संदेश

जुलाई 25, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ की बैठक मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में रखी गई

चित्र
 *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ईकाई कुशलगढ़ की बैठक मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में बैठक रखी गई इस अवसर पर प्रांत जनजाति सहसंयोजक चितौड़ प्रांत कान्तिलाल गरासिया ने कुशलगढ़ तहसील कार्यकारिणी की घोषणा की, तहसील संयोजक निलेश कटारा ,सह संयोजक भूपेंद्र लबाना, हरिओम डामोर, पप्पू डामोर, धनपाल खड़िया , तहसील छात्रा प्रमुख लता वसुनिया, सह छात्रा प्रमुख असिता रावत, छात्रावास प्रमुख धनराज मई डा, सह प्रमुख संजय रावत,मीडिया प्रभारी रौनक पंचाल, सह प्रभारी महेन्द्र निनामा नियुक्त किया गया इस अवसर पर कान्तिलाल गरासिया ने बताया कि महाविद्यालय की विधार्थियों से संबंधित विविध प्रकार की समस्याओं के समाधान को लेकर एवम् विभिन्न विषयों में स्नातकोत्तर खोलने को लेकर विधार्थी परिषद लंबा आंदोलन करेगी एवं आगामी छात्र संघ चुनाव को जिताने को लेकर कार्यकर्ताओं को संकल्पित किया तथा अधिक से अधिक विधार्थियों को विधार्थी परिषद से जोड़ने हेतू कार्यकर्ताओं से आह्वान किया इस अवसर पर पूर्व तहसील संयोजक प्रकाश मई डा, वरिष्ठ कार्यकर्ता देवीसिंह कटारा, कमल कटारा, कल्लू निनामा , संजय डाम...

सांसद डाँगी की अनुशंषा पर वरमाण से जीरावल मिसिंग लिंक सड़क हेतु राज्य सरकार द्वारा 4 करोड़ 80 लाख रुपये स्वीकृत

चित्र
 सांसद डाँगी की अनुशंषा पर वरमाण से जीरावल मिसिंग लिंक सड़क हेतु राज्य सरकार द्वारा 4 करोड़ 80 लाख रुपये स्वीकृत  आबूरोड। सांसद नीरज डाँगी की अनुशंषा पर रेवदर विधानसभा क्षेत्र की वरमाण से जीरावल वाया खाण मिसिंग लिंक सड़क निर्माण हेतु राज्य सरकार ने 4 करोड़ 80 लाख रुपये की स्वीकृति दी है, उक्त स्वीकृति पर शीघ्र सड़क निर्माण आरंभ होगा जिससे क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी राज्यसभा सांसद डाँगी ने बताया कि वरमाण से खाण होते हुए जीरावल की मिसिंग लिंक सड़क के निर्माण हेतु डीएमएफटी गवर्निंग काउन्सिल की 24 दिसम्बर 2020 की बैठक के निर्णय अनुसार राज्य स्तरीय मिनरल फण्ड से राशि उपलब्ध कराये जाने हेतु डायरेक्टर्स को 02 फरवरी 2021 से लिखे जाने के उपरान्त भी ये कार्य स्थानीय विधायक की निष्क्रियता के चलते इस कार्य की स्वीकृति में देरी हुई विगत दिनों उक्त प्रकरण सांसद डाँगी के ध्यान में लाये गये इस प्रकरण में उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके निर्देश पर जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष सिरोही जिला मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट ने वित्तीय स्वीकृति आदेश जारी कर इस मिसिंग सड़क के निर्माण कार्य...

ऋषि कुल विद्यापीठ में विज्ञान ग्रीन ओलंपियाड का हुआ आयोजन*

चित्र
 *ऋषि कुल विद्यापीठ में विज्ञान ग्रीन ओलंपियाड का हुआ आयोजन* *मोंटेसरी विभाग में नर्सरी से लेकर कक्षा प्रथम तक के बच्चों ने लिया ओलंपियाड में भाग* *बच्चों द्वारा बनाए गए अनेक प्रकार के आकर्षक मॉडल* *लक्ष्मणगढ़* आज 24 जुलाई 2023 को ऋषि कुल विद्यापीठ में *मोंटेसरी विभाग में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा प्रथम तक के बच्चों एवं अभिभावकों के लिए विज्ञान ग्रीन ओलंपियाड का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकार के आकर्षक मॉडल बनाएं बच्चों ने विज्ञान की लिखित परीक्षा में भी प्रसन्न पत्र हल किए बच्चों की माताओं को भी विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए* ऋषि कुल विद्यापीठ की प्रशासनिक अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने बच्चों को एक कहानी के माध्यम से पशु पक्षियों के बारे में अवगत करवाया *इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरधारी लाल सैनी, महावीर सैनी एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल्स की आकर्षित प्रदर्शनी का अवलोकन किया* इस कार्यक्रम में बच्चों को जीवित पशु पक्षियों को दिखाकर पशु पक्षियों के बारे में अवगत करवाया गया बच्चों को पक्षियों के लिए अनेक तरह क...

पेड़ लगाएं

चित्र
 पेड़ लगाएं पचकोडिया रेनवाल के उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे एफ एल एन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा की प्रेरणा से प्रशिक्षणार्थी पचकोडिया के ममता सोनवाल हिमानी मिश्रा ऐश्वर्या दाधीच, किरण चौधरी, रितु कुमावत ,रक्षा यादव ,कविता प्रजापत पर्यावरण सुरक्षा के लिए पेड़ लगाएं इनकी देखभाल भी ये ही करेंगी।