संदेश

नवंबर 17, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सक्रिय शिक्षक ही होशियार छात्रों का निर्माण करता है - दिलीप बेत केकर

चित्र
: सक्रिय शिक्षक ही होशियार छात्रों का निर्माण करता है - दिलीप बेत केकर  विद्या भारती के केंद्रीय अधिकारी मोटिवेशनल स्पीकर का बदायूं आगमन छात्रों के साथ जिज्ञासा, एकाग्रता एवं मोबाइल फोन का सदुपयोग जैसे अनेक विषयों पर किया संवाद बदायूं, सिविल लाइंस स्थित शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज छात्रों और आचार्यों के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित की गई.  जिसमें विद्या भारती के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वर्तमान मोटिवेशनल स्पीकर दिलीप वेतकेकर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. कार्यशाला का प्रारंभ मुख्य वक्ता दिलीप वेतकेकर द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम सिंह चौहान ने अतिथि परिचय कराकर स्वागत किया.  कार्यशाला के प्रथम सत्र में दिलीप वेतकेकर ने छात्रों से जिज्ञासा, एकाग्रता एवं मोबाइल फोन का सदुपयोग जैसे अनेक विषयों पर संवाद किया. उन्होंने छात्रों को बताया कि अध्ययन करने के लिए सबसे विशेष कुंजी है एकाग्रता. मन के एकाग्र होने पर अध्ययन में आने वाली विभिन्न कठिनाइया...

पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाए

चित्र
 *दहमीकलाॅ में शादी समारोह में शामिल हुए जनतंत्र के पत्रकार विनोद जी शर्मा ने यहां पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाए इनकी जिम्मेदारी कंचन देवी विमला देवी सावित्री देवी रेखा देवी मन्जू देवी सन्तरा देवी मन्शा देवी कु. सरिता रावोरिया ने ली*

ग्रीन लिटिल बेबी श्रेया कुमावत ने कायम की मिसाल, कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए दान किए अपने बाल

चित्र
 ग्रीन लिटिल बेबी श्रेया कुमावत ने कायम की मिसाल, कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए दान किए अपने बाल  जयपुर।बाल दिवस के मौके पर कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली श्रेया कुमावत ने प्रेरणास्पद कार्य करते हुए कैंसर पीड़ित बच्चों की विग बनाने के लिए अपने बाल दान किए। श्रेया की इस पहल पर उसके परिजनों समेत सभी लोगों ने उसकी सराहना की। ग्रीन लिटिल बेबी के नाम से मशहूर श्रेया कुमावत ने समाजसेवा की एक नई मिसाल पेश की। श्रेया ने कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए अपने बाल जयपुर स्थित इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी के माध्यम से दान किए। यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और दूसरों को प्रेरित करने का एक सशक्त उदाहरण है। इस अवसर पर श्रेया कुमावत को इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी की ओर से सम्मानित किया गया और उनके कार्य को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसायटी की संस्थापक एवं डायरेक्टर हिमांशी गहलोत ने श्रेया के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा श्रेया कुमावत का यह कार्य अत्यंत प्रेरणादायक है। उनके इस प्रयास से कैंसर पीड़ित बच्चों को नई आशा मिलेगी और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।