ब्रह्मदेव जागरण मंच समाज में कर रहा है गरीब असहाय की सेवा सहयोग एक ऐसी भावना जो हमें साथ लाती है : सत्येन्द्र तिवारी
ब्रह्मदेव जागरण मंच समाज में कर रहा है गरीब असहाय की सेवा
सहयोग एक ऐसी भावना जो हमें साथ लाती है : सत्येन्द्र तिवारी
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रतापगढ़ ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से रानीगंज तहसील स्थित ग्राम राजापुर देवा पट्टी निवासी भोलानाथ मिश्र जो सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करके किसी तरह से परिवार का जीवन यापन कर पाते थे, उनकी तीसरी बेटी की शादी दिनांक 21 नवम्बर दिन शुक्रवार को थी ।उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसक सारे नात रिश्तेदारों ने आपसी मदद करने का बीड़ा उठाया उसी में ऐ किसी रिश्तेदार ने कहा कि यदि ब्रह्मदेव जागरण मंच तक इस परिवार की बात पहुंचाई जाए तो इस परिवार की कुछ न कुछ आर्थिक मदद जरूर हो जाएगी । शादी से 3 दिन पहले संगठन को अवगत कराया गया संगठन ने उसके पारिवारिक स्थिति को देखते हुए संगठन के खाते में पड़े हुए 5100 रूपया के साथ सत्येन्द्र नारायण तिवारी प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मदेव जागरण मंच जय प्रकाश मिश्र प्रदेश प्रवक्ता व प्रमोद कुमार दुबे महामंत्री जूनियर अधिवक्ता प्रकोष्ठ के ग्यारह, ग्यारह सौ के सहयोग के साथ कुल 8400 रुपए से उस परिवार की मदद के लिए आम लोगों से मुहिम की शुरुआत की गई जो 3 दिन में एक सफारी ब्रीफकेस +एक मिक्सर ग्राइंडर +85000=00 रुपया जुटाए गए । इस जुटाए गए सफारी ब्रीफकेस मिक्सर ग्राइंडर व 85000=00 रुपया का चेक लेकर उसके राजापुर देवा पट्टी आवास पर पहुंचकर शादी का मायन पूज रहे उसके माता-पिता की उपस्थिति में बेटी को सौंपा गया । इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी ने कहा कि जीवन में मनुष्य का सहयोग एक कर्तव्य हि नहीं बल्कि मनुष्य के जीवन शैली में सहयोग का होना जरूरी है । सहयोग की कोई सीमा निर्धारित नहीं होती है सहयोग एक ऐसी भावना है जो हमें एक दूसरे से जोड़ती है और हमें एक सामूहिक लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करती है । किसी का सहयोग करना प्रभु कार्य है ।इस अवसर पर पंडित शिवांग पाण्डेय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित जयप्रकाश मिश्रा प्रदेश प्रवक्ता पंडित अनिल कुमार शुक्ला राजू जिला मीडिया प्रभारी पंडित प्रमोद कुमार दुबे महामंत्री जूनियर अधिवक्ता प्रकोष्ठ पंडित मुकेश पाण्डेय उपाध्यक्ष जूनियर अधिवक्ता प्रकोष्ठ सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें