कोरोना नियमों की पालना से ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है :- बीसीएमओ डॉ. बिजेय यादव राजपूताना पी.जी. कॉलेज में एनएसएस विशेष शिविर का आयोजन जारी

कोरोना नियमों की पालना से ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है :- बीसीएमओ डॉ. बिजेय यादव राजपूताना पी.जी. कॉलेज में एनएसएस विशेष शिविर का आयोजन जारी शिविर के छठे दिन कोरोना जागरूकता संगोष्ठी आयोजित कर निकाली रैली कोटपूतली, 26 दिसम्बर 2022 डाबला रोड़ स्थित राजपूताना पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों ईकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के 6 वें दिन सोमवार को कोरोना जागरूकता संगोष्ठी व रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बीसीएमओ डॉ. बिजेय यादव ने कोरोना जागरूकता संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि दो गज दूरी, नियमित सैनेटाईजेशन व मास्क लगाने से ही कोरोना महामारी पर विजय पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस महा आपदा को तभी खत्म किया जा सकता है, जब हम सब मिलकर कड़ाई से कोविड-19 गाईडलाइन का पालन करें। विश्व में करोड़ों लोगों की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई है और यदि इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाला समय हमारे लिए बहुत भयंकर होगा। उन्होंने सभी से कोरोना के टीके लगवाने की अपील भी की। प्राचार्य डॉ. एच.एन. धोलीवाल ने आभा...