संदेश

जून 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव नापा वाली में पीला जोड़ा आश्रम में श्री विशाल राम यज्ञ महोत्सव 108 कुंडीय का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ****

चित्र
 **नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव नापा वाली में पीला जोड़ा आश्रम में श्री विशाल राम यज्ञ महोत्सव  108 कुंडीय का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ**** नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव नापा वाली स्थितपीला जोहड़ा  आश्रम में आज श्री  आचार्य बलदेव दास जी महाराज काला कोटा धाम,टोडा और धूधाड़ी  धाम के श्री मंहत, और नागपाली स्थित पीला जोहंड़ा आश्रम के श्रीमंहत शीतल दास जी महाराज आदि अनेक संतों के सानिध्य और हजारों की संख्या में महिलाओं एवं बुजुर्ग महिलाओं आदि ने बहुत ही श्री राम मय भक्ति में भाव विभोर  होकर अति भव्य शोभायात्रा निकली गई। यज्ञ में मंगल कलश यात्रा के साथ श्री श्री श्री महामंडलेश्वर  बग्गी पर विराजमान होकर शोभायात्रा में शामिल हुए, साथ ही श्री रणवीर भाई शेखावाटी वाले( निशुल्क कथा वाचक) श्री राम कथा संगीतमय का अपने मुखारविंद से आज दिनांक 12 जून 2025 से लेकर 20 जून 2025 तक  सुवाचन संगीतमय श्री राम कथा करेंगे ।।। यज्ञशाला आधुनिक भव्य तरीके से सजाई गई ,एवं 108 यजमान जो कि यज्ञ शाला में विद्वान पंडित अपने मुखारविंद से मंत्रोचार द्वारा आज से आरंभ होकर निरंतर 2...

भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को किसान मोर्चा गया जिला पूर्वी जिला अध्यक्ष शंभू यादव ने स्वागत किया

चित्र
 भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को किसान मोर्चा गया जिला पूर्वी जिला अध्यक्ष शंभू यादव ने  स्वागत किया दैनिक शुभ भास्कर  चंदन कुमार ब्यूरोचीफ  बिहार  गया जी में भारत के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से स्वागत किया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम के अंतर्गत आज गया जी के पावन धरती पर रामशिला मोड पर किसान मोर्चा गया जी जिला पूर्वी जिला अध्यक्ष श्री शंभू यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया गायत्री मंडल महामंत्री पप्पू कुमार, महामंत्री मुकेश कुमार ,महामंत्री साकेत कुमार, रामजन्म प्रसाद, शिवनारायण सिंह चंद्रवंशी, अशोक गुप्ता ,श्याम बिहारी ,जितेंद्र यादव, अनिल कुमार गुप्ता, कौशलेंद्र सिह, लक्ष्मण ,बबलू बाबा ,पम्मी सिंह, सपना ,कमलेश , एवं स्थानीय लोग भारत के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को गया जी में स्वागत किया

बालश्रम अभिशाप है-पूर्बिया शेल्टर होम में हुई बालश्रम संघोष्ठी

चित्र
 बालश्रम अभिशाप है-पूर्बिया शेल्टर होम में हुई बालश्रम संघोष्ठी विशाखा व्यास/दैनिक शुभ भास्कर/राजस्थान/उदयपुर विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर के स्थगन आदेश से संचालित लवीना ओपन शेल्टर होम, ओंगना में बाल श्रम संघोष्ठी का आयोजन हुआ।जिसमें संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा बालश्रम को अभिशाप बताते हुए इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया।प्रभारी रेखा मीणा द्वारा भी बालश्रम रोकथाम के बारे में बताया गया।अंत में रुक्मिणी मेघवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

विशिष्ट बीटीसी 2004 विज्ञापन से चयनित 46189 शिक्षकों को उनके विज्ञापन के आधार पर पुरानी पेंशन देने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रभारी महेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया वार्ता

चित्र
 विशिष्ट बीटीसी 2004 विज्ञापन से चयनित 46189 शिक्षकों को उनके विज्ञापन के आधार पर पुरानी पेंशन देने हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रभारी महेंद्र कुमार ने   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया वार्ता । शुभ भास्कर संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  संवाददाता वाराणसी साक्षी सेठ  वाराणसी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री  महेंद्र कुमार  ने मुख्यमंत्री आवास पर प्राथमिक संवर्ग के शिक्षक जो कि 2005 के पूर्व चयनित हुए थे उनको पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने के लिए  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को दिया। महेन्द्र कुमार  ने मुख्यमंत्री  से कहा कि आपने 2005 के पूर्व चयनित प्रदेश के समस्त अध्यापकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने का स्पष्ट दिशा निर्देश दिया था परंतु प्राथमिक संवर्ग के शिक्षकों के संदर्भ में अभी तक पुरानी पेंशन योजना से जोड़ने के संबंध में स्पष्ट आदेश नहीं आया है जिसके कारण लगभग 40 हज़ार से अधिक शिक्षकों में निराशा का भाव उत्पन्न हो रहा है । मुख्यमंत्री  ने ...

मनीष कुमार यादव ने अपर पुलिस महानिदेशक को दिया प्रार्थना पत्र लगाई गुहार

चित्र
 मनीष कुमार यादव ने अपर पुलिस महानिदेशक को दिया प्रार्थना पत्र लगाई गुहार । शुभ भास्कर संवाददाता वाराणसी साक्षी सेठ वाराणसी मनीष कुमार यादव पुत्र कल्पू  यादव निवासी ग्राम देवरापुर थाना सकलडीहा जनपद चंदौली ने अपर पुलिस महानिदेशक को दिया प्रार्थना पत्र लगे जान माल की गुहार।  मनीष कुमार यादव ने बताया कि प्रशांत कुमार वर्मा गिरफ्तार होकर जेल में बंद है घटना 12 दिसंबर 2024 की है परंतु उसके साथी बार-बार मुझे धमकी दे रहा है यदि मुकदमे में 16 नहीं करोगे तो तुम्हें जान से मरवा देंगे मनीष कुमार सिंह ने बताया कि वह लोग काफी प्रभावशाली लोग हैं तथा उच्च अधिकारियों पर भी उनका काफी प्रभाव है बार-बार अपने साथी से मुझे बहुत धमकी दिलवा रहे हैं कुमार यादव ने बताया कि अगर इनके शादी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह कभी भी मेरे और मेरे परिवार के साथ किसी भी संगीन घटना को अंजाम दे सकते हैं इसके लिए मनीष कुमार यादव ने आज अपर पुलिस महानिदेशक को इस संदर्भ में प्रार्थना पत्र दिया।

बाल श्रम निषेध दिवस पर संगोष्ठी का किया आयोजन

चित्र
 बाल श्रम निषेध दिवस पर संगोष्ठी का किया आयोजन । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित बाल श्रम निषेध दिवस के कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मंजू यादव ने बच्चों को बाल श्रम निषेध के बारे में बताया एवं इससे पीड़ित बालकों को दूर करने हेतु प्रेरित किया। घर पर अभिभावकों का कार्य में हाथ बटाना बाल श्रम न मानते हुए घरेलू कार्य में हाथ बटाना जिम्मेदारी बताया। स्थानीय संघ सचिव महेंद्र कुमार पारीक ने सभी को बाल श्रम रोकने हेतु प्रेरित किया।स्काउट मास्टर मनोहर लाल ने सभी बच्चों को बाल श्रम निषेध हेतु बाल श्रमिकों को इससे छुटकारा दिलाने हेतु आह्वान किया। इस अवसर पर रेखा शर्मा, मोहन लता, दीनदयाल शर्मा, विनोद ऐचरा ,देवीलाल ,पवन कुमार, लखन ,दिनेश, बजरंगलाल सहित स्काउट गाइड सदस्य उपस्थित रहे।

यात्रियो की सुविधा हेतु अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन*

चित्र
 *यात्रियो की सुविधा हेतु अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।  गाडी संख्या 09497, अहमदाबाद-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.06.25 को अहमदाबाद से 23.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.30 बजे दिल्ली पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09498, दिल्ली-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.06.25 को दिल्ली से 17.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.30 बजे अहमदाबाद पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड जं., अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाडी, गुडगॉव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में कुल 20 थर्ड एसी व 02 पॉवर कार डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

रेल यात्रियों को पिलाया जलजीरा

चित्र
 रेल यात्रियों को पिलाया जलजीरा राजस्थान राज्य भारत स्काउट हुआ गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन सीकर पर पूरे ग्रीष्म काल में 41 वर्षों सेआयोजित जल सेवा शिविर मे का कार्यक्रम रेल यात्रियों  को  आज स्वर्गीय नरसी जी  फागलवा चेरिटेबल ट्रस्ट के तृप्ति देवी अग्रवाल, विजय अग्रवाल अहिंसा देवी, ज्योति अग्रवाल, विराज अग्रवाल आर्थिक सहयोग से रेल यात्रा को ठंडा -ठंडा जलजीरा पिलाया गया। जल सेवा का पत्रकार एवं उद्घोषक मधुकर लाटा व सुमन बाहेती ने जल सेवा का अवलोकन किया एवं सभी स्काउट सदस्यों का उत्साह वर्धन किया जल सेवा में विगत 1 माह से बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, महेंद्र कुमार पारीक सचिव  सीकर, मनोहर लाल , हरिओम लाटा , देवीलाल जाट, मोहनलाल सुखाड़िया, भामाशाह सुभाष पारीक, अश्विनी कुमार व श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के स्काउट सीनियर स्काउट नवीन सैन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुरा के होनहार स्काउट अमित मुंडोतिया, रवि शंकर ,संदीप कुमार ,रोहित सिंह अरविंद कुमार, धैर्य तंवर,धीरज शर्मा , पंकज कुमार,धीरज कुमार, स्काउट गाइड की सदस...

आज श्री मंगलम प्राकृतिक चिकित्सालय ए टू जेड आईबीएस वैलनेस सेंटर निवाणा देवथला का पोस्टर विमोचन हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण व संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने किया

चित्र
 आज श्री मंगलम प्राकृतिक चिकित्सालय  ए टू जेड आईबीएस वैलनेस सेंटर निवाणा देवथला           का पोस्टर विमोचन हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण व संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने किया            बहुत ही शानदार  व दिव्य प्राकृतिक व आध्यात्मिक वातावरण से युक्त वैलनेस सेंटर है और बहुत ही प्रशिक्षित अनुभवी स्टाफ के द्वारा योग, मेडिटेशन, आहार व प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा तमाम तरह की असाध्याय बीमारियों से मुक्ति का स्थान, यह हमारे लिए गर्व व सौभाग्य की बात है कि हमारे क्षेत्र में इतना अच्छा वैलनेस सेंटर खुला है, जो बीमार हैं वे तो इसका लाभ उठाएं ही और जो स्वस्थ हैं वे भी अपनी बॉडी को डिटॉक्स करने व दिव्य आनंद की अनुभूति करने के लिए जरूर पधारे            आशीष यादव वैलनेस के डायरेक्टर योग, मेडिटेशन, आहार, प्राकृतिक चिकित्सा आदि में बहुत ही विद्वान हैं, आपके ऊपर परम पूज्य स्वामी रामदेव जी का व सभी ऋषि, महापुरुषों व ईश्वर का आशीर्वाद सदैव बना रहे कालू जी यादव आपकी सेवा को बार...

रोवर्स व रेंजर्स द्वारा महाविद्यालय में स्थित बावड़ी की सफाई की गई।

चित्र
 रोवर्स व रेंजर्स द्वारा महाविद्यालय में स्थित बावड़ी की सफाई की गई। स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ के महाविद्यालय कैंपस में स्थित बावड़ी की रोवर्स क्रू व रेंजर्स क्रू सदस्यों द्वारा सफाई की गई। यह कार्यक्रम रोवर लीडर डॉ जितेन्द्र कांटिया के निर्देशन में किया गया।  डॉ. कांटिया ने रोवर्स व रेंजर्स को भविष्य में बावड़ी की साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बावड़ी के पास स्थित बाला जी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को और रोवर्स व रेंजर्स को भी इस ऐतिहासिक धरोहर के महत्व के बारे में बताया। और उन्हें बावड़ी को हमेशा साफ रखने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।

जलेबी खाओ प्रतियोगिता में लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा ।

चित्र
 जलेबी खाओ प्रतियोगिता में लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन कला कौशल अभिरुचि एवं हस्तकला लघु उद्योग प्रशिक्षण के दौरान जलेबी खाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी महेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि इस अवसर पर स्काउट मास्टर मनोहर लाल, देवी लाल एवं पवन कुमार के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।निर्णायक की भूमिका प्रधानाचार्य मंजू यादव ,मोहन लता व्याख्याता,  व रेखा शर्मा के द्वारा अदा की गई। प्रतियोगिता में खुशी सैनी ने प्रथम स्थान रसु कुमारी द्वितीय एवं भावना नायक तृतीय स्थान पर रही। प्रतिदिन कला कौशल शिविर के दौरान विजेताओं को समापन के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान विनोद ऐचरा ,बजरंग लाल, दिनेश सैनी, मानसी माथुर, लखन सहित स्काउट गाइड के सदस्य उपस्थित रहे।

कौशल विकास शिविर विभिन्न विधाओं मे आने लगा निखार

चित्र
 कौशल विकास शिविर विभिन्न विधाओं मे आने लगा निखार       राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वावधान  आयोजित कौशल विकास शिविर का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र मे लगाया  जा रहा है।राजस्थान मे अन्य स्थानो पर भी शिविर चल रहे है परन्तु ये सभी शहरी क्षेत्रो मे है।शहरी क्षेत्रों मे शिविर  करना आसान  होता है।ग्रामीण क्षेत्रो मे महिलाएं कृषि कार्य व अन्य कार्यो मे लगी रहती है परन्तु गुहाला की कामकाजी महिलाएं पूर्ण मनोयोग  के साथ कम्प्यूटर, सिलाई, इंग्लिश स्पोकन  ,मेहन्दी  ,ब्यूटीशियन, नृत्य व पेन्टिंग  मे शामिल होकर प्रशिक्षण ले रही है।           सुबह  ध्वजारोहण  के पश्चात योग की कक्षाएं होती है जिसमे स्त्री-पुरुष सभी बढ़चढ़कर भाग लेते है।स्वास्थ्य संबंधित की प्रश्नोत्तर करते है। भाषा अध्ययन समर केम्प प्रभारी किशोर कुमार सैनी प्रतिदिन नियमित कक्षाएं संचालित कर रहे है।शिविर समापन समारोह पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजे...

बाल श्रम निषेध दिवस पर संगोष्ठी का किया आयोजन

चित्र
 बाल श्रम निषेध दिवस पर संगोष्ठी का किया आयोजन । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित बाल श्रम निषेध दिवस के कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मंजू यादव ने बच्चों को बाल श्रम निषेध के बारे में बताया एवं इससे पीड़ित बालकों को दूर करने हेतु प्रेरित किया। घर पर अभिभावकों का कार्य में हाथ बटाना बाल श्रम न मानते हुए घरेलू कार्य में हाथ बटाना जिम्मेदारी बताया। स्थानीय संघ सचिव महेंद्र कुमार पारीक ने सभी को बाल श्रम रोकने हेतु प्रेरित किया।स्काउट मास्टर मनोहर लाल ने सभी बच्चों को बाल श्रम निषेध हेतु बाल श्रमिकों को इससे छुटकारा दिलाने हेतु आह्वान किया। इस अवसर पर रेखा शर्मा, मोहन लता, दीनदयाल शर्मा, विनोद ऐचरा ,देवीलाल ,पवन कुमार, लखन ,दिनेश, बजरंगलाल सहित स्काउट गाइड सदस्य उपस्थित रहे।

कोटपुतली का हिमांशु स्केटिंग में लिख रहा नई इबारत

 "कोटपुतली का हिमांशु स्केटिंग में लिख रहा नई इबारत " स्केटिंग यात्रा के जरिए गौ माता को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने का लिया संकल्प। ______________________ अगर कामयाबी हासिल करनी है तो दिल के अंदर उस काम के प्रति जुनून और जज्बा होना चाहिए। ऐसा ही एक बच्चा कोटपुतली का हिमांशु सैनी है। जिसकी उम्र महज 10 साल है, लेकिन उसके दिल में उम्र से कही ज्यादा हिम्मत और जज्बा है, जिंदगी में बहुत आगे बढ़ने का...... क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन करने का। उसने एक रोज सोशल मीडिया पर किसी बच्चे को स्केटिंग करते क्या देखा, बस ऑनलाइन स्केटिंग मंगवा कर कॉलोनी एवं शहर की सड़कों को अपने जुनून का हिस्सा बना लिया। हिमांशु की बचपन से ही भगवान राम में गहरी आस्था है। यही कारण है कि करीब 704 किलोमीटर का सफर स्केटिंग के जरिए तय करके 9 दिन में अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का गवाह बना। अयोध्या की यात्रा के दौरान उसने अपनी पीठ पर केसरिया ध्वज बांध रखा था तो वही अपने कुर्ते पर एक पोस्टर चस्पा कर रखा था। जिस पर भव्य राम मंदिर की बड़ी तस्वीर लगी हुई थी। रास्ते में हर कोई हिमांशु की भक्ति ...

अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर आयोजित होंगे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम* *जिला कलक्टर ने बैठक में तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश*

चित्र
 *अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर आयोजित होंगे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम* *जिला कलक्टर ने बैठक में तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश* कोटपुतली। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशों की अनुपालना में मादक पदार्थों के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ 26 जून 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जन सामान्य में जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जानी है।अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसान के प्रति जन सामान्य में जागरूगता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के सफल आयोजन किये जाने के संबंध में गुरुवार को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति एवं अन्य विभागों के साथ नशामुक्त भारत अभियान के कार्लक्रमों के सफल आयोजन हेतु तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में जिला कलेक्टर ने गतिविधि/कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा की एवं अधिकाधिक युवा व आमजन को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ने हेतु प्रयास करने को कहा।बैठक...

कोटपूतली-बहरोड़: ‘संकल्प से सिद्धि’ प्रेस वार्ता में बोले सांसद राव राजेंद्र सिंह — मोदी सरकार ने शासन नहीं, जीवन में लाया सकारात्मक परिवर्तन

 कोटपूतली-बहरोड़: ‘संकल्प से सिद्धि’ प्रेस वार्ता में बोले सांसद राव राजेंद्र सिंह — मोदी सरकार ने शासन नहीं, जीवन में लाया सकारात्मक परिवर्तन कोटपूतली, 11 जून — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कोटपूतली के आरटीएम होटल में ‘संकल्प से सिद्धि’ विषयक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों, योजनाओं और उपलब्धियों को विस्तार से प्रस्तुत करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने केवल शासन नहीं किया, बल्कि हर वर्ग के जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य किया है। सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत ने आंतरिक विकास की गति को तीव्र करते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी सशक्त पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, हर घर जल योजना जैसे कार्यक्रमों ने गरीब, महिला, किसान और युवा सभी वर्गों को लाभान्वित किया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं, जिससे अब देश का गरीब भी निजी अ...

बाल श्रम को रोककर, आओ स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करें- लक्ष्मीकांत*

चित्र
 *बाल श्रम को रोककर, आओ स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करें- लक्ष्मीकांत* ------------------------------------------------------------ *एक घंटे के लिए चौकी प्रभारी बनी सृष्टि* सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ पट्टी तहसील क्षेत्र के पृथ्वीगंज बाजार में तरुण चेतना एवं पट्टी पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ बाल श्रम जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बाल श्रम को रोकने के लिए बच्चों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मी कांत सेंगर कि उपस्थिति में बच्चों से पूंछा गया कि उन्हें क्या अच्छा लगता है तो बच्चों ने उत्तर दिया चाउमीन, जूस, चाकलेट इस पर सभी बच्चों को पुलिस चौकी लाकर चाउमीन, चाकलेट, जूस पिलाया गया और बच्चों के हौसला अफजाई के लिए नन्ही सी बेटी सृष्टि को एक घंटे के लिए *पुलिस चौकी प्रभारी* भी बनाया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी सृष्टि ने लोगों से अपील किया कि बच्चों के हाथ में तसला फर्शा नहीं कलम पकड़ओ और शिक्षा पर जोर दिया   इस दौरान ये श्रमिक बच्चे काफ़ी ख़ुश दिखे कार्यक्रम के अंत मे इन सभी ब...

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइडस्थानीय संघ नीम का थाना के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर शरबत

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइडस्थानीय संघ नीम का थाना  के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर शरबत  वजल सेवा शिविर दिनांक 19 मई2025 से चल रहा है यह जल सेवा शिविरपिछले 24 वर्षों से निरंतर चल रहा है। आज के शरबत के भामाशाह श्री लक्ष्मी नारायण ह लवाईनीमकाथाना है यात्री शरबत ग्रहण कर भामाशाह वसेवा करने वाले स्काउट रोवर्स स्कूटर्स व समाजसेवियों प्रशंसा कर दुआएं देते हैं जल सेवा में 10 स्कूटर्स 10 समाज सेवी 20 स्काउट पांच रोवर्स अपनी नियमित सेवाएं दे रहे हैं। महावीर प्रसाद शर्मा महाराज व ओम नारायण जांगिड़ द्वारा प्रतिदिन 5 बर्फ की सीलिया निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है यह जानकारी जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य ने दी।