संदेश

नवंबर 30, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वर्ल्ड एड्स डे की पूर्व संध्या पर कैंडल मार्च का आयोजन

चित्र
 वर्ल्ड  एड्स डे की पूर्व संध्या पर कैंडल मार्च का आयोजन उदयपुर 30 नवंबर। उदयपुर केयर एण्ड स्पोर्ट सेंटर द्वारा वर्ल्ड एड्स डे की पूर्व संध्या पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेश सुराणा की उपस्थिति में आयोजित इस कैंडल मार्च में सीएससी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विक्रम शर्मा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर विभा जानी, काउंसलर दुर्गा प्रजापत करण सिंह, गोपाल, मंगल आदि उपस्थित रहे। एडीएम सिटी ने इस कार्यक्रम के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने की बात कही और प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में मावली, भींडर व वल्लभनगर हुई बैठक

चित्र
 राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में मावली, भींडर व वल्लभनगर हुई बैठक उदयपुर, 30 नवबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष उदयपुर के निर्देशन में 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए निरंतर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही जन जागरूकता हेतु शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रैलिया भी निकाली जा रही है। इसी क्रम में बार एसोसिएशन मावली, भींडर व वल्लभनगर के अधिवक्तागण के साथ आयोजित बैठक में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को लोक अदालत में रखने एवं उनका निस्तारण करने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर वल्लभनगर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र कुमार टांक, भीण्डर के न्यायिक मजिस्ट्रेट जफर अहमद कुरेशी व मावली की न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती साक्षी शर्मा द्वारा भी अधिवक्तागण से चर्चा करते हुए डोर स्टेप काउंसलिंग की गई। समिधा बाल गृह मावली का औचक निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष उदयपुर के निर्देशो के क्रम में एडीजे कुलदीप श...

बाईकॉन 2023 का हुआ समापन

चित्र
बाईकॉन 2023 का हुआ समापन 30 नवम्बर। विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में 4 दिवसीय इंडो-जापान इंटरनेशनल कांफ्रेंस बाईकॉन 2023 का समापन भी उसी उत्साह और ऊर्जा के साथ किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डायरेक्टर रिसर्च एंड डवलपमेंट डॉ. मनीष बियानी ने जापान से आए डेलिगेट्स और सभी सपीकर्स को कांफ्रेंस का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और स्वागत किया। चीफ गेस्ट के रूप में रिटायर्ड सेशन कोर्ट जज डॉ.कमला दत्त रही। जिन्होनें लीगल राइट्स के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को डिग्री के जरिए किताबी ज्ञान नहीं बल्कि उनकी पर्सनैलिटी को निखारने के लिए उनपर मेहनत करनी चाहिए। साथ ही उन्होनें कहा कि जापान में सिविल लॉ स्ट्रांग है जिसकी वजह से जापान में क्राइम कम होते है। इसी को देखते हुए हमे लॉ सिस्टम में बदलाव लाना जरुरी है। बाईकॉन-2023 कांफ्रेंस के चौथे दिन लॉ विभाग का विषय “कैप्टिवटिंग ग्लोबल लीगल एक्सीलेंस” रहा। इस दौरान चैयरमेन डॉ. राजीव बियानी ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया व डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी ने श्री कृष्ण के बारे में बताते हुए कहा कि जैसे कृष्ण ने धर्यपूर्वक महाभारत म...

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘भूमि’ नाटक का मंचन रविवार को

चित्र
 शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘भूमि’ नाटक का मंचन रविवार को उदयपुर, 30 नवंबर 2023। रविवार को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में ‘भूमि’ नाटक का मंचन होगा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की निदेशक श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत ‘भूमि’ नाटक की पटकथा महाभारत के वनपर्व की पृष्ठभूमि से ली गई है। इस नाटक के संवाद संस्कृतनिष्ठ हिन्दी में पिरोए गए है। इस नाटक के लेखक आशीष पाठक एवं निर्देशक स्वाति दुबे है। इस नाटक में 17 कलाकार भाग ले रहे हैं। रविवार शाम सात बजे होने वाली नाटक प्रस्तुति में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए परामर्श आज से

चित्र
 मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए परामर्श आज से उदयपुर 30 नवंबर। रिजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में आयुर्वेद और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को बढ़ावा देने के लिए जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत 1 दिसंबर से वर्तमान में हो रही मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता वर्धक निःशुल्क औषधी वितरण एवं परामर्श दिया जायेगा। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी डॉ शोभालाल औदिच्य ने बताया कि मौसम के बदलने के साथ खासकर सर्दी के मौसम में ऋतु परिवर्तन के कारण विभिन्न प्रकार के रोगों जैसे सर्दी-जुकाम, खांसी, निमोनिया बुखार की समस्या रहती है, इसमें घबराएं नहीं और औषधालय समय प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक में आकर आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ ले सकते है।

मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था पर रखें विशेष नजर निर्वाचन आयोग की वीडियो कांफ्रेंसिंग

चित्र
 मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था पर रखें विशेष नजर निर्वाचन आयोग की वीडियो कांफ्रेंसिंग उदयपुर, 30 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव- 2023 के तहत आगामी 3 दिसम्बर को प्रस्तावित मतगणना के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के सानिध्य में हुई वीसी में भारत निर्वाचन आयोग के मुकेश कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर आयोग की गाइडलाइन की जानकारी दी। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को मतगणना को लेकर जारी धारा 144 के प्रावधानों की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने, मतगणना स्थल के साथ ही अन्य स्थलों विशेष कर संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाने, परिणामों की घोषणा के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने संबंधी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। इसके अलावा मतगणना के पश्चात साफ-सफाई व्यवस्था पर भी जोर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयपुर अरविन्द पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ भुवन भूषण यादव ने मतगणना के दौरान कानून व...

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 24 दिसंबर से

चित्र
 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 24 दिसंबर से उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 30 नवंबर। आध्यात्मिक दिव्य गुरु आशुतोष महाराज के आशीर्वाद से दिव्य ज्योति जागृती संस्थान द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन सूरजपोल बाहर स्थित फतेह स्कूल मैदान में 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया जाएगा। कथा का समय शाम 3:30 से 7:30 तक रहेगा। इस कथा में जागृति संस्थान की भागवताचार्या साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती कथा व्यास से कथा कहेगी। इससे पूर्व 23 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे मंगल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

प्रताप गौरव केन्द्र भक्तिधाम में अन्नकूट, विभिन्न व्यंजनों का धराया भोग

चित्र
 प्रताप गौरव केन्द्र भक्तिधाम में अन्नकूट, विभिन्न व्यंजनों का धराया भोग उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज), 30 नवम्बर। प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में स्थित भक्ति धाम में गुरुवार को अन्नकूट महोत्सव हुआ। धाम में विराजित नौ आराध्यों के समक्ष परम्परानुसार विभिन्न व्यंजनों का भोग धराया गया। इसके बाद महाआरती व महाप्रसादी हुई व भजन-कीर्तन हुए। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को 3 बजे भक्तिधाम परिसर में बिराजित भगवान गणेशजी, श्रीनाथजी, चारभुजानाथजी, द्वारिकाधीशजी, एकलिंगनाथजी, सांवरिया सेठजी, चामुण्डा माताजी, केसरियाजी तथा श्री राम दरबार के समक्ष अन्नकूट की झांकी सजाई गई। आराध्यों के समक्ष विभिन्न प्रकार के लड्डू, जलेबी, मावे की बर्फी, बेसनचक्की, मालपुए, बालूशाही, गुलाबजामुन, पेड़े, इमरती, काजूकतली, घेवर, रसगुल्ले, रबड़ी, आगरे के पेठे, रसमलाई, हलवा सहित नमकीन व्यंजनों में खाखरे, मूंगफली, आले-केले की चिप्स, बेसन के गांठिये, चकरी, मूंगमोठ, चना दाल, पपड़ी आदि व्यंजन रखे गए। इनके साथ ही, विभिन्न प्रकार के सूखे मेवे, मौसमी फल, शकरकंद सहित कढ़ी-चावल भी अन्न...