संदेश

जुलाई 4, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मतदाताओं को मतदान करवा कर चुनाव हेतु प्रेरित किया गया।

चित्र
 J p yadav sr sec school neem ka thana में स्वीप अधिकारी राधेश्याम योगी,EVM and vvpat प्रभारी श्री महेन्द्र यादव, प्रधानाचार्य श्री सोमेश्वर शर्मा, दिलीप तिवाड़ी समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।छात्र-छात्राओं को, नव मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया समझाकर, मतदान शपथ दिलवाई एवं नव मतदाताओं को मतदान करवा कर चुनाव हेतु प्रेरित किया गया।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के रोवर रेंजर ने मतदाता जागरूकता रंगोली बनाई

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के रोवर रेंजर ने मतदाता जागरूकता रंगोली बनाई राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर रोवर रेंजर ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली बनाई और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का दिया संदेश । कार्यक्रम के तहत दुर्गेश नंदिनी कविता दानोदिया सुरेश कुमार सहित अन्य सदस्यों ने बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में शानदार रंगोली बनाई । स्काउट गाइड द्वारा विगत डेढ़ माह से जनचेतना रैली शपथ लेना रंगोली पोस्टर निबंध भाषण क्विज प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, संगोष्ठी, मतदाता जागरूकता गीत पोस्टर, कविताएं एवं वार्ताकारों द्वारा वार्ताए आयोजित किए गए। जनसाधारण को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया ।