संदेश

जनवरी 21, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सारे जग के राम" भजन संध्या आज शाम

चित्र
 "सारे जग के राम"  भजन संध्या आज शाम जय श्री कृष्ण जय श्री राम  उदयपुर, 22 जनवरी। गुलाब बाग आर.एम.वी रोड मातुल कृपा स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ दिन पर आज शाम सोमवार 7:00 बजे "सारे जग के राम"  भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस भजन संध्या में अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान के छात्र छात्राएं एवं  वरिष्ठ नागरिक राम भजनों की प्रस्तुति देंगे। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि  कार्यक्रम में शहर के कोई भी संगीत प्रेमी और भगवान राम प्रेमी अपने भजनों की प्रस्तुति देने उपस्थित हो सकते हैं।  इसमें आप सभी भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित हैं

पट्टी में निकली भव्य शोभायात्रा, प्रशासन रहा चुस्त दुरुस्त* *राम दरबार की शोभायात्रा पर बरसे फूल* *पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने पुरुषोत्तम श्रीराम, माता जानकी व लक्ष्मण की आरती उतारी*

चित्र
 *पट्टी में निकली भव्य शोभायात्रा, प्रशासन रहा चुस्त दुरुस्त* *राम दरबार की शोभायात्रा पर बरसे फूल* *पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने पुरुषोत्तम श्रीराम, माता जानकी व लक्ष्मण की आरती उतारी* . सुभाष तिवारी लखनऊ  पट्टी। रविवार को अयोध्या में भगवान पुरुषोत्तम श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पट्टी नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसकी अगुवाई पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने किया। भव्य शोभायात्रा के लिए जहां नगरवासियों में उत्साह दिखाई दिया पूरे नगर में जय श्री राम के जयकारा गूज उठा पूरा नगर सैकड़ो महिलाओं भी हुई शामिल शोभायात्रा में वहीं शासन और प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही, जिसकी लोग भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए दिखाई दिए।  शोभायात्रा रविवार को चमन चौक से प्रारंभ हुई तो पट्टी तहसीलदार मनोज राय ने शोभा यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सजक दिखाई दिए वह अपने मातहतों को निर्देश देते हुए शासन के निर्देश का बखूबी पालन किया। पट्टी नगर में शोभा यात्रा में किसी प्रकार की अड़चन न आए इसके लिए वह लगातार पट्टी कोतवाल अर्जन सिंह,एसाई अजीत स...

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन*

चित्र
 *महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के  संघटक महाविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन* उदयपुर 22 जनवरी । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उध्यपुर के कीड़ामण्डल के तत्वावधान में राजस्थान कृषि महाविधालय के खेल मैदान पर  संघटक महाविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन माननीय कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक के मुख्य आतिथ्य एवं एडीजी आईसीएआर के डॉ० शान्ति कुमार शर्मा सम्माननीय अतिथि की उपस्थिती में हुआ।  डॉ. शान्ति कुमार शर्मा ने खिलाडियों को अपने उद्‌बोधन में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, और खेलों में भागीदारी छात्रो के सर्वांगीण विकास करने में अति महत्वपूर्ण साबित होती हैं। डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने अपने मुख्य अतिथि उद्‌बोधन में बताया कि शारीरिक, मानसिक, और  विकास के साथ सुख कीअनुभूति खेलों के द्वारा ही मिल सकती। हार जीत का महत्व नहीं अपितु भागीदारी का महत्व है  अध्यक्ष क्रीडामण्डल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि करोना पश्चात इस वर्ष इस चार दिवसीय दिनाँक 17-20 जनवरी 2024 प्रतियोगिता में...

राजपूत महासभा संस्थान के सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन , क्रिकेट में राजपूत क्रिएशन रही विजयी

चित्र
 राजपूत महासभा संस्थान के सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन , क्रिकेट में राजपूत क्रिएशन रही विजयी उदयपुर। राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ और खेलकूद प्रतियोगिता राजपूताना लीग सीजन वन का समापन रविवार को ठोकर चौराहा स्थित रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड में किया गया। समापन से पूर्व मैत्री क्रिकेट मैच राजपूत महासभा और लेक सिटी प्रेस क्लब के बीच खेला गया जिसमंे प्रेस क्लब की टीम विजयी रही। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच राजपूताना क्रिएशन और ब्लैक पैंथर के बीच खेला गया। जिसमें राजपूताना क्रिएशन ने दस रनों से जीत हासिल की। इसके बाद समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । क्रिकेट मैच की उप विजेता टीम को 5001 रुपए और विजेता टीम राजपूताना क्रिएशन को 51 हजार और ट्रॉफी प्रदान की गई। समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि दिलीप सिंह जी चौहान, कृष्णा कंवर गहलोत, मंजीत सिंह गहलोत, विजय सिंह कच्छवाहा, प्रद्युमन सिंह झाला, गजेन्द्र भंडारी, कुलदीप जोशी ,राजेंद्र सिंह पीपाड़ा का महासभा के अध्यक्ष संतसिंह भाटी...

बतियन की गली 28 को भारतीय लोक कला मंडल में

चित्र
 बतियन की गली 28 को भारतीय लोक कला मंडल में उदयपुर, 22 जनवरी ।जयपुर में पिछले 2 वर्षो से आयोजित किया जा रहा बतियन कि गली के तीसरे संस्करण का शुभारम्भ अथार्त उद्घाटन सत्र 28 जनवरी2024 को भारतीय लोक  मंडल में  शाम 04:00 बजे आयोजित किया जायेगा. भारतीय लोक कला मण्डल के  निदेशक डॉ लाईक हुसैन ने बताया कि 7 कला की विभिन्न विधाओं और उनके कलाकारों के कृतित्व को करीब से जानने के लिए फिर से हर महीने आयोजित की जाएगी सीरीज ‘बतियन की गली’ 'ए सिप ऑफ आर्ट'| पहली कड़ी में रूबरू होंगे देश के जाने माने नाट्य निर्देशक और लेखक  भानु भारती। जयपुर के प्रियदर्शिनी मिश्रा द्वारा परिकल्पित जयपुर के चर्चित टॉक शो बतियन की गली’ 'ए सिप ऑफ आर्ट'  का तीसरा संस्करण 28 जनवरी को शुरु होगा l इस बार इसकी पहली कड़ी  भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर के सहयोग से उदयपुर में आयोजित की जाएगी l पहली कड़ी में देश के जाने माने नाट्य निर्देशक व लेखक भानु भारती उदयपुर के नाट्य प्रेमियों से रूबरू होंगे l ये सीरीज थिएटर इन एजूकेशन स्पेशलिस्ट एवम रंगकर्मी प्रियदर्शिनी मिश्रा द्वारा  क्युरियो ए परफोर्मिं...

युगधारा की काव्य गोष्ठी राम को समर्पित रही*

चित्र
 *युगधारा की काव्य गोष्ठी राम को समर्पित रही*          उदयपुर। युगधारा की ओर से आयोजित मासिक रचना गोष्ठी थियोसोफिकल सोसायटी में हुई।अध्यक्षता प्रो निर्मल गर्ग ने की। मुख्य अतिथि इंदिरा शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि गौरव सिंघवी रहे। इस अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के प्रसंग पर आधारित कविताओं का बाहुल्य रहा। कैलाश सोनी ने राम विश्वास है,राम ही खास है। राम धरती सितारे,राम ही आकाश है गाकर गोष्ठी का आगाज किया। गोष्ठी में ब्रजराज सिंह जगावत,लोकेश चौबीसा, मीनाक्षी पंवार,कैलाश सोनी,प्रकाश तातेड़,भवानी शंकर गौड़ ,डाॅ राजकुमार राज,मास्टर प्रिंस,संजय व्यास,नंदिनी शर्मा,मनमोहन मधुकर, डाॅ ज्योतिपुंज, डॉ कुंदन कोठारी, विजय कुमार निष्काम, इंदिरा शर्मा,गौरव सिंघवी,डॉ निर्मल गर्ग ने विविध रंग व रस की रचनाओं का पाठ करके वातावरण को राममय बनाया।  मनमोहन मधुकर जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं संचालन विजय कुमार निष्काम ने किया।

लोड द बॉक्स कॉन्सेप्ट के साथ अर्बन स्क्वायर मॉल में 10 दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन,लाखों किताबें की जाएगी प्रदर्शित* - 10 दिवसीय कार्यक्रम में 20 से अधिक शैलियों की 10 लाख से अधिक नई और पसंदीदा पुस्तकें शामिल होंगी।

चित्र
 *लोड द बॉक्स कॉन्सेप्ट के साथ अर्बन स्क्वायर मॉल में 10 दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन,लाखों किताबें की जाएगी प्रदर्शित* - 10 दिवसीय कार्यक्रम में 20 से अधिक शैलियों की 10 लाख से अधिक नई और पसंदीदा पुस्तकें शामिल होंगी। - 28 जनवरी तक चलने वाले पुस्तक मेले का समय सुबह के 10 से लेकर रात के 9 बजे तक है। उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल अगर आप उदयपुर में रहते हैं और खासकर किताबें पढ़ने के शौकीन है तो फिर ये खबर आपके लिए बहुत ही अच्छी है. क्योंकि उदयपुर के प्रमुख शॉपिंग मॉल में शुमार अर्बन स्क्वायर मॉल में लगा है पुस्तक मेला. 18 जनवरी से शुरू होकर 10 दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम 28 जनवरी तक मॉल के एट्रियम फ्लोर पर लगा है। "लोड द बॉक्स" पुस्तक मेला पाठकों को कम कीमतों पर अपनी पसंदीदा किताबें खरीदने का आकर्षक ऑफर देगा।  यह कॉन्सेप्ट बेहद रोमांचक है क्योंकि यहां पुस्तक प्रेमी अपनी पसंदीदा पुस्तकों का चयन कर सकते हैं और उन्हें अपनी क्षमता अनुसार एक बॉक्स में रख सकते हैं। एक बार जब बॉक्स पूरी तरह भर जाता है, तो पाठक इसे लोड कर सकते हैं, यह कार्यक्रम उपस्थित लोगों के लिए अपनी किताबें बेच...

दीन दयाल उपाध्याय पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का शुभारंभ। राज्यपाल कटारिया ने किया शुभारंभ।

चित्र
 दीन दयाल उपाध्याय पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन का शुभारंभ। राज्यपाल कटारिया ने किया शुभारंभ। उदयपुर। अयोध्या में प्रभु श्री राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या पर नगर निगम द्वारा दूध तलाई स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में 33 लाख रुपए की लागत से निर्मित म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन किया गया। नगर निगम विद्युत समिति अध्यक्ष हेमंत बोहरा और कुलदीप जोशी ने बताया कि उदयपुर में सनसेट पॉइंट से ख्यात पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में यूआईटी द्वारा वर्षों पहले म्यूजिकल फाउंटेन शुरू किए गए थे जो रख रखाव के अभाव में जीर्ण शीर्ण हालत में हो गए उसके पश्चात इस पार्क को नगर विकास प्रन्यास ने नगर निगम को सुपुर्द किया इसके बाद तत्कालीन शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने विधायक मद से यहां पर पुनः म्यूजिकल फाउंटेन का कार्य शुरू करवाया। अब उसका लोकार्पण असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा अयोध्या में प्रभु श्री राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या पर किया गया। इस अवसर पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन , महापौर गोविंद सिंह टॉक, उप महापौर पारस सिंघवी, पूर्व सभापति यु...

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की उदयपुर चैप्टर की नई कार्यकारिणी का सम्मान

चित्र
 भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की उदयपुर चैप्टर की नई कार्यकारिणी का सम्मान उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की उदयपुर चैप्टर की नई कार्यकारिणी 2024 का चयन के बाद सम्मान किया गया । वर्ष 2024 की कार्यकारणी में सर्व सहमति से निर्वाचित किये गये अध्यक्ष CS पुष्कर लाल जाट जी, उपाध्यक्ष पद के लिए CS सूर्य प्रकाश मोड़, सचिव पद के लिए CS शैलेश जैन तथा कोष्याध्यक्ष पद के लिए CS रोहिणी अवचार का सम्मान किया गया इस अवसर पर फाइनेंस क्षेत्र एवम CA एवम CS क्षेत्र के साथी एवम मित्रगण उपस्थित रहे ।

मानस की चौपाइयों से गूंज उठा पहाड़ियों से घिरा प्रताप गौरव केन्द्र -अखण्ड राम चरित मानस पाठ शुरू, सोमवार को होंगे विविध आयोजन

चित्र
 मानस की चौपाइयों से गूंज उठा पहाड़ियों से घिरा प्रताप गौरव केन्द्र -अखण्ड राम चरित मानस पाठ शुरू, सोमवार को होंगे विविध आयोजन -केसरिया पताकाओं से सजा गौरव केन्द्र परिसर, 5100 दीयों की सजेगी दीपमालिका उदयपुर, 21 जनवरी। ‘मंगल भवन अमंगल हारी’ के उच्चारण के साथ ही उदयपुर में अरावली की उपत्यकाओं के बीच स्थित प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में रविवार को राम चरित मानस की चौपाइयां गूंज उठीं। अयोध्या में 22 जनवरी सोमवार को होने जा रहे प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर प्रताप गौरव केन्द्र के भक्तिधाम में रविवार से राम चरित मानस का अखण्ड पाठ शुरू हुआ जो सोमवार सुबह 9 बजे तक चलेगा। अखण्ड पाठ की पूर्णाहुति के साथ ही विविध आयोजन होंगे और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होने पर यहां भी महाआरती की जाएगी। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन का आरम्भ रविवार सुबह 9 बजे भक्तिधाम में अखण्ड पाठ से शुरू हुआ। पंडित लक्ष्मण के सान्निध्य में प्रताप गौरव केन्द्र के कार्यकर्ताओं सहित समीपवर्ती क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में पाठ का आरं...

रामलला के दरबार पहुंचे प्रशान्त, प्राण प्रतिष्ठा पर संस्थान में कई आयोजन आज

 रामलला के दरबार पहुंचे प्रशान्त, प्राण प्रतिष्ठा पर संस्थान में कई आयोजन आज विवेक अग्रवाल उदयपुर, 21 जनवरी। रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल रविवार को अयोध्या पहुंचे। वहां से संस्थान में भेजे संदेश में कहां सदियों का इंतजार खत्म हुआ। अब हर भारतवासी और हिन्दूमन हर्ष - उत्साह और राममयी ऊर्जा से परिपूर्ण हो जाएगा। मुझ बालक के पास स्वर्ग सी सुन्दर रामजी की अवधनगरी की शोभा लिखने के शब्द ही नहीं है।  इधर संस्थान के हिरण मगरी परिसर में सोमवार को प्रात: 9 बजे से 108 संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा। प्राण प्रतिष्ठा का 10 गुना 20 फिट एलईडी पर अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। रामलला को 108 किलो का भोग लगाकर भक्तों में वितारित किया जाएगा। सभी बिल्डिंग को रंगीन रोशनी से सज्जाई गई है।

कटारिया ने किया रैप्टर प्रदर्शनी का शुभारम्भ*

चित्र
 कटारिया ने किया रैप्टर प्रदर्शनी का शुभारम्भ* उदयपुर, 21 जनवरी। सज्जनगढ़ महल में वन विभाग द्वारा विश्व प्रकृति निधि भारत के सहयोग से लगाई गई रैप्टर प्रदर्शनी का शुभारम्भ रविवार को असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने किया q। इस अवसर पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन एवं उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल,मुख्य वन संरक्षक आर.के.जैन आदि मौजूद रहे। उप वन संरक्षक अरूण कुमार डी. एवं उप वन अजय चितौडा ने उन्हें प्रदर्शनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरान्त उन्होने आग्मेंटेड रियलिटी के टी.वी. शो का अवलोकन किया एवं बच्चों के लिये काफी आकर्षक बताया। उन्होने के साथ सज्जनगढ़ महल व परिसर का निरीक्षण किया व परिसर में गार्डन आदि को मेंन्टेन करने के निर्देश दिये। परिसर में पर्यटकों हेतु पर्याप्त व सही टॉयलेट बनवाने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त सभी अतिथियों ने सज्जनगढ़ जैविक उद्यान का भ्रमण किया व निर्माणाधीन रेप्टाईल सेक्शन की प्रगति का जायजा लिया। मुख्य वन संरक्षक आर.के.जैन ने इस रेप्टाईल सेक्शन में विभिन्न प्रकार के सांपों को रखने एवं नक्शे पर भावी योजना ...

गोकुल नगर विकास समिति की ओर से सुंदरकांड पाठ आज

चित्र
 गोकुल नगर विकास समिति की ओर से सुंदरकांड पाठ आज उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 21 जनवरी। गोकुल नगर विकास समिति की ओर से अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में बोहरा गणेश जी मंदिर के समीप स्थित गोकुल नगर पार्क में संगीतमय सुंदरकांड पाठ  एवं नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन सोमवार  22 जनवरी को  किया जाएगा। गोकुल नगर विकास समिति के अध्यक्ष विवेक पंडित ने बताया कि इस अवसर पर आकाशवाणी  की कलाकार सुभाषिनी शर्मा, समिति के उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल और मदन आर्य सुंदरकांड पाठ का वाचन करेंगे। सचिव अनिल मेहता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान हरे कृष्ण मूवमेंट उदयपुर की ओर से शाम 7:00 से 8:00 बजे तक हरि नाम संकीर्तन एवं प्रवचन कार्यक्रम होगा। इसी क्रम में शाम 7:00 बजे ही दीप प्रज्वलन किया जाएगा और रात्रि 9:00 बजे से आतिशबाजी की जाएगी। कार्यक्रम में गोकुल नगर विकास समिति के सदस्य और नागरिक उपस्थित रहेंगे।

भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आनन्दोत्सव पोस्टर का हुआ विमोचन

चित्र
 भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आनन्दोत्सव पोस्टर का हुआ विमोचन लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आनन्दोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर का किया विमोचन लक्ष्मणगढ़ आज 21 जनवरी 2024 को लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा कल अयोध्या में होने वाली भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आनन्दोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा के अध्यक्षता में पोस्टर का विमोचन किया गया इस पोस्टर को नगर के मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा इसके साथ ही भगवान राम की स्तुति भी की गई इसके साथ ही लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ सभी से विनम्र अपील करता है कि सभी अपने घरों में प्रतिष्ठानों में मंदिरों में भव्य आनन्दोत्सव मनाए सजावट करें दीपक जलाएं सुंदरकांड हनुमान चालीसा पाठ श्री राम नाम का जाप करें और प्रसाद वितरण करें इस भव्य आयोजन एवं इस यज्ञ में आहुति दे और पुण्य लाभ कमाए इस कार्यक्रम में संरक्षक सुभाष जोशी, दीनदयाल जोशी, प्रकाश पासोरिया, प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, पिंटू सुरेखा, हिमांशु ...

उदयपुर के गाँव मदार में महिलाओं में सशक्तिकरण, स्वरोजगार एवं आय वर्धन के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना

चित्र
 उदयपुर के गाँव मदार में महिलाओं में सशक्तिकरण, स्वरोजगार एवं आय वर्धन के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 21 जनवरी ।  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय कृषिरत महिला संस्थान, भुवनेश्वर द्वारा कृषि में महिलाओं पर आधारित अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना द्वारा उदयपुर में दो कस्टम हायरिंग सेंटर  महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं कृषिरत महिलाओं पर आधारित अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (AICRP-WIA) द्वारा गोद लिए गए गाँव मदार में स्थापित किये गये l कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक, डॉ. मृदुला देवी केन्द्रीय कृषिरत महिला संस्थान,  भुवनेश्वर द्वारा किया गया  l पहला कस्टम हायरिंग सेंटर महिलाओं के लिए मल्टी कमोडिटी प्रोसेसिंग-आटा चक्की के माध्यम से सशक्तिकरण प्रदान करना जिसकी कुल लागत 68700 /- तथा दूसरा सिलाई मशीन द्वारा आजीविका सुरक्षा के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित किया गया जिसकी कुल लागत 75000 /- केन्द्रीय कृषिरत महिला संस्थान  भुवनेश्वर द्वारा वहन की गयी  l इसमें महिलाओं को मोटर/ पैर से ...

शक्ति नगर सनातन मंदिर में स्वच्छता अभियान

चित्र
 शक्ति नगर सनातन मंदिर में स्वच्छता अभियान उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 21 जनवरी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व होने वाले तीर्थ क्षेत्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत भाजपा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल द्वारा शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।  इस अवसर पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल अध्यक्ष विजय  आहूजा,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल  अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक मंडल मंत्री कमलेश प्रजापत, मंडल मंत्री रणजीत  खोखर, सूरज  अठवाल, सुरेश  खुराना, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज साहू, महामंत्री अनिल जी वारी, उपाध्यक्ष विनय  दशोरा, मंत्री प्रकाश  साहू, I T सेल संयोजक मयंक , विजय सिंह  वारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूर्व विधायक जोशी और पूर्व उपसभापति शेखावत ने चलती ट्रेन में तोड़ दिया था हौज पाइप

चित्र
 पूर्व विधायक जोशी और पूर्व उपसभापति शेखावत ने चलती ट्रेन में तोड़ दिया था हौज पाइप  लेखक भंवर लाल शर्मा उदयपुर। ‘सौगंध राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे’, ‘रावण मारो काटो फेंको, मंदिर वईंज बणेगा..’, ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’, ‘बच्चा बच्चा राम का, जन्म भूमि के काम का’ ऐसे ही नारे थे जिन्होंने पूरे देश को झकझोरा था और 1990 के अक्टूबर में देश के कोने कोने से रामभक्त कारसेवा के लिए निकल पड़े थे। यह भी आभास था कि आगे उनके साथ क्या क्या हो सकता है, क्या क्या कष्ट झेलने पड़ सकते हैं, लेकिन अपने आराध्य श्रीराम के मंदिर बनाने के सपने को आंखों में संजोकर एक ही नारा गुंजा कर चल पड़े थे, ‘कारसेवा में जाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’। इन्हीं नारों के साथ उदयपुर से 1990 की कारसेवा में निकले आखिरी जत्थे में पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी और पूर्व उपसभापति महेन्द्र सिंह शेखावत ऐसे थे जिन्होंने ट्रेन रोकने के लिए चलती ट्रेन में हौज पाइप काट दिया था और ट्रेन रुकते ही भागते समय शेखावत रेलवे के कंटीले तारों में उलझ कर घायल हो गए थे, लेकिन जोश कम नहीं पड़ा था, उनके पीछे मानो रामजी का आशीर्वाद औ...

हिरणमगरी सेटेलाईट हॉस्पीटल में डस्टबिन वितरीत

चित्र
 हिरणमगरी सेटेलाईट हॉस्पीटल में डस्टबिन वितरीत विवेक अग्रवाल उदयपुर मतदाता (जनतंत्र की आवाज) 21 जनवरी। उदयपुर यूनाईटेड लेडिज सर्किल 171 द्वारा हिरणमगरी से. 6 स्थित सेटेलाईट हॉस्पीटल में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए डस्टबिन वितरीत किये। सर्किल चेयरपर्सन स्वाति दुर्गावत ने बताया कि हर स्थान को स्वच्छ सुन्दर बनायें रखने के कम्र में हास्पीटल को भी स्वच्छ बनाये रखने हेतु अस्पताल प्रशासन को डस्टबिन प्रदान किये।

राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर फतहसागर पाल पर जलेंगे 5 हजार दीये

चित्र
 राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर फतहसागर पाल पर जलेंगे 5 हजार दीये विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 21 जनवरी। सर्व सेवा संगठन की ओर से 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर की हो रही प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इसी दिन शाम को फतहसागर की पाल पर 5 हजार दीये जलायें जायेंगे। संगठन के अध्यक्ष हितार्थ गोठवाल ने बताया कि यह आयोजन शहर के सभी युवाओं के साथ मिलकर किया जायेगा। जिसमें हर युवा अपने साथ स्वेच्छा से 5-5 दीये ले कर आयेंगे। आयोजन को लेकर सभी युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 255 रोगियों का ईलाज

चित्र
 निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 255 रोगियों का ईलाज विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज)  21 जनवरी। रोटरी क्लब मींरा ने गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के सहयोग से एचआरएच के सभी कर्मचारियों के लिए सिटी पैलेस में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 255 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। क्लब अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा ने बताया कि शिविर में हृदय रोग,नेत्र,त्वचा,प्रसूति शास्री, एंडोक्राइनोलॉजिस्ट व हड्डी रोग के 18 वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम, सहायक डॉक्टर और उनकी टीम विशेषज्ञों ने अपनी सेवायें दी। सभी रोगियों की निःशुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर, रैंडम एवं बीपी की जांच की गई। एचआरएच से मयंक गुप्ता और अरुण नागर ने कार्यक्रम का संचालन किया। सभी डॉक्टरों की टीम और एचआरएच मुख्य स्टाफ को स्मृतिचिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया। सचिव कविता श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम की समन्वयक मधु सरीन थी।

आर्य समाज सज्जन नगर में यज्ञ भजन आज

चित्र
 आर्य समाज सज्जन नगर में यज्ञ भजन आज विवेक अग्रवाल उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 21 जनवरी। 22 जनवरी को होने जा रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के समांतर आर्य समाज सज्जन नगर द्वारा यज्ञ भजन सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सत्संग समय प्रातः 8.30 से 11.00 बजे तक रहेगा। यह जानकारी हेमांग जोशी मंत्री आर्य समाज संस्थान सज्जन नगर ने दी।

नर्सेज क्रिकेट टीम बूंदी ने कलेक्ट्रेट क्रिकेट टीम बूंदी को 45 रन से हराया* रामलक्ष्मण मीणा ने खेली कप्तानी पारी, 18 गेंदो में बनाये 50 रन

चित्र
 *नर्सेज क्रिकेट टीम बूंदी ने कलेक्ट्रेट क्रिकेट टीम बूंदी को 45 रन से हराया* रामलक्ष्मण मीणा ने खेली कप्तानी पारी, 18 गेंदो में बनाये 50 रन ============================ लाईन पुलिस चंद्रप्रकाश क्रिकेट स्टेडियम बूंदी में नर्सेज क्रिकेट टीम बूंदी और कलेक्ट्रेट क्रिकेट टीम बूंदी के बीच आज 21 जनवरी को क्रिकेट मैत्री मैच खेला गया जिसमें नर्सेज क्रिकेट टीम बूंदी ने पहले टॉस जीत करके बल्लेबाजी की और 16 ओवर में 163 रन  बनाये और कप्तान प्रद्युमन की कलेक्ट्रेट क्रिकेट टीम बूंदी ने 16 ओवर में मात्र 118 रन बनाकर सिमट गई। और नर्सेज क्रिकेट टीम बूंदी ने इस मैच को 45 रन से जीत लिया। इस मैच में ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर ने 18 गेंदो में चार छक्के और चार चौको की मदद से 50 रन बनाए और सुरेंद्र मीणा ने 23 गेंदो में चार छक्के और चार चौकों की मदद से 50 रन और भुवनेश खरेडिया ने 18 गेंदो में 22 रन बनाये। इस मैच में मनोज शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने तीन विकेट लिए और 7 गेंदो में 15 रन बनाए। नर्सेज क्रिकेट टीम बूंदी की ओर से कप्तान ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर, उपकप्तान मनोज श...

ठंड से कांप रहे है लोग, अलाव की व्यवस्था नदारद*

चित्र
 *ठंड से कांप रहे है लोग, अलाव की व्यवस्था नदारद* सुभाष तिवारी लखनऊ  पट्टी। जैसे-जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वैसे प्रशासन और नगर पंचायत का लोगों के प्रति रवैया शिथिल हो रहा है। पट्टी नगर पंचायत में अलाव की व्यवस्था न होने से जहां आम जनमानस में परेशानी का आलम दिखाई दे रहा है वही व्यापारी और दुकानदार के साथ अधिवक्ता भी परेशान हैं। दावा तो कुछ और किया जा रहा है लेकिन हकीकत उसे इतर है।  *पट्टी में शुक्रवार की दोपहर एक अधिवक्ता की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। अधिवक्ताओं का मानना है कि ठंड के कारण मौत हुई थी।* खबर सुनकर अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और कई अधिवक्ताओं ने यह आरोप लगाया की पट्टी नगर पंचायत में कोई अलाव की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण ठंड से लोग बीमार हो रहे हैं और अपनी जान गंवा रहे है, महामंत्री अनिल सिंह अधिवक्ता, अधिवक्ता शुभम तिवारी, अधिवक्ता नंदन चतुर्वेदी, अधिवक्ता देवेंद्र नाथ शुक्ला, अधिवक्ता दिनेश सिंह,अधिवक्ता बिंदेश्वरी प्रसाद पाठक उर्फ (बिंदु),अधिवक्ता रजनीश पांडेय, आदि अधिवक्ता ने लगाया आरोप। वही पट्टी नगर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में...

स्वच्छ तीर्थ" अभियान के तहत रामेश्वर महादेव मंदिर मालेरा में की साफ सफाई

चित्र
 "स्वच्छ तीर्थ" अभियान के तहत रामेश्वर महादेव मंदिर मालेरा में की साफ सफाई  आबूरोड। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी मंदिरों में स्वच्छता के लिए अभियान चलाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत मकर संक्रान्ति पर्व से मंदिरों में साफ सफाई अभियान शुरू हुई पिण्डवाडा के समीप रामेश्वर महादेव मंदिर मालेरा में भाजपा पूर्व ज़िला महामंत्री व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रमेश रावल मालेरा के नेतृत्व में शुरू किया गया मंदिर में दिन भर ट्रस्ट सदस्यों और गांव के आम जनमानस द्वारा बडी संख्या में भाग लेकर इस दरम्यान मंदिर के प्रागण, पार्किंग, हॉल, झाड़ियो की कटिंग, पेयजल टंकी की सफ़ाई, यज्ञशाला, भोजनशाला इत्यादि जगहों पर सफ़ाई की गई। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश रावल मालेरा ने बताया कि श्री रामलला प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इससे पुर्व मकर संक्राप्ति पर्व से 21 जनवरी तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ तीर्थ अभियान का आगाज करते हुए इसमें मंदिर ट्रस्ट सदस्य के साथ ही आम जनमानस से भाग लेने आहृवान किया है ...

जयपुर ग्रामीण जिला कार्यकारिणी बैठक

चित्र
 जयपुर ग्रामीण जिला कार्यकारिणी बैठक          हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान जयपुर ग्रामीण एवं राज्य कार्यक्रम सदस्य राजस्थान पूर्व के नेतृत्व में वीर हनुमान जी पर फॉरेस्ट स्थान पर हुई             जिसमें सभी जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए व संगठन के आगामी विस्तार, योग कक्षा विस्तार आदि विषयों पर सभी ने अपने विचार रखें          बैठक के बाद मूलचंद यादव भारत स्वाभिमान सह जिला प्रभारी के सवामणी कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी शामिल हुए

श्री ऋषि कुल विद्यापीठ के बी एड़ कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

चित्र
 श्री ऋषि कुल विद्यापीठ के बी एड़ कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों ने चलाया स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे 11 दिवसीय अनुष्ठान के तहत सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया सभी सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी - विद्यापीठ प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा लक्ष्मणगढ़ आज श्री ऋषि कुल विद्यापीठ बी एड़ कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा आज लक्ष्मीनारायण मंदिर, बाडी़ के बालाजी मंदिर एवं उसके पास गायों को चारा डालने का स्थान बड़े पोस्ट ऑफिस के पास में प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा के सानिध्य में नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे 11 दिवसीय अनुष्ठान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया क्योंकि सभी सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सभी मन्दिरों एवं सभी सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत श्री ऋषि कुल बी एड़ कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों ने बाडी़ के बालाजी मंदिर एवं उसके आस पास के क्षेत्र में भी साफ़ सफाई की इस अवसर पर प्राचार्या डॉ रेखा श...