अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ की बैठक मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में रखी गई

*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ की बैठक मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में बैठक रखी गई इस अवसर पर प्रांत जनजाति सहसंयोजक चितौड़ प्रांत कान्तिलाल गरासिया ने कुशलगढ़ तहसील कार्यकारिणी की घोषणा की, तहसील संयोजक निलेश कटारा ,सह संयोजक भूपेंद्र लबाना, हरिओम डामोर, पप्पू डामोर, धनपाल खड़िया , तहसील छात्रा प्रमुख लता वसुनिया, सह छात्रा प्रमुख असिता रावत, छात्रावास प्रमुख धनराज मई डा, सह प्रमुख संजय रावत,मीडिया प्रभारी रौनक पंचाल, सह प्रभारी महेन्द्र निनामा नियुक्त किया गया इस अवसर पर कान्तिलाल गरासिया ने बताया कि महाविद्यालय की विधार्थियों से संबंधित विविध प्रकार की समस्याओं के समाधान को लेकर एवम् विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर खोलने को लेकर विधार्थी परिषद लंबा आंदोलन करेगी एवं आगामी छात्र संघ चुनाव को जिताने को लेकर कार्यकर्ताओं को संकल्पित किया तथा अधिक से अधिक विधार्थियों को विधार्थी परिषद से जोड़ने हेतू कार्यकर्ताओं से आह्वान किया इस अवसर पर पूर्व तहसील संयोजक प्रकाश मई डा, वरिष्ठ कार्यकर्ता देवीसिंह कटारा, कमल कटारा, कल्लू निनामा , संजय डाम...