इंदिरा बाजार में हो रहा अवैध निर्माण क्यों नहीं निगम कर रहा कारवाही? जयपुर । इंद्रा बाजार 142,143 दुकान राजेश नामक की है उन्होंने मौका पाकर दो दुकानों को दीवार तोड़ी और उनको एक की लिया । हमारे रिपोर्टर के न्यूज लगने पर उसे भी गुमराह कर दो दुकनो के उपर 1मंजिल का निर्माण कर लिया । ये दुकान जो इंद्रा बाजार जो की पुरषार्थी थड़ी होल्डर का द्वारा मिली हैं इस में निर्माण की परमिशन हेरिटेज निगम में नहीं हैं। हमने पहले भी न्यूज लगाई फिर निगम को सूचना भी दी क्यों निगम नहीं कर रहा कारवाही ? क्यों इंद्रा बाजार अध्यक्ष ले रहा इंटरेस्ट ? कमल प्रिसिडेंट इंद्रा बाजार और निगम की है अनुमति दुकानदार द्वारा कहे शब्द अब होगा क्या देखे और पड़े। अगले अंक में _____________
रामदेव इलेक्ट्रॉनिक्स,सैनेट्री और सीसीटीवी कैमरे स्टोर का हुआ शुभारंभ के के धांधेला पाटन। गांवड़ी मोड़ नीमकाथाना में रामदेव इलेक्ट्रॉनिक्स सैनेट्री और सीसीटीवी कैमरे का शुभारंभ खेतड़ी विधानसभा के समाजसेवी भामाशाह मनोज घुमरिया, नीमकाथाना से विधायक पद प्रत्याशी मंजू सैनी, राजकीय एसएनकेपी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक मीणा, राजकीय कमला मोदी महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष सरोज सैनी के कर कमलों द्वारा किया।शॉप संचालक विजय माली ने आये हुए अतिथियों को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। कैमरे हाई क्वालिटी में उपलब्ध हैं। एवं विजय माली ने बताया कि प्रशासन से निवेदन करके जिन जगहों पर कैमरे नहीं लगे हुए है या फिर खराब हो रहे है। वहां फ्री सर्विस के साथ लगाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान क्षेत्र की अनेक लोग उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल का किया निरीक्षण मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जाँच योजना व चिरंजीवी योजना का लिया फीडबैक आईसीयु वार्ड बंद मिलने पर जताई नाराजगी, अस्पताल प्रशासन को दिये आवश्यक निर्देश कोटपूतली, 18 नवम्बर 2022 जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राज पुरोहित शुक्रवार को कोटपूतली पहुँचे। यहाँ उन्होंने राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा एवं जाँच योजना व चिरंजीवी योजना का फीडबैक लिया। कलक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनके हाल चाल जाने। साथ ही मरीजों से चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। वहीं जिला कलक्टर ने चिकित्सालय में आईसीयु वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान आईसीयु वार्ड के बंद मिलने पर जिला कलक्टर ने वार्ड खुलवाकर मशीनों के बारे में पूछा। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए कार्यरत चिकित्सकों को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान पीएमओ डॉ. सुमन यादव, सहायक कलक्टर सूर्यकान्त शर्मा, तहसीलदार अभिषेक सिंह चौ...
एकजुट होकर कार्य करे कार्यकर्ता :- विशाल पार्थ भाजयुमो जयपुर सम्भाग प्रभारी का स्वागत कार्यकर्ताओं की बैठक का हुआ आयोजन कोटपूतली, 18 नवम्बर 2022 भाजयुमो जयपुर सम्भाग प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ के कोटपुतली आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर संभाग प्रभारी ने स्थानीय भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उल्लेखनीय है कि भाजपा लगातार अपने मंडलों एवं विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र संयोजक एवं कार्यकारिणी का विस्तार कर रही है। प्रत्येक विधानसभा स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र पर कार्यकर्ताओं की मजबुत टीम बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ ने मंडल स्तर पर मजबुत कार्यकारिणी का गठन करने व विधानसभा के सभी बुथों पर मजबुत टीम बनाने की बात कही। प्रदेश मंत्री विनोद सिंह तंवर व जिला महामंत्री महेश हलसर ने शक्ति केंद्रों पर संयोजक एवं सह संयोजक की टीम बनाकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संदेश दिया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल व सिद्धार्थ टोरडा, जिला कोषाध्यक्ष पुष्कर शर्मा...
विवेकानन्द संदेश यात्रा शनिवार को पहुँचेगी कोटपूतली भारत विकास परिषद द्वारा यात्रा का किया जायेगा स्वागत कोटपूतली, 18 नवम्बर 2022 विवेकानन्द केन्द्र राजस्थान द्वारा निकाली जा रही विवेकानन्द संदेश यात्रा शनिवार 19 नवम्बर को कोटपूतली पहुँचेगी। यहाँ भारत विकास परिषद द्वारा यात्रा का स्वागत किया जायेगा। सचिव डॉ. अरविन्द मित्तल ने बताया कि यात्रा खेतड़ी से शुरू होकर नीमकाथाना से होते हुए डाबला रोड़ कोटपूतली पहुँचेगी। जहाँ परिषद् द्वारा यात्रा का स्वागत किया जायेगा। यह यात्रा 50 दिन की है। जिसमें स्वामी विवेकानन्द की 12 फीट ऊँची प्रतिमा होगी, साथ में एलईड वाहन रहेगा जिसमें विवेकानन्द जी के जीवन का चित्रण चलेगा व साहित्य वाहन रहेगा जिसमें विवेकानन्द की किताबें रहेंगी। इसी प्रकार राजमार्ग स्थित भाजपा कार्यालय पर शाम 05 बजे वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया जायेगा।
आज दिनाकं 18 नवंबर 2022 शुक्रवार जय हिन्द क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष देवप्रकाश मीणा व राजस्थान महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ममतेश विजय ,तथा राजस्थान प्रदेश महासचिव दुर्गा सैनी से परिचर्चा करने के बाद सरोज प्रजापति जिला अध्यक्ष महीला मोर्चा बारा द्वारा चुनकर नंदिनी प्रजापति निवासी (बारा )* को जिला उपाध्यक्ष महीला मोर्चा बारा के पद हेतु नंदिनी प्रजापति जो की बारा महीला मोर्चा में सदस्य के रूप में सेवा करती आ रहीं हैं । व बारा महीला मोर्चा संगठन का विस्तार करने ओर आपकी सराहनिय सेवाओ को ओर संगठन के प्रति समर्पित भावनात्मक विचारों तथा संगठन पर समर्पित भावनाओ को देखते हुऐ संगठन द्वारा आपको आज दिनाकं 18 नवंबर शुक्रवार 2022 से अग्रिम दिनाकं 18 नवंबर 2023 तक संगठन द्वारा , आपको जिला उपाध्यक्ष महीला मोर्चा बारा के पद पर नियुक्त किया गया है।हम सब क्रान्ति वीरो विरागंनाओ को आशा ही नही पुर्ण विश्वास है की आप अपने 1 वर्षिय कार्यकाल मे संगठन मे रहकर संगठन के प्रति बडी जिम्मेदारी से समर्पित होकर राष्ट्रीय ही...
*बैडमिंटन विजेता टीम का हुआ सम्मान* *श्री ऋषि कुल विद्यापीठ की बैडमिंटन की एकल एवं संयुक्त विजेता टीम का हुआ सम्मान स्वागत अभिनंदन* *अंडर-19 जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं संयुक्त टीम के रूप में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर ऋषि कुल विद्यापीठ की बालिकाओं का हुआ सम्मान* *लक्ष्मणगढ़* नगर की पुरातन संस्था श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में आज एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित पवार एवं लक्ष्मणगढ़ शहर भाजपा के पूर्व महामंत्री रवि भार्गव रहे। विद्यापीठ के पीटीआई बनवारी लाल मील एवं कुलदीप सिंह ने बताया कि ऋषि कुल विद्यापीठ की एकल एवं संयुक्त टीम सीकर में आयोजित अंडर-19 छात्रा की 66 वी जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मे भाग लिया छात्राओं की कड़ी मेहनत का नतीजा रहा कि एकल प्रतियोगिता में मनस्वी शर्मा पुत्री श्री अशोक शर्मा ने बड़ी बड़ी टीमों को हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया इस बालिका ने लगातार तीसरे वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त किया है एवं संयुक्त टीम की मनस्वी शर्मा, दीपिका कुलहरी, खुशबू कुमावत, नेहल और सृ...
ग्राम गुंडाला की पहाड़ में लगी आग स्काउट्स व ग्रामीण नवयुग मंडल के नव युवकों ने आग को बुझा आग लगभग ए आधा किलोमीटर में फैल चुकी थी लेकिन नवयुग मंडल के नव युवकों ने हौसला बुलंद रखते हुए आग बुझाने का सार्थक प्रयास किया और अभी आग बुझाई गई है
लेडीज संगीत की धूम जयपुर। काजोल की शादी के लेडीज संगीत में डांस की धूम मचाते वंशिका, दिलीप, अजय, कसीस, मोहित, भावेश ,अंशु, मोहित ,मनोज ,सुमित, किरण, रोशनी, नानक, कमलेश, मुस्कान, हर्षिता ,हिरण्य ,दिया, सुंदर दास, दिया ,चांदनी, नरेश, अनिता, अक्षय, सचिन ,तुषार ,लक्षिता, हर्ष, सारी फैमली ने डांस कर माहौल को बदल दिया ।
अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक संस्थान नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का पद ग्रहण समारोह आयोजित कोटपूतली, 18 नवम्बर 2022 राजधानी जयपुर में अन्र्तराष्ट्रीय मानव अधिकार रक्षक संस्थान की नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के पद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मिना केतन पट्टनायक, ओडि़शा प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र पात्रा व पं. बंगाल प्रदेशाध्यक्ष ललित शर्मा का प्रदेशाध्यक्ष कैलाश गुर्जर ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए अन्र्तराष्ट्रीय अध्यक्ष पट्टनायक ने कहा कि भारत के संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिकों को अपने-अपने अधिकार दिए हैं। वहीं उन अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य भी है। धर्म, जाति, लिंग, रंग, भाषा, वेशभूषा के आधार पर बिना भेदभाव अत्याचार को रोकना व न्याय दिलाना संस्था का मुख्य उद्देश्य व कर्तव्य है। इस मौके पर महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला रावत, प्रदेश महासचिव योगेश जाँगल मोलाहेड़ा, प्रदेश सलाहकार अवनीश यादव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अरविन्द सिंह फौजदार, युवा प्रदेशाध्यक्ष गर्वित कुमार, प्र...
31 वी जिला स्तरीय 14 वर्ष शतरंज प्रतियोगिता हेतु ढेलाणा दल ने किया प्रस्थान । प्यारे लाल कुमावत आमेट कुंभलगढ़ तहसील के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जवारिया ( खरनोटा) में आयोजित 31 वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाणा के दो सदस्यीय दल खिलाड़ी वंदना सुथार, मंजू कुमावत के साथ दल प्रभारी ने जवारिया के लिये किया प्रस्थान । 19 वर्ष छात्रा शतरंज प्रतियोगिता में पूजा कंवर ने द्वितीय , लक्ष्मी कुमावत ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । कार्यवाहक प्रधानाचार्य जगदीश सिंह चुंडावत ने शुभकामनाएँ दी ।यह जानकारी शारीरिक शिक्षक वाकपीठ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने दी।
10 मीटर राइफल शूटिंग छात्रा के तीनों वर्गों में प्रथम स्थान किया हासिल। 31 वी जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कागमदारडा (देलवाड़ा) में आयोजित हुई ।प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाणा (आमेट) की छात्रा रविना सुथार ने 19 वर्ष में प्रथम स्थान , 17 वर्ष में प्रथम चेतना वैरागी , तृतीय स्थान रविना कुमावत तथा 14 वर्ष छात्रा वर्ग मे ऎन्जल वैष्णव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। जिले में हो रही प्रथम राइफल शूटिंग प्रतियोगिता मे छात्रा के तीनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने प्रशिक्षक का नाम रोशन किया । इनको प्रशिक्षण देने में रामचंद्र जाट वरिष्ठ अध्यापक, राजाराम यादव वरिष्ठ प्रबोधक ने कड़ी मेहनत की । कार्यवाहक प्रधानाचार्या संजू शर्मा ने बताया कि विजेता छात्राएं जयपुर में होने वाली 66 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। छात्रा खिलाड़ियों के पदक एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर गांव लौटने पर विद्यालय परिवार एवं ग्राम वासियों ने स्वागत किया। स्वागत करने में जगदीश सिंह चुंडावत ,गजराज सिंह चारण, नाराय...