कौशल विकास शिविर विभिन्न विधाओं मे आने लगा निखार

 कौशल विकास शिविर विभिन्न विधाओं मे आने लगा निखार 



     राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वावधान  आयोजित कौशल विकास शिविर का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र मे लगाया  जा रहा है।राजस्थान मे अन्य स्थानो पर भी शिविर चल रहे है परन्तु ये सभी शहरी क्षेत्रो मे है।शहरी क्षेत्रों मे शिविर  करना आसान  होता है।ग्रामीण क्षेत्रो मे महिलाएं कृषि कार्य व अन्य कार्यो मे लगी रहती है परन्तु गुहाला की कामकाजी महिलाएं पूर्ण मनोयोग  के साथ कम्प्यूटर, सिलाई, इंग्लिश स्पोकन  ,मेहन्दी  ,ब्यूटीशियन, नृत्य व पेन्टिंग  मे शामिल होकर प्रशिक्षण ले रही है।

          सुबह  ध्वजारोहण  के पश्चात योग की कक्षाएं होती है जिसमे स्त्री-पुरुष सभी बढ़चढ़कर भाग लेते है।स्वास्थ्य संबंधित की प्रश्नोत्तर करते है। भाषा अध्ययन समर केम्प प्रभारी किशोर कुमार सैनी प्रतिदिन नियमित कक्षाएं संचालित कर रहे है।शिविर समापन समारोह पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।शिविर संचालक बसंती लाल सैनी अपने दायित्वों का निर्वहन बखुबी से कर रहे है।शिविर के विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभारी रामगोपाल सैनी,कैलाश चन्द पालीवाल,नेमी चन्द जांगिड, राजेन्द्र गुर्जर का सराहनीय सहयोग रहा है।उर्मिला सैनी,अनिशा सैनी,मीना मीणा,व पायल चेजारा ,आशु सिंह भी शिविर संचालन मे अपना सहयोग कर शिविर को सफल बनाने मे लगे हुए है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार