जल सेवा शिविर में पिलाई ठंडी मीठी रसना।

 जल सेवा शिविर में पिलाई ठंडी मीठी रसना।


राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर के अंतर्गत आज रेल यात्रा को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर बाद 4:00 बजे तक सीकर से गुजरने वाली समस्त रेल गाड़ियों पर सरोज जी अग्रवाल एवं प्रेमलता जी जोगानी के सौजन्य से ठंडी-मीठी रसना पिलाई गई।    । जल सेवा शिविर के संचालक हरि ओम लाटा ने बताया कि जल सेवा 20 मई 2025 से लगातार चल रही है और 29 जून तक जारी रहेगी इसमें सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा , महेंद्र कुमार पारीक, मनोहर लाल, मोहनलाल सुखाड़िया, मेघ सिंह दुल्लड ,प्रहलाद पारीक , श्रीकांत मेहरिया ,सीताराम गढवाल, संजय मारू, अमित कुमार अरविंद ,संदीप, रवि शंकर, रोहित ,युवराज, धीरज चौहान ,धीरज शर्मा स्काउट, धैर्य व लखन बावरिया रोवर अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई