संदेश

नवंबर 22, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समाजसेवी हल्लूराम यादव का नव प्रभात एकेडमी में हुआ अभिनंदन

चित्र
 समाजसेवी हल्लूराम यादव का नव प्रभात एकेडमी में हुआ अभिनंदन सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी पट्टी तहसील क्षेत्र के गांव में स्थित नव प्रभात एकेडमी में प्रसिद्ध समाजसेवी ह hiल्लू रामसुंदर यादव का आगमन हुआ । उनके पहुंचते ही विद्यालय के बच्चे प्रसन्न हो गए।  गौरतलब है कि बच्चों से विशेष स्नेह रखने वाले हल्लू रामसुंदर यादव जरूरतमंदों तथा गरीबों की मदद के लिए जाने जाते हैं । मुंबई में व्यवसाय के अलावा वह गांव की मिट्टी से जुड़े रहने की उनकी फितरत उन्हें सभी से अलग बनाती हैं                 शनिवार को वह पट्टी तहसील क्षेत्र के नव प्रभात एकेडमी विद्यालय में पहुंचे जहां पर विद्यालय के सभी स्टाफ तथा बच्चों ने उनका अभिनंदन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ।  उसके बाद बच्चों ने उनके स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया । स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक  चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि हल्लू रामसुंदर यादव का व्यक्तित्व और समाजसेवा की भावना हमसभी को प्रेरणा देती है।  प्रबंधक मनोज यादव ने कहा कि हल्लू रामसुंदर ...

ब्रह्मदेव जागरण मंच समाज में कर रहा है गरीब असहाय की सेवा सहयोग एक ऐसी भावना जो हमें साथ लाती है : सत्येन्द्र तिवारी

चित्र
 ब्रह्मदेव जागरण मंच समाज में कर रहा है गरीब असहाय की सेवा  सहयोग एक ऐसी भावना जो हमें साथ लाती है : सत्येन्द्र तिवारी  सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से रानीगंज तहसील स्थित ग्राम राजापुर देवा पट्टी निवासी भोलानाथ मिश्र जो सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करके किसी तरह से परिवार का जीवन यापन कर पाते थे, उनकी तीसरी बेटी की शादी दिनांक 21 नवम्बर दिन शुक्रवार को थी ।उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसक सारे नात रिश्तेदारों ने आपसी मदद करने का बीड़ा उठाया उसी में ऐ किसी रिश्तेदार ने कहा कि यदि ब्रह्मदेव जागरण मंच तक इस परिवार की बात पहुंचाई जाए तो इस परिवार की कुछ न कुछ आर्थिक मदद जरूर हो जाएगी । शादी से 3 दिन पहले संगठन को अवगत कराया गया संगठन ने उसके पारिवारिक स्थिति को देखते हुए संगठन के खाते में पड़े हुए 5100 रूपया के साथ सत्येन्द्र नारायण तिवारी प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मदेव जागरण मंच जय प्रकाश मिश्र प्रदेश प्रवक्ता व प्रमोद कुमार दुबे महामंत्री जूनियर अधिवक्ता प्रकोष्ठ के ग्यारह, ग्यारह सौ के सहयोग के साथ कुल 8400 रुपए से उस परिवार की मदद के लिए आम लोगों से मु...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर हुआ IRAS Day (भारतीय रेलवे लेखा दिवस) का आयोजन*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर हुआ IRAS Day (भारतीय रेलवे लेखा दिवस) का आयोजन* उत्तर पश्चिम रेलवे के उमंग क्लब, जयपुर में आज IRAS Day का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि कपूर, सेवानिवृत IRAS अधिकारी रहीं। इस अवसर पर प्रमुख वित्त सलाहकार (PFA)  गीतिका पाण्डे ने अपने संबोधन में उत्तर पश्चिम रेलवे के लेखा विभाग द्वारा वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता तथा संसाधनों के कुशल एवं मितव्ययी उपयोग में निभाई जा रही महत्वपूर्ण एवं नेतृत्वकारी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि IRAS कैडर रेलवे के वित्तीय प्रबंधन, बजट नियंत्रण, ऑडिट अनुपालन एवं राजस्व संवर्धन के साथ-साथ नीतिगत निर्णयों में भी एक सुदृढ़ “थिंक टैंक” के रूप में कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के तकनीकी सत्र के दौरान Digital Life Certificate (DLC) अभियान तथा रक्षा एवं सामरिक सुरक्षा के क्षेत्र में भारतीय रेल के योगदान विषयों पर रुचिकर प्रस्तुतीकरण दिए गए। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से रेलवे की सामाजिक उत्तरदायित्व, पेंशनरों के हित संरक्षण तथा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण आयामों पर प्रकाश डाला गया। कार्...

राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एनसीसी सप्ताह के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन*

चित्र
*राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एनसीसी सप्ताह के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन* *हर जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान कर निभाएं मानवता का फर्ज : प्रो. बीएल वर्मा, कुलगुरु* कोटा,22 नवंबर, राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा के एनसीसी आर्मी विंग द्वारा एनसीसी सप्ताह के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि प्रो.बीएल वर्मा, कुलगुरु, वर्धमान खुला विश्वविद्यालय कोटा की उपस्थिति में किया गया।आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में मानव सेवा, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्र सेवा की भावना को सशक्त करना था। जिसमें बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा का संदेश दिया। एनसीसी ऑफिसर डॉ. शांति लाल मीणा के निर्देशन में हुए इस शिविर में कुल 112 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर बीएल वर्मा ने पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता के लिए भी प्रेरित दिया। कार्यक्रम मे कुलगुरु प्रो. निमित चौधरी, डी...

प्राचीन ऋषभदेव दिगम्बर जैन मंदिर, दहमी कला में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ* --

चित्र
 *प्राचीन ऋषभदेव दिगम्बर जैन मंदिर, दहमी कला में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ* -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! प्रवक्ता जिनेश कुमार जैन के अनुसार प्राचीन ऋषभदेव दिगम्बर जैन मंदिर, दहमी कला में तीन दिवसीय भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को बड़े धूमधाम, मंगल ध्वनियों और भक्तिभाव के साथ हुआ। यह दिव्य महोत्सव 23 नवंबर 2025 तक विविध धार्मिक विधाना एवं आध्यात्मिक अनुष्ठानों के साथ संपन्न होगा। मंदिर परिसर में आयोजित इस महोत्सव में कलशा रोहन, पिच्छिका परिवर्तन एवं विश्व शांति महायज्ञ जैसे कार्यों आयोजन किया जा रहा है, जिसने पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक उत्साह और भक्ति का अद्भुत वातावरण निर्मित कर दिया है। समारोह समिति के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने बताया कि इस महोत्सव की आध्यात्मिक अगुवाई श्री महावीर जी पाटनी द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम के श्रवणीय संरक्षक कमल जी छाबड़ा, पवन जी गोदिका, प्रमोद बाकलीवाल एवं रूपचंद गंगवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि यह आयोजन समाज में संस्कार, एकता और विश्व शांति का संदेश देने वाला ऐतिहासिक पर्व सिद्ध होगा। महोत्सव क...

भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 25-26 में 1 अरब टन माल ढुलाई का आंकड़ा पार किया*

चित्र
 *भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 25-26 में 1 अरब टन माल ढुलाई का आंकड़ा पार किया* *कोयला, लौह अयस्क, सीमेंट और कंटेनर लदान में मज़बूती के चलते रेलवे ने माल ढुलाई में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की; दैनिक माल ढुलाई 4.4 मिलियन टन पहुँची, जो पिछले वर्ष के स्तर से अधिक है* *रेलवे पर बल्क कार्गो के स्थानांतरण से उत्सर्जन कम होता है, राजमार्गों पर भीड़भाड़ कम होती है, और हरित, लागत-कुशल लॉजिस्टिक्स विकल्प उपलब्ध होते हैं, जिससे उद्योग जगत के खिलाड़ियों और अंतिम उपभोक्ताओं दोनों को लाभ होता है।* भारतीय रेलवे का माल ढुलाई प्रदर्शन भारत की आर्थिक रीढ़ को लगातार मज़बूत कर रहा है, इस वर्ष संचयी लदान 1 अरब टन के आंकड़े को पार कर गया है—19 नवंबर तक 1020 मिलियन टन (MT) तक पहुँच गया। यह उपलब्धि प्रमुख क्षेत्रों से व्यापक समर्थन को दर्शाती है: कोयला 505 मिलियन टन के साथ सबसे बड़ा योगदानकर्ता बना हुआ है, इसके बाद लौह अयस्क (115 मिलियन टन), सीमेंट (92 मिलियन टन), कंटेनर यातायात (59 मिलियन टन), कच्चा लोहा और तैयार इस्पात (47 मिलियन टन), उर्वरक (42 मिलियन टन), खनिज तेल (32 मिलियन टन), खाद्यान्न (30 मिलियन टन), ...