संदेश

सितंबर 7, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उतरानश गुप्ता जन्माष्टमी के उपलक्ष में कृष्णा के रूप में

चित्र
 जयपुर जनतंत्र की आवाज के संपादक के पोता उतरानश गुप्ता जन्माष्टमी के उपलक्ष में कृष्णा के रूप में तथा साथ में नाती राधा के रूप में कृष्ण राधा की ड्रेस में

नेशनल वूमेन डांस लीग का पोस्टर लांच

चित्र
 नेशनल वूमेन डांस लीग का पोस्टर लांच  जयपुर। " वूमेन पावर सोसायटी " की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा, प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशन में प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार की अनुशंसा से डब्ल्यूपीएस जयपुर कार्यालय एवं सहयोगी न्यू लुक पार्लर पर सभी पदाधिकारियों, सद्स्यों, कार्यकर्ताओं ने नैशनल वूमेन डांस लीग का पोस्टर लांच किया, लॉन्चिंग के अवसर पर प्रदेश संयोजक सन्तोष कुमार,जयपुर जिला संयोजक डॉक्टर वैशाली घई, जिला सामाजिक सलाहकार सुनीता मिरवाल, ज़िला अध्यक्ष जयपुर (दक्षिण) शेफाली मेंदीरत्ता , महासचिव योगिता मीरवाल, कल्चरल विंग अध्यक्ष रविनैनपुरिया , दौसा जिला अध्यक्ष एवं इवेंट कॉर्डिनेटर घनश्याम महावर, न्यूलुक के एम डी बंटी भाई, यशिका जेंट्स पार्लर के राकेश , समाज सेवी ओम प्रकाश दुसाद सहित सभी ने डांसिंग लीग को समाज की महिलाओं और बच्चों के हितों में नई जनजागृति जो की कुदरती छुपी हुई कला को तराश कर समाज की संस्कृति महिला संरक्षण में शक्ति प्रदान करने वाली वूमेन पावर सोसायटी को जागरूक अभियान में सहयोगी बनकर आगे बढ़ाने प्रोग्राम को सफल बनाने की हर्षोल्लास से स्वीकारोक्ति...

विद्युत विभाग प्री कैंप लगाकर पुराने प्रकरणों का निस्तारण करेगा

चित्र
 विद्युत विभाग प्री कैंप लगाकर पुराने प्रकरणों का निस्तारण करेगा पाटन।(कृष्ण सैनी धांधेला):-अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय में शुक्रवार को बिजली विभाग के पुराने मामलों के निस्तारण के लिए प्री कैंप का आयोजन किया जाएगा। पाटन के सहायक अभियंता ने बताया कि 9 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत नीमकाथाना कोर्ट में आयोजित की जा रही है। इसके संबंध में कल 8 सितंबर को एईएन कार्यालय पाटन व जेईएन कार्यालय टोडा में प्री कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिजली उपभोक्ताओं के कटे हुए बिजली कनेक्शन व पुराने वीसीआर का निस्तारण करवा सकते हैं। सहायक अभियंता ने बताया कि कैंप के दौरान बिजली उपभोक्ता अपने कटे हुए कनेक्शन में निगम नियम अनुसार छूट प्राप्त कर सकते हैं एवं कनेक्शन को दोबारा जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा पुराने वीसीआर में भी निगम नियमानुसार छूट दी जा रही है। प्री कैंप के दौरान उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान नहीं होने पर शनिवार को नीमकाथाना कोर्ट में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में पेंडिंग मामलों को ले जाया जाएगा जहां पर लोक अदालत के द्वारा उपभोक्ताओं  के मामलों का निस्तारण क...

ज्वेलर्स की दुकान में लूट का खुलासा, एक आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

चित्र
 ज्वेलर्स की दुकान में लूट का खुलासा, एक आरोपी बापर्दा गिरफ्तार पाटन।कृष्ण धांधेला सैनी):-रायपुर-पाटन में दिनदहाड़े ज्वेलर्स से बंदूक की नोक पर चांदी के आभूषण लूटने वाले एक आरोपी को पाटन पुलिस ने 15 दिन में हरियाणा से बापर्दा गिरफ्तार किया है थानाधिकारी इंद्राज सिंह ने बताया कि 21अगस्त को रायपुर-पाटन में बिकेश कुमार पुत्र राधेश्याम सोनी की दुकान पर बंदूक की नोक पर सोने चांदी की ज्वेलरी की लूट का प्रकरण दर्ज हुआ था। जिसमें लिखा था 21अगस्त को उसकी दुकान पर सुबह करीब 11:00 बजे तीन अज्ञात युवक बिना नम्बर की अपाची बाइक पर आये और चांदी की चैन देखने लगे, अचानक एक बदमाश ने मेरी कनपटी पर देशी कटटा लगाकर दुकान में रखे चांदी सोने के जेवरात चोरी कर ले गये।इसके बाद घटना स्थल ग्राम रायपुर में दुकान सानु ज्वेलर्स व आसपास से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाकर अज्ञात युवकों द्वारा वारदात करने के बाद फरार होने का रूट निर्धारित किया गया। जिसके बाद धांधेला, पाटन, रावतों की ढाणी, सोडा की नांगल, नांगल चौधरी, निजामपुर, नारनौल, कोटपुतली, सरूण्ड, बहरोड, ततारपुर एवं संभावित स्थानो पर तलाश की गई।आसूचना अधिकारी कांस...

कंटेनर डालकर खातेदारी भूमि पर जबरन अतिक्रमण किया

चित्र
 कंटेनर डालकर खातेदारी भूमि पर जबरन अतिक्रमण किया पाटन।राजपुरा बाय-पास स्टेट हाईवे 37बी पर खसरा नंबर 68/2 जो खातेदारी भूमि है। तथा इसका कुल क्षेत्रफल 15 एयर है।जो राजस्व रिकॉर्ड में 29 लोगों के नाम दर्ज है। इसके पास ही सींव जोड़ भूमि खसरा नंबर 69/2 है जो राज घराने के समय से अब तक इन 29 लोगों के कब्जे में है, जिसकी पूर्व में सुरेश यादव, अशोक यादव के पूर्वज रामनारायण व छोटू के नाम से गिरदावरी भी है, जो सालों से काबीज रहकर स्वतंत्र रूप से कास्त करते आ रहे हैं। भूमि खसरा नंबर 68/2 जो खातेदारी है उस भूमि में कुछ भूमाफियाओं ने कंटेनर डालकर जबरन अतिक्रमण करने का प्रयास किया है। जबकि खसरा नंबर 69/2 भूमि में विवाद होने पर प्रार्थीगणों की तरफ से ओमप्रकाश बनाम नर्मदा देवी आदि द्वारा प्रार्थना पत्र के आधार पर अस्थाई निषेधाज्ञा अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया गया जो विचाराधीन है। प्रार्थना पत्र अस्थाई निषेधाज्ञा में पक्षकारगण को सुना जाकर माननीय न्यायालय के द्वारा मौका कमिश्नर नियुक्त किया गया है। तथा मौका रिपोर्ट माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु आदेश पारित किया गया ह...