संदेश

नवंबर 30, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस को मिला अज्ञात बच्चा नहीं बता पा रहा है माता-पिता का नाम

चित्र
 पुलिस को मिला अज्ञात बच्चा नहीं बता पा रहा है माता-पिता का नाम कोटपूतली, 30 नवम्बर 2022 स्थानीय थाना पुलिस ने बुधवार दोपहर बाद कस्बे के मोरीजावाला श्मशान के पास स्थित सोल्जर स्कूल के पास से एक 4-5 वर्षिय बच्चे को दस्तयाब किया है। एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि बच्चे ने नीले व काले रंग की चेक की शर्ट पहन रखी है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने बालक को दस्तयाब किया। वह अपने माता-पिता व घर आदि के बारे में जानकारी नहीं दे पा रहा है। समाचार लिखे जाने तक बच्चा पुलिस थाना कोटपूतली में ही मौजूद था। एसएचओ ने बताया कि बच्चे के विषय में कोई भी जानकारी मिलने पर कोटपूतली पुलिस थाने में अवगत करवाये।

सोते रहे परिवार, तीन घरों में से लाखों के जेवरात पार कर ले गये अज्ञात चोर पनियाला थाना क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुरा का मामला 03 लाख 47 हजार 500 रूपयों की नकदी भी की पार

चित्र
 सोते रहे परिवार, तीन घरों में से लाखों के जेवरात पार कर ले गये अज्ञात चोर पनियाला थाना क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुरा का मामला 03 लाख 47 हजार 500 रूपयों की नकदी भी की पार  कोटपूतली, 30 नवम्बर 2022 क्षेत्र में पुलिस के लाख प्रयासों के बावजुद भी चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रही है। विशेष तौर पर पनियाला थाना क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनायें होती रहती है। ऐसी ही घटना विगत 29 व 30 नवम्बर की मध्य रात्रि को पनियाला थाना क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुरा में हुई। जहाँ तीन घरों से अज्ञात चोर लाखों रूपयों के जेवरात पार कर ले गये। तीनों घटनाओं में विशेष बात यह रही कि परिवार के सदस्य सोते रहे, जबकि चोरों ने दुसरे कमरों में इन घटनाओं को अन्जाम दे दिया। इससे साफ स्पष्ट होता है कि चोर अच्छी तरह से रैकी करके आये थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयसिंहपुरा स्थित बाढ़ की ढ़ाणी निवासी पूरण व बिल्लू दोनों पुत्र मंगीराम के मकान के चोरी हुई। जिसमें चोर पूरण के परिवार की 250 ग्राम चाँदी की पायजेब, 250 ग्राम चाँदी का हार, तीन चाँदी की पायजेब (प्रत्येक 150 ग्राम), सोने का ताबिज 5 ग्राम, सोने का नथ टीका...

गृह राज्यमंत्री गुरूवार को पंचायत समिति में लेगें बैठक

चित्र
 गृह राज्यमंत्री गुरूवार को पंचायत समिति में लेगें बैठक कोटपूतली, 30 नवम्बर 2022 क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव गुरूवार को कस्बा स्थित पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति कोटपूतली की समीक्षा बैठक लेगें। इस दौरान यादव 22 मिसिंग लिंक सडक़ों व 8 रिपेयरिंग सडक़ों का शिलान्यास भी करेगें। यह जानकारी उनके निजी सचिव सतीश शर्मा ने दी।

राज्य स्तरीय टीम ने यूपीएचसी नागाजी की गौर का किया निरीक्षण राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (एनक्यास) एसिसमेंट कर दिये दिशा-निर्देश

