संदेश

जून 28, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जोधपुर मंडल ने विकसित किया अत्याधुनिक स्वदेशी सॉफ्टवेयर-ट्रेन गति विश्लेषण हुआ और भी आसान व प्रभावी*

चित्र
*जोधपुर मंडल ने विकसित किया अत्याधुनिक स्वदेशी सॉफ्टवेयर-ट्रेन गति विश्लेषण हुआ और भी आसान व प्रभावी* *ड्राइविंग पैटर्न, ब्रेकिंग तकनीक एवं गति प्रतिबंधों के पालन की वास्तविक समय में होगी निगरानी* भारतीय रेलवे में तकनीकी नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने पूरी तरह से इन-हाउस (स्वदेशी) रूप से एक उन्नत वेब-आधारित स्पीडो मीटर विश्लेषण सॉफ्टवेयर का सफल विकास किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार यह सॉफ्टवेयर ट्रेन संचालन के दौरान उत्पन्न स्पीडो मीटर डेटा का विश्लेषण कर, लोको पायलट की ड्राइविंग तकनीक और गति प्रतिबंधों के अनुपालन की निगरानी करता है। इस नवाचार की पहल जोधपुर मंडल के यांत्रिक विभाग के वरिष्ठ इंजीनियर, जोगेन्द्र मीणा के नेतृत्व में पूर्णतः मंडल स्तर पर विकसित की गई है। शशि किरण ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर को दिनांक 21 जून को मुख्यालय जयपुर में आयोजित प्रतिष्ठित 65वीं इलेक्ट्रिकल स्टैंडर्ड्स कमेटी (ESC) बैठक में वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक अभियंता (शक्ति)/जोधपुर, जोगेंद्र मीना द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के...

माननीय रेल मंत्री द्वारा पुरुलिया से हावड़ा के लिए ट्रेन का शुभारंभ*

चित्र
 *माननीय रेल मंत्री द्वारा पुरुलिया से हावड़ा के लिए ट्रेन का शुभारंभ* *“हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता ने नए भारतीय रेलवे की नींव रखी है, और उसे साकार करने का कार्य हो रहा है।” – श्री अश्विनी वैष्णव* *“भारतीय रेलवे परिवार के 12 लाख से अधिक सदस्य पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं।” – श्री अश्विनी वैष्णव*   नई दिल्ली, 28 जून 2025 भारतीय रेलवे द्वारा क्षेत्रीय रेल संपर्क और स्टेशन आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज सांतरागाछी रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस अवसर पर माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांता मजूमदार, बिष्णुपुर के सांसद श्री सौमित्र खान, हावड़ा के सांसद श्री प्रसून बनर्जी, रेलवे अधिकारीगण एवं आम नागरिक भी उपस्थित रहे। अपनी यात्रा के दौरान, माननीय रेल मंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सांतरागाछी स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया, जिसका उद्देश्य स्टेशन को एक आधुनिक ...

राजस्थान के सुप्रसिद्ध भव्य मंदिर में भक्तों पर निजी सुरक्षा कर्मियों ने प्रसाद की अपेक्षा डंडे बरसाए*

 *राजस्थान के सुप्रसिद्ध भव्य मंदिर में भक्तों पर निजी सुरक्षा कर्मियों ने प्रसाद की अपेक्षा डंडे बरसाए* ***** राजस्थान के सुप्रसिद्ध सांवलिया सेठ के नाम से आदिकालीन मंदिर जो कि भारतवर्ष के  करोड़ों सनातनी भक्तों का आस्था का केंद्र रहा है और रहेगा। राजस्थान के सुप्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ जिले की मंडफिया तहसील में सांवलिया सेठ का भव्य मंदिर है और यह मंदिर देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार के अधीन भी है यह अदभुत मंदिर अपनी विशेषताएं बबीता के लिए अलग ही पहचान रखता है मंडफिया उपखंड चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित इस सनातनियों की आस्था का टूट केंद्र जहां भक्ति हर माह की विशेष तिथियों को जैसे अमावस्या पूर्णिमा जैसे अवसरों पर अन्य दिनों की अपेक्षा भक्तों की ज्यादा भीड़ आती है और अभी ग्रीष्मकालीन अवकाश भी चल रहा है सो भक्तगण अच्छे परिवार भव्य मंदिर के दर्शन कर मनौती मांगने आते हैं।। लेकिन आस्था पर चोट यह सवालिया निशान खड़ा करता है ऐसा ही वाक्य अमावस्या के दिन भक्तों की ज्यादा बढ़ोतरी हो गई क्योंकि अमावस्या की विशेष अवसर पर भक्तों की मंदिर दर्शन की लालसा थी लेकिन हुआ ठीक विपरीत निजी कंपनी के सुरक्षा...

राजकीय विद्यालयों में जीन भामाशाहों ने 1 लाख रुपए से 30 लाख रुपए तक का आर्थिक सहयोग किया है उन्हें "शिक्षा श्री" की उपाधि से सम्मानित किया गया

चित्र
    आज शिक्षा विभाग झुन्झुनूं द्वारा सत्र 2024-25 में राजकीय विद्यालयों में जीन भामाशाहों ने 1 लाख रुपए से 30 लाख रुपए तक का आर्थिक सहयोग किया है उन्हें "शिक्षा श्री" की उपाधि से सम्मानित किया गया तथा जिन्होंने इन्हें प्रेरित किया उन प्रेरकों को " शाला प्रेरक " की उपाधि से सम्मानित किया गया जिसके तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,पचलंगी में भामाशाह श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने 15 लाख रुपए से दो कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य करवाया है। जिन्हें आज जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया गया एवं प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता को भामाशाह को प्रेरित करने के लिए शाला प्रेरक के रूप में सम्मानित किया गया। श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता ने शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया एवं प्रधानाचार्या ने भामाशाह श्री शेखावत को इस पुनीत कार्य के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्या ने बताया कि इस अवसर पर ग्राम पचलंगी के श्री विनोद कुमार जोशी भी झुन्झुनूं में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जिनका सहयोग प्रेरणा के रू...

जल सेवा शिविर में पिलाई ठंडी मीठी रसना।

चित्र
 जल सेवा शिविर में पिलाई ठंडी मीठी रसना। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर के अंतर्गत आज रेल यात्रा को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर बाद 4:00 बजे तक सीकर से गुजरने वाली समस्त रेल गाड़ियों पर सरोज जी अग्रवाल एवं प्रेमलता जी जोगानी के सौजन्य से ठंडी-मीठी रसना पिलाई गई।    । जल सेवा शिविर के संचालक हरि ओम लाटा ने बताया कि जल सेवा 20 मई 2025 से लगातार चल रही है और 29 जून तक जारी रहेगी इसमें सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा , महेंद्र कुमार पारीक, मनोहर लाल, मोहनलाल सुखाड़िया, मेघ सिंह दुल्लड ,प्रहलाद पारीक , श्रीकांत मेहरिया ,सीताराम गढवाल, संजय मारू, अमित कुमार अरविंद ,संदीप, रवि शंकर, रोहित ,युवराज, धीरज चौहान ,धीरज शर्मा स्काउट, धैर्य व लखन बावरिया रोवर अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं।

विश्व वृक्ष दिवस पर पौधारोपण

चित्र
 विश्व वृक्ष दिवस पर पौधारोपण  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा , सुवालाल कुमावत सचिव स्थानीय संघ थोई के नेतृत्व में विश्व वृक्ष दिवस मनाया गया व स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया , वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन किया भ्रमण किया, वहां वृक्ष लिए एवं रेलवे स्टेशन सीकर पर एक पौधा मां के नाम लगते वह वर्षों की रक्षा करने का संकल्प लिया वृक्षारोपण के शपथ ली। महेंद्र कुमार पारीक, मनोहर लाल, हरिओम लाटा, मोहनलाल सुखाड़िया, मेघ सिंह दुल्लड ,प्रहलाद पारीक , श्रीकांत मेहरिया ,सीताराम गढवाल, संजय मारू, अमित कुमार अरविंद ,संदीप, रवि शंकर, रोहित ,युवराज, धीरज चौहान ,धीरज शर्मा स्काउट, धैर्य व लखन बावरिया रोवर मरुधर ओपन रोवर क्रू जिला मुख्यालय सीकर के रोवर सदस्य उपस्थित रहे।

ग्वारपाठा एक औषधीय पौधा है जिसके अनेक उपयोग हैं, मुख्य रूप से यह त्वचारोधी या उपचारात्मक, जीवाणुरोधी तथा सूजनरोधी गुणों के लिए जाना जाता है

चित्र
 ग्वारपाठा एक औषधीय पौधा है जिसके अनेक उपयोग हैं, मुख्य रूप से यह त्वचारोधी या उपचारात्मक, जीवाणुरोधी तथा सूजनरोधी गुणों के लिए जाना जाता है । श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि घी ग्वार का वैज्ञानिक नाम एलोवेरा या एलो बारबाडेंसिस है जो एक रसयुक्त पौधा है यह लिलियसी कुल का सदस्य है इसे कई नामों से जाना जाता है जैसे ग्वार पाठा, घी ग्वार या घृतकुमारी आदि। इसका उपयोग अनेक रोगों के उपचार के लिए वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में किया जाता है। एलोवेरा एक कैक्टस जैसा पौधा है जो गर्म और शुष्क जलवायु में पनपता है। एलोवेरा जेल का उपयोग कॉस्मेटिक और औषधीय उद्देश्यों के लिए किया जाता है इसमें सूजनरोधी और रोगाणुरोधी गुणों के कारण सामान्य कट, खरोंच और जलन की उपचार में अत्यधिक उपयोगी है। यह एक्जिमा, सोरायसिस और कोल्ड सोर जैसी त्वचा की बीमारियों को ठीक करने और  सनबर्न पर अपने ठंडे व सुखदायक प्रभाव के लिए जाना जाता है। यह त्वचा के लिए एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र के रूप में कार्य करता है इसका रस अपने रेचक गुणों के कारण कब्ज दूर करने में मदद...

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ऑफ वाराणसी (MFDAV) की 16 वी वार्षिक आम सभा हुई सम्पन्न

चित्र
 म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन ऑफ वाराणसी (MFDAV) की 16 वी वार्षिक आम सभा हुई सम्पन्न  वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ   वाराणसी पूर्वांचल के निवेश परिदृश्य को मजबूती प्रदान करने वाली संस्था MFDAV (Mutual Fund Distributors Association of Varanasi) की वार्षिक आम सभा (AGM) का आयोजन आज भव्यता के साथ वाराणसी स्थित होटल ताज में किया गया। यह अवसर न केवल म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के आपसी संवाद और मार्गदर्शन का रहा, बल्कि इसमें देश के अग्रणी फंड हाउसों के वरिष्ठ नेतृत्व ने भी अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को गरिमा प्रदान की। MFDAV की स्थापना 4 जुलाई 2009 को पूर्वांचल के म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स के सहयोग और मार्गदर्शन के उद्देश्य से की गई थी। वर्तमान में संस्था के कुल 144 सक्रिय सदस्य हैं, जो पूर्वांचल के प्रमुख शहरों वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, शाहगंज, गाजीपुर, ज्ञानपुर, आजमगढ़, मऊ, और बिहार के सासाराम व डिहरी ऑन सोन से जुड़े हुए हैं।इस मंच का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को म्यूचुअल फंड जैसे आधुनिक निवेश माध्यमों के बारे में जानकारी प्रदान करना, निवेश शिक्षा को बढ़...

आयुर्वेद का प्रमुख ध्येय मानव शरीर को निरोगी बनाये रखना - आयुर्वेदाचार्य शर्मा

चित्र
 राकेश जैन राजस्थान उदयपुर  आयुर्वेद चिकित्सा का प्रमुख 70 प्रतिशत  ध्येय मानव शरीर को निरोगी बनाये रखना होता है व शेष 30 प्रतिशत रोगोपचार करना -  यह कहना था धन्वंतरि पुरस्कार से सम्मानित उदयपुर आयुर्वेद महाविद्यालय से सेवनिवृत आयुर्वेदाचार्य  प्रो श्रीराम शर्मा का | उन्हीने आज मुस्कान क्लब के सदस्यों को स्वास्थ्य जीवन जीने कला पर सवाद करते हुए कहा की मधुमेह, प्रोस्ट्रेटे ग्रंथि, मेरु दंड  स्पाइन  गुर्दे की पथरी आदि सभी जटिल बीमारियों का उपचार आयुर्वेद में संभव है| ओरिएण्टल पैलेस के रिवाह सभागार में आयोजित कार्यक्रम श्रीमती नलिनी बंधु ईश वंदना से प्रारम्भ हुआ|  भगवान दास ने बरखा रानी जरा जम के बरसो, सपना वर्मा ने ग़ज़ल - वफ़ा की यहाँ कोई कीमत नहीं होती, सुरेखा बाबेल ने तेरा मेरा प्यार अमर, अशोक जोशी ने दीवाना हुआ बादल, के के त्रिपाठी ने अखियन संग अखियाँ व विमल शर्मा  द्वारा रात कली इक ख्वाब सुना संस्कृति प्रस्तुतियां दीं |    मंच संचालक श्री नरेश शर्मा ने विशिष्ठ अतिथि डॉ .श्रीराम शर्मा की उपलब्धियों से सदस्यो को परिचित कराया , एव...