मतदाताओं को मतदान करवा कर चुनाव हेतु प्रेरित किया गया।

J p yadav sr sec school neem ka thana में स्वीप अधिकारी राधेश्याम योगी,EVM and vvpat प्रभारी श्री महेन्द्र यादव, प्रधानाचार्य श्री सोमेश्वर शर्मा, दिलीप तिवाड़ी समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।छात्र-छात्राओं को, नव मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया समझाकर, मतदान शपथ दिलवाई एवं नव मतदाताओं को मतदान करवा कर चुनाव हेतु प्रेरित किया गया।