संदेश

दिसंबर 26, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोना नियमों की पालना से ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है :- बीसीएमओ डॉ. बिजेय यादव राजपूताना पी.जी. कॉलेज में एनएसएस विशेष शिविर का आयोजन जारी

चित्र
 कोरोना नियमों की पालना से ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है :- बीसीएमओ डॉ. बिजेय यादव राजपूताना पी.जी. कॉलेज में एनएसएस विशेष शिविर का आयोजन जारी शिविर के छठे दिन कोरोना जागरूकता संगोष्ठी आयोजित कर निकाली रैली  कोटपूतली, 26 दिसम्बर 2022 डाबला रोड़ स्थित राजपूताना पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों ईकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर के 6 वें दिन सोमवार को कोरोना जागरूकता संगोष्ठी व रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बीसीएमओ डॉ. बिजेय यादव ने कोरोना जागरूकता संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि दो गज दूरी, नियमित सैनेटाईजेशन व मास्क लगाने से ही कोरोना महामारी पर विजय पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस महा आपदा को तभी खत्म किया जा सकता है, जब हम सब मिलकर कड़ाई से कोविड-19 गाईडलाइन का पालन करें। विश्व में करोड़ों लोगों की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई है और यदि इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो आने वाला समय हमारे लिए बहुत भयंकर होगा। उन्होंने सभी से कोरोना के टीके लगवाने की अपील भी की। प्राचार्य डॉ. एच.एन. धोलीवाल ने आभा...

कोटपूतली में मास्टर प्लान लागु करने की कार्यवाही मुख्य मार्गो पर फिर गरजे नगर परिषद् के जेसीबी व एलएनटी पूरानी नगर पालिका तिराहे के पास तीन संरचनाओं को हटाने के लिए की तोडफ़ोड विधुत लाईन में बाधक बन रहे पेड़ों को भी काटा

चित्र
 कोटपूतली में मास्टर प्लान लागु करने की कार्यवाही मुख्य मार्गो पर फिर गरजे नगर परिषद् के जेसीबी व एलएनटी  पूरानी नगर पालिका तिराहे के पास तीन संरचनाओं को हटाने के लिए की तोडफ़ोड विधुत लाईन में बाधक बन रहे पेड़ों को भी काटा कोटपूतली, 26 दिसम्बर 2022  कस्बे में नगर परिषद् द्वारा कोटपूतली के मास्टर प्लान 2011-31 व रियासतकालीन (खेतड़ी ठिकाना) के नक्शे अनुसार सडक़ों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए निरन्तर संरचनाओं को हटाने का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विगत अगस्त माह में परिषद् द्वारा मुख्य चौराहे से पूरानी नगर पालिका तिराहे तक सडक़ की चौड़ाई 80 फिट व पूतली कट से बानसूर मोड़ खण्ड के सरदार स्कूल से शनि मंदिर तक की सडक़ को 60 फिट चौड़ा करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें 6 अगस्त के बाद विभिन्न चरणों में लगभग 95 प्रतिशत निर्माण हटाये जा चुके है। लेकिन कुछ संरचनाओं में भूखण्ड व भवन मालिकों द्वारा न्यायालय में चले जाने के कारण सडक़ का निर्माण व सौन्दर्यीकरण निरन्तर बाधित हो रहा है। इसी क्रम में याचिकाकर्ता नरेन्द्र शरण बंसल, मुकेश कुमार गर्ग व ख्यालीराम सैनी ने विगत 11 दिसम्ब...

सडक़ दुर्घटना में किशोरवय बालिका घायल

चित्र
 सडक़ दुर्घटना में किशोरवय बालिका घायल कोटपूतली, 26 दिसम्बर 2022 जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर निकटवर्ती ग्राम रघुनाथपुरा के पास हुए सडक़ हादसे में एक किशोरवय बालिका घायल हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के पीतमपुरा निवासी अजय कुमार बंसल अपने परिवार के साथ जयपुर जा रहे थे। राजमार्ग पर प्रिंस होटल के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें उनकी 14 वर्षिय बालिका निशिता घायल हो गई। हादसे में अजय कुमार व उनकी पत्नी सोनिया मामुली रूप से घायल हुए। घायल बालिका को 108 एम्बुलेंस द्वारा राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।

बिजली का बिल वसुलने गये कार्मिकों के साथ की मारपीट

चित्र
 बिजली का बिल वसुलने गये कार्मिकों के साथ की मारपीट राजकाज में बाधा का मामला दर्ज कोटपूतली, 26 दिसम्बर 2022 निकटवर्ती ग्राम खेड़ा में एक व्यक्ति द्वारा बिजली का बिल वसुलने आये विधुत विभाग के कार्मिकों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कार्मिकों ने सरूण्ड थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया। जेवीवीएनएल में कार्यरत कर्मचारी राकेश कुमार सैनी, रतन लाल सैनी व हेमप्रकाश जांगिड़ ने दर्ज करवाया कि वे नारेहड़ा एईएन कार्यालय में कार्यरत है। सोमवार 26 दिसम्बर की दोपहर करीब 01.30 बजे ग्राम खेड़ा में उपभोक्ता हनुमान पुत्र सुखाराम के यहाँ बिजली बिल की राशि वसुलने उसके घर गये थे। तभी वहाँ मौजूद हनुमान व उसके दोनों पुत्रों क्रमश: सम्पत व राहुल ने उनके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की एवं सभी कर्मचारियों को कमरे में बंद कर उनके फोन छीनकर तोड़ दिये। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए विभाग के सरकारी कागजात भी फाड़ दिये। पीडि़त कर्मचारी बड़ी मुश्किल से जान बचाकर मामला दर्ज करवाने के लिए सरूण्ड थाने पहुँचे। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए ...

18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी रोहट पाली के लिए स्थानीय संघ पाटन के स्काउट्स तैयार

चित्र
 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी रोहट पाली के लिए स्थानीय संघ पाटन के स्काउट्स तैयार 4 जनवरी से 10 जनवरी 2023 को रोहट पाली में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय जंबूरी के लिए स्थानीय संघ पाटन से चार ग्रुप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन ,प्रगति बाल विद्या मंदिर पाटन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यौराणा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोकन के स्काउट पूर्ण तैयारी के साथ जंबूरी में जाने के लिए तैयार है ।स्थानीय संघ पाटन से जिले का नेतृत्व कर रहे स्थानीय संघ के प्रभारी कमिश्नर श्री सत्य प्रकाश टेलर उप दल नेत्री श्रीमती निर्मला देवी एडीसी श्री ओम प्रकाश चौधरी महेश कुमार योगी स्थानीय संघ के सचिव शिशपाल सैनी संदीप भारद्वाज सत्यनारायण मीणा तथा कन्हैया लाल यादव के नेतृत्व में स्काउट्स जंबूरी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा प्रभारी कमिश्नर श्री सत्य प्रकाश टेलर तथा प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी ने जंबूरी पूर्व तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी को जंबूरी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आह्वान किया तथा स्थानीय संघ के स्काउट्स सिगनलिंग , सक्लोरोमा की जं...

राजकीय महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

चित्र
 राजकीय महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन पूज्य मामा बालेश्वर दयाल की 24 वीं पूण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ और विधार्थियों ने दो मिनट का मौन रखा। साथ ही राजस्थान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर स्व मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में माडल स्टेट राजस्थान के फ्लेगशीप योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की उच्च शिक्षा के विधार्थियों के योगदान और भागीदार बने इस हेतु दिनांक 19 दिसंबर से 24 दिसंबर 2022 तक विभिन्न प्रतियोगिताओं - प्रश्नोत्तरी (मौखिक और लिखित), आशुभाषण और निबन्ध का आयोजन किया गया। इनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे क्रमशः 38,36 और 38 विधार्थियों को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्र कुमार देपन प्राचार्य और मुख्य अतिथि डॉ प्रवीण कटारा रहे। अतिथियों ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम बदिया डिंडोर द्वितीय अर्जुन हटीला, तृतीय पपीता निनामा मदनलाल लाल, आशुभाषण प्रतियोगिता में प्रथम संतोष दामा, द्वित...

दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी का समापन

चित्र
 दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष शोध संगोष्ठी का समापन सेठ श्री सूरजमल तापड़िया आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जसवंतगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय दो दिवसीय ज्योतिष राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पंचांग निर्माणकर्ता पंडित रमेश भोजराज का जोधपुर ने वर्तमान में ज्योतिष की प्रासंगिकता को इंगित करते हुए पंचांग निर्माताओं की विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाया पंडित रमेश ने बताया कि वर्तमान में पंचांग निर्माण करता हूं की संख्या निरंतर घटती जा रही है यह हम सनातनी यों के लिए चिंता का विषय है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रधान ट्रस्टी बजरंग लाल तापड़िया ने ज्योतिष आयोजन के लिए सभी आगंतुक ज्योतिषियों का स्वागत सम्मान किया अपने उद्बोधन में तापड़िया ने बताया कि ज्योतिष विद्या के संरक्षण संवर्धन के लिए आप लोग निरंतर लगे हुए हैं मैं आपके इस समर्पण भाव को देखकर प्रसन्न होता हूं की आपकी परिवार की परंपरा आपने जीवित रख रखी है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनोद नाटाणी ने ज्योतिषीय सम्मेलन की उपलब्धि को अंकित करते हुए कहा कि ज्योतिष विद्या ईश्वर की ...

कुशलगढ़ आज उपखंड क्षेत्र के काकड़ वाणी गांव में समाजसेवी और पूर्व सांसद रहे स्वर्गीय हीराबाई की पुण्यतिथि मनाई गई

चित्र
 कुशलगढ़ आज उपखंड क्षेत्र के काकड़ वाणी गांव में समाजसेवी और पूर्व सांसद रहे स्वर्गीय हीराबाई की पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर जनता दल समाजवादी के कई कार्यकर्ता भाजपा के कार्यकर्ता और गांव वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि हीराबाई एक समाजसेवी ईमानदार नेता के रूप में जाने माने जाते थे और वह डूंगरपुर बांसवाड़ा के पूर्व सांसद भी रह चुके है वह मामा बालेश्वर दयाल के भक्त माने जाते थे बहन के आश्रम पर भी कई बार जाकर मामा बालेश्वर दयाल से मुलाकात कर राय सलाह लेते थे इस अवसर समाजवादी नेता दिलीप व्यास भाजपा मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया राजेश सोलंकी भाजपा के कल सिंह डामोर लाल सिंह रुमाल भाई लक्ष्मण भाई वीर सिंह रूप जी भाई दिलीप जी मुनिया मोती भाई हुकुमचंद जी मगनलाल जी राकेश जी आदि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की हीराबाई की पुत्री कांता गरासिया घड़ी की पूर्व विधायक कांग्रेस कीरत चुकी और उन्होंने भी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर प्रधान कहानी रावत सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 46 यूनिट रक्त एकत्रित

चित्र
 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 46 यूनिट रक्त एकत्रित कोटपूतली, 26 दिसम्बर 2022 निकटवर्ती ग्राम कांसली के भोलेनाथ मंदिर महन्त राजनाथ महाराज के जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 46 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। राजनाथ महाराज ने रक्तदाताओं को आर्शीवाद देते हुए इस पुनित कार्य के लिए बधाई दी। रक्तमणि अभियान संयोजक मुकेश गोयल ने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि जन्मदिन जैसे सुअवसरों पर युवा आगे बढकऱ रक्तदान करने लगे है। स्वैच्छिक रक्तदान करने से रक्तदाता को आत्मिक प्रसन्नता होती है तथा उसके चेहरे पर तेज बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, एक व्यक्ति द्वारा किये गये रक्तदान से किसी की जान बच सकती है तथा उसके परिवार में खुशी आती है। वहीं दुसरी ओर महाराज के जन्मदिवस पर कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में मरीजों को फलों का वितरण किया गया। इस मौके पर महाराज का पीएमओ डॉ. सुमन यादव व डॉ. प्रमोद भदौरिया समेत स्टॉफ द्वारा स्वागत किया गया।

राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन विजेता प्रतिभागियों को किये पुरूस्कार वितरित

चित्र
 राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन विजेता प्रतिभागियों को किये पुरूस्कार वितरित कोटपूतली, 26 दिसम्बर 2022 यहाँ के राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविद्यालय में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मॉडल स्टेट राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाऐं व विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार विद्यार्थियों तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाने हेतु सात दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को सोमवार को पुरूस्कार वितरित किये गये। छात्रा रिया जाखड़ ने सर्वाधिक 5 स्थानों पर, सरिता गुर्जर ने 3 स्थानों एवं अनिल सैन 2 स्थानों पर विजेता रहे। प्राचार्य डॉ.उर्मिल महलावत ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वरिष्ठ संकाय सदस्स्य डॉ.आर.पी.गुर्जर, डॉ.मधु नागर, डॉ.शोभा जौहरी व डॉ.बबीता यादव ने सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान डॉ. सूर्यप्रताप सिंह राठौड, डॉ. विनोद भारद्वाज, डॉ. गीता गर्ग, डॉ. एस.क...

एलबीएस महाविधालय में पहलवानों के लिए विभिन्न सुविधायें उपलब्ध करवाने की माँग छात्रसंघ अध्यक्ष ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

चित्र
 एलबीएस महाविधालय में पहलवानों के लिए विभिन्न सुविधायें उपलब्ध करवाने की माँग छात्रसंघ अध्यक्ष ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन  कोटपूतली, 26 दिसम्बर 2022 हाल ही में कस्बा स्थित राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय में कुश्ती व पहलवानी की तैयारी करने वाले छात्रों ने राजस्थान विश्वविधालय द्वारा विगत 15 से 17 दिसम्बर तक राजधानी जयपुर में आयोजित अन्तर महाविधालय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण व रजत पदक आदि जीते थे। बावजुद इसके महाविधालय में कुश्ती की प्रैक्टिस करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न सुविधाओं का अभाव है। उल्लेखनीय है कि महाविधालय में ना तो कुश्ती कोच की व्यवस्था एवं ना ही महाविधालय के इन्डोर स्टेडियम में कुश्ती मैट लगा हुआ है। इसको लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष अतुल खारडिय़ा ने सोमवार को प्राचार्या डॉ. उर्मिल महलावत को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द दोनों व्यवस्थायें करवाने एवं छात्रसंघ कार्यालय में रंग-रोगन व मरम्मत के साथ-साथ मेज की व्यवस्था भी करवाने की माँग की। इस दौरान दीपेश आर्य, राहुल फानन, धर्मवीर पहलवान अजीतपुरा, महासचिव दीपिका स्वामी आदि मौजूद थे। ...

आर्य वीर दल पाली भगत सिंह व्यामशाला के सामने ट्रेफिक सेफ्टी पार्क शिवाजी नगर पाली के प्रांगण में विशाल कमांडो प्रशिक्षण एवं चरित्र निर्माण नौ दिवसीय शिविर का आयोजन

चित्र
 आर्य वीर दल पाली भगत सिंह व्यामशाला के सामने ट्रेफिक सेफ्टी पार्क शिवाजी नगर पाली के प्रांगण में विशाल कमांडो प्रशिक्षण एवं चरित्र निर्माण  नौ दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 27 दिसंबर मंगलवार को रहेगा जिसमें आर्य वीर दल के जिला संचालक कमांडो प्रेम कुमार आर्य ने बताया कि इस शिविर में 12 साल से लेकर 25 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु जूडो कराटे बॉक्सिंग लाठी तलवार अस्त्र-शस्त्र संचालन एवं कमांडो ट्रेनिंग में राइफल शूटिंग तीरंदाजी असाल्ट इन ऑप्टिकल का प्रशिक्षण दिया जाएगा कमांडो आर्य ने बताया कि शिविर में भाग ले रहे बालक बालिकाओं को सेना भर्ती पुलिस विभाग निजी सुरक्षाकर्मी जैसी भर्तियों के लिए यह प्रशिक्षण आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक रहेगा इसमें नरसिंह आर्य महेश जी बागड़ी ने बताया कि शिविर में हर जाति धर्म वर्ग के इच्छुक बालक बालिकाओं को भाग ले सकेंगे शिविर सामाजिक सद्भावना शांतिपूर्ण राष्ट्र को समर्पित रहेगा शिविर की तैयारियों में करण चंद्र कैलाश जी गौड़ विनय आर्य ललित आर्य हर्षवर्धन हुकमाराम जी बंजारा हेमलता चौधरी गोरी शंकर जी शर्मा आदि लोग मौजूद है

खटीक समाज कल्याण बोर्ड की मांग, सौंपा ज्ञापन* *पूरे राजस्थान के खटीक हुए लामबंद*

चित्र
 *खटीक समाज कल्याण बोर्ड की मांग, सौंपा ज्ञापन* *पूरे राजस्थान के खटीक हुए लामबंद* खटीक समाज कल्याण बोर्ड गठन की मांग को लेकर बाड़मेर खटीक समाज प्रमुख डूँगरदास खींची व अध्यक्ष खीमकरण खींची के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बाङमेर को सैकङो की संख्या में खटीक समाज के लोगो ने इकट्ठे होकर ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष खीमकरण खींची ने बताया कि देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन बङी विडंबना है कि अभी भी देश में अश्पृश्यता, भेदभाव, छुआछुत का दंश अनुसूचित जाति का खटीक समाज सहन कर रहा है। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विभिन्न समाजों की दशा सुधारने के लिए माटी कल्याण बोर्ड, विप्र कल्याण बोर्ड, चरम कल्याण बोर्ड, रजक कल्याण बोर्ड, महात्मा ज्योतिबा फुले कल्याण बोर्ड का गठन करके समाजों की दशा सुधारने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में आज बाङमेर खटीक समाज के सैकड़ों लोगों ने मिलकर जिला कलेक्टर को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है। खटीक समाज सेवा संस्थान बाङमेर के अध्यक्ष राजेन्द्र सामरिया व सचिव देवेंद्र खीची ने संयुक्त...

वित्तीय अनिमित्ताओ पर नपे राजीव कुमार मैनेजर ने प्रबंध समिति में रखा निलबंन का प्रस्ताव प्रबंध समिति ने लगाई निलबंन पर मुहर

चित्र
वित्तीय अनिमित्ताओ पर नपे राजीव कुमार मैनेजर ने प्रबंध समिति में रखा निलबंन का प्रस्ताव प्रबंध समिति ने लगाई निलबंन पर मुहर श्रीमती विमला देवी इंटर कालेज आगरा के प्रिंसिपल को घोर वित्तीय अनियमितताओं व कदाचार का दोषी पाए जाने पर प्रबंधक ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए निलबित कर दिया है एवं वरिष्ठ प्रवक्ता को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का चार्ज लेने के आदेश दिए हैं  श्रीमती विमला देवी इंटर कालेज में प्रिंसिपल राजीव कुमार पर कॉलेज फंड में अनियमित तरीके से प्रयोग करने, विभागीय अधिकारियों के आदेश का पालन न करने, कॉलेज रिकार्ड में हेराफेरी करने, विधालय की जमीन सरकार द्वारा लेने पर मुआवजा राशि में हेर फेर करने पर नोटिस जारी किया लेकिन राजीव कुमार ने संतोष जनक उत्तर न दे उल्टे सीधे आरोप लगाकर दिया प्रबंधक ने तत्काल समिति की बैठक बुलाकर पूरे प्रकरण को समस्त सदस्यो के समक्ष रखा, सभी की राय पर प्रस्ताव पारित करते हुए राजीव कुमार को निलंबित करते हुए दो सदस्यीय जांच समिति बना दी जांच समिति राजीव कुमार पर लगाए गए सभी आरोपों की जांच गहनता से करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रबंध समिति को सौंपेगी विद्या...