चित्र
 राज्य स्तरीय टीम ने यूपीएचसी नागाजी की गौर का किया निरीक्षण राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (एनक्यास) एसिसमेंट कर दिये दिशा-निर्देश  दो दिवस तक 12 विभागों की चैक लिस्ट का बारिकी से किया निरीक्षण कोटपूतली, 30 नवम्बर 2022 राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (एनक्यास) के अन्तर्गत राज्य स्तरीय टीम से सवाई माधोपुर जिला अस्पताल के डिप्टी कन्ट्रोलर डॉ. एस.एन. अग्रवाल व जिला टोंक से एनटीसीपी कॉर्डिनेटर रविकांत शर्मा द्वारा कस्बे के नागाजी की गौर स्थित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का मंगलवार व बुधवार को दो दिवस तक राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (एनक्यास) के तहत स्टेट एसिसमेंट किया गया। इस दौरान 12 विभागों की चैक लिस्ट का बारिकी से निरीक्षण कर सम्बंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। जिनकी सभी स्टॉफ सदस्यों द्वारा पालना सुनिश्चित की गई। उल्लेखनीय है कि उक्त संस्था के राज्य स्तरीय एससिमेंट में क्वालिफाई होने के बाद फाईनल एससिमेंट के लिए राष्ट्रीय स्तर की टीम का भ्रमण भी आगामी दो-तीन माह में होना प्रस्तावित है। यदि उक्त स्वास्थ्य केन्द्र एनक्वास ...

जन आक्रोश यात्रा से पहले भाजपा में पनपा आक्रोश विधानसभा समिति गठन में उपेक्षा से नाराज भाजपा पश्चिम मण्डल अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही गर्म हो रही कोटपूतली की सियासत

चित्र
 जन आक्रोश यात्रा से पहले भाजपा में पनपा आक्रोश विधानसभा समिति गठन में उपेक्षा से नाराज भाजपा पश्चिम मण्डल अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही गर्म हो रही कोटपूतली की सियासत कोटपूतली, 30 नवम्बर 2022 जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे कोटपूतली की सियासत भी गर्म होती जा रही है। प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा व कांग्रेस में नीत नये समीकरण बनते-बिगड़ते जा रहे है। जिसका सबसे ताजा उदाहरण भाजपा पश्चिम मण्डल के अध्यक्ष संजय सिंह नारेहड़ा का अपने मण्डल अध्यक्ष पद पर कार्यकारिणी समेत इस्तीफा है। एक ओर जहाँ प्रदेश की कांग्रेस सरकार के विरूद्ध भाजपा राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों पर जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है। वहीं दुसरी ओर जन आक्रोश यात्रा से पूर्व ही भाजपा में नया आक्रोश देखने को मिला है। हाल ही में जन आक्रोश यात्रा की विधानसभा समिति का गठन भाजपा द्वारा किया गया है। बताया जा रहा है कि इसी समिति गठन में पश्चिम मण्डल के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की उपेक्षा से नाराज मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह ने अपनी समस्त कार्यकारिणी को भंग करते हुए इस्तीफा दे द...

एनएचआरएसीएम के जिला उपाध्यक्ष के जन्मदिन पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

चित्र
 एनएचआरएसीएम के जिला उपाध्यक्ष के जन्मदिन पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर राष्ट्रीय मानवाधिकार एंटी करप्शन मिशन कोटा दक्षिण के युवा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप पांचाल के जन्मदिन पर अग्रवाल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सीपी आर्य विशेष अतिथि प्रदेश संगठन महासचिव राजेंद्र पवार लायंस क्लब के चेयरमैन चंदा बव्रदिया उप चेयरमैन ममता विजय अध्यक्ष जुगल सोनी रहे रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए 46 यूनिट रक्तदान किया गया कार्यक्रम में सभी रक्त दाताओं का अतिथियों द्वारा सम्मान करके हर्ष उल्लास बढ़ाया गया तथा कुलदीप पांचाल को सम्मानित किया गया प्रदेश अध्यक्ष सीपी आर्य ने सभी रक्त दाताओं द्वारा आभार जताते हुए कहा कि रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नहीं है यह दान पता नहीं कितने लोगों की जिंदगी बचाता है शिविर में कोटा दक्षिण युवा जिला अध्यक्ष रोहित पांचाल एवं महिला जिला अध्यक्ष जरीना खान रूपिंदर कौर मीनू चौहान जिला लीगल एडवाइजर आंचल पवार अनिल गालव देवेंद्र मीणा ...

राजवीर सिंह चौहान वन राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सेवानिवृत्त हुए

चित्र
आगरा  कार्यालय अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आगरा जोन आगरा मैं कार्यरत श्री राजवीर सिंह चौहान वन राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सेवानिवृत्त हुए हैं जो कि भारती करणी सेना में भी प्रदेश मंत्री है इनके सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में कार्यालय परिसर में फेयरवेल पार्टी रखी गयी, जिसमें कार्यालय अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन संरक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ एवं माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश मंत्री श्री मुकेश सिकरवार जी एवं श्री संजय सिंह चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष किसान यूनियन भानू शिक्षा प्रकोष्ठ सुनील राघव ,योगेश पंडित ,संदीप राठौर ,विजय सिंह राजपूत ,मीडिया प्रभारी रवि निगम अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे|| समस्त संगठनों ने मिलकर श्री राजवीर सिंह चौहान जी का जोरदार स्वागत किया |

लिमडी विधानसभा के भाजपा* *उम्मीदवार महेश भाई भूरिया जनता के सेवक के साथ समाजसेवी सर्वहारा वर्ग के नेता है गुजरात में बनने वाली भाजपा सरकार के केबिनेट मंत्री बनेंगे भीमा भाई डामोर*

चित्र
 *कुशलगढ़ 30 नवंबर* *लिमडी विधानसभा के भाजपा* *उम्मीदवार महेश भाई भूरिया जनता के सेवक के साथ समाजसेवी सर्वहारा वर्ग के नेता है गुजरात में बनने वाली भाजपा सरकार के केबिनेट मंत्री बनेंगे भीमा भाई डामोर* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* गुजरात में चुनाव प्रचार बड़े जोरों पर है जहां राजस्थान सरकार के *पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर* ने लिंबड़ी विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार महेश भाई भूरिया के समर्थन में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए डामोर कहा कि महेश भाई भूरिया मेहनती के साथ सर्वहारा वर्ग के हितों की बात करें उनके लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाले जनता का सच्चा सेवक है डामोर ने कहा कि गुजरात में भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भाजपा ने 27 वर्षों में जनता के विकास कार्यों को देश में मॉडल बनाया है आज जन-जन भाजपा के प्रति जो विश्वास उसका परिणाम है कि इस विधानसभा में भाजपा 150 से अधिक जीतकर इतिहास रचा उस इतिहास में महेश भाई भूरिया विधायक बनाकर गांधीनगर विधानसभा में भेजें महेश भाई भाजपा के बनने वाले सरकार के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बुढ़िया बनेगी उ...

योजनाओ का आमजन को लाभ पहुंचा कर पुनः गहलोत सरकार की वापसी का प्रयास ही हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए - पाराशर

चित्र
 योजनाओ का आमजन को लाभ पहुंचा कर पुनः गहलोत सरकार की वापसी का प्रयास ही हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए - पाराशर आबूरोड। योजनाओ का आमजन को लाभ पहुंचा कर पुनः गहलोत सरकार की वापसी का प्रयास ही हम सभी की कांग्रेसजनो की प्राथमिकता होनी चाहिए यह बात राज्यमंत्री पुखराज पाराशर ने आबूरोड नगर कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस पार्षदों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कही दो दिवसीय दौरे से लौटते वक्त राज्यमंत्री पुखराज पाराशर से कांग्रेस पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी सेवादल अध्यक्ष सुरेंदर छावरा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमराराम गरासिया की अगवाई में मिल कर संगठन और स्थानीय समस्याओ पर चर्चा करी इस अवसर पर स्थानीय पार्षदों सुमित जोशी सुनील खोत नीलोफर बनो अंजलि जोशी दिनेश मेघवाल आदि ने भाजपा बॉर्ड द्वारा जानबूझकर गरीब असहाय पिछड़ों व आमजन को राहत नहीं देकर भ्रष्टाचार से धन्ना सेठो को राहत देने के मामलो से भी अवगत करवाया इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष सुरेंद्र छावरा ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमराराम गरासिया अल्प...

7 दिनों से लापता निधि जैन का अब तक कोई सुराग नही, जैन समाज मे रोष, मुख्यमंत्री से की तत्काल कार्यवाही की मांग

चित्र
7 दिनों से लापता निधि जैन का अब तक कोई सुराग नही, जैन समाज मे रोष, मुख्यमंत्री से की तत्काल कार्यवाही की मांग जयपुर। टोंक जिले के टोडारायसिंह निवासी मुकेश जैन झंडा की पुत्री निधि जैन पिछले 7 दिनों से लापता है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट टोडारायसिंह के स्थानीय पुलिस थाने देकर एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है किंतु अब तक निधि जैन का कोई सुराग नही लग पाया है। जिसको लेकर जैन समाज मे भारी रोष देखने को मिल रहा है और पुलिस प्रशासन कि कार्यवाही पर भी सवाल खड़े किए है अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ ने कहा कि " टोडारायसिंह थाने ने केवल खानापूर्ति करते हुए मात्र गुमशुदगी पर एफआईआर दर्ज की है इसके अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को बिल्कुल भी नही समझा रही है और ना ही परिवार की पीड़ाओं को समझकर कार्यवाही को अंजाम दे रहे है। " बुधवार को निधि जैन मामले की तत्काल जांच करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जैन युवा एकता संघ द्वारा पत्र लिखकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है, गुरुवार को संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री आवास पर जाकर इस संदर्भ में ज्ञापन भी सोपेंगे। अखिल भारती...

राजस्थान की जनता पर काँग्रेस सरकार की मार*

चित्र
 *राजस्थान की जनता पर काँग्रेस सरकार की मार* राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राजस्थान लेबर सेल के प्रदेस अध्यक्ष गोविन्द ठाकुर ने राजस्थान के काँग्रेस सरकार को अपना निशाना बनाते हुए कहा की जहा आय दिन अपराध चरण सीमा की तरफ पर जा रहा है वही राज्य की सरकार भारत जोड़ों के नाम पर मासूम किसानो की जमीनों पर उगे फसलों को सिर्फ अपने सुप्रीमो के ठहरने के लिए बर्बाद करने मे लगी है, गोविन्द ठाकुर का कहना है की जहा सरकार को चुनने वाली जनता का ध्यान रखना चाहिए वही सरकार उनको ही बर्बाद करने मे लगी है महगाई मे राजस्थान सबसे आगे, किसान के कर्ज माफी की जगह उनकी फसल बर्बाद, बलात्कार के मामले हो या मर्डर के मामले हो अपराध जगत के हर चीज़ मे राजस्थान को आज सरकार नंबर वन पर ले आयी है, जमीनी घोटाले से ले कर हर डिपार्टमेंट मे घोटाला चल रहा है अंकुश लगाने वालों को तुरंत प्रभाव से हस्तांतरण कर दिया जाता है काँग्रेस सरकार आम जनता की तरफ ध्यान दे अन्यथा जो कुछ सीटें बाकी है वो भी चली जाएगी आने वाले चुनाव मे राजस्थान मे बीजेपी एव रालोजपा मिलकर चुनाव लड़ेगी

जन आक्रोश से पहले भाजपा युवा मोर्चा नेकसी कमर

चित्र
 **जन आक्रोश से पहले भाजपा युवा मोर्चा नेकसी कमर * * *कुशलगढ़ 30 नवंबर* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ* *रिपोर्ट*  भारतीय जनता युवा मोर्चा कुशलगढ़ विधानसभा द्वारा राजस्थान सरकार की विफलताओं को लेकर आगामी प्रस्तावित जन आक्रोश रैली की तैयारियों व कार्ययोजना को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपसिंह वसुनिया की अध्यक्षता में कुशलगढ़ नगर पालिका सभा होल मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के पाँचो मंडलो की बैठक आयोजित की गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कुशलगढ़ विधानसभा मे आगामी जन आक्रोश रेली को किस तरह से सफल बनाया जाए उस हेतु युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ को अलग- अलग जिम्मेदारिया सोपी गई ओर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पूरे कुशलगढ़ विधानसभा मे बाइक रेली, युवा चौपाल नुक्कड़ सभा ,व स्वागत कार्यक्रम एवं कांग्रेस सरकार के चार साल पूर्ण होने पर कांग्रेस की विपलताओ घर जन आक्रोश रेली के माध्यम से घर घर तक पहुंचाने हेतु रूप रेखा तैयार की गई बैठक मे भा ज यू मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी अरविन्द कलाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से जन आक्रोश रेली मे अधिक से अधिक संख्या मे प्रचार प्रसार करन...