सारे जग के राम" भजन संध्या आज शाम

"सारे जग के राम" भजन संध्या आज शाम जय श्री कृष्ण जय श्री राम उदयपुर, 22 जनवरी। गुलाब बाग आर.एम.वी रोड मातुल कृपा स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ दिन पर आज शाम सोमवार 7:00 बजे "सारे जग के राम" भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस भजन संध्या में अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान के छात्र छात्राएं एवं वरिष्ठ नागरिक राम भजनों की प्रस्तुति देंगे। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के कोई भी संगीत प्रेमी और भगवान राम प्रेमी अपने भजनों की प्रस्तुति देने उपस्थित हो सकते हैं। इसमें आप सभी भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित हैं