कर गुर्जरों के 100% वोट कांग्रेस के पक्ष में गिरवा लिए थे। अबकी बार ऐसे होने वाला नहीं है और गुर्जर समाज बहकावे में आने वाला भी नहीं है। तंवर ने बताया कि काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार-बार नहीं, इसके लिए कांग्रेस को अबकी बार एडी से चोटी का जोर लगाना पड़ेगा। यही नहीं कांग्रेस के हाथ से यादव समाज, राजपूत समाज, जाट समाज भी खिसकता जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस ने कभी भी इन समाजों की तरफ विशेष ध्यान नहीं दिया। भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। गौरतलब है कि करण सिंह तंवर बोपिया समाज के ...