संदेश

दिसंबर 10, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एशोसिएशन ऑफ टॉप अचीवर स्काउट्स इंडिया (एटीएएस इंडिया) का 9वां राष्ट्रीय समागम 13 दिसंबर 2025 को जयपुर में आयोजित होगा*

चित्र
 *एशोसिएशन ऑफ टॉप अचीवर स्काउट्स इंडिया (एटीएएस इंडिया) का 9वां राष्ट्रीय समागम 13 दिसंबर 2025 को जयपुर में आयोजित होगा* *13 दिसंबर 2025 को अरावली सभागृह, गणपति नगर रेलवे कॉलोनी जयपुर में होगा आयोजन* पूर्व और वर्तमान राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट एवं गाइड का 9वां राष्ट्रीय समागम आगामी 13 दिसंबर 2025 को अरावली सभागृह, गणपति नगर रेलवे कॉलोनी परिसर जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है।  इस राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी श्री शशि किरण , राज्य मुख्य आयुक्त एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी,उत्तर पश्चिम रेलवे के नेतृत्व में उत्तर पश्चिम रेलवे राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा की जा रही है। 13 दिसम्बर को आयोजित इस राष्ट्रीय आयोजन में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधिगण स्काउटिंग गतिविधियों, सहयोग, प्रशिक्षण और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने एवं अन्य सामाजिक सेवा के कार्यो के बारें में विशेष चर्चा करेंगें।  ATAS राष्ट्रीय मुख्यालय से चीफ जस्टिस (सेवानिवृत) श्री कल्पेश झवेरी, प्रेसिडेंट एक्जीक्यूटिव श्री मैक मेकी , इवेंट संयोजक डॉ गिरीश यादव और सेक्रेटरी जनरल श्रीमती सीमा राठी उपस्थित रहें...

जुनैद संग साहना निकाह पत्रकारों ने दी मुबारकबाद

चित्र
 जुनैद संग साहना निकाह  पत्रकारों ने दी  मुबारकबाद  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। जय राजस्थान दैनिक के संवाददाता लेकसिटी प्रेस क्लब के सदस्य मल्लाह तलाई निवासी अब्दुल अजीज सिन्धी के बेटे मोहम्मद जुनैद सिंधी का निकाह चांदपोल नागानगरी निवासी जनाब निसार अहमद की बेटी साहना के साथ सम्पन्न हुआ।  इस मुबारक मौके पर  लेकसिटी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अख्तर हुसैन,एम.रफीक पठान, राजेन्द्र हिलोरिया, वरिष्ठ सुरेश लखन, जमाल ख़ान, मोहम्मद यासर, शकील मोहम्मद विवेक अग्रवाल संवाददाता जनतंत्र की आवाज आदि  मीडिया कर्मीयों सहित दुल्हा-दुल्हन के परिवार, रिश्तेदारों ने  नव दम्पति को मुबारकबाद दी।

राज्य स्तरीय कला कौशल प्रशिक्षण शिविर 12 से 13 को होगा उदघाटन समारोह

चित्र
 राज्य स्तरीय कला कौशल प्रशिक्षण शिविर 12 से 13 को होगा उदघाटन समारोह राज्य सचिव ऑदिच्य, भवन निर्माण समिति अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने किया अवलोकन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के गोवर्धन विलास सेक्टर -14 में स्थित राज्य प्रशिक्षण केंद्र में 12 से 16 दिसंबर तक राज्य स्तरीय कला कौशल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा। उद्घाटन समारोह 13 दिसंबर को प्रातः 11 बजे होगा। उल्लेखनीय है कि 10 कमरों मय बरामदा व चौक एवं बाउंड्री वाल वाली भव्य दो मंजिला स्कूल बिल्डिंग को हाल ही राज्य प्रशिक्षण केंद्र हेतु आवंटित किया गया। भवन में साफ सफाई, मरम्मत व मूलभूत सुविधाओं यथा बिजली कनेक्शन, लाइट फिटिंग, पानी, लेट बाथ, रंगरोगन आदि कार्य हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की नव गठित भवन निर्माण एवं विकास समिति के सहयोग एवं निर्देशन में स्काउट अधिकारियों, रेंजर रोवर, स्काउट एवं गाइड द्वारा किया जा रहा है। राज्य सचिव नरेंद्र ऑदिच्य, राज्य संगठन आयुक्त आर डी गिल, भवन निर्माण एवं विकास समिति के अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत, विकास समिति के कोषाध...

व्यावसायिक प्रशासन विभाग के डॉ विनोद मीणा को एनसीसी ट्रेनिंग कामठी में बेस्ट आर्टिस्ट अवार्ड

चित्र
 व्यावसायिक प्रशासन विभाग के डॉ विनोद मीणा को एनसीसी ट्रेनिंग कामठी में बेस्ट आर्टिस्ट अवार्ड उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।  मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अधिष्ठाता प्रो शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया की व्यावसायिक प्रशासन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर तथा राज नवल यूनिट एनसीसी उदयपुर के सब लेफ्टिनेंट (डॉ.) विनोद कुमार मीणा ने अपनी प्रतिभा लगन एवं उत्कृष्ट प्रशिक्षण क्षमता का शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी कामठी नागपुर में आयोजित रिफ्रेशर कोर्स 149 में बेस्ट आर्टिस्ट का स्थान प्राप्त किया। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया। व्यावसायिक प्रशासन विभाग के इंचार्ज हेड डॉ देवेंद्र श्रीमाली ने बताया कि यह रिफ्रेशर कोर्स 6 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किया गया जिसमें देश भर के विभिन्न एनसीसी यूनिट से चुनिंदा और प्रतिभावान एनसीसी ऑफिसर ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित कोर्स में सफलता प्राप्त करना अपने आप में अत्यंत चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि इसमें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सैन्य दक्षता, तकनीकी ज्ञान, व्यवहा...

डॉ शिल्पा लोढ़ा का दिल्ली स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयन

चित्र
 डॉ शिल्पा लोढ़ा का दिल्ली स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयन  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग की सहायक आचार्य डॉ शिल्पा लोढ़ा का दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स में सह आचार्य के पद पर चयन हो गया है। वाणिज्य एवं प्रबंध अध्ययन महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो शूरवीर सिंह भाणावत ने बताया कि डॉ शिल्पा लोढ़ा वर्तमान में महाविद्यालय में सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता, एनईपी नोडल ऑफिसर, कन्वीनर सर्टिफिकेशन प्रोग्राम, आइक्यूएसी मेंबर आदि पदों पर कार्य कर रही है। वे वर्तमान में दो रिसर्च प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है। उनके देश एवं विदेश की जानी-मानी जर्नल्स में 35 से भी अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं तथा उनके द्वारा लिखी गई चार पुस्तकें एवं संपादित की गई तीन पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में सात बार सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। वर्ष 2020 म...

रेल मंत्री से मिले सांसद डॉ रावत, उदयपुर से वंदे भारत व अन्य रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर चर्चा की

चित्र
 रेल मंत्री से मिले सांसद डॉ रावत, उदयपुर से वंदे भारत व अन्य रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर चर्चा की -उमरड़ा में प्रस्तावित रेलवे यार्ड को आगे सरकारी भूमि पर बनाने का आग्रह किया -मेवाड़ को दक्षिण भारत से जोड़ने के लिए एकाधिक ट्रेनों की मांग की उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल मिलकर उमरड़ा में प्रस्तावित रेलवे यार्ड को आगे सरकारी भूमि पर बनाने, चित्तौड़गढ़ से उदयपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण करने, उदयपुर से सूरत तक वन्दे भारत ट्रेन चलाने तथा मेवाड़ को दक्षिण भारत से जोड़ने के लिए एकाधिक ट्रेनों का संचालन करने का आग्रह किया। रेलमंत्री ने इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिलाया। सांसद डॉ रावत ने उदयपुर से असारवा प्रस्तावित वन्देभारत ट्रेन को सूरत (गुजरात) तक बढ़ाने का आग्रह किया। सांसद डॉ रावत ने बताया कि हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीकानेर से वर्चुअली उदयपुर-अहमदाबाद रेल ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का लोकार्पण किया गया। इस इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य के पूर्ण हो जाने से दक्षिण राजस्थान के निवासियों को जल्द ही उदयपुर से सुरत, मुम्बई ...

दिल्ली में जयपुर सीघी गाड़ी चलाने की मांग

चित्र
 श्री श्याम जन सेवा समिति रजिस्टर्ड, झोटवाड़ा, जयपुर, राजस्थान का रेल मंत्री जी को पत्र  दिल्ली में जयपुर सीघी गाड़ी चलाने की मांग  श्री श्याम जन सेवा समिति रजिस्टर्ड, झोटवाड़ा, जयपुर, राजस्थान  क्रमांक 2025.26/sp1  दिनांक 10.12.25  परम सम्माननीय रेल मंत्री जी, रेल भवन, नई दिल्ली  *रेलयात्री हित, जनहित, राष्ट्रीय हित, रेल हित में सुझाव* स्मरण पत्र संख्या 12899. विषय  हिंदुस्तान के सबसे बड़े धार्मिक स्थल, रिंगस जंक्शन, आदर्श स्टेशन एवं धार्मिक स्टेशन होकर एक भी गाड़ी जयपुर से दिल्ली, वाया रिंगस जंक्शन होकर, एक भी गाड़ी कोलकाता से जम्मू कटरा मां वैष्णो देवी श्रीनगर, एक भी गाड़ी मुंबई से दिल्ली रिंगस जंक्शन होकर नीमकाथाना नारनौल गुड़गांव हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून कि नहीं चलने के संबंध में.  परम सम्माननीय जी, क्या यह गाड़ी दिल्ली से वाया नारनौल रिंगस जयपुर होकर चल रही है या नहीं,  श्याम भक्तों के साथ आप इतना दोकलापन, धोखे बाजी, भारतीय रेल, रेल प्रशासन एवं महाप्रबंधक महोदय, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर क्यों कर रहा है,  इसका संज्ञान लिया जान...

दिव्यांगजन सशक्तिकरण का नया अध्याय :  नारायण सेवा संस्थान का ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल तैयार

चित्र
 दिव्यांगजन सशक्तिकरण का नया अध्याय :  नारायण सेवा संस्थान का ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल तैयारदिव्यांगजन सशक्तिकरण का नया अध्याय :  नारायण सेवा संस्थान का ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल तैयार उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।  दिव्यांगजन की सेवा, उपचार और पुनर्वास के क्षेत्र में चार दशकों से निरंतर कार्यरत नारायण सेवा संस्थान के नवनिर्मित विशाल सेवा परिसर — ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी – (मानवता का संसार) लोकार्पित हो गया है। यह केवल एक भवन नहीं, बल्कि संवेदना, समर्पण और मानवीय कर्तव्य बोध का मूर्त रूप है। इस बहुमंजिला भवन में सेवा सुविधाओं का बुधवार को मीडिया कर्मियों ने अवलोकन किया। इस दौरान संस्थान ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा, मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा हितैषी एवं जनसंपर्क प्रमुख भगवान प्रसाद गौड़ मौजूद रहे।   ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ का भूमि पूजन - 8 फरवरी 2020 को इस संकल्प के साथ हुआ कि दिव्यांग भाई-बहनों को उपचार से लेकर पुनर्वास तक की सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे कराई जाए। महामारी के सबसे कठिन दौर में भी इस सेवा भवन के निर्माण का कार्य रुका न...

गति शक्ति विश्वविद्यालय और अमेज़न ने ज्ञान साझाकरण, संयुक्त पाठ्यक्रम विकास और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।*

चित्र
 *गति शक्ति विश्वविद्यालय और अमेज़न ने ज्ञान साझाकरण, संयुक्त पाठ्यक्रम विकास और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।* *गोदाम क्षेत्र में डेटा आधारित अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन के तहत गति शक्ति विश्वविद्यालय में अमेज़न चेयर प्रोफेसरशिप की स्थापना की जाएगी।* भारत के परिवहन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के अग्रणी विश्वविद्यालय गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) और विश्व की अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता ज्ञापन ज्ञान साझाकरण, शैक्षणिक पाठ्यक्रम के संयुक्त विकास और संयुक्त अनुसंधान गतिविधियों को सक्षम बनाएगा। एमओयू के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक जीएसवी में अमेज़न चेयर प्रोफेसरशिप की स्थापना और डेटा-संचालित निर्णय लेने के ढांचे का उपयोग करते हुए वेयरहाउसिंग क्षेत्र में अनुसंधान करना है। गति शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मनोज चौधरी ने कहा कि देश में लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को समर्पित एकमात्र विश्वविद्यालय होने के नाते, विश्वविद्यालय गहन अनुसंधान और विशेष प्रतिभा विकास के माध्यम से भा...

मानवाधिकार दिवस पर तरुण चेतना ने निकाला कैंडल मार्च*

चित्र
 *मानवाधिकार दिवस पर तरुण चेतना ने निकाला कैंडल मार्च* ---------------------------------------- सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़! जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ चलाये गये 16 दिवसीय अभियान के अंतिम दिन तरुण चेतना द्वारा आज 10 दिसम्बर मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पट्टी में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसे प्रभारी निरीक्षक पट्टी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.    मिशन शक्ति फेस 05 तहत आयोजित इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि समाज में महिला सुरक्षा, सम्मान और समानता के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रही हिंसा के खिलाफ सामूहिक आवाज उठाने के उद्देश्य से  संस्था द्वारा 25 नवम्बर से 10 दिसंबर तक सोलह दिवसीय अभियान चलाया गया. अभियान के अंतर्गत परिचर्चा, गोष्ठी, युवा संवाद और प्रेस वार्ता आयोजित कर महिला हिंसा के खिलाफ जन जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया गया. कैंडल मार्च की शुरुआत कोतवाली गेट से हुई, जिसमें संगठन की महिलाएं, बालिकाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों ...

कीर्तिशेष साहित्यकार भवानीशंकर व्यास 'विनोद ' को जोधपुर एवं बीकानेर के साहित्यकारों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई

चित्र
 कीर्तिशेष साहित्यकार भवानीशंकर  व्यास  'विनोद ' को जोधपुर एवं  बीकानेर के साहित्यकारों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई ========================================= जोधपुर  ।  राजस्थानी, हिन्दी और अंग्रेजी के  ख्यातनाम  साहित्यकार एवं शिविरा के संपादक  कीर्तिशेष  भवानीशंकर व्यास विनोद  को बीकानेर एवं जोधपुर के साहित्यकारों  ने बुधवार को उनके जोधपुर स्थित आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजली अर्पित की।    इस अवसर पर साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली से पुरस्कृत राजस्थानी और हिन्दी के वरिष्ठ  साहित्यकार  द्वय  बुलाकी  शर्मा एवं मीठेश निर्मोही,  राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व सचिव  पृथ्वीराज  रतनू,  जयनारायण विश्वविद्यालय के राजस्थानी  विभाग के अध्यक्ष  एवं साहित्य अकादेमी  से पुरस्कृत कवि डाॅ.गजेसिंह राजपुरोहित तथा बीकानेर के वरिष्ठ साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार, अशफ़ाक़ कादरी, सम्पादक - व्यंग्यकार डॉ.अजय जोशी, साहित्यकार गोविंद जोशी एवं प्रकाशदान चारण ने कीर्तिशे...

श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में दिनांक 8-9 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।

चित्र
 श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में दिनांक 8-9 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।  प्राचार्य डॉ एन. एस. नाथावत ने बताया कि विद्यार्थियों में शोध कार्य में रुचि एवं नवाचार विकसित करने हेतु व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम दिवस मोदी विश्वविद्यालय लक्ष्मणगढ़ से जॉइंट डीन (ऐडमिशन) स्कूल ऑफ बिजनेस के सहायक आचार्य डॉ. राहुल सिंह शेखावत उपस्थित हुए। जिन्होंने रिसर्च मेथोडोलॉजी  की प्रथम दो इकाइयों को विस्तार से समझाया। प्रोफेसर शेखावत ने शोध की मौलिक अवधारणाओं, समस्याओं के चयन, साहित्य की समीक्षा और शोध प्रारूप जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने शोध में ईमानदारी और नैतिकता के महत्व को भी पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक समझाया। दूसरे दिन मोदी विश्वविद्यालय के ही सह आचार्य प्रोफेसर नरेंद्र कुमार ने विशेष रूप से डेटा विश्लेषण तथा सांख्यिकी उपकरणों के उपयोग पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने प्राथमिक और द्वितीय डेटा संग्रह की विधि तथा शोध रिपोर्ट लेखन के...

श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में आज विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष व्याख्यान माला का आयोजन किया गया

चित्र
 श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में आज विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष व्याख्यान माला का आयोजन किया गया । प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की महत्ता से अवगत कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में मानवाधिकारों के संरक्षण और संवर्धन में युवा पीढ़ी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हर नागरिक को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी समान रूप से पालन करना चाहिए। संस्था प्रशासक श्री प्रमेंद्र सिंह शेखावत ने अपने व्याख्यान में मानवाधिकारों के ऐतिहासिक विकास, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1948 में स्वीकृत मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा, तथा वर्तमान समय में मानवाधिकार उल्लंघन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। संस्था सचिव श्री आशकरण शर्मा ने भी बताया कि कैसे शिक्षा, समानता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता त...

केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने भारत की अनूठी उपलब्धि पर प्रकाश डाला: रेल यातायात को बाधित किए बिना स्टेशनों का व्यापक पुनर्निर्माण*

चित्र
 *केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने भारत की अनूठी उपलब्धि पर प्रकाश डाला: रेल यातायात को बाधित किए बिना स्टेशनों का व्यापक पुनर्निर्माण* *मंत्री ने भारी यात्री आवागमन के बीच विश्व स्तरीय उन्नयन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सुरक्षित और चरणबद्ध निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।* *अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों का उन्नयन किया जा रहा है ताकि भविष्य के लिए तैयार बुनियादी ढांचा तैयार हो सके।* भारतीय रेलवे का स्टेशन पुनर्निर्माण मिशन देश के इतिहास में अभूतपूर्व पैमाने पर प्रगति कर रहा है, जबकि विश्व के सबसे व्यस्त रेल नेटवर्कों में से एक के संचालन में भारी परिचालन संबंधी चुनौतियाँ हैं। जैसा कि माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने जोर दिया है, कई देश प्रमुख स्टेशन पुनर्निर्माण कार्यों के दौरान 3-4 वर्षों के लिए रेल यातायात निलंबित कर देते हैं। लेकिन भारत में, प्रतिदिन लाखों यात्रियों के आवागमन के साथ, स्टेशनों को बंद करना संभव ही नहीं है। इन बाधाओं के बावजूद, पुनर्निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है, सुरक्षा पर अटूट ध्यान दिया जा रहा है और निर्बाध ...

स्वास्थ्य परिचर्चा एवं “ग़ज़ल एक दास्तान” — एक यादगार संगीतमय कार्यक्रम

चित्र
 कमल शर्मा, दौसा  स्वास्थ्य परिचर्चा एवं “ग़ज़ल एक दास्तान” — एक यादगार संगीतमय कार्यक्रम दौसा! रोटरी क्लब दौसा द्वारा आयोजित “ग़ज़ल एक दास्तान” कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा, जिसमें 100 से अधिक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  हेमंत भारद्वाज एंड टीम की सुरीली ग़ज़लों तथा कवयित्री सपना सोनी की मनोहारी प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। “चिट्ठी ना कोई संदेश”, “प्यार का पहला ख़त”, “होश वालों को खबर क्या”, “झुकी झुकी सी नज़र”, “ये दौलत भी ले लो” जैसी ग़ज़लों ने कार्यक्रम में भावपूर्ण वातावरण बनाया। जोनल कोऑर्डिनेटर भव्या शर्मा तथा AGs गिरधर महेश्वरी, अनुराधा शर्मा, सुनील द्विवेदी, शिवशंकर सोनी आदि की उपस्थिति कार्यक्रम की प्रेरणा रही। सभी सहभागी क्लबों के प्रेसिडेंट व सेक्रेटरी का विशेष आभार। कार्यक्रम में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संजीव शर्मा और न्यूरो सर्जन डॉ. अनुराग सिहाग द्वारा हेल्थ टॉक भी आयोजित की गई, जो अत्यंत ज्ञानवर्धक रही।

मताधिकार से मानवाधिकार तक

चित्र
 कमल शर्मा, दौसा  मताधिकार से मानवाधिकार तक दौसा ! सरस्वती कॉलेज ऑफ़ टीचर्स ट्रेनिंग में आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया  इस कार्यक्रम का आरंभ स्थानीय महाविद्यालय के निदेशक डॉ रतन तिवाड़ी और महाविद्यालय प्राचार्य डा निकिता त्रिवेदी ने सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया,  प्राचार्य डॉ निकिता त्रिवेदी ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि लोकतंत्र में भागीदारी मतदान देकर निर्वहन की जाती है और लोकतंत्र मानव हित में मानव के अधिकारों की रक्षा करता है प्रत्येक मनुष्य को संविधान कुछ अधिकार और कुछ कर्त्तव्य प्रदत्त है,  अपने उद्बोधन में डॉ रतन तिवाड़ी ने कहा कि विश्व भर में मानव के जन्मसिद्ध अधिकारों की अहमियत को उजागर करने के लिए ,मानव अधिकारों के रक्षा के संकल्प के रूप मनाया जाता है   " मानवाधिकार, हमारी रोजमर्रा की जरूरतें " है, जो दैनिक जीवन में मानवाधिकारों के महत्व पर जोर देता है। यह स्वच्छ जल, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे अधिकारों की रक्षा की आवश्यकता को उजागर करता इस कार्यक्रम में सरस्वती ग्रुप के...

पुलिस थाना इटावा के ग्राम कैशोपुरा के खेत से चोरी किया पम्प सेट (जुगाड़) बरामद कर 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।

चित्र
 पुलिस थाना इटावा के ग्राम कैशोपुरा के खेत से चोरी किया पम्प सेट (जुगाड़) बरामद कर 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि फरियादी ने 03 दिसम्बर को इटावा थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरा पंप सेट (जुगाड) को माल कैशोपुरा से 16 अक्टूबर की रात कोई अज्ञात चोर चुरा ले गये। जिस पर थाना इटावा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया एवं विशेष पुलिस टीम का गठन किया जाकर तत्परता दिखाते हुये अभियुक्तो की तलाश कर अभियुक्त 1. रामचरण गुर्जर 2. त्रिभुवन मीणा 3. गिरीराज मीणा को 08 दिसम्बर को गिरप्तार कर प्रकरण में चोरी किया गया पम्प सेट (जुगाड) को बरामद किया है। घटना का तरीका- अभियुक्त त्रिभुवन मीणा व रामचरण गुर्जर एक ही गांव के निवासी है जिन दोनो ने अभियुक्त त्रिभुवन मीणा के जानकार अभियुक्त गिरीराज मीणा निवासी दुर्जनपुरा को अपने साथ लिया और पम्प सेट चोरी करने का प्लान बनाया। उसके पश्चात 16 अक्टूबर को पवन मीणा निवासी जीयाहेडी थाना बूढादीत से पम्प सेट बेचान करने की बात कर पवन मीणा का सोनालिका ट्रेक्टर लेकर आये और रात के वक्त फरियादी के खेत पर रखे पम्प स...

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया

चित्र
 राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन कियाराजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉक्टर सुमन ढाका के नेतृत्व में की गई हैं कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम के प्रभारी अधिकारी श्रीमती पंकज कुमारी ने किया है  मुख्य वक्ता पंकज कुमारी ने मानवाधिकार दिवस पर व्यक्ति के मानवाधिकारों एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी । छात्राओं को सदैव अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने को प्रेरित किया इस अवसर पर समस्त संकाय सदस्य एवं छात्राएँ उपस्थित रही