संदेश

जनवरी 5, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तेजल पटेल की ’सिटी एंड लैंडस्केप प्रदर्शनी’ 9 जनवरी तक

चित्र
 तेजल पटेल की ’सिटी एंड लैंडस्केप प्रदर्शनी’ 9 जनवरी तक  उदयपुर, 5 जनवरी। तेजल पटेल की ’सिटी एंड लैंडस्केप प्रदर्शनी’ का उद्घाटन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता, राजस्थान विद्यापीठ के पूर्व कुलपति डॉ बीपी भटनागर एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आर्टिस्ट शैल चोयल के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी पवन अमरावत एवं लेखाधिकारी दुर्गेश चंदवानी उपस्थित थे।          तेजल पटेल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 35 पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई हैं। इन अनवेलिंग इंप्रेशंस की नाइफ पेंटिंग्स में एब्स्ट्रैक्ट फॉर्म प्रदर्शित होता है। इनमें बेहतरीन तरीक़े से एक्रेलिक रंगों का प्रयोग होने से अलग ही प्रभाव दिखता है। इसमें उदयपुर तथा राजस्थान के चित्रों का समावेश भी है। उदयपुर वासियों एवं पर्यटकों के लिए यह प्रदर्शनी 9 जनवरी तक खुली रहेगी।

अनुष्का अकैडमी, उदयपुर की ओर से विगत दिवस'संत श्री सगतारामजी मालवीय लोहार शिक्षा समिति, ग्राम रिसानिया' के तत्वावधान में 'विद्यार्थी संगोष्ठी एवं 15वॉ प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह

चित्र
 विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 5 जनवरी।"अनुष्का अकैडमी, उदयपुर की ओर से विगत दिवस'संत श्री सगतारामजी मालवीय लोहार शिक्षा समिति, ग्राम रिसानिया' के तत्वावधान में  'विद्यार्थी संगोष्ठी एवं 15वॉ प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह ' आयोजित किया।इस अवसर पर संचालित हुए सेमिनार  में डॉ. हेमंत बाबेल ने 29 दिसंबर, 2023 को गहन विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। सेमिनार के दौरान अनुष्का अकैडमी से  रवींद्र सैनी एवं  गौरी शंकर मालवीय उपस्थति रहे। अनुष्का अकैडमी का व्यक्तव्य "यूपीएससी, आरपीएससी, सीएलएटी, बैंकिंग और एसएससी परीक्षाओं के लिए कैरियर परामर्श और मार्गदर्शन" विषय पर केंद्रित था, जिसमें दसवीं, ग्यारहवीं, बारहवीं, उच्च अध्ययन और कॉलेज जाने वाले छात्रों सहित अभिभावकों एवं जिज्ञासुओं ने पूर्ण उत्साह से भाग लिया। सेमिनार में  गितेशश्री मालवीय वरिष्ठ RAS अधिकारी, सीईओ, जिला परिषद डूंगरपुर,  लीलाधर मालवीय सी.आई. पुलिस थाना, राजसमन्द,  प्रभुलाल अध्यक्ष -  रणछोड़ भगवान मंन्दिर, बांता रघुनाथगढ़,  धर्मेन्द्र लोहार SME जोधपुर,  बंशीला...

विद्यापीठ करेगा - अरावली पुनर्जीवन केन्द्र की स्थापना अरावली पुनर्जीवन पर हो शोध कार्य - प्रो. सारंगदेवोत

चित्र
 विद्यापीठ करेगा - अरावली पुनर्जीवन केन्द्र की स्थापना अरावली पुनर्जीवन पर हो शोध कार्य - प्रो. सारंगदेवोत  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 5 जनवरी। अरावली पुनर्जीवन, जल, जंगल, जमीन को बचाने एवं आमजन को जागरूक करने व इन विषयों पर शोध करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित व जल पुरूष से ख्यातनाम डॉ. राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पर्यावरण के नुकसान को लेकर अनेक विषयों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि दिनों दिन अरावली की पहाड़ियॉ मर रही है जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है। अरावली का खनन बंद करने व जल, जंगल एव जैव विविधता को बचाने हेतु 1992 में तरूण भारत संघ व आमजन के प्रयासों से ‘‘ अरावली संरक्षण कानून ’’ पारित किया गया जिसमें सात तरह के जंगल को इसमें शामिल किया गया था , लेकिन हाल ही में इसमें बदलाव करते हुए सिर्फ रिजर्व फोरेस्ट को ही इस काननू में माना है बाकि अन्य इससे बाहर कर दिये। डॉ. सिंह ने कहा कि हम माईनिंग के खिलाफ नहीें हैं, लेकिन हेल्...

10 जनवरी तक विद्यालयों में 8वी तक के विद्यार्थियों का समय परिवर्तित

चित्र
 10 जनवरी तक विद्यालयों में 8वी तक के विद्यार्थियों का समय परिवर्तित उदयपुर, 5 जनवरी। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर उदयपुर जिले में सर्दी का प्रकोप बढ़ने व शीत लहर की संभावना को देखते जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक विद्यालय का समय परिवर्तित किया है। कलक्टर के आदेशानुसार 6 जनवरी से 10 जनवरी तक विद्यालय का समय प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगी वहीं कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कार्मिकों के लिए विद्यालय समय शिविरा पंचाग अनुसार रहेगा। इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

नई हिल पॉलिसी के लिए बनेगी कमेटी 20 किमी परिधि में स्थित पहाड़ियों का होगा सर्वे सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तय होंगे कन्ट्रक्शन जोन

चित्र
 नई हिल पॉलिसी के लिए बनेगी कमेटी 20 किमी परिधि में स्थित पहाड़ियों का होगा सर्वे सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तय होंगे कन्ट्रक्शन जोन उदयपुर, 05 जनवरी। नई हिल पॉलिसी के संबंध में सुझाव देने हेतु जल्द ही एक विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें यूडीए, नगर नियोजन, राजस्व, वन, सिंचाई विभाग के विशेषज्ञों सहित जीआईएस एक्सपर्ट एवं आर्किटेक्ट आदि को सम्मिलित किया जाएगा। यह निर्णय अधिसूचित पहाड़ों के संरक्षण हेतु नये नियम बनाने के लिए उदयपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्राधिकरण सभागार में आयोजित बैठक में लिया गया। हाल ही में हाई कोर्ट ने विशेषज्ञों के पुनः सुझाव लेकर अधिसूचित पहाड़ों के संरक्षण के लिए बनाए गए मॉडल विनियम 2018 में संशोधन व संवर्द्धन के निर्देश दिए थे। बैठक में यूडीए सचिव राजीव जोशी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सजीव शर्मा, उप वन संरक्षक अजय चित्तौड़ा, सुगनाराम जाट व अरूण कुमार डी,, भूमि अवाप्ति अधिकारी मनसुख डामोर, तकनीकी सलाहकार यूडीए बी.एल. कोठारी, सीनियर टाउन प्लानर नरहरि सिंह, ग्रीन पीपल सोसायटी अध्यक्ष राहुल भटनागर एवं आर्कि...

राजस्थान की नई सरकार से उम्मीदें जगी-आसोलिया

चित्र
 राजस्थान की नई सरकार से उम्मीदें जगी-आसोलिया  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 5 जनवरी। राजस्थान में बनने वाली नई सरकार के भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री दिया कुमारी को उपमुख्यमंत्री मदन दिलावर को शिक्षा मंत्री एवं जाबर सिंह खर्रा को नगरीय विकास मंत्री बनाए जाने पर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत ने स्वागत किया है। प्रदेश एकीकृत प्रदेश मीडिया प्रभारी राव गोपाल सिंह आसोलिया ने बताया कि नई सरकार से शिक्षकों एवं कर्मचारियों को काफी उम्मीदें हैं इनमें मुख्य रूप से शिक्षकों के लिए स्थाई एवं पारदर्शी स्थानांतरण नीति का निर्माण शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य से मुक्ति शिक्षकों एवं कर्मचारियों के समर्पित यात्रा भत्ता एवं अन्य रुके हुए भुगतान की व्यवस्था राजस्थान के विद्यालयों के लिए भौतिक संसाधन की व्यवस्था लगभग 1 वर्ष से हजारों की संख्या में उप प्रधानाचार्य पदोन्नति प्रकरण कार्य के न्यायिक प्रक्रिया में विचाराधीन प्रकरण को सुलझाना आदि प्रमुख उम्मीद है संरक्षक मोहन सिंह एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा संगठन महामंत्री चंद्रभान चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष भारत भूषण जोशी...

इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट स्वावलंबन यात्रा की नारायण सेवा ने की अगवानी

चित्र
 इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट स्वावलंबन यात्रा की नारायण सेवा ने की अगवानी विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)  5 जनवरी। दिव्यांग व्यक्तियों की असीमित संभावनाओं को दुनिया के सामने रखने के लिए विभिन्न 21 श्रेणी के दिव्यांगों का गोवा में 8 से 13 जनवरी तक इण्डिया का पहला भव्य उत्सव आयोजित होगा। विकसित भारत में दिव्यांगों का योगदान की मुहिम में स्वावलंबन यात्रा को दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग सचिव आईएएस राजेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिव्यांगों में आत्मनिर्भरता की जागृति करते हुए यह यात्रा शुक्रवार को दिल्ली से नारायण सेवा संस्थान के सेवामहातीर्थ परिसर में पहुंची। यात्रा दल के संयोजक निखिल वर्मा,विनय कुमार व प्रवीन सुहाग सहित 31 सदस्यों का संस्थान बड़ी परिसर प्रमुख अनिल आचार्य ने गर्मजोशी से अभिनंदन किया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों के उत्थान के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, राज्य आयुक्त गोवा सरकार, समाज कल्याण निदेशालय गोवा सरकार एवं केंद्र के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा गोवा में इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट ...

सीवरेज चेम्बर में लगेंगे सेंसर, ताकि ओवरफ्लो होने से पहले मिले सूचना जिला कलक्टर ने किया स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण सूरजपोल से भीतर शहर का किया पैदल भ्रमण, सीवरेज चैम्बर खुलवा कर लिया जायजा नियमित सफाई की दी हिदायत आयड़ नदी पुनर्वास कार्यों का भी किया निरीक्षण

चित्र
 सीवरेज चेम्बर में लगेंगे सेंसर, ताकि ओवरफ्लो होने से पहले मिले सूचना जिला कलक्टर ने किया स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण  सूरजपोल से भीतर शहर का किया पैदल भ्रमण, सीवरेज चैम्बर खुलवा कर लिया जायजा  नियमित सफाई की दी हिदायत  आयड़ नदी पुनर्वास कार्यों का भी किया निरीक्षण उदयपुर, 5 जनवरी। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने शुक्रवार सुबह शहर के भीतरी हिस्सों का पैदल भ्रमण कर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इंटीग्रेटेड वर्क का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई जगह पर सीवरेज चेम्बर खुलवाकर भी देखे। उन्होंने चेम्बर्स में सेंसर सिस्टम लगाने के निर्देश दिए, ताकि चेम्बर ओवरफ्लो नहीं हों। उन्होंने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों व नगर निगम को नियमित साफ-सफाई की हिदायत दी। सीवरेज चेम्बर्स के ओवरफ्लो होने की शिकायत मिलने पर शुक्रवार सुबह जिला कलक्टर श्री पोसवाल निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अपर्णा गुप्ता, एसीईओ छोगाराम देवासी, अधिशासी अभियंता दिनेश पंचौली, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, नगर निगम के अधिशासी अभियंत...

सुप्रीम कोर्ट के जज आज उदयपुर में

चित्र
 सुप्रीम कोर्ट के जज आज उदयपुर में   उदयपुर, 5 जनवरी। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इण्डिया के न्यायाधीश जस्टिस जे.के माहेश्वरी शनिवार 6 जनवरी की दोपहर 2.30 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे 7 जनवरी की दोपहर 1 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘पार्क’ नाटक का मंचन रविवार को

चित्र
 शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘पार्क’ नाटक का मंचन रविवार को उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 5 जनवरी । रविवार 7 जनवरी को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में ‘पार्क’ नाटक का मंचन होगा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की निदेशक श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत ‘पार्क’ नाटक की पटकथा छोटे से पार्क की तीन बेंचों पर तीन व्यक्तियों के एक विशेष जगह पर बैठने को लेकर जो मनोरंजक संघर्ष से शुरू होकर विश्व की तमाम जगहों के संघर्षों की यात्रा है। इस नाटक के लेखक मानव कौल एवं निर्देशक प्रवीण कुमार अरोड़ा है। रविवार शाम सात बजे होने वाली नाटक प्रस्तुति में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

बोर्ड बैठक के बाद निगम की फिर कड़ी कार्रवाई। अल सवेरे से देर रात तक जारी रही कार्रवाई। सुरजपोल से सेवाश्रम, डेहलीगेट मंडी में हुई कार्यवाही।

चित्र
 बोर्ड बैठक के बाद निगम की फिर कड़ी कार्रवाई। अल सवेरे से देर रात तक जारी रही कार्रवाई। सुरजपोल से सेवाश्रम, डेहलीगेट मंडी में हुई कार्यवाही। उदयपुर। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ छेडी मूहिम शुक्रवार को फिर शुरू की गई। शुक्रवार के दिन निगम दस्ते द्वारा सवेरे 9:00 बजे से लगाकर देर रात तक अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के प्रयास में सराहनीय कार्य किया। नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि पिछले कई दिनों से नगर निगम द्वारा शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह करवाही गुरुवार को बोर्ड बैठक के कारण स्तगित की गई थी। जो फिर से शुरू की गई। सवेरे 9:00 बजे निगम टीम द्वारा सूरजपोल से अतिक्रमण हटाना शुरू किया जो फतह स्कूल के सामने सभी अवैध ठेला संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुम्हारों का भट्टा, बीएन कॉलेज रोड सेवाश्रम से पुनः सुरजपोल तक जितना भी अतिक्रमण था उसे तोड़कर और जब्त किया। यह कार्रवाई लगातार नगर निगम द्वारा पूरे शहर में की जानी है। अब भी वक्त है जिसने स्थाई या अस्थाई अतिक्रमण क...

जिला कलेक्टर ने दिए आदेश। रेस्टोरेंट संचालक को बनाना होगा ग्रीस चैंबर। दो रेस्टोरेंट की खिलाफ बनाया चालान।

चित्र
 जिला कलेक्टर ने दिए आदेश। रेस्टोरेंट संचालक को बनाना होगा ग्रीस चैंबर। दो रेस्टोरेंट की खिलाफ बनाया चालान। उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 5 जनवरी। नगर निगम द्वारा शुक्रवार को सफाई अभियान में कार्रवाई करते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर गंदगी फैला रहे रेस्टोरेंट संचालकों पर सास्ती वसूली गई।  नगर निगम उपमहापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि शुक्रवार को जिला कलक्टर द्वारा कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देहलीगेट पर अनियमितताएं मिली। कलेक्टर ने देहली गेट स्थित रेस्टोरेंट के ग्रीस चैंबर को चेक किया गया जिसमे दो रेस्टोरेंट के ग्रीस चैंबर पूरी तरह चौक मिले। कलक्टर ने तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निर्देश की पालना में कार्रवाई करते हुए दोनों दया और मीरा रेस्टोरेंट के खिलाफ 5- 5 हजार की सास्ती काटी गई साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि पुनः इस प्रकार के हालात पाए गए तो और सख्त कार्रवाई अमल में ले जाएगी।  सभी होटल रेस्टोरेंट को बनाने होंगे ग्रीस चैंबर। जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अध...

सद्गुरु ऋतेश्वर जी महाराज का प्राकट्योत्सव मनाया

चित्र
 सद्गुरु ऋतेश्वर जी महाराज का प्राकट्योत्सव  मनाया विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)5 जनवरी । श्री आनन्द धाम वृन्दावन के पीठाधीश्वर सद्गुरु ऋतेश्वर जी महाराज का प्राकट्योत्सव सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में मनाया गया। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया कि दोपहर में विवेकानंद तिराहे से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो बेकनी पुलिया,विश्वविद्यालय मार्ग होते हुए विवेकानंद सभागार पहुंची। शोभायात्रा में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा गुरुदेव का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। प्राकट्योत्सव में नृत्य नाटिका,एवं राव अजातशत्रु का काव्य पाठ का  हुआ।हेमांग जोशी ने बहुत सुंदर भजन की प्रस्तुति दी।  गुरुदेव ऋतेश्वर जी महाराज ने अपने प्रबोधन में कहा कि जीवन में जोश सब कुछ नहीं होता आत्मबोध व अन्त:जागरण परम आवश्यक है। अहंकार का परित्याग करके और मैं से मुक्त होने का महत्व बताया। घृणा  बुरे विचारों से होनी चाहिए। गुरुदेव ने कृष्ण,राम और छत्रपति शिवाजी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। गुरु महिमा का बखान करते हुए सद्गुरु से प्रेरणा लेक...

सृजन द स्पार्क संस्था की तरफ से लोक कला मण्डल में सजेगी बॉलीवुड गायिका प्रतिभा सिंह बघेल की सुरमयी शाम गजल गायक चंदन दास को इस वर्ष का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा 6 को मिलेंगे कला प्रेरक अवार्ड

चित्र
 सृजन द स्पार्क संस्था  की तरफ से लोक कला मण्डल में सजेगी    बॉलीवुड गायिका प्रतिभा सिंह बघेल की सुरमयी शाम  गजल गायक चंदन दास को इस वर्ष का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा 6 को मिलेंगे कला प्रेरक अवार्ड विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 5 जनवरी। संगीत एवं कला के क्षेत्र में अग्रणी अंतराष्ट्रीय संस्था ‘‘सृजन द स्पार्क’’ के उदयपुर चेप्टर द्वारा 7 जनवरी रविवार को 6.30 बजे लोक कला मंडल में संगीतमयी शाम का आयोजन  किया जाएगा। जिसमें बॉलीवुड गायिका प्रतिभासिंह बघेल अपनी मखमली आवाज में संगीतमयी शाम को सजायेगी।   संस्था के अध्यक्ष दिनेश कटारिया ने  बताया कि प्रतिभा सिंह बघेल देश और विदेश में कई म्यूजिकल शो में अपनी प्रस्तुति दे चुकी है। 10 वर्ष स्थापित इस संस्था ने इस दौरान देश में 14 व विदेश में 4 चेप्टर खोल कर भारतीय संगीत को देश विदेश में पंहुचा कर संगीत की प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास किया है।   एपेक्स अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक एवं इंदिरा आई वी एफ के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में ...

विद्यालय छात्र- छात्राओं की भी होगी भागीदारी उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का आगाज 11 जनवरी से राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पक्षीविद् हिस्सा लेंगे

चित्र
 विद्यालय छात्र- छात्राओं की भी होगी भागीदारी उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का आगाज 11 जनवरी से  राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पक्षीविद् हिस्सा लेंगे  विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 5 जनवरी। पर्यावरण, प्रकृति, पक्षी प्रेमियों और शहर के समस्त आम नागरिकों के लिए राजस्थान सरकार वन विभाग उदयपुर की ओर से चार दिवसीय उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के दसवें संस्करण का शुभारंभ 11 जनवरी से होगा जो 14 जनवरी तक चलेगा। जिसमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पक्षीविद् भाग लेंगे। वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव राजकुमार जैन ने बताया कि प्रथम दिवस 11 जनवरी को बर्ड रेस के साथ इस उत्सव की शुरुआत की जाएगी। बर्ड रेस के लिए 6 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है प्रत्येक टीम में पांच सदस्य होंगे जो रेस के दौरान बर्ड्स को पहचान करने का कार्य करेंगे। रेस सवेरे  6 बजे वन विभाग चेतक सर्कल के कार्यालय से शुरू होगी जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस रेस का क्षेत्र 50 किलोमीटर के दायरे में होगा। पक्षी प्रेमियों को जो बर्ड रेस में भाग लेंगे उन्हें शाम 6 बजे से पहले पुनः रिपोर्ट कर पक्षियों की सं...

शीतलहर के चलते अब स्कूलों में 13 जनवरी तक अवकाश, जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

चित्र
 शीतलहर के चलते अब स्कूलों में 13 जनवरी तक अवकाश, जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला पाटन। जिले में शीतलहर एवं भयंकर ठंड को देखते हुए नीमकाथाना जिला प्रशासन ने कक्षा आठवीं तक के बच्चों की सरकारी व निजी स्कूल की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी है। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि पहले 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश था। लेकिन आगामी दिनों में सर्दी का प्रकोप बढ़ने और शीत लहर की संभावना है। ऐसे में शीतकालीन अवकाश 6 जनवरी से 13 जनवरी तक बढ़ाया जाता है। शिक्षकों और अन्य संचालित परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। यदि कोई निर्देशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। शीतकालीन अवकाश के दौरान संचालित हो रहे निजी विद्यालयों की निगरानी के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कोई भी आमजन दूरभाष नंबर 01574 230013 पर शिकायत कर सकता है